06 जून : नवादा की मुख्य खबरें

0

बालू लदा ट्रैक्टर समेत अंग्रेजी शराब जप्त, धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के नरहट व अकबरपुर थानाध्यक्ष ने अलग अलग स्थानों में छापामारी कर बालू व अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। नरहट थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में चोरी का बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त कर लिया. चालक फरार होने में सफल रहा. इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

अकबरपुर पुलिस ने राजमार्ग संख्या 20 पर केन्दुआ मोड़ के पास छापामारी कर 375 एम एल का 11 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

swatva

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, एक युवक की मौत, दूसरा घायल, ट्रक की टक्कर से पिकअप वाहन चालक की मौत

नवादा : निर्माणाधीन रजौली-बख्तियारपुर फोरलेन (एनएच 20) पर जिले में दो अलग-अलग दुर्घटना में दो की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए। मुफस्सिल थाना इलाके के केंदुआ बाईपास में ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में इसी थाना क्षेत्र के लोहानी बिगहा गांव निवासी कुंदन गिरी के पुत्र अंगद कुमार की मौत हो गई, जबकि उनके साथ रहे दशरथपुर गांव निवासी अंकित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अकौना बाजार जा रहा था। तभी हादसा हुआ।

अंगद की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि अंकित गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

दूसरी घटना नेमदारगंज थाना क्षेत्र के छह माइल के समीप हुई जहां अज्ञात ट्रक ने पिकअप वाहन में टक्कर मार दिया। हादसे में पिकअप चालक नक्सल थाना नेमदारगंज क्षेत्र के चेता बिगहा ग्रामीण शिवबालक यादव के पुत्र कमलेश यादव की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर मोहल्ला निवासी मो. गोशु गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

आस पास रहे लोगों के सहयोग से जख्मी गोशु को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नक्सल थाना नेमदारगंज के थानाध्यक्ष राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है कि पिकअप वाहन झारखंड के रांची से सब्जी लेकर नवादा आ रही थी। रास्ते में छह माइल के समीप पिकअप वाहन खराब हो गई। चालक गाड़ी खड़ा कर सो गया। इसी क्रम में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें चालक की मौत हो गई.

चोरी का बालू लदा तीन ट्रैक्टर जप्त, चालक फरार

नवादा : जिले के नारदीगंज, कादिरगंज व नरहट थानाध्यक्ष ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर चोरी की बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त कर लिया। चालक फरार होने में सफल रहा. इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। कादिरगंज थानाध्यक्ष ने धनवार रेलवे ट्रैक के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर चोरी का बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त कर लिया. चालक फरार होने में सफल रहा।

नारदीगंज थानाध्यक्ष ने धनार्जय नदी बालू घाट पर छापामारी कर चोरी का बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त कर लिया. चालक फरार होने में सफल रहा। इसी प्रकार नरहट थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने छापामारी कर चोरी का बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया. चालक फरार होने में सफल रहा। इस बावत तीनों थानाध्यक्षों द्वारा अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

बता दें जिले में प्रतिदिन बालू की चोरी हो रही है। पुलिस भी दिखावे के लिए कार्रवाई कर रही है। लेकिन बालू चोरी का धंधा रुकने के बजाय दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। छापामारी व जप्ती के बाद जुर्माना की राशि जमा कर पुनः धंधेबाज सक्रिय हो जा रहा है।

अधिवक्ता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

नवादा : जिले के व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सह पूर्व क्रिकेटर गढ़ पर निवासी अनुप कुमार सिंहा की सोमवार की सुबह हृदयगति रुकने से निधन हो गया. जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंहा की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर में शोक सभा का आयोजन कर मृतात्मा की शांति के लिए अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा.

महासचिव संत शरण शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ उनका संबंध हमेशा मित्रवत रहा. क्रिकेट के खेल में उन्होंने महारत हासिल कर रखा था। उनकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अधिवक्ताओं ने अपने आपको न्यायालय कार्य से अलग रखा. इसके पूर्व महासचिव ने सूचना जिला सत्र न्यायाधीश को उपलब्ध कराया था। मौके पर अधिवक्ता गौरीशंकर सिंह, पीपी मो. तारिक, रामकृष्ण प्रसाद, रंजीत पटेल, नवीन कुमार सिंह, संजय प्रियदर्शी, कुमार चंदन, मनमोहन कृष्ण, रवि सिंहा, करण सक्सेना, रीना कुमारी, मैहर तब्बसुम समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे.

जाम का झाम, हर कोई परेशान, अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन मेहरबान

नवादा : नगर में जाम की झाम से हर तबका परेशान है. ऐसा प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों पर मेहरबान रहने के कारण हो रहा है। फिलहाल जिले का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से उपर रह रहा है।

पछुवा हवा ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है. सुबह से देर शाम तक चल रहे लू के थपेड़ों ने लोगों को घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। अति आवश्यक कार्यों से निकलना लोगों की मजबूरी है। उपर से जिला मुख्यालय में जाम का झाम भीषण गर्मी को और दुना कर रहा है। वाहन तो वाहन लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। बावजूद अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है।

भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी लोगों को रुला रही है सो अलग. सूरज के तल्ख तेवर, बिजली की आंख मिचौनी उपर से जाम झाम सब मिलकर लोगों को परेशान कर रहा है। इसका मुख्य बजह अतिक्रमणकारियों का फुटपाथ पर कब्जा माना जा रहा है। इस मामले में जिला प्रशासन की उदासीन रवैया रहा है।

महिला से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

नवादा : जिले की नरहट पुलिस ने घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस बावत महिला के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि हजरतपुर गांव की महिला ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की सूचना मोबाइल पर दी. सूचना के आलोक में की गयी त्वरित कार्रवाई के तहत आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. इस बावत महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की गयी है।

बता दें जिले में इस प्रकार की घटना आम हो गयी है। खासकर पूर्व एसपी गौरव मंगला के तबादला के बाद अपराधी व अपराध बेलगाम हो गया है. ऐसे में कोई पुलिस को सूचना देना तक मुनासिब नहीं समझता. मुनासिब समझे भी कैसे? एसपी तो एसपी, कई थानेदार मोबाइल तक नहीं उठाते। बहरहाल नरहट थानाध्यक्ष द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई की हर कोई प्रसंशा कर रहा है।

अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण कर रहे थानाध्यक्ष?

नवादा : जिले के अकबरपुर थानाध्यक्ष के लिए नियम-कानून नाम की कोई चीज नहीं है. तभी तो वे लगातार अपने क्षेत्राधिकार का अतिक्रमण कर रहे हैं. करें भी क्यों नहीं बड़े अधिकारी को जो संरक्षण प्राप्त है। ताजा मामला अंग्रेजी शराब बरामदगी का है. शराब बरामद रजौली थाना क्षेत्र के अंधरबारी से करते हैं और बरामदगी अपने थाना क्षेत्र केन्दुआ से दिखाते हैं. बरामदगी में भी घोटाला 21 के बजाय 11 बोतल।

जी हां, यह हम नहीं थाने में दर्ज प्राथमिकी कह रहा है जिसे नवादा पुलिस के ट्वीट पर देखा जा सकता है। अंधरबारी के प्रत्यक्षदर्शी कई ग्रामीण बताते हैं कि गिरफ्तार बम यादव के घर से अकबरपुर पुलिस ने 21 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर अपने साथ लेते गये हैं जो उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।

बता दें इसके पूर्व भी इन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अमानवीय कार्य किया है. इस मामले में जिले के पत्रकारों ने भी आरक्षी अधिक्षक से जांच की मांग की है लेकिन सात दिनों बाद भी कार्रवाई तो दूर जांच तक आरंभ नहीं होने से इनका मनोबल कम होने के बजाय दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।

द्वितीय अपील के सात में तीन वादों का किया निष्पादन

नवादा : दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की। द्वितीय अपील के तहत 07 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से 03 मामलों का आन स्पाॅट निवारण कर दिया गया।

प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद अशोक कुमार साकिन-लाल विगहा, थाना$अंचल-काषीचक के द्वारा भूमि मापी नहीं करने के संबंध में आनलाईन आवेदन दिया गया था। आज द्वितीय अपील की सुनवाई की गयी जिसमें संबंधित पदाधिकारी द्वारा जाॅचोपरान्त सुनवाई की कार्रवाई की गई एवं उक्त मामले का निष्पादन कर दिया गया।

परिवादी नारायण रजक, कुर्मी टोला, हिसुआ द्वारा प्रखंड कार्यालय, हिसुआ के हड़ताल अवधि एवं एसीपी का बकाया वेतनादि भुगतान के संबंध में आनलाईन आवेदन दिया गया था, जिसे संबंधित पदाधिकारी द्वारा जाॅच कर मामले का निष्पादन कर दिया गया। परिवादी नवल किशोर, ग्राम-मुरकट्टा, प्रखंड-हिसुआ द्वारा पारित आदेश से असंतुष्ट होकर दिनांक 03.05.2023 को आनलाईन आवेदन दायर किया गया था जिसे संबंधित पदाधिकारी द्वारा जाॅचोपरान्त मामले का निष्पादन कर दिया गया। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है।

प्रखंडों और पंचायतों से संबंधित विवादध्समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदरध्रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है। विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है।

शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क कहीं भी अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब आनलाईन भी शिकायत/अपील की जा सकती है।आप भी बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज कराएं और निश्चित समाधान पाएं। डीपीआरओ नवादा:

विधायक विभा देवी ने प्रतिनिधि मंडल भेज ट्रेन दुर्घटना में मृत व घायलों का जाना हाल

नवादा : बालासोर ट्रेन हादसे में जिले के दो लोगों की मौत से आहत नवादा राजद विधायक विभा देवी ने प्रतिनिधिमण्डल भेज कर पीड़ित परिवार का हालचाल लिया. बिहार प्रदेश राजद के महासचिव भाई बिनोद यादव ने स्वयं पीड़ित परिवार से मिलकर इस भयानक हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए हर तरह की मदद का भरोसा दिया।

उन्होंने रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा इस विकट परिस्थिति में हम सभी आपके साथ हैं। रोह प्रखण्ड के मंडरा गाँव निवासी 35 वर्षीय पप्पू मांझी एवं कौआकोल प्रखण्ड के पहाड़पुर पंचायत स्थित कपसिया गाँव के 48 वर्षीय मिथलेश राय की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई थी।

भाई बिनोद यादव ने दोनों मृतक परिवार के गाँव पहुँच कर पीड़ित परिवार को दस-दस हजार रूपये नगद संवेदना राशि के रूप में प्रदान किया और आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसके अलावे मंडरा गाँव के ही गंभीर रूप से घायल छह लोगों राजकुमार मांझी, मन्टू मांझी, राजेश मांझी, मनोज मांझी, मुकसु मांझी और कन्हैया मांझी के परिजनों को भी पांच-पांच हजार रूपये प्रदान कर उड़ीसा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों से बात करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक विभा देवी एवं भाई बिनोद यादव ने मृतक की विधवा गणेशी देवी और प्रमिला देवी को सभी तरह की सरकारी सुविधाएँ मुहैया कराने हेतु अपने कार्यकर्ताओ को आवश्यक निर्देश दिया।

बिनोद यादव ने पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरुण यादव को भी मृतक के गाँव तक ले गए और मुख्यमंत्री आवास योजना, विधवा पेंशन, राशन कार्ड आदि के लिए तत्काल पहल करने का निर्देश दिया। मौके पर राजद उपाध्यक्ष प्रिन्स तमन्ना, ट्रस्ट अधिकारी अनिल प्रसाद सिंह, प्रो जितेंद्र यादव, शशिभूषण शर्मा, कृष्णा यादव, रामबिलास यादव, नवादा नगर के अल्पसंख्यक नेता शकील अहमद, नंदकिशोर बाजपेयी, राजेन्द्र यादव, दिनेश कुमार अकेला, शानू नवाब, शैलेन्द्र महतो, आदि काफिले में शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here