10 जून : नवादा की मुख्य खबरें

0

45 लीटर शराब के साथ बाइक व बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

नवादा : जिले के नरहट व सिरदला थानाध्यक्ष ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर बालू लदा ट्रैक्टर व शराब के साथ बाइक जप्त किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। नरहट थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि सैदापुर के पास धनार्जय नदी से बालू चोरी की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में सअनि मिथलेश प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामार दल को आता देख चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। ट्रैक्टर जप्त कर थाना लाया गया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

swatva

सिरदला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीपरा के पास छापामारी कर बैग में मोटरसाइकिल से ले जाये जा रहे 45 लीटर महुआ शराब बरामद किया। धंधेबाज पुलिस को देख बाइक छोड़ फरार होने में सफल रहा। बाइक व शराब जप्त कर थाना लाया गया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

अपराधियों ने घर लौट रहे ठेकेदार को मारी गोली

नवादा : जिले के पार नवादा बुन्देलखण्ड इलाका में बाजार से घर लौट रहे ठेकेदार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर जख्मी कर दिया। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया जहां से पावापुरी स्थानांतरित किया है। जख्मी ठेकेदार की पहचान डोभरा पर मुहल्ले के मोहन प्रसाद यादव के रूप में की गयी है। जिसे पैर में गोली मारी है चिंताजनक हालत में पावापुरी के मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

जख्मी मोहन प्रसाद यादव के परिजनों बताया कि वह मिर्जापुर से काम करवा कर अपने घर खुरी नदी पुल के तरफ से आ रहा था उसी दौरान छिनतई की घटना को अंजाम देने के क्रम में बदमाशों के द्वारा सीधा गोली चला दी गई। गोली की आवाज सुनते ही दौड़ कर सड़क पर आ गए। सड़क पर आए तो देखा कि पैर में गोली लगी है और खून निकल रहा है। मामले की जानकारी स्थानीय थाना बुंदेलखंड को दिया जहां से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. डॉक्टर के द्वारा हालत गंभीर देखते हुए पावापुरी के मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इस वर्ष एक नहीं दो महीने का होगा सावन, वर्षों बाद बन रहा ऐसा खास संयोग

नवादा : सावन का महीना देवों के देव महादेव को समर्पित है. इस माह में शिव जी के भक्त पूरी श्रद्धा-भाव से अपने आराध्य देव की पूजा करते हैं। हर साल श्रावण मास यानी सावन महीने की शुरुआत आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि के अगले दिन से होती है। इस बार सावन का पवित्र महीना 4 जुलाई 2023 से शुरू हो रहा है, जो कि 31 अगस्त 2023 को समाप्त होगा. यानी इस बार भक्तों को देवों के देव महादेव की उपासना के लिए कुल 59 दिन मिलने वाले हैं।

माना जा रहा है कि ऐसा संयोग कई वर्षों बाद बन रहा है. वहीं इस बार भोलेनाथ के भक्तों को उनकी उपासना करने के लिए 4 के बजाय 8 सावन के सोमवार मिलेंगे। ऐसे में चलिए जानते हैं इस बार ऐसा संयोग क्यों बन रहा है?

क्यों बन रहा ऐसा संयोग:-

वैदिक पंचांग की गणना सौर मास और चंद्र मास के आधार पर की जाती है, जिसमें चंद्र मास 354 दिनों का होता है. वहीं सौर मास 365 दिन का. दोनों में 11 दिनों का अंतर आता है और तीसरे साल यह अंतर 33 दिन का हो जाता है, जिसे अधिक मास कहा जाता है. ऐसे में इस बार सावन दो महीने का होने वाला है.

इसलिए भी खास है इस बार सावन का महीना:-

धर्म शास्त्रों के अनुसार अधिक मास के स्वामी भगवान विष्णु हैं. वहीं सावन का महीना शिव जी को समर्पित है. ऐसे में इस बार सावन और अधिकमास साथ में पड़ने से भगवान शिव शंकर के साथ विष्णु की भी कृपा प्राप्त होगी.

सावन सोमवार की तिथियां:-

सावन का पहला सोमवार:- 10 जुलाई

सावन का दूसरा सोमवार:- 17 जुलाई

सावन का तीसरा सोमवार:- 24 जुलाई

सावन का चौथा सोमवार:- 31 जुलाई

सावन का पांचवा सोमवार:- 07 अगस्त

सावन का छठा सोमवार:-14 अगस्त

सावन का सातवां सोमवार:- 21 अगस्त

सावन का आठवां सोमवार:- 28 अगस्त

सावन सोमवार का महत्व:-

हिंदू धर्म में सावन का महीना बेहद पवित्र माना जाता है। इस पूरे माह में भोलेनाथ के भक्त शिव जी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए विधि-विधान से पूजा करते हैं साथ ही कुंवारी कन्याएं मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सोलह सोमवार का व्रत भी करती हैं।

पोखर खुदाई में मिली विष्णु की प्रतिमा

नवादा : जिले के विभिन्न गावों की भूमि के नीचे दबे ऐतिहासिक पुरावशेष की स्मृतियों का खुदाई के क्रम में मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे स्थल आज भी उपेक्षा का दंश झेल रहा है. पुरावशेषों की खुदाई व उसे पर्यटन के नक्शे पर लाने में सरकार की रुचि नहीं है।

इसी क्रम में जल जीवन हरियाली मिशन के तहत चल रहे खुदाई के क्रम में सदर प्रखंड समाय सूर्य मंदिर पोखर की खुदाई के दौरान भगवान श्री हरि नारायण भगवान जी का दुर्लभ पौराणिक प्रतिमा मिला है। गांव में जहां भी खुदाई होता है दुर्लभ और पौराणिक प्रतिमाओं का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है और यह समाय गांव के लिए बेहद खुशी का बात है।

लगातार दुर्लभ बहुमूल्य पौराणिक प्रतिमाओं का मिलना समाय गांव के सुनहरे गौरवशाली अतीत को दर्शाता है. जहां कहीं भी खुदाई होता है वहां पर पौराणिक प्रतिमा ही निकलता है। पर दुख इस बात का है कि हम अपने जिले के गौरवशाली अतीत को संरक्षित नहीं कर पा रहे हैं। बता दें पिछले वर्ष मिली दुर्लभ प्रतिमा की चोरी हो जाने से ग्रामीणों के मन में बेहद दुख है। फिलहाल प्रतिमा को पास के मंदिर में संरक्षित किया गया है।

पीएचसी प्रभारी के साथ किया अभद्र व्यहवार, मोबाइल पर मिली धमकी,प्रभारी ने आवास खाली कराने को ले डीएम

नवादा : जिले के वारिसलीगंज रेफरल अस्पताल में अनधिकृत रुप से चार आवास पर कब्जा जमाए परिचारिका व उनके परिजनों ने पीएचसी प्रभारी के साथ अभद्र व्यहवार किया। इतना ही नहीं परिचारिका और उनके परिजनों ने वारिसलीगंज पीएचसी के प्रभारी डाॅ आरती अर्चना के मोबाइल पर आवास खाली कराने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

महिला पदाधिकारी परिचारिका के व्यवहार और धमकी दिए जाने के बाद काफी भयभीत है। प्रभारी ने घटना के बाद डीएम, एसपी, सदर एसडीओ, सिविल सर्जन, वारिसलीगंज बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर अनधिकृत रुप से कब्जा जमाए रेफरल अस्पताल के आवास को खाली करवाने की गुहार लगाई है।

उक्त सभी पदाधिकारी को लिखे गए पत्र में उन्होंने उल्लेखित किया है कि 9 जून 2023 को प्रसव कक्ष रेफरल अस्पताल में शिफ्ट करने को लेकर जिला स्तरीय टीम निरिक्षण करने के लिए रेफरल अस्पताल पहुंची थी। फिलहाल जगह के अभाव में प्रसव कक्ष वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी के जर्जर आवास में संचालित है।

इस दौरान टीम के सदस्यों ने मेरे साथ रेफरल अस्पताल के प्रथम तल पर अवस्थित परिचारिका धीरेन्द्र कुमार के द्वारा अनधिकृत रुप से कब्जे वाला आवास का भी निरीक्षण किया गया, जिससे खार खाए परिचारिका तथा उनके पुत्र के साथ सभी परिवार द्वारा टीम और प्रभारी के साथ अमर्यादित तथा असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए मोबाइल नंबर 8409639625 पर जान मारने की धमकी दिया। पत्र में यह भी उल्लेखित है कि उक्त परिचारिका काफी समय से रेफरल अस्पताल के चार आवास अनाधिकृत रुप से कब्जा किए हुए है और सरकारी बिजली का भी उपयोग किया जा रहा है।

प्रभारी ने कहा कि कई बार मेरे द्वारा भी आवास खाली करने के लिए कहा गया लेकिन आवास खाली नहीं किया गया। उन्होंने पत्र के माध्यम से आवास खाली कराने का आग्रह की है, जिससे पीएचसी से रेफरल अस्पताल में प्रसव कक्ष का संचालन हो सके। उन्होंने कहा कि अगर परिचारिका द्वारा आवास खाली नहीं की गई तो प्रसव कार्य वाधित हो जाएगा साथ ही एक महिला पदाधिकारी की मर्यादा को अक्षुण्ण रखने के लिए कार्रवाई की जाय।

महागठबंधन दलों का प्रखंड मुख्यालयों पर धरना 15 को, तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक

नवादा : नवादा में महागठबंधन दलों के जिला अध्यक्षों एवं प्रमुख नेताओं की बैठक शुक्रवार को नगर एक होटल में आयोजित हुई। जदयू जिलाध्यक्ष सलमान रागीव उर्फ़ मुन्ना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर चर्चा हुई।

कमरतोड़ मंहगाई, गलत नई शिक्षा नीति, संविधान विरोधी कार्य, किसान विरोधी कार्य आदि मुद्दों को लेकर महागठबंधन के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी प्रखंडों में संयुक्त धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जरूरी रणनीति बनाई गई। 15 जून को जिले के सभी 14 प्रखंड मुख्यालयों पर धरना का आयोजन होगा। जिसमें महागठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

बैठक में राजद की ओर से जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव, प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा, गौतम कपूर चंद्रवंशी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह, सीपीएम के नरेश चंद्र शर्मा, सीपीआई के प्रो. जनार्दन शर्मा, हम के अशोक मांझी, माले के भोला राम, जदयू के विनय यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

बालू लदा ट्रैक्टर व शराब के साथ मोटरसाइकिल जप्त, धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर व नेमदारगंज पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर अंग्रेजी शराब के साथ मोटरसाइकिल व बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया है। इस क्रम में शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया जबकि ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

गोविन्दपुर थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने बताया कि चौक पर वाहन जांच के क्रम में झारखंड राज्य के बासोडीह से आ रहे मोटरसाइकिल सवार की जांच में सीट के नीचे व डिक्की में छिपाकर लाये जा रहे 4.125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद होते ही मोटरसाइकिल व शराब जप्त कर धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। दूसरी ओर कादिरगंज पुलिस ने छापामारी कर बालू लदा ट्रैक्टर जप्त कर लिया। चालक फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

हनुमान मंदिर की स्थापना पर 24 घंटे का होगा अखंड

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार संगत प्रांगण में स्थापित श्री श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान पंच मंदिर के स्थापना पर रविवार से 24 घंटे का अखंड हरि किर्तन का आयोजन किया जायेगा। समापन सोमवार की संध्या 06 बजे संध्या हवन व प्रसाद वितरण के साथ किया जायेगा।

संस्थापक दिलीप वर्णवाल व व्यवस्थापक विक्रम वर्णवाल ने बताया कि मंदिर की स्थापना वर्ष 2015 में कि गयी थी. तब से प्रतिवर्ष धूमधाम से स्थापना दिवस का आयोजन होता आ रहा है। आयोजन में हर वर्ग का सहयोग मिलता आ रहा है. कार्यक्रम की सफलता को ले सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। उन्होंने बाजार वासियों के साथ श्रद्धालुओं से आयोजन को सफल बनाने के लिए बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है।

नवादा की अपहृता रजौली बस स्टैंड से बरामद

नवादा : जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र से अपहृत युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में उसे रजौली बस स्टैंड से बरामद किया गया। परिजनों के आवेदन के आलोक में दिनांक 10.06.23 को नवादा जिले के बुंदेलखंड ओपी के द्वारा कांड संख्या 739/23 दर्ज कर खोजबीन आरंभ की गयी थी।

अपहृता को गुप्त सूचना के आधार पर रजौली बस स्टैंड के पास से सकुशल बरामद किया गया। बरामद युवती से पुलिस पूछताछ में जुटी है. फिलहाल चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। न्यायालय में बयान कलम बंद कराये जाने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी।

निकाय चुनाव मतगणना को ले जारी किया संयुक्त आदेश

नवादा : नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 के अवसर पर जिले में नगर परिषद नवादा और हिसुआ के पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद के रिक्त पदों पर हुए मतदान का मतगणना दिनांक 11.06.2023 को निर्धारित है। मतगणना कार्य केएलएस काॅलेज में 08ः00 बजे पूर्वा से प्रारंभ होकर परिणाम घोषणा तक जारी रहेगा।

नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 अन्तर्गत मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह- जिला पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

मतगणना केन्द्र (केएलएस काॅलेज) की आंतरिक सुरक्षा हेतु कुल 09 स्थानों पर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकरी की प्रतिनियुक्ति की गयी है एवं बाह्य सुरक्षा हेतु केएलएस काॅलेज में 05 स्थानों पर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। मतगणना केन्द्र के मुख्य द्वार के समीप दंगारोधी वाहन में सशस्त्र बल के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

गश्ती :_ (1) नवादा-जमुई पथ में रेलवे क्राॅसिंग से केएलएस काॅलेज होते हुए गंगा रानी काॅलेज तक (2) रेलवे क्राॅसिंग से मिर्जापुर, इंदिरा चैक, प्रजातंत्र चैक, समाहरणालय होते हुए भगत सिंह चैक, जिलाधिकारी आवास एवं संकटमोचन मंदिर तक एवं (3) इंदिरा चैक से स्टेशन रोड, लाल चैक, पार नवादा, बुन्देलखंड थाना, मस्तानगंज, फरहा होते हुए सद्भावना चैक, गोंदापुर, विजय बाजार होते हुए प्रजातंत्र चैक तक सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

मतगणना केन्द्र के अन्दर खैनी, बीड़ी, सिगरेट, दिया सलाई, लाईटर, मोबाईल, सेलफोन, गुटखा, चाकू, छूरी इत्यादि ले जाना पूर्णतः वर्जित है। निदेशित किया गया है कि जिस वार्ड के मतगणना का कार्य किया जायेगा, उसी वार्ड के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी अथवा उनके मतगणना अभिकर्ता अंदर प्रवेश करें।

मतगणना कक्ष के आस-पास भीड़ का जमाव, शोर-शराबा, नारेबाजी, धूम्रपान आदि प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है। इसके अतिरिक्त वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी एवं सीसीटीवी की भी व्यवस्था की गयी है, जिससे सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी जा सकेगी।

मतगणना के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण करने हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी दिनांक 11.06.2023 को 06ः00 बजे प्रातः से अपना-अपना स्थान ग्रहण करने का आदेश दिया गया है। पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दिनांक 11.06.2023 को जिला स्तरीय एवं नगर परिषद हिसुआ स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here