लूट में शामिल अपराधी को अड़तालीस घंटे में किया गया गिरफ्तार
अरवल : पुलिस द्वारा 48 घंटे में ही लूट में शामिल अपराधी को लूटे गए रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि बन्धन बैंक के फिल्ड ऑफिसर पद पर पदस्थापित मनिष यादव, पिता स्व० मोहित यादव, ग्राम-निधवां थाना कुर्था जिला-अरवल हिच्छन बिगहा, जलवैया, हंसाडीह से पैसा कलेक्शन कर लौट रहे थे।
उसी दौरान करीब 11:50 बजे कलेर पईन के पास कैस के क्लीनिक के पास काले रंग के मोटरसाईकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कलेक्शन कर पैसे रखे बैंग को छिनने का प्रयास किया। जब मनिष कुमार के द्वारा विरोध किया गया तो उनमें से एक व्यक्ति द्वारा कमर से पिस्टल निकालकर इनको गोली मार दिया तथा इनका बैग लेकर दोनो भाग गये। जिसमें कुल छेयसी हजार नव सौ पचास रूपये, एक सैमसंग टैबलेट, एवं बंधन बैंक के कागजात थे। जिसका जिक्र संबंध में कलेर थाना में दर्ज प्राथमिकी में किया गया है।
काण्ड का जल्द उदभेदन, अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटे हुए पैसे की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक, मो० कासिम के निर्देशन में राजीव रंजन, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें पु०नि० मानवेन्द्र कुमार, अंचल निरीक्षक, अरवल पु०अ०नि० संजीत सिंह, कलेर थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० शमशेर आलम, पु०अ०नि० संजय सिंह, पु०अ०नि० परदेशी कुमार को शामिल किया गया।
टीम द्वारा त्वरीत कार्य करते हुए तकनीकी अनुसंधान, सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं आसूचना संकलन कर तीन जून को अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पु०नि० मानवेन्द्र कुमार अंचल निरीक्षक, अरलव अंचल, पु०अ०नि० संजीत सिंह कलेर थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० शमशेर आलम, पु०अ०नि० संजय सिंह, पु०अ०नि० परदेशी कुमार के द्वारा कड़ी मशक्कत से अपराधी को हिच्छन बिगहा से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये अपराधी के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया एवं अपने एक अन्य साथी का नाम भी बताया गया।
जिसके निशानदेही पर पंकज कुमार के घर से लूटा गया टैबलेट बरामद किया गया एवं अगनूर नहर के पास से लूटे गये बैग एवं बंधन बैंक के कागजात बरामद किये गये तथा अपराध में संलिप्त सचिन कुमार के घर से लूट के पैसे के अतिरिक्त पांच लाख एक हजार तीन सौ रुपया बरामद किया गया जिसका सत्यापन किया जा रहा है। सचिन कुमार जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल तथा आर्म्स की बरामदगी एवं सचिन कुमार की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
अरवल पुलिस ने टॉप टेन में शामिल अपराधियों को किया गिरफ्तार
अरवल – पुलिस द्वारा लूट के काण्ड में फरार चल रहे जिला के टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार वी सी एन बी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अखल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
छापेमारी अभियान के क्रम में पु०अ०नि० उमाशंकर सिंह कुर्था थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० अनवर अली एवं थाना सशस्त्र बल के द्वारा तीन जून को समय करीब एक बजे कुर्था थाना में दर्ज प्राथमिक अभियुक्त महेश यादव, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता अमरनाथ यादव, शिव बिगहा थाना जहानाबाद (कल्पा ओ०पी०) जो करीब एक वर्ष से लूट के काण्ड में फरार चल रहा था, को गुप्त सूचना के आधार पर कुर्था थाना अन्तर्गत एस एच के पास पिंजराव मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया।
जिला पदाधिकारी के कार्यशैली की हो रही है प्रशंसा
अरवल – जिला पदाधिकारी द्वारा आम जनता की समस्या को जानने के लिए स्वयं क्षेत्र भ्रमण का कार्य किया गया। जिला पदाधिकारी के भ्रमण से आम लोगों ने जिला प्रशासन के प्रति विश्वास कायम हुआ है लोगों के जुबान पर सिर्फ और सिर्फ जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह का नाम की चर्चा सुनने को मिल रही है।
जिला पदाधिकारी ने सबसे पहले शाही मोहल्ला के वार्ड नंबर 16 का दौरा किया गया और विभिन्न मुद्दों पर ध्यान दिया गया। पीने के पानी की उपलब्धता को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी गई। स्थानीय लोगों ने सूखे चापाकलों एवं नल जल योजना की शिकायत की। ऐसा ही कुछ हाल वार्ड नंबर 15 में भी रहा। सूचित किया गया कि वार्ड नंबर 15 में सभी घर नल जल योजना के अंतर्गत अभी तक अच्छादित नहीं कराए गए हैं ।इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद् तथा कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसके अलावा राशन कार्ड जारी करने, राशन कार्ड सूची में नाम विलोपित करने, समय पर राशन न देने जैसे मुद्दों को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा गया। इस पर जिला पदाधिकारी ने उन्हें एक आवेदन में ऐसे सभी मुद्दे देने को कहा और महिलाओं को जीविका कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित भी किया। रामपुर बैना के वार्ड नंबर 2 और 5 में भी लोगों ने पीने की पानी की उपलब्धता पर शिकायत दर्ज कराया।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित बीपीआरओ को जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया। सार्वजनिक कुओं को जियो टैग कर दिया गया है लेकिन सफाई की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसे सभी कुओं की साफ- सफाई करा ली जाए ताकि लोग पीने के पानी की कमी से निजाद पा सकें। परासी पंचायत के सुमेरा में कई ग्रामीणों द्वारा नल नहीं लगवाया गया है जिससे पानी की बर्बादी हो रही है।
ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि पानी को बर्बाद न करें और या तो पानी के बहाव को रोकें या नल लगवाएँ। जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को यह भी निर्देश दिया गया कि पीने का पानी बर्बाद ना करें तथा इसे अन्य काम में इस्तेमाल ना करें। जिला पदाधिकारी द्वारा विद्युत मीटर की स्थापना की जांच करने और इसके उचित संचालन को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया । क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई जगह छोटे बच्चों के साथ भी बातचीत की गई और बातचीत के क्रम में आंगनबाड़ी की कार्यप्रणाली, आंगनबाड़ी में भोजन की व्यवस्था के बारे में पूछा गया।
खासकर किशोरियों से आंगनबाड़ी से फोलिक एसिड मिलने की व्यवस्था के बारे में पूछताछ की गई। और उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों से नियमित रूप से ऐसी गोलियां प्राप्त करने का सुझाव दिया गया और साथ ही बाल विकास योजना पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान रामपुर बेला में कार्यरत मनरेगा की योजना की भी जांच की गई तथा इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए उप विकास आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
घाटों से बालू निकासी करने के दौरान कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जो आए दिन हादसे का कारण बनते रहते हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि संवेदक बालू निकालने के क्रम में ऐसे गड्ढों को जरूर भरें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विभिन्न रेत भंडारण स्थलों की पहचान की गई जिन्हें मानदंडों के अनुसार ढका नहीं गया था। जिला पदाधिकारी द्वारा खनन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि विभाग के एस ओ पी मानदंड के अनुसार ढकने का कार्य सुनिश्चित करें।
बारह अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
अरवल : पुलिस की बड़ी कार्रवाई पिछले चौबीस घंटे में वी सी एन बी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार वी सी एन बी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया निर्देश के आलोक में स्वयं अपने नेतृत्व में प्रहार टीम के साथ मेहन्दिया थाना क्षेत्र में एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अरवल के नेतृत्व में अन्य सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर लूट के कांड में एक आर्म्स एक्ट लूट हत्या का प्रयास में एक हत्या के प्रयास में दो एवं तीन शराब पीने में तथा पांच वारंटियों सहित कुल बारह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
विशेष समकालीन अभियान के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों में किंजर थाना क्षेत्र से दो जिसमे एक स्थायी लाल वारंटी एवं एक शराब पीने में करपी थाना क्षेत्र से दो वारंटी मेहन्दिया थाना क्षेत्र से दो जिसमे एक वारंटी एवं एक हत्या का प्रयास अखल थाना क्षेत्र से एक वारंटी कुर्या थाना क्षेत्र से दो जिसमे एक लूट के कांड में एवं एक हत्या का प्रयास में, कलेर थाना क्षेत्र से एक आर्म्स एक्ट लूट हत्या का प्रयास में शहरतेलपा ओ०पी० क्षेत्र से दो को गिरफ्तार किया गया है।
विभिन्न समस्याओं के विरोध में लोजपा देगी धरना
अरवल – बिजली कम्पनियों के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल भेजने के खिलाफ, खाद के कालाबजारी रोकने एवं पुलिसिया दमन के विरूद्ध लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश संगठन मंत्री इंजीनियर रविन्द्र सिंह के अध्यक्षता में अरवल जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर पाठक , प्रदेश महासचिव संजीव श्रीवास्तव,, सभी जिलाध्यक्ष, सभी जिला संगठन प्रभारी एवं सह ज़िला संगठन प्रभारी के साथ जूम ऐप के माध्यम से महत्वपूर्ण मिटिंग हुई।
जूम ऐप मीटिंग को संबोधित करते हुए रविन्द्र सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के गलत नीतियों के कारण बिजली उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल भेजने के खिलाफ, किसानों को उचित मूल्य पर खाद दिलाने, खाद के कालाबाज़ारी रोकने एवं नियमित बिजली आपूर्ति करने के लिए शीघ्र ही ज़िला के सभी प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा समस्याओं को दूर करने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी कटिबद्व है।
नई पेंशन योजना के विरुद्ध रथ यात्रा का किया गया स्वागत
अरवल : नई पेंशन योजना के विरूद्ध रद्द एक से चार जून तक विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित पेंशन सत्याग्रह रथ यात्रा को कलेर में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के गोप गुट जिला अध्यक्ष ब्रज किशोर कुणाल के नेतृत्व में संघ के दर्जनों सदस्यों ने सत्याग्रह रथ यात्रा पर सवार राजेंद्र पाल वरुण पांडे प्रेमचंद कुमार सिन्हा को फूल माला से स्वागत किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला अध्यक्ष ब्रज किशोर कुणाल ने कहा कि पेंशन कोई अहसान नहीं है बल्कि कर्मचारियों का हक है।
मौके पर उन्होंने कहा कि एक सितंबर 05 या उसके बाद सरकारी सेवा में भर्ती हुए राज्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना ओ पीएस समाप्त करके शेयर मार्केट की तरह नेशनल पेंशन योजना एनपीएस लागू कर दिया गया है जो बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। इसलिए पेंशन सत्याग्रह रथ यात्रा के माध्यम से इसकी गूंज सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिए एकजुट होकर संयुक्त संघर्ष करते हुए पुरानी पेंशन की मांग किया जा रहा है।
जबकि, राजस्थान छत्तीसगढ़ झारखंड पंजाब हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कर दिया गया है। एक ही देश में एक समान कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य सचिव महासंघ गोप गुट के गोपाल पासवान जिला सचिव रणविजय कुमार राज्य उपाध्यक्ष रघुवर रजक हरेंद्र कुमार राहुल कुमार के द्वारा रथ यात्रा में शामिल नेताओ को माला पहना कर स्वागत किया गया।
अज्ञात अपराधियों ने ट्रक में लगाई आग
अरवल : कुर्था थाना क्षेत्र के गंगापुर छिलका के समीप एक ईंट भट्ठा के पास लगे दस चक्का ट्रक में रात्रि के समय अज्ञात अपराधियो द्वारा पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी । जिससे वाहन का टायर एवं बॉडी को नुकसान पहुंचा है ।इस संबंध में विष्णुबिगहा गांव निवासी ट्रक मालिक सूर्यदेव सिंह ने कुर्था थाने में आवेदन दिया है।
पुलिस को दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है कि शनिवार रात्रि साढ़े दस बजे गंगापुर पेट्रोल पंप से पाँच सौ मीटर पश्चिम दिशा में मेरा दस चक्का ट्रक जिसका वाहन संख्या बी आर 1जी ए 1731 खड़ी थी उसी समय अंधेरा का फायदा उठाते हुए अज्ञात ब्यक्ति द्वारा मेरे ट्रक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। उस समय मैं अपने घर पर था तभी ईंट भट्ठा पर से कुछ लोगों ने ट्रक में आग लगाने की सूचना दी।
जब मैं वहाँ पहुंचा तो देखा कि ट्रक का अधिकांश भाग जल चुका है। तभी मैने कुर्था थाने में लगी अग्निशमन वाहन के चालक एवं कुर्था थाना को सूचना दी तो अग्निशमन वाहन घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जब तक गाड़ी में लगे पार्ट्स जलने से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हो चुकी है। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक मालिक द्वारा आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गई है।
परीक्षा केंद्र से मोटरसाइकिल की चोरी
अरवल : कुर्था थाना क्षेत्र के रामचरित्र सिंह महाविद्यालय अवस्थित परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े अपाची मोटरसाइकिल चोरी की प्राथमिकी रविवार को दर्ज की गई। इस बावत स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा दे रहे अरवल जिले के बाला बिगहा गांव निवासी धर्मवीर कुमार ने अ अपाची मोटरसाइकिल चोरी होने का लिखित सूचना 4 जून को कुर्था थाने में दिया है।
दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है कि एक जून को मैं स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा देने के लिए रामचरित्र सिंह महाविद्यालय कुर्था आये थे और गाड़ी को गेट के पास खड़ी कर परीक्षा केंद्र के अंदर चले गये जब परीक्षा देकर बाहर निकले तो देखा कि गाड़ी नहीं है तब अपने स्तर से काफी खोजबीन की जब गाड़ी का पता नहीं चला तो चार जून को थाने में अज्ञात लोगों पर मोटरसाइकिल चोरी होने का आवेदन दिया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गई है।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट