03 जून : नवादा की मुख्य खबरें

0

पानी को ले मचा हाहाकार,डीएम को आवेदन देकर मुहल्लेवासियों ने पानी उपलब्ध कराने की लगाई गुहार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के हाजीपुर पंचायत की मिल्की गांव वार्ड संख्या एक में नल-जल योजना का पानी नहीं पहुंचने की शिकायत को लेकर मुहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस रोहिणी नक्षत्र की भीषण गर्मी में पानी मुहल्ले की आधे से अधिक आबादी को नहीं मिल रही है।

19 मई के बाद 2 जून 2023 को मुहल्ले के लोगो ने जिलाधिकारी को स्मारित कराते हुए पुनः आवेदन दिया है। वार्ड के दर्जनों लोगों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया है कि मिल्की वार्ड नंबर एक का हिस्सा है, जिसमें जल-नल का बोरिंग नहीं होने तथा जलस्तर काफी नीचे चले जाने के कारण सभी बैकल्पिक पानी का स्रोत बन्द हो गया है।

swatva

भीषण गर्मी में मुहल्लेवासियों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कहा गया कि मुहल्ले में पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं अनुसूचित समुदाय के लोग निवास करते हैं। गर्मी की शुरुआत होते ही मुहल्ले तथा घरों में लगे लगभग सभी चापाकल बंद हो गए हैं या नहीं के बराबर पानी दे रहा है, जिस कारण मुहल्ले के लोगों को पीने के पानी के साथ साथ नहाने व अन्य उपयोग के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

आवेदन में कहा गया है कि पानी की कमी के कारण भीषण गर्मी में भी प्रतिदिन स्नान व कपड़ा धोने का कार्य मुहल्लेवासी नहीं कर पा रहे हैं। मुहल्ले के गरीब लोग आपस में चंदा इकट्ठा कर कुछ चापाकल का मरम्मत कराया, बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ और स्थिति जस की तस बनी हुई है। फलस्वरूप मुहल्ले के लोगों को पंचायत के गरेडिया बीघा तथा बघार आदि में चल रहे निजी नलकूप के सहारे प्यास बुझाने को ले पानी ढोकर लाना पड़ रहा है।

पंचायत के सरपंच संजय कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर एक के अनुसूचित टोला में एक बोरिंग है जो बंद है। बताया गया कि अनुसूचित टोले में लगाए गए नल-जल का पाइप मुहल्ले में नहीं बिछाया गया है। जिस कारण अभी तक मुहल्लेवासियों को नल-जल का लाभ नहीं मिल सका है। पानी की किल्लत झेल रहे मुहल्लेवासी आक्रोशित हैं तथा जिलाधिकारी को दो बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन इनकी समस्या के प्रति अधिकारी गंभीर नहीं है।

पानी लेने में हो जाती है तू-तू, मैं-मैं

ग्रामीण सह हाजीपुर ग्राम कचहरी के सरपंच ने बताया कि 19 मई को दिए आवेदन पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तब शुक्रवार को पुनःजिलाधिकारी को आवेदन देकर मुहल्ले में पानी उपलब्ध कराने की गुहार लगाई गई है। बताया गया कि पानी की किल्लत को देखते हुए गांव के लोग बधार में चल रहे बोरिंग या गांव में ही चल रहे दूसरे बोरिंग से पानी लेने पहुंचते हैं, जहां अत्यधिक भीड़ जमा हो जाने के कारण बोरिंग मालिक के साथ तू-तू मैं-मैं तक की नौबत आ जाती है। इस संबंध में बीडीओ से बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी।

दो शराब माफियाओं को अदालत ने सुनाई सात वर्षो की सश्रम कारावास व एक लाख का जुर्माना, महज ढाई महिने में सुनाई सजा

नवादा : व्यवहार न्यायालय के द्वितीय उत्पाद न्यायाधीश राजीव रंजन कुमार ने शुक्रवार को नवादा के दो शराब माफियाओं को 7 वर्षों का सश्रम कारावास तथा एक लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक उत्पाद ईश्वरी प्रसाद शर्मा के बहस के बाद न्यायाधीश श्री कुमार ने यह सजा सुनाई है। उत्पाद के विशेष लोक अभियोजक ईश्वरी प्रसाद शर्मा ने बताया कि जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दत्तरौल गांव निवासी अकलेश यादव तथा संटू यादव को 9 फरवरी 2023 को कार में 63 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार की गई थी।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली तो उनके कार से शराब बरामद किया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। विशेष अभियोजक उत्पाद श्री शर्मा द्वारा प्रस्तुत किए गए ठोस साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने दोनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए 7 वर्षों का सश्रम कारावास तथा एक लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई।

अभियोजन के संचालन में अपर लोक आयोजक किशोर कुमार रोहित, राजेश कुमार सिन्हा तथा उदय कुमार ने अभियोजन के संचालन में सहायता प्रदान की। बहुत ही कम समय में सजा सुनाने के मामले में उत्पाद विभाग ने अभियोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया है। जुर्माना अदा नहीं करने पर अभियुक्तों को 6 महीने के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी।

हाथी के आतंक का शिकार हुई मृतका के स्वजन को वन अधिकारी ने एक लाख व बीडीओ ने दिया बीस हज़ार का चेक

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव में वृद्ध महिला का जान लेकर इधर-उधर भटकता हुआ जंगली हाथी फिलहाल पटना जिले के मोकामा क्षेत्र में बिचरन कर रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि वारिसलीगंज के बल्लोपुर गांव में सब्जी तोड़ रही महिला को मौत की नींद सुलाने के बाद मतवाला हाथी बिचरन करते काशीचक, शेखपुरा होते हुए शुक्रवार को मोकामा पहुंच गया है, जबकि हाथी को रेस्क्यू करने को लेकर पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से छह सदस्यीय रेस्क्यू टीम पहुंचने की सूचना है।

अधिकारी ने बताया कि मोकामा-पटना सीमा क्षेत्र में अभी हाथी मौजूद है, जिसे टीम के सदस्य खदेड़ते हुए वापस नवादा के रास्ते जमुई, कोडरमा या फिर गिरिडीह के जंगल तक पहुंचाया जाएगा। वन विभाग की टीम लगातार हाथी पर नजर रखे हुए है। वन अधिकारी ने बताया कि हाथी एक दिन में अधिकतम 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। बताया गया कि हाथी झारखंड के गिरिडीह में अपने एक दर्जन से अधिक हाथियों के झुंड से भटक कर जिले के रोह, वारिसलीगंज तथा काशीचक होते हुए मोकामा पहुंच गया है।

अधिकारी ने बताया कि वारिसलीगंज के बल्लोपुर में हाथी के हमले से मौत का शिकार हुई मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये सहायता राशि दी जानी है। वहीं शुक्रवार को वन अधिकारी ने समाजसेवी श्रवण सिंह की उपस्थिति में मृतक के आश्रित को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया, जबकि स्थानीय बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हज़ार का चेक दिया। वहीं मोहिउद्दीनपुर पंचायत के मुखिया प्रभु प्रसाद ने कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत तीन हज़ार रुपये नकद प्रदान किया।

गौशाला में हुई अग्निकांड की घटना में दो मवेशियों की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के गोसाईं बिगहा पचचम्बा गांव में गौशाला में हुई अग्निकांड की घटना में दो मवेशियों की मौत हो गयी। घटना की सूचना पशु पालक ने अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष को दी है।

बताया जाता है कि गोसांय बिगहा पचचम्बा निवासी बद्री चौहान के गैशाला में अचानक आग की लपटों को देख ग्रामीण दौड़ पड़े. पानी के अभाव में आग पर काबू पाने में विफल रहे। फलतः गौशाला के अंदर बंधे दो मवेशियों की मौत हो गयी। घटना के बाद पशु पालक के घर में मातम छा गया। दूध बेचकर परिवार का पालन पोषण किया करता था। जिले में अग्निकांड की बढ़ती घटनाओं से अबतक करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हो चुका है।

अज्ञात बृद्ध का शव बरामद

नवादा : जिले के हिसुआ पुलिस ने मुझे हाल्ट के पास खेत से अज्ञात 60 वर्षीय बृद्ध का शव बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि मंझले हाल्ट के पास खेत में शव होने की सूचना मिली. सूचना के आलोक में पहुंच शव पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन किसी के पहचान नहीं करने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार वह कई दिनों से इधर उधर घूम रहा था. मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहने के कारण संभवतः उसकी मौत लू लगने से हो गयी। पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है. शव पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है।

वर्षों से फरार जिले का टाप ट्वेंटी अपराधी गिरफ्तार

नवादा : जिले के टॉप 20 अपराधियों की लिस्ट में शामिल अपराधीयों को पुलिस ने गिरफ्तार करना आरंभ कर दिया है। रजौली के पप्पु यादव की गिरफ्तारी के बाद एक और फरार अपराधी को नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने गिरफ्तार किया है।

नगर के मोहम्मद शाहरुख पिता स्वर्गीय मोहम्मद अरमान बड़ी दरगाह थाना नगर जिला नवादा को गुप्त सूचना के आधार पर रजौली बस स्टैंड के पास से नगर थाना के द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध नगर थाना में दर्जनों कांड अंकित है। पुलिस की इस कार्रवाई से नगरवासियों ने राहत की सांस ली है।

135 लीटर देशी शराब बरामद, धंधेबाज फरार

नवादा : जिले के हिसुआ पुलिस ने शराब धंधेबाज द्वारा बिक्री के लिए छिपाकर रखे गये 135 लीटर देशी शराब बरामद किया है. बरामदगी स्थानीय लोगों के सहयोग से किया गया. इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि डुमरी पुल के पास धंधेबाज द्वारा बोरे में शराब छिपाकर रखे जाने की सूचना स्थानीय लोगों से प्राप्त हुई। सूचना सत्यापन के बाद पहुंची पुलिस ने शराब को बरामद कर थाना लाया। जांचोपरांत 135 लीटर देशी शराब बरामद होते ही जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। बता दें इसके पूर्व परनाडाबर पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद कर चार बाइक जब्त किया था।

डीजे ट्राली की चपेट में आने से 10 साल के मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल में डीजे गाड़ी की चपेट में आने से 10 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गयी। घटना के बाद परिवार में मचा कोहराम मचा है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मृतक रोड किनारे खड़ा था तभी डीजे ट्रॉली गाड़ी ने बालक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल परउसकी मौत हो गयी. मामला शनिवार सुबह का है। जिले के उग्रवाद प्रभावित कौवाकोल थाना क्षेत्र के सेखोदेवरा मोड़ के समीप डीजे ट्रॉली की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नरेश महतो के पुत्र आर्यन कुमार के रूप में किया गया है।

बताया जा रहा है कि बालक अपने गांव में खड़ा था तभी तेज रफ्तार डीजे ट्रॉली गाड़ी बालक को रौद दिया जिससे बालक की घटनास्थल पर मौत गई. मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया स्थानीय लोगों के द्वारा कहा गया कि बेलगाम तेज रफ्तार गाड़ी के कारण इन दिनों घटना का शिकार हो रहे हैं।

आक्रोशित लोगों के द्वारा कहा गया कि पुलिस तेज रफ्तार चलाने वाले की विरुद्ध कार्रवाई नहीं करती है। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई किया जाएग। इस तरह का घटना पर लगाम जरूर लगेगा। पुलिस को मौत की जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। यह हाल तब है जब सर्वोच्च न्यायालय ने डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा रखा है।

हिसुआ नगर परिषद चुनाव को ले जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : नगरपालिका उप निर्वाचन 2023 को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। प्रत्येक प्रखंड में स्टैटिक सर्विलांस टीम एव उड़नदस्ता दले का गठन किया गया है, जिसके लिए दीपक कुमार मिश्रा जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-प्रभारी जिला पदाधिकारी एवं अम्बरीश राहुल पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

स्टैटिक सर्विलांस टीम एवं उड़नदस्ता टीम के नोडल पदाधिकारी विनय कुमार राज्यकर संयुक्त आयुक्त, एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारी डॉ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हैं। नगरपालिका उप निर्वाचन 2023 को देखते हुए जिले के हिसुआ प्रखंड में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों पर मतदाताओं को लुभाने हेतु राशि, कपड़ा वितरण, शराब वितरण एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री जैसे-शराब, हथियार आदि को देखते हुए निर्वाचन नियमों के सुसंगत धाराओं के तहत प्रभावकारी कार्रवाई करने हेतु प्रखंड स्तर पर स्टैटिक सर्विलांस टीम में संबंद्ध पदाधिकारी एवं संबंद्ध पुलिस पदाधिकारी का गठन किया गया है।

स्टैटिक सर्विलांस टीम को उनके दायित्वों को सौंपा गया है, जिसके तहत् दल के द्वारा चेकपोस्ट पर अवैध नगदी, अवैध शराब, संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखा जायेगा। जांच के दौरान अभ्यर्थी या उसके एजेंट के वाहन में 50,000 से अधिक राशि की नगदी पाई जाती है या वाहन में पोस्टर या निर्वाचन सामग्री या कोई ड्रग्स, शराब, हथियार अथवा 10,000 राशि के अधिक मूल्य से अधिक की ऐसी उपहार बस्ती में ले जाई जा रही है।

जिनका इस्तेमाल निरीक्षकों के प्रलोभन दिए जाने के लिए किए जाने की संभावना हो या वाहन में कोई अन्य गैरकानूनी वस्तुएं ले जाई जा रही है तो वह जब्ती की कार्रवाई की जाएगी जांच किए जाने की जब्ती के संपूर्ण घटनाक्रम की वीडियोग्राफी तथा लेखा प्रबंधन कोषांग आदर्श आचार संहिता कोषांग संबंधित निर्वाचित पदाधिकारी नगर पालिका को प्रतिदिन आवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। अगर नगद रुपए 10 लाख से ऊपर हैं तो दल के पदाधिकारी अविलंब नोडल पदाधिकारी, सहायक व्यय प्रेक्षक जिला निर्वाचन पदाधिकारी के संज्ञान में लाएंगे ताकि मामला आयकर विभाग को सौंपा जा सके । स्टैटिक निगरानी दल समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराएंगे।

जांच के दौरान यदि किसी अपराध होने की कोई आशंका है तो कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सीआरपीसी के प्रावधानों के अनुसार दल के प्रभारी पुलिस अधिकारी द्वारा नगदी या अन्य मधु की जब्ती की जाएगी तथा अपने क्षेत्राधिकार वाले न्यायालय में 24 घंटे के भीतर आईआर दर्ज कराया जाएगा। महिला अधिकारी के द्वारा ही महिला द्वारा धारित पर्स की जॉच करने का निर्देश दिया गया है। नोडल पदाधिकारी, एसएसटी, व्यय प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सौंपे गए अन्य कार्य भी स्टैटिक सर्विलांस टीम को करने का निर्देश दिया गया है।

उड़नदस्ता दल अपने क्षेत्र के अन्तर्गत होने वाले गैर कानूनी गतिविधियों पर नजर रखेंगे तथा उसे नियंत्रण करेंगे। जैसे – शराब वितरण, अवैध नगदी अथवा वस्तु जिससे मतदाता को प्रलोभित किया जा सके आदि का सूचना प्राप्त होते ही छापामारी करेंगे एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे। उड़नदस्ता दल के द्वारा किये गए कार्यों का विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी किया जायेगा। उड़नदस्ता दल स्थानीय थानाध्यक्ष अपना कृत कार्रवाई प्रतिवेदन जिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here