05 जून : अरवल की मुख्य खबरें

0

अपराधियों पर रखे पैनी नजर, अवैध खनन करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा – डी एस पी

अरवल – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया इस दौरान सभी थाना अध्यक्षों एवं ओपी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ लंबित कांडों को ससमय निष्पादन करने के लिए सुनिश्चित करने को कहा गया साथ ही अपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा गया ताकि अपराध की घटना के अंजाम देने के पूर्व ही अपराधी को दबोच लिया जाए।

अपने-अपने थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती के साथ-साथ दुपहिया वाहन चेकिंग हर हाल में करने को कहा गया पुलिस पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि गंभीर अपराध की घटना में संलिप्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एवं कठोर कार्रवाई करने की दिशा में तत्परता पूर्वक कार्य करने को कहा गया अवैध बालू खनन के खिलाफ सभी थाना प्रभारियों को पैनी नजर रखने को कहा गया है।

swatva

गलत ढंग से बालू निकासी और अवैध ई चालान पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई करने को कहा गया है कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले बैंक एटीएम की निरंतर निगरानी रखने को कहा गया साथ ही थाने में शिकायत लेकर आने वाले आम नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार के तहत उनकी समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनने को कहा गया बैठक में पुलिस निरीक्षक अजय कुमार थाना प्रभारी दिनेश बहादुर सिंह दुर्गानंद मिश्रा अमित कुमार दिनेश कुमार सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद थे

कट्टा गोली के साथ युवक गिरफ्तार

अरवल – कुर्था पुलिस ने थानाक्षेत्र के गोविंदपुर गांव से एक युवक को देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को गोविंदपुर गांव निवासी कमलेश यादव गाँव के हीं ग्रामीणों के साथ पूर्व में हुए जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा कर रहा था तभी आवेश में आकर उसने हथियार निकाल दी बस क्या था ग्रामीण आग बबूला हो गए और युवक को किसी तरह दबोच लिया एवं मामले की जानकारी कुर्था पुलिस को दी।

इसके बाद पुलिस अवर निरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष राज कौशल एवं पुलिस अवर निरीक्षक अनवर अली ने बिना देर किए पुलिस बल के साथ मौके पर दबिश दी तथा उक्त युवक कमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। युवक से तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं एक खाली खोखा बरामद हुआ है हालांकि पुलिस यह पता लगा रही है कि युवक को कट्टा किसने दिया इस संबंध में युवक से पूछताछ की जा रही है।

जीविका दीदियों ने रैली निकाल पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक

अरवल – सदर की जीविका दीदियों और कर्मियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों को पर्यावरण के प्रति सजग करने के लिए रैली निकाली गई। इस रैली का शुभारंभ जीविका जिला परियोजना प्रबंधक प्रियंका गुप्ता के द्वारा किया गया। इन्होंने कहा की विश्व पर्यावरण दिवस हर साल पांच जून को मनाया जाता है।

प्रकृति तथा पृथ्वी पर रहने वाले मानव के जीवन रक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पेड़ पौधों का रहना बहुत जरूरी है जो पर्यावरण को संतुलित करते हैं तथा मानव, पशु पक्षी को रहने योग्य वातावरण बनाते हैं। पर्यावरण दिवस को सफलतापूर्वक कार्बन तटस्थता प्राप्त करने दीनहाउस प्रभावों को कम करने, वन प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने, सौर स्रोतों के माध्यम से ऊर्जा उत्पादन, नई जल निकासी प्रणाली विकसित करने आदि के लिए मनाया जाता है।

चूँकि “वृक्षारोपण अभियान” कार्बन तटस्थता के बारे में जागरुकता फैलाने, ग्रीनहाउस प्रभाव और अन्य पर्यावरणीय चिंताओं को कम करने के लिए एक पहल है। इस संबंध में बिहार सरकार ने विश्व पर्यावरण दिवस को चिह्नित करने के लिए वर्ष 21-22 में पांच करोड़ पौधे लगाने के लिए मिशन फाइव जीरो कार्यक्रम शुरू किया था और “मिशन फाइव जीरो कार्यक्रम को बी आर एल पी एस (जीविकर) द्वारा ‘हरित जीविका, हरित बिहार के रूप में लागू किया गया है। इसी संदर्भ में अरवल के जीविका दीदीयों द्वारा पौधारोपण का कार्य लगातार किया जा रहा है।

जीविका दीदियों द्वारा भी सभी 5 प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों में अपने घर के पास या अपने खेत के खाली भूखंड में एक पेड़ लगाया जा रहा है और इसकी रक्षा करने का संकल्प लिया जा रहा है इसी दौरान जीविका दीदियों द्वारा रैली निकाली गई और कुछ पीपल, आम और अन्य पौधों को लायागा गया। इस रैली में जीविका दीदीयों ने पर्यावरण रक्षा सम्बन्धी नारे लगाये। रैली में जिला से प्रभारी सामाजिक प्रबंधक गौरव कुमार संचार प्रबंधक अशोक कुमार और प्रखंड से प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन, सामुदायिक समन्यक-आलोक कुमार के अलावे दर्जनों जीविका दीदी उपस्थित रही।

युवा राजद के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर किया गया एक दिवसीय धरना

अरवल – पूर्व निर्धारित तिथि के अनुकूल युवा राष्ट्रीय जनता दल के तत्वधान में जातीय जनगणना और नई शिक्षा नीति बेकाबू महंगाई के खिलाफ जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान निर्माताओं ने एक आधुनिक भारत की कल्पना की थी पर यह तब ही संभव है।

जब हजारों वर्षों से चले आ रहे जातिवादी भेदभाव को खत्म किया जाए सूचना क्रांति के युग में जनसंख्या का डॉक्यूमेंटेशन और कैटिगराइजेशन अत्यंत जरूरी है तब ही आधुनिक समाज को तीव्र गति से विकसित किया जा सकता है। जाति एक महत्वपूर्ण कारक है जो मनुष्य सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक स्तर पर पहचान देता है इसी कारण बस जातिगत आंकड़े को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है ताकि सामंतवादी वर्चस्व बना रहे पिछले 90 वर्षों से जाति जनगणना नहीं की गई है वर्ष 11 में जनगणना की भी गई तो जनता से आंकड़े छिपा लिए गए।

हालांकि जाति गणना की मांग को लेकर लालू प्रसाद यादव लगातार अपनी आवाज उठाते रहे और 1998 में देव घोड़ा सरकार ने निर्णय लिया कि 2001 की जनगणना में जाति की गिनती होगी लेकिन अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने इसे खारिज कर दिया बिहार विधानसभा और विधान परिषद ने दो बार जाति जनगणना के प्रस्ताव पास किया और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पहल पर 23 अगस्त 21 को सर्वदलीय मंडल ने प्रधानमंत्री से मिलकर जातीय जनगणना कराने की मांग रखी इसके पूर्व भी जातीय गणना को बिहार विधानसभा में पारित किया गया है।

बिहार सरकार निर्णय लिया था कि केंद्र सरकार जाति गणना नहीं कराती है उस परिस्थिति में बिहार सरकार अपने पैसों से जाति गणना कराएगी केंद्र सरकार के बगैर सहयोग के बिहार में गणना का कार्य किया जा रहा था इसी दौरान कुछ लोग न्यायालय में चले गए और गणना का कार्य रुक गया पिछले 9 साल में सरकार ने जो संरचनात्मक सुधार किया है उससे सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं चाहे नोटबंदी हो कृषि योजना हो या वस्तु अधिनियम का खामियाजा जनता भुगत रही है।

मौके पर शंभू यादव उमेश पासवान जितेंद्र कुमार अलग पासवान सोनू निगम विकास कुमार यादव जगजीवन राम बबलू कुमार सुनील सक्सैना सुनील कुमार यादव दयानंद यादव मुलायम कुमार राकेश मुस्कान गुड्डू कुमार मीना सिंह अभय यादव संतोष कुशवाहा रामबाबू चौधरी विनोद कुमार पप्पू कुमार विक्की यादव दीपू रंजन निशिकांत कुशवाहा फूलन देवी रंजीत पासवान जसवंत कुमार राम उदय उपाध्याय चंदन चंद्रवंशी पवन कुशवाहा राकेश कुमार मिथिलेश यादव के अलावे काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सभी लोग लगाएं बृक्ष – मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी

अरवल – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों ने नवनिर्मित आवास परिसर मे वृक्ष लगाया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रणधीर कुमार, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार ,मुंसिफ ईश्वर चंद्र अकेला एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी उर्मिला आर्या ने न्यायालय कर्मियों के सहयोग से नवनिर्मित न्यायिक पदाधिकारियों के आवास के परिसर में वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए। यह बहुत ही नेक काम है। विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड लगाने का एक अभियान है।प्रकृति को खुशहाल रखना है तो वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है।आज प्रकृति के साथ छेड़छाड़ से कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है।

सुंदर प्रकृति बनाने के लिए सभी को बृक्ष लगाना चाहिए तथा हरे पेड़ों की कटाई से विमुख रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का दायित्व है कि अपने आसपास के स्थल को हरा भरा रखें तथा पर्यावरण की रक्षा करते हुए समाज के सभी व्यक्तियों को जागरूक करें ।इस अवसर पर न्यायालय कर्मी छोटे नारायण सिंह, गणेश चौधरी, पीएलबी राजू कुमार सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

केंद्र की मोदी सरकार संविधान की उड़ा रही है धज्जियां – विधायक

अरवल : भाकपा माले का कैडर कन्वेंशन जाले शहर में किया गया जिसकी अध्यक्षता नगर सचिव नंद किशोर कुमार ने किया। भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव महानंद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र एवं संविधान को भाजपा खत्म करने की प्रयास कर रहा है।भारत में गरीबों की जीना हुआ मुहाल पोस्टिक आहार गरीबों के थाली से गायब होते चला जा रहा है।

आज महंगाई चरम सीमा पार कर चुका है जिससे गरीबों की थाली से पौष्टिक आहार गायब हो गई एवं उन्हें मजदूरी भी नहीं मिल रही है। ताकि पौष्टिक आहार खरीद सके। वर्ष 22 के सर्वे में विश्व के 107 वां स्थान पर भुखमरी का नंबर आया भारत का जबकि अफगानिस्तान का 105 वां अंक है। संविधान में मिले अधिकारों को भाजपा खत्म कर रही है मजदूरों के लिए 44 श्रम कानून था। लेकिन वर्तमान समय में चार श्रम का कोड गरीबों को बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है।

देश जब महामारी से जूझ रहा था, उस समय दो हजार करोड रुपए की लागत से संसद भवन का शिलान्यास किया जा रहा था उस समय देश की जनता रोटी के लिए तरस रही थी, 28 मई 23 को नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया जबकि संविधान के अनुच्छेद 79 के तहत भारत के राष्ट्रपति को उद्घाटन करने का अधिकार है लेकिन मोदी सरकार संविधान को भी धज्जियां उड़ा रही है। जिस तरह से लोकतंत्र के मंदिर के उद्घाटन में साधु संतों को बुलाना कहीं से भी उचित नहीं था। राजतंत्र के प्रति सेंगोल को लोकसभा में लगाना राज्यतंत्र का प्रतीक है।

जबकि भारत के प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ था । उसे नहीं लगाना यह साफ जाहिर होता है कि भारत की संविधान को समाप्त करने की भाजपा तैयारी में जुट गई है। सभी गरीबों को वर्ष 22 तक पक्का मकान देने का वादा किया था लेकिन आज तक केंद्र सरकार पूरा नहीं कर पाई वही आठ नवंबर 16 को काले धन के नाम पर चलन में करेंसी को बंद करके भारत की अर्थव्यवस्था को निचले पायदान पर पहुंचाने का काम किया आज दो हजार का नोट को चलंत करेंसी से बाहर करने जा रही है।

गरीबों का कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने में लगी हुई है और अपने प्रिय मित्रों को लूटवाने में लगी है कैडर कन्वेंशन में नगर परिषद उपाध्यक्ष जमीला खातून भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुएब आलम, नगर परिषद सदस्य बिगन सिंह, कांति देवी, गुंजन देवी ,लडील खान, सुरेंद्र चौधरी, लोकल कमिटी एवं ब्रांच कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।

वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संतुलित करने में सभी लोग करें सहयोग -भास्कर

अरवल – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार के द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को वृक्ष लगाने का आह्वान किया उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को हर हाल में पांच वृक्ष लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल तब तक करने के लिए कहा जब तक की वृक्ष तैयार ना हो जाए वृक्ष हमारे तरुण मित्र हैं इनके सहारे ही पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है।

पर्यावरण के संतुलित रहने से कई प्रकार की आपदाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा वर्तमान समय में प्रकृति के साथ छेड़छाड़ के कारण कई प्रकार की आपदाओं का सामना लोगों को करना पड़ रहा है आने वाले नौनिहालों के लिए सुरक्षित पर्यावरण उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी हम सभी लोगों की है इसलिए सभी लोग वृक्ष लगाकर पर्यावरण के प्रति निष्ठा से लोगों को जागरूक करने की जरूरत है

दाखिल खारिज लंबित रखने वाले हल्का कर्मचारियों पर करें अनुशासनिक कार्रवाई – जिला पदाधिकारी

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन संबंधी बैठक आयोजित की गयी । बैठक में आंतरिक संसाधन के सभी प्रतिनिधि, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर, जहानाबाद, माप तौल निरीक्षक जहानाबाद, जिला अवर निबंधक अरवल, जिला मत्स्य पदाधिकारी अरवल एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत उपस्थित हुए। कार्यपालक अभियंता विद्युत को शहरी क्षेत्रों में सौ प्रतिषत स्मार्ट मीटर अच्छादित करने तथा प्रत्येक गाँवों में भी लक्ष्य के अनुरूप स्मार्ट मीटर संस्थापित करने का निर्देष दिया गया।

बिजली बिल की वसूली एवं उपलब्धता सुनिष्चित कराने हेतु भी निदेष दिया गया। बिजली की चोरी रोकने के लिए भी अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रत्येक प्रखण्ड में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित कराने का भी निर्देश दिया गया, ताकि आम जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। माप तौल निरीक्षक को निदेषित किया गया कि नियमित रूप से सभी प्रतिष्ठानों द्वारा उपयोग में लाये जा रहे माप तौल उपकरनों का सत्यापन करे एवं किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर यथोचित कारवाई करें।

जिला अवर निबंधक अरवल को निदेषित किया गया कि निबंधन शूल्क में किसी प्रकार की क्षति न हो, इसे सुनिष्चित करें तथा एम. भी. आर. के संबंध में विभागीय निदेष की प्रति जिला पदाधिकारी को उपलब्ध करायें।सहायक आयुक्त वाणिज्य कर द्वारा सूचित किया गया कि पंचायत सचिवों का निबंधन कराना आवष्यक है ताकि टी.डी.एस. की कटौती विधिवत हो सके। जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता को इस संबंध में अग्रेतर कारवाई करने हेतु आवष्यक दिशा निर्देश दिया गया।

जिला मत्स्य पदाधिकारी अरवल को निदेषित किया गया कि यदि कोई जल निकाय अतिक्रमित हो तो उसे मुक्त कराने हेतु प्रस्ताव अंचल अधिकारी के न्यायालय में वाद दायर करें। सभी अंचलाधिकारियों को अगले 15 दिनों में 95 प्रतिषत दाखिल खारिज वादों का निष्पादन हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिन हल्का कर्मचारियों के पास सौ से ज्यादा दाखिल खारिज वाद लंबित है, उनके विरूद्ध अनुषासनिक कारवाई करने हेतु भी निदेषित किया गया।

सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम- जिला पदाधिकारी

अरवल – 50वीं विश्व पर्यावरण दिवस का शुभारम्भ वृक्षरोपन कार्यक्रम से हुआ। इस अवसर पर वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी मो० कासिम, पुलिस अधीक्षक अपर समाहर्ता , उपविकास आयुक्त के द्वारा समाहरणालय परिसर में वृक्षरोपन किया गया। परिसर मे नीम, महोगनी, गुल मोहर, कचनार आदि पौधे लगाये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पर्यावरण को संतुलित रखने में पेड़ों की अहम् भूमिका है अतः इसका संरक्षण अत्यावश्यक है।

जिला पदाधिकारी द्वारा रोपित पौधों को बचाव करने हेतु वन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर आँगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा आकर्षित रंगोली बनाई गई तथा उप विकास आयुक्त के नेतृत्व मे डी आर डी ए के कर्मियों पदाधिकारियों के सहयोग से कार्यक्रम को प्रभावी बनाई गई। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ भी दिलाया गया इसके तहत मैं आज 05 जून 23 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण हेतु शपथ लेती हूँ लेता हूँ कि मैं अपने शहर को स्वच्छ , साफ-सुथरा रखूँगी , रखूँगा।

भू-जल का दुरुपयोग होने से बचाऊँगी , बचाऊँगा। पेड़ पौधों को कटने से बचाऊँगी , बचाऊँगा तथा अपने आस-पास के क्षेत्र में नियमित पौधारोपण व उनका रख रखाव करूंगी , करूँगा। पौलीथिन का उपयोग नही करूँगी, करूँगा। कूड़ा कचरे को नियमित स्थान पर ही रखूँगी , रखूँगा। पब्लिक ट्रान्सपोर्ट का अधिक से अधिक उपयोग करूँगी , करूँगा। कृषि अपशिष्ट पराली ,हॉटीकल्चर अपशिष्ट, घरेलू कूड़ा-कचरा एवं पटाखे नहीं जलाऊँगी ,जलाऊँगा में शपथ लेती, लेता हूँ कि वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को स्वस्थ एवं स्वच्छ पर्यावरण प्रदान करने में पूर्ण सहयोग करूँगी , करूँगा ।”साँसे हो रही कम; आओ पेड लगाएँ हम”।

दुकान से जबरन रुपया छीनने का लगाया आरोप

अरवल – कुर्था थाना क्षेत्र के मोतेपुर बाजार के सीमेंट व्यवसायी ने तीन युवकों पर मारपीट कर रुपया छिनने का आरोप लगाया है। इस बावत दुकानदार रवि शेखर राज ने कुर्था थाना में आवेदन दिया है।

थाना को दिये गये आवेदन में उल्लेख्य किया है कि मोतेपुर टावर के पास लक्ष्मी ट्रेडर्स नाम की सीमेंट छड़ का दुकान है। सोमवार के दिन दुकान पर बैठे थे उसी समय तीन युवक चार पहिया वाहन से दुकान पर आकर हमारे साथ मारपीट करते हुये केस काउंटर में रखे रुपया निकाल कर धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस दुकानदार के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में तहकीकात कर अग्रेत्तर करवाई करने की बात कही।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here