2 जून : नवादा की मुख्य खबरें

0

तेज रफ्तार बस की चेपट में आने से बाइक सवार भाई की मौत, बहन गंभीर रुप से घायल

नवादा : जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिल जा रहा है। ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रूपौ का है जहां तेज रफ्तार बस की चपेट में बाइक सवार भाई-बहन आ गए। घटना में भाई की मौत हो गई जबकि बहन गंभीर रूप से घायल है।

घटना जिले के उग्रवाद प्रभावित रुपौ थाना क्षेत्र के रूपौ बाजार के समीप का है जहां तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार भाई की मौत हो गई जबकि वहन गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मृतक की पहचान कौवाकोल थाना क्षेत्र के गुआ घोघरा गांव के सुरेश यादव के पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में किया गयी है।

swatva

मिली जानकारी अनुसार मिथिलेश कुमार और बहन सुनिता कुमारी दोनों बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए रुस्तमपुर गांव जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें भाई की मौत हो गई जबकि बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया।

हर्ष फायरिंग में दो जख्मी, शस्त्र के साथ गिरफ्तार

नवादा : जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के छोटकी अमांवां गांव में हुई हर्ष फायरिंग में दो व्यक्ति जख्मी हो गये। जख्मी को इलाज के लिये पावापुरी बिम्स भेजा गया है।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

बताया जाता है कि 02.06.23 मध्य रात्रि में करीब 01:00 बजे जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटकी अम्मा से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांव में हो रहे डांस प्रोग्राम में हर्ष फायरिंग में दो व्यक्तियों को गोली लगी है जिसमें दो व्यक्ति जख्मी हो गए हैं.घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों जख्मी व्यक्तियों को इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा जहां से बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक के द्वारा पावापुरी अस्पताल भेजा गया है। जहां दोनों व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों पूछताछ में पता चला कि हर्ष फायरिंग की घटना ग्राम छोटकी अम्मा के ही व्यक्ति जप्पन कुमार के द्वारा किया गया है। सूचना के बाद जप्पन कुमार की गिरफ्तारी हेतु तुरंत छापेमारी करते हुए घटना के 3 घंटे के अंदर जप्पन कुमार को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 03 नंबर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार लिया। इसके साथ ही हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी जब्त किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

शराब माफिया गिरफ्तार

नवादा : जिले के नेमदारगंज पुलिस ने छापामारी कर फरार चल रहे शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोरोना जांच करा कर के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बताया जाता है कि 02.06.23 की मध्य रात्रि में जिले के नेमदारगंज थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शराब व्यवसायी अभियुक्त नवीन यादव पिता बाल्मीकि यादव ग्राम मस्तानगंज रजौली थाना क्षेत्र के रजौली-सिरदला रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके नेमदारगंज थाना में शराब से संबंधित कई कांड पूर्व से दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद कोरोना जांच करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मध्याह्न भोजन का चावल समेत पाठ्यपुस्तकों की चोरी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाराटांड़ सवैया से चोरों ने मध्याह्न भोजन के चावल समेत पाठ्यपुस्तकों की चोरी कर ली। सूचना प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. खालिद असलम ने थानाध्यक्ष को दी है।

खालिद ने बताया कि 31 मई तक विद्यालय में सबकुछ सही सलामत था। एक जून को जब सुबह करीब साढ़े छह बजे विद्यालय पहुंचा तो देखा कि भंडार रुम का ताला टूटा हुआ है।भंडार में रखे करीब साढ़े छह क्विंटल मध्याह्न भोजन का चावल गायब था। इसके अलावा बच्चों के बीच पाठ्यपुस्तकों के वितरण के लिए रखे पुस्तकों की चोरी चोरों ने कर ली है।

उन्होंने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर चावल व पाठ्यपुस्तकों की बरामदगी की गुहार लगायी है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here