Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

31 मई : नवादा की मुख्य खबरें

चोरी का बालू लदा पांच ट्रैक्टर जप्त, चालक फरार

नवादा : जिले में बालू की चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्पष्ट है कि कहीं न कहीं प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है। ऐसी भी बात नहीं है कि कार्रवाई नहीं हो रही है, लेकिन जिस अनुपात में बालू की चोरी हो रही है उस अनुपात में कार्रवाई नहीं हो रही है. हो भी कैसे?

ताजा मामला नरहट, हिसुआ व रोह का है. तीनों थाना की पुलिस ने अलग अलग स्थानों में छापामारी कर चोरी की बालू लदा पांच ट्रैक्टरों को जप्त किया है। इस क्रम में चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। इस बावत तीनों थानाध्यक्षों द्वारा अलग अलग अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

चोरी व लूट के मामले में पुलिस के हाथ खाली

नवादा : जिले के दो अलग अलग स्थानों में हुई चोरी व लूट के मामले में पुलिस के हाथ खाली है। एक भी मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिली है। यहां तक की खोजी कुत्ता भी सुराग पाने में विफल साबित हुआ।

बता दें नगर थाना के पुरानी कचहरी रोड में स्व. अनिल मिश्रा के घर चोरों ने 12 लाख रुपये मूल्य के आभूषण समेत पांच लाख रुपये नकद व शुभ लक्ष्मी साड़ी गोदाम से ढाई लाख रुपये मूल्य के साड़ी की चोरी चोरों ने सोमवार की रात्रि कर ली थी। अभी पुलिस चोरों के गिरेबान तक पहुंची भी नहीं कि मंगलवार की दोपहर कादिरगंज-कौआकोल पथ पर कादिरगंज थाना क्षेत्र के ओहारी मोड़ के पास पेट्रोल पंप संचालक के मुंशी से अपराधियों ने शस्त्र की नोंक पर 10 लाख रुपये लूट लिये।दोनों मामले की प्राथमिकी पीड़ितों ने थाने में दर्ज करायी।

पुलिस भी प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर ली।ऐसे में अपराधियों व चोरों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. लोगों का विश्वास पुलिस पर से उठने लगा है। पुलिस का काम भी सिर्फ अखबारों व सोशल मीडिया पर खबर चलाने वालों को प्रताड़ित करने तक सिमट गया है। इसका ताजा उदाहरण अकबरपुर थानाध्यक्ष है जिसके विरुद्ध कार्रवाई करना तो दूर एसपी तक कुछ सुनने को तैयार हैं।

बहरहाल जिले में पुलिस का नहीं बल्कि अपराधियों व बालू- दारू माफियाओं का राज कायम हो गया है. बुद्धिजीवियों का मानना है कि अपराधी व बालू-दारु माफिया पुलिस पर भारी है. पुलिस सिर्फ और सिर्फ निर्दोषों पर डंडा चलाकर अपने कर्तव्य का पालन करने में मशगूल है। फिर अपराधियों व माफियाओं पर लगाम लगाये तो कौन? यह यक्ष प्रश्न पुलिस के सामने है।

शस्त्र पर बंदूक दिखाकर तीन अपराधियों ने बाइक और मोबाइल लूटा

नवादा : जिले में अपराधी किस प्रकार बेलगाम हो गये हैं इसका जीता जागता उदाहरण शस्त्र की नोंक पर बाइक, मोबाइल व नकदी लूट की है. घटना हिसुआ- नवादा पथ पर खानपुर पुल के पास की है। जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के पांचू से बाराती से सम्मिलित होकर मोटरसाइकिल से युवक अपने घर लौट रहा था, उसी दरम्यान खानपुर पुल के समीप हथियारबंद अपराधियों ने बंदूक के बल पर मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल लूटकर फरार हो गया।

पीड़ित सुबोध कुमार पिता उमेश मिस्त्री ग्राम चोंगवा थाना कौवाकोल निवासी अपने जीजा का मोटरसाइकिल लेकर मामा की शादी में हिसुआ पांचू गढ़ आया हुआ था सुबह लगभग 3:00 बजे हिसुआ से घर वापस जाने के क्रम में खानपुर पुल के पास स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से 3 लोग बिना नंबर का गाड़ी पर सवार अपराधियों ने पीछा कर मोटरसाइकिल रुकवा कर पिस्टल सटाकर चाबी छीन लिया। उसके बाद जब विरोध किया तो मारपीट कर विवो कंपनी एवं सैमसंग का मोबाइल और ₹5434 नगद छीन लिया। पीड़ित ने इस बावत थाने में आवेदन देकर करवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि लूट कांड को लेकर पुलिस छानबीन में लगी हुई है.जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

1974 छात्र आंदोलन के मो.रिजवान खान के निधन पर शोक सभा का आयोजन

नवादा : 1974 छात्र आन्दोलन के सक्रिय सदस्य रहे मो.रिजवान खान के निधन पर तत्कालीन आन्दोलनकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। जिला मुख्यालय के गोनावां जैन मन्दिर के समीप एक शोक सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

छात्र युवा संघर्ष समिति और छात्र युवा संघर्ष वाहिनी के तत्कालीन जिला संयोजक एवं स्टीयरिंग कमिटी के सदस्य रहे आदित्य कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में डॉ बुद्धसेन, आनन्द कश्यप, पूर्णेन्दु, छोटे लाल राम, जयप्रकाश यादव, तौकीर शहंशाह, उदय शंकर, अनिल सिंह, रामनाथ प्रसाद, मंजूर आलम, मोहम्मद मुशर्रफ हुसैन आदि ने 1974 के छात्र आन्दोलन में मोहम्मद रिजवान के योगदान को याद किया और उनकी मौत को अपूर्णीय क्षति बताया।

आदित्य कश्यप ने कहा कि मोहम्मद रिजवान काफी साहसी और सक्रिय सदस्य रहे हैं। जिला मुख्यालय नवादा के प्रजाजंत्र द्वार पर काला झंडा फहराने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभायी थी। उपस्थित जनों ने दुख की इस घड़ी में परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की और हर तरह से उनके परिजनों के साथ खड़ा रहने का संकल्प लिया।

मुखिया पूजा कुमारी की कुर्सी खतरे में, फर्जी जाती प्रमाण पत्र का मामला, एनआरआई मुखिया के नाम पर बटोरी थी सुर्खियां

नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के सिउर पंचायत की मुखिया पूजा कुमारी का निर्वाचन विवादों में आ गया है। उनकी कुर्सी पर खतरा है। ऐसा फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर हुआ है। उन्होंने मुखिया चुनाव के दौरान साल 2021 में खुद को दांगी जाति का बताते हुए जाति प्रमाण पत्र बनवाकर चुनाव लड़ी थी। दिसंबर 2021 में चुनाव परिणाम आया था, वह कामयाबी रही थी। लेकिन अब जाकर उनके निर्वाचन पर सवाल खड़ा हुआ है।

फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप है

शिकायतों के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पुलिस महानिरीक्षक कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग को जांच के लिए लिखा था। अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा जांच में जाति प्रमाण पत्र सही नहीं पाया गया था। ऐसे में सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जिला पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों और पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर बी राजेंदर जो की जाती विनिश्चय हेतु गठित समिति के अध्यक्ष हैं की अध्यक्षता में 24.4.2023 को समिति की बैठक हुई थी। जिसमें अंतिम रूप से निर्णय लिया गया की पूजा कुमारी कोयरी जाति से आती हैं। निर्णय की प्रति 8 मई 2023 को विशेष कार्य पदाधिकारी राज निर्वाचन आयोग बिहार, जिला पदाधिकारी नवादा और संबंधित मुखिया पूजा कुमारी को भी भेजी गई है।

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला यह है कि पूजा कुमारी पिता मिथिलेश प्रसाद ग्राम कटैया पोस्ट शिवपुर थाना व प्रखंड रोड जिला नवादा के द्वारा साल 2021 में संपन्न पंचायत चुनाव के दौरान अपनी जाति का प्रमाण पत्र नामांकन के दौरान जो समर्पित किया था दांगी जाति का था। दांगी जाति साल 2015 से बिहार में अति पिछड़ी जाति के रूप में सूचीबद्ध है। निर्वाचन के बाद प्रतिद्वंदी आरती देवी यह दावा करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग में बाद 97/2021 दायर किया गया था।

जिसमें कहा गया था कि निर्वाचित मुखिया पूजा कुमारी दांगी जाति से नहीं आती है वह कोइरी जाति से आती हैं। कोयरी जाति अनुसूची 2 में है, जबकि दांगी अनुसूची 1 में है। शिकायतों के आलोक में सामान्य प्रशासन इस मामले में जांच कराई गई। जांच में यह साफ हुआ कि पूजा कुमारी अनुसूचित टू में आती है वह कोइरी जाति से हैं।

जांच में आए कई तथ्य

जांच के दौरान कइ तथ्य सामने आए। पूजा के पति संदीप कुमार सिन्हा, इमामगंज, खीड़ी मोड़, पटना निवासी का बयान था की वह कोयरी जाति से है, पत्नी दांगी जाति से हैं। पूजा के परदादा रामू महतो के नाम से 1977 में निर्गत सर्वे खतियान में जाति कोयरी अंकित है। रोह अंचल कार्यालय से निर्गत जाति प्रमाण पत्र में मुखिया पूजा को दांगी और उनकी बहन रूबी को कोयरी जाति बताया गया है।पूजा की एक और बहन खुशबू का आरके हाई स्कूल सिउर के टेबुलेशन रजिस्टर में बीसी 2 अंकित है।

हालांकि, ग्रामीणों का बयान विरोधाभासी रहा। कुछ ने कोयरी तो कुछ ने दांगी बताया। अंततः जाति विनिश्चयन सामान्य समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूजा कुमारी कोयरी जाति से आती हैं। इस बैठक में समिति के सभी सदस्यों के साथ ही पूजा कुमारी के वकील अवनीश कुमार भी मौजूद थे।

जल्द आ सकता है पदच्यूत का आदेश

बहरहाल, पूजा की जाति पर स्पष्ट निर्णय आने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग से आरती देवी द्वारा दायर वाद पर निर्णय आ सकता है। निर्णय क्या आएगा यह भी साफ है। मुखिया की कुर्सी तो जाएगी ही, अन्य विधि सम्मत कार्रवाई भी हो सकती है।

एनआरआई मुखिया के रूप में खूब बटोरी थी सुर्खियां

बता दें कि पूजा जब मुखिया निर्वाचित हुई थी तब सोशल मीडिया पर छा गई थी। एनआरआई बनीं मुखिया शीर्षक की खबर खूब ट्रेंड हुआ था। हालांकि, खबरों में कोई सत्यता नहीं थी। 2021 में मुखिया बनने के करीब 6 माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। इसी साल पूजा की सासू मां भी पटना जिले में मुखिया निर्वाचित हुई थी। फिलहाल, मुखिया पूजा के लिए अच्छी खबर नहीं है। आने वाला दिन कठिनाइयों भरा हो सकता है।

मूंग तोड़ने गये व्यक्ति की लाठी- डंडे से पीट पीटकर हत्या

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गडुआ गांव में मूंग तोड़ने गये व्यक्ति की लाठी-डंंडे से पीट पीटकर हत्या दी गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।

बताया जाता है कि मृतक विजय सिंह अपने खेत में मूंग फसल तोड़ने गया था। इस क्रम में उसके अपने ही पड़ोसी से गर्मा गर्म बातें होने लगी। बात इतनी बढ़ गयी कि लाठी डंडा चलना शुरू हो गया। मृत समझ सभी आरोपी जख्मी को छोड़ फरार होने में सफल रहा। आसपास रहे लोगों ने सूचना परिजनों को दी।

सूचना के आलोक में पहुंचे पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी थानाध्यक्ष आशिष कुमार मिश्रा के साथ पहुंचे तथा जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष आशिष कुमार मिश्रा ने बताया कि

मृतक व्यक्ति के परिजन के द्वारा दिये गये बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपी घर छोड़ फरार होने में सफल रहा।

पूर्व विधायक ने पिता की नौवीं पुण्यतिथि पर ग्रामिणों के बीच किया पौधों का वितरण

नवादा : जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक अनील सिंह ने पर्यावरण को बचाने के लिए ग्रामिणों के बीच पौधों का वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने पौधे लगाने के गुर व उससे होने वाले लाभ की विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी। अपने पैतृक गांव फुलवां में पिता स्व. रामशरण सिंह की नौवीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज वर्षा चक्र गड़बड़ हो गया है। जिले के लोगों को अकाल का सामना करना पड़ रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण बृक्षों की अंधाधुंध कटाई है।

पहले पूर्वज न केवल बृक्ष लगाते थे बल्कि उसका संरक्षण भी करते थे। इसका फलाफल यह होता था कि वे न केवल लम्बी जिंदगी जीते थे बल्कि लम्बे समय तक स्वस्थ रहते थे। आज स्थिति विपरीत होती जा रही है।हवा तक लोगों को शुद्ध नहीं मिल पा रहा है फलतः अकाल मृत्यु हो रही है। उन्होंने पर्यावरण के साथ आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए पेड़ लगाने का अनुरोध करते हुये कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो आने वाली पीढ़ी उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। अभियान पूरे विधानसभा के हर हर गांव में चलाने की घोषणा की।

मिशन हरियाली नूर सराय के सौजन्य से उपलब्ध कराये गये अमरुद व कटहल के कुल 600 पौधों का वितरण फुलवां, गंगटा, नोनाय व पचगांवां के ग्रामीणों के बीच किया गया। मौके पर मिशन हरियाली के पुत्र सिंह, भाष्कर समेत भारी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा बृक्ष लगाने का संकल्प लिया। पूर्व विधायक के पर्यावरण के प्रति गंभीर होने की सराहना ग्रामीणों ने की।

प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई, 82 शिकायतों का ऑनस्पॉट निष्पादन -एसडीओ

नवादा : अखिलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर की अध्यक्षता में हिसुआ प्रखंड में प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में विभिन्न योजनाओं के संबंध में सुनवाई की गई यथा- मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन वितरण प्रणाली, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान आदि।

जन सुनवाई में कुल 82 आवेदन आये जिसमें सभी का निष्पादन आन स्पाॅट कर दिया गया। सभी क्रियान्वयन एजेंसी को जाॅचोपरान्त कार्यवाही का निर्देश दिया गया। जन सुनवाई जिला के नामित पदाधिकारी, सीएसओ, जीविका के सीएलएसए के मेंबर, क्रियान्वयन एजेंसी के पदाधिकारी, कर्मी शिकायतकर्ता, गवाह आदि भाग लिए।