अपर समाहर्ता ने समाप्त करवाया अनिश्चितकालीन धरना।
कुर्था/अरवल : भाकपा-माले प्रखंड कमेटी ने कुर्था सह अंचल कार्यालय पर निघवां पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय निघवां में कचरा प्रबंधन बनाए जाने के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को दूसरे दिन अरवल अपर समाहर्ता ज्योति कुमार के निर्देश पर समाप्त कराया अपर समाहर्ता ने तत्काल लिखित रूप से रोक लगाने के आदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि जब तक कार्यस्थल की पूर्णता जांच नहीं हो जाएगी तब तक कार्य पर रोक लगाई जाती है बताते चलें की सरकार के द्वारा सभी पंचायतो में स्वच्छता अभियान के तहत डब्ल्यूपीयू के द्वारा कचरा प्रबंधन बनाने का प्रावधान है। और ऐसी जगह बनानी है जहां आसपास में स्कूल, कॉलेज या गांव नहीं हो, लेकिन ग्राम पंचायत निघवां में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में कचरा का डंपिंग बनाया जा रहा है वही माले नेताओ ने आरोप लगाया है कि कुर्था सीओ अलका कुमारी के द्वारा बिना स्थल निरीक्षण किए हुए मोटी रकम लेकर स्कूल के जमीन पर कचरा डंपिंग बनाने का एनओसी दी है।
स्कूल के बगल में विद्यालय प्रांगण के समीप बन रहा कचरा प्रबंधन यूनिट कचरा डंपिंग बनाना ठीक नहीं है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ आसपास के लोगो के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा लकी अपर समाहर्ता ज्योति कुमार के लिखित आश्वासन के बाद भाकपा माले नेताओं ने धरना समाप्त करने की घोषणा की.इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर जियाउल हक, अंचलाधिकारी अलका कुमारी, कुर्था प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान, भाकपा माले नेता दीपक कुमार, सत्येंद्र दास, नागेश्वर राम, अंबिका पासवान, कविंद्र पंडित, वार्ड सदस्य अखिलेश कुमार, सरपंच चितरंजन पासवान समेत कई लोग शामिल थे।
भोलाबिगहा गांव से दो समरसेबल की हुई चोरी
कुर्था/अरवल : स्थानीय थाना क्षेत्र के भोला बिगहा गांव से दो समरसेबल के मोटर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार भोला बिगहा गांव निवासी सुरेंद्र यादव वह महेश यादव की समरसेबल की मोटर चोरी कर ली गई ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात गांव के ही अरुण कुमार के पुत्री की शादी थी।
जिसकी शादी में ग्रामीण काफी व्यस्त थे इसी व्यस्तता का फायदा उठाकर चोरों ने समरसेबल के मोटर पर हाथ साफ कर दी और गांव से दो समरसेबल की मोटर चोरी कर ली ज्ञात रहे कि इन दिनों थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से मोटर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है बावजूद इस पर अब तक अंकुश नहीं लगाया जा सका है।
एसबीएएन कॉलेज के समीप से परीक्षार्थी की हुई मोटरसाइकिल चोरी
कुर्था/अरवल : स्थानीय थाना क्षेत्र के एसबीएन कॉलेज दरहेटा लारी में परीक्षा देने आए एक परीक्षार्थी की मोटरसाइकिल चोरी हो गई जानकारी के अनुसार पटना जिले के बिक्रमगंज थाना अंतर्गत विक्रम बाजार निवासी सत्येंद्र विश्वकर्मा जो अपनी बहन की बी ए पार्ट वन का परीक्षा दिलाने एसबीएन कॉलेज दरहेटा लारी कॉलेज आए थे।
परीक्षा देने के बाद जब बाहर लौटा तो देखा कि वहां से बाइक गाड़ी गायब है इस बाबत सत्येंद्र विश्वकर्मा ने कुर्था थाने में लिखित आवेदन दे मोटरसाइकिल चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि मैं दुल्हन बाजार में मोटरसाइकिल का गैरेज खोल रखा था।
बहन के परीक्षा दिलाने के लिए दूसरे से मोटरसाइकिल मांग कर बहन को परीक्षा दिलाने एसबीएन कॉलेज दरहेटा लारी आया था परीक्षा दिलाने के बाद जब हमने मोटरसाइकिल के पास गया तो मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी थी उन्होंने बताया कि अपाची मोटरसाइकिल नंबर बीआर 01 ई एन 0763 वह मेरे दोस्त के पत्नी आशा देवी के नाम से गाड़ी है इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि एसबीएएन कॉलेज दरहेटा लारी के समीप से मोटरसाइकिल चोरी होने का आवेदन आया है मामले की जांच की जा रही है।
शोसद नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का किया पुतला दहन
कुर्था/अरवल : शोषित समाज दल के बैनर तले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया कार्यक्रम का नेतृत्व शोषित समाज दल के युवा नेता अमरजीत कुशवाहा ने की इस मौके पर शोषित समाज दल के नेताओं ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कुर्था गया मुख्य मार्ग से होते हुए कुर्था बस स्टैंड पहुंचा जहां भारत के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर शोषित समाज दल के नेताओं ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री हिटलर शाही रवैया अपना रहे हैं पूर्व से संसद भवन में स्थापित अशोक स्तंभ को हटाकर संगोल की स्थापना किए हैं जिससे उनकी हिटलर शाही प्रतीत होता है।
नेताओं ने कहा कि राष्ट्र के पहचान को मिटाने वाले अहंकारी प्रधानमंत्री अशोक स्तंभ को संसद भवन में पुनः स्थापित करे और सैंगोल को वहां से हटाया जाए। वहीं उन्होंने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे देश के पहलवानों के समर्थन में भी उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के लिए जीने मरने वाले पहलवानों के साथ उनके ही सरकार के मंत्री बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगा विगत कई माह से देश के पहलवान जंतर मंतर पर धरना दिए हुए हैं।
बावजूद सरकार बृजभूषण पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे स्पष्ट होता है कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है तो दूसरी तरफ सरकार बेटी को अपमानित करने में लगी है। देश के बेटी इंसाफ के लिए लड़ रही है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा उन्हें इंसाफ नहीं दिया जा रहा है।उनके मंसूबों को रौंदने का कार्य किया जा रहा है इस मौके पर दीपू कुशवाहा, रॉबिंसन कुशवाहा, निर्भय कुशवाहा, संजय कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा समेत दर्जनों की संख्या में शोषित समाज दल के नेता शामिल थे।
संजय सोनार की रिपोर्ट