04 जून : नवादा की मुख्य खबरें

0

बालू लदा ट्रैक्टर व 06 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर बालू लदा ट्रैक्टर समेत 06 लीटर देशी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया है. इस बावत अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि तिलैया नदी से बालू चोरी किये जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में की गयी त्वरित कार्रवाई के तहत बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया. चालक फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। दूसरी ओर मुरारकुरहा में गुप्त सूचना के आलोक में की गयी कार्रवाई में बिक्रेता को 06 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

swatva

जिले का टाप ट्वेंटी का तीसरा अपराधी व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार

नवादा : जिले का टॉप 20 अपराधियों की लिस्ट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में फरार चल रहे विक्की कुमार पिता ईश्वरी साव को हिसुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर कौआकोल पुलिस ने भलुआही गांव में छापामारी कर चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ एक को गिरफ्तार किया है। टॉप 20 अपराधियों की लिस्ट में शामिल अपराधी विक्की मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नौरेगा गांव का निवासी बताया जाता है। गुप्त सूचना के आधार पर हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने तुंगी बाजार के समीप से गिरफ्तार कर लिया।

अपराधी विक्की के विरुद्ध हिसुआ एवं मुफस्सिल थाना में डकैती एवं शराब से संबंधित कई कांड दर्ज है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। बता दें इसके पूर्व रजौली व नगर थानाध्यक्ष ने एक-एक टाप फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर बाजिदपुर गांव से 29 मई को चुरायी गयी बुलेट मोटरसाइकिल के साथ कौआकोल पुलिस ने भलुआही गांव से बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है।

सड़क दुर्घटना में मृत के परिजनों को पूर्व एमएलसी ने दी सांत्वना

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के रखनी गांव में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों से मिल पूर्व विधान पार्षद सह जद यू जिलाध्यक्ष सलमान रागिव ने मिल सांत्वना दी। इसके साथ ही सरकार से मिलने वाली सहायता राशि जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

बता दें मो अयुब की मौत तब हो गयी थी जब वह मोटरसाइकिल से घर से नवादा के लिए निकला था. तब जद यू के प्रदेश सचिव सह पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन ने परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए परिजनों को सांत्वना दी थी लेकिन विधायक मो कामरान के मुंह से शोक संवेदना के दो शब्द भी नहीं निकल पाने से ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। मौके पर जदयू प्रदेश सचिव अफरोजा खातुन, प्रमुख प्रतिनिधि गोरेलाल यादव, समाजसेवी मंटु खां, बालेश्वर यादव दानीस मलिक समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

पचम्बा से कलाली रोड के बीच धनार्जय नदी पर पुल निर्माण की मांग

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड रजौली पूर्वी पंचायत मुखिया संजय यादव ने पचम्बा से काली रोड के बीच धनार्जय नदी पर पुल निर्माण कराने का अनुरोध किया है. बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री से मिलकर इस आशय का अनुरोध पत्र सौंपा है।

आवेदन में उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री पथ निर्माण के तहत पचम्बा तक पथ का निर्माण कराया गया है. इससे नदी पार के दर्जनों गांव के ग्रामिणों को आवामन का लाभ मिल रहा है. निराशा तब होती है जब नदी में पानी आने पर आवागमन ठप हो जाता है। ऐसे में गंभीर रूप से बीमार या फिर गर्भवती महिलाओं की जान सांसत में रहती है। कई की इलाज के अभाव में असमय मौत हो जाती है।

और तो और विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई बरसात में चार माह ठप रहने से उन्हें मध्याह्न भोजन से बंचित रहना पड़ता है. ऐसे में धनार्जय नदी पर मात्र 300 फीट लम्बी पुल का निर्माण कराने से नदी पार 25 से 30 गांवों की बड़ी आबादी को प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय से सालों भर जोड़े रखा जा सकता है। उन्होंने कहा है कि इसके पूर्व राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा उक्त स्थान का सर्वे किया गया था लेकिन अब कार्य को धरातल पर उतारे जाने की आवश्यकता है।

गुंडा पंजी में नामितोंं की थानाध्यक्षों ने करायी परेड

नवादा : पुलिस अधीक्षक अम्बरतल राहुल के निर्देश पर में जिले के सभी थाना/ओ0पी0 के द्वारा अपने अपने थाना परिसर में गुंडा परेड कराया गया। थानाध्यक्ष के द्वारा गुंडा परेड में शामिल लोगों को क्षेत्र में विधि व्यवस्था बरकरार रखने और अवैध शराब कारोबार से दूर रहने का निर्देश दिया।थानाध्यक्षों ने कहा कि किसी प्रकार के अनैतिक कार्यों में पाये जाने पर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होंने उनकी वर्तमान गतिविधियों की जानकारी ली तथा शराब बंदी की सफलता के लिए काम करने की अपील की। शराब पकड़वाने या फिर शराब कारोबारियों की सूचना देने पर भविष्य में उनका नाम गुंडा पंजी से विलोपित कराने का आश्वासन दिया। मौके पर गुंडा पंजी में नामित अपराधियों ने पुलिस को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

मोटर चोर को पकड़ ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के हंडिया गांव के ग्रामीणों ने बिजली मोटर चोरी कर भाग रहे चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष ने अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। बताया जाता है कि हंडिया गांव के बार से बिजली मोटर की चोरी लगातार हो रही थी। लोगों को अपने अपने विरोधियों पर शक होने के कारण इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था। ऐसे में चोरों का हौसला बुलंद था।

कुछ दिनों पूर्व गांव के ही पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा नेता सुकन सिंह की सबमरसिबल बिजली की चोरी हो गयी। उन्होंने चोरों का पर्दाफाश करने की ठान ली. देर रात जैसे ही मोटर खोलकर चोर भाग रहा था कि ग्रामीणों ने धर दबोचा। इस प्रकार चोरी मामले का न केवल खुलासा हुआ बल्कि चोर हवालात के अंदर जा पहुंचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here