Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

31 मई : अरवल की मुख्य खबरें

मोदी सरकार के नव वर्ष पूरे होने पर एक माह तक चलाया जाएगा कार्यक्रम – धर्मेंद्र तिवारी

अरवल : भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक स्थानीय जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा सुजीत चंद्रवंशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यसमिति बैठक की मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी रहे । बैठक में भाजयुमो के सभी जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष एवं जिला कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थें। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर 30 मई से 30 जून तक जनसंपर्क महाअभियान चलाने की जिम्मेदारी सौंपी।

धर्मेद्र तिवारी ने कहा कि यह अभियान जनता से संपर्क करने का अभियान है। हम सभी आम जनों के बीच जाएंगे और मोदी सरकार के कार्यों को विस्तार से बताएंगे। भाजपा जिला महामंत्री माधव शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा ही भाजपा का भविष्य है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के मेहनत के बदौलत ही आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जो हिंदुस्तान की जनता के हर सुख दुख के साथी है। आप लोग युवा कार्यकर्ता भाजपा के सबसे बड़े प्रमुख अंग है।जिला अध्यक्ष सुजीत चंद्रवंशी ने 15 से 20 जून तक होने वाली बाइक यात्रा को लेकर ज्यादा से ज्यादा बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।

जिला महामंत्री माधव शर्मा ने भाजयुमो के आगामी कार्यक्रमों को जानकारी दी जिसमें लाभार्थी संवाद एवं जनसमपर्क अभियान, संयुक्त मोर्चा सम्मेंलन, बाईक यात्रा, ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम करने हैं । बैठक में भाजयुमो के जिला महामंत्री प्रिंस कुमार व गुलशन आनंद,जिला उपाध्यक्ष चंदन सिंह, राहुल जयसवाल, शोल्डी भूमि, जिला मंत्री राहुल यादव, शालिग्राम कुमार, चिंटू कुमार, कोषाध्यक्ष जयसवाल आईटी पीयूष कुमार पिंटू कुमार, मंडल अध्यक्ष विशाल धीरज, नगर अध्यक्ष छोटू कुमार के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर किया जाएगा आंदोलन – सत्येंद्र रंजन

अरवल : बिजली विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा घोर लापरवाही किया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में भी अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। हालात यह है कि लोगों को नींद में भी बिजली गुल होने का डर सताते रहता है। पांच मिनट या दस मिनट के लिए नहीं बल्कि पांच-छह घंटे के लिए बिजली गुल होना आम बात हो गई है।

उन्होंने कहा कि बिजली पदाधिकारियों के द्वारा रात्रि में लगभग 4 घण्टे से लेकर 5 घण्टे तक की बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है और तो और बिजली पदाधिकारी अपना मोबाइल भी बंद कर लेते है । इस भीषण गर्मी के कारण आम लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। लंबे समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से पानी के लिए मोटर घरों में शोभा की वस्तु बनी रही। ऐसी बात नहीं है कि यह पहली बार हुआ हो।

बता दें कि एक ओर सरकार सात निश्चय योजना के तहत घर-घर बिजली पहुंचाने का दावा कर रही है वहीं जहां बिजली पहुंची है वहां नियमित आपूर्ति नहीं की जा रही है। विभाग का निजीकरण किए जाने से स्थिति सुधरने के बदलने और बिगड़ गई है। बरसात पूर्व संचरण व्यवस्था दुरुस्त नहीं करने के कारण हल्की हवा और रिमझिम बारिश में ही आपूर्ति भंग हो जाती है। जबकि अभी तेज बारिश का समय आना बाकी है। पूछने पर विभागीय पदाधिकारी अपनी गलतियों एवं लापरवाही पर पर्दा डालते है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पदाधिकारियों को कोई परेशानी नहीं होती है क्योंकि सरकार द्वारा उन्हें जेनरेटर की सुविधा मुहैया होती है। शायद इसलिए आमलोगों की परेशानी का एहसास पदाधिकारियों को नहीं हो पाता है। ज़िलापदाधिकारी वर्षा सिंह से मांग करते हुए जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने कहा कि ज़िला में नियमित बिजली आपूर्ति कराना सुनिश्चित किया जाय , अगर नियमित बिजली आपूर्ति नहीं किया गया तो जन भावना को सम्मान करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा जन आंदोलन किया जायेगा।

लोक शिकायत निवारण में सहयोग नहीं करने वाले कर्मी पर अर्थदंड

अरवल : मृतक आशा कार्यकर्ता की पति नसीम अंसारी को मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा अनुग्रह अनुदान की चार लाख की राशि की चेक प्रदान की गई मालूम हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में कार्यरत आशा कार्यकर्ता रोशन खातून का देहांत सेवाकाल में दस फरवरी वर्ष 21 में हो गई थी। इसको लेकर जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में परिवाद दायर किया गया था बुधवार को लोक शिकायत निवारण कार्यालय में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय के द्वारा चार लाख रुपये का चेक की राशि प्रदान की गई।

वहीं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरवल के अनुशंसा पर मंजू देवी अपील परिवार में लोक प्राधिकार अंचल पदाधिकारी कुर्था परवाज निस्तारण में सहयोग न करने के कारण बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 की धारा आठ एक के तहत पंद्रह सौ रुपया का अर्थदंड जिला पदाधिकारी अरवल शह द्वितीय अपीलीय प्राधिकार द्वारा लगाया गया है साथ ही दोषी राजस्व कर्मचारी पर भी विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया अपर समाहर्ता अरवल के अधीन में चल रही है।

बच्चों की माताओं और विद्यालय के बीच समन्वय स्थापित करने से होगी शिक्षा की कड़ी मजबूत अशोक कुमार

अरवल – असेम्बली ऑफ गॉड स्कूल ऑफ एजुकेशन सकरी, अरवल में समर कैंप का समापन समारोह तथा मातृ मिलन समारोह बुधवार को मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रधानाचार्य उपाध्याय रहे। समारोह का प्रारंभ निदेशक अशोक कुमार के द्वारा दीप प्रज्जवलन तथा प्रबंधिका रंजना कुमारी के द्वारा देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। प्रधानाचार्य रोहित दीक्षित द्वारा समस्त आमंत्रित अतिथियों तथा कार्यक्रम में सम्मिलित विधार्थियों की माताओं का स्वागत किया। इसके पश्चात कक्षा नौवीं की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।जिसमे नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। बच्चों को समर कैंप की पाँच दिवसीय कार्यशाला में बनारस से आये नृत्य प्रशिक्षक मोहन कुमार ने तैयार किया।

बच्चों द्वारा अत्यधिक अल्प समय में ही विभिन्न नृत्यों को आत्म सात् कर कार्यक्रम में प्रस्तुत किया। कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा चार तक के छात्र छात्रों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसमें मुख्य रूप से रिया, वैष्णवी, आर्यण अनुराधा, समीरा, अभिमन्यु कुमार, मानवी, श्रृष्टि, किशन, साक्षी, रौशनी ने अत्यधिक प्रभावित किया। कक्षा पाँच से लेकर कक्षा आठ के छात्र एवं छात्राओं द्वारा एक नृत्य तथा एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। इसमें खुशी प्राची, अकांक्षा, शिवानी, स्नेहा, अनुप्रिया, साक्षी, अक्षरा, प्रियंका, अनन्या ने अत्यधिक प्रभावित किया।

कक्षा नवम् के छात्र आदित्य द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपाध्याय ने माँ के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया साथ ही साथ उन्होने विद्या तथा विद्यालय के महत्व को भी बताया। मातृ सम्मेलन का उदेश्य बच्चों की माताओं तथा विद्यालय के बीच समन्वय स्थापित करना है। माताएँ बच्चे के बारे में पिता से अत्यधिक जानती है। अतः विद्यालय को उनके बच्चों के

पठन-पाठन के लिये उनकी नितातः आवश्यकता है। एक विद्यार्थी के जीवन में माता का अत्यन्त महत्व होता है। यह वही बता सकते है जिनकी माताएँ नहीं है। कार्यक्रम के अंत में माताओं के लिये म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर विद्यालय के विधार्थी की माता रूबी कुमारी तथा प्रबंधिका रंजना कुमारी द्वितीय रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्याय को अंगवस्त्र तथा स्मृतिचिन्ह संस्था के निदेशक अशोक कुमार के द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बाहर से आये प्रशिक्ष‌क मोहन मिश्र तथा आजम सिद्दीकी राधेकांत मिश्र को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कमलेश कुमार, कृष्ण कुमार, अमित तथा श्री पुरुषोत्म कुमार का उलेखनीय योगदान के लिए सराहना भी की गई।

विशेष समकालीन अभियान के तहत चौबीस घंटे में तेईस अभियुक्तों की गिरफ्तारी

अरवल : विशेष समकालीन अभियान चलाकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के 24 घंटे के अंदर में 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधीक्षक अरवल मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार वीसीएनबी के अनुसार चयनित गांव में विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल के नेतृत्व में परहा टीम एवं सभी थाना ओपी अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष चयनित गांव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तारियां की गई।

इसके तहत बारह वारंटी, एक हत्या के कांड में ,पांच हत्या के प्रयास, तीन शराब पीने एवं एक शराब बेचने बनाने के आरोप में, तथा चोरी के कांडों में संलिप्त एक अभियुक्त सहित तेईस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। विशेष समकालीन अभियान के तहत अरवल थाना क्षेत्र से 4 किंजर थाना क्षेत्र से तीन करपी थाना क्षेत्र से 4 शहर तेलपा थाना क्षेत्र से 4 अन्य थाना क्षेत्र से 8 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।

छात्रों ने ली नशा मुक्त समाज निर्माण की प्रतिज्ञा

अरवल : जिले क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय वालिदाद में विश्व तंबाकू दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस्म बिद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक और कर्मियों ने भाग लिया इस अवसर पर सभी लोगों को तंबाकू सेवन नहीं करने के लिए प्रतिज्ञा दोहराई गई।

सभी उपस्थित लोगों ने प्रतिज्ञा लिया कि हम गांव समाज से धूम्रपान को समाप्त करेंगे एवं स्वयं भी किसी प्रकार के तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि नशा सेवन से कई लोगों ने अपनी जिंदगी और समय त्याग दिया है इसके साथ ही आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ा है उन्होंने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि नशा से दूर रहकर बेहतर समाज और देश का निर्माण किया जा सकता है।

न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सुनील दत्त को न्यायिक पदाधिकारी अधिवक्ताओ ने दी विदायी

अरवल : ब्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुशील दत्त को न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्ताओ, न्यायालय कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी। विदायी समारोह में अधिवक्ताओं, कर्मचारियों ने सुशील दत्त को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर समारोह पूर्वक विदाई दिया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रणधीर कुमार ने कहा कि सुशील जी हमारे न्यायिक दंडाधिकारी के रूप में काफी अच्छा काम किया तथा कभी भी इनकी शिकायत किसी भी अधिवक्ताओं के द्वारा नहीं की गई ।ये जहां भी जाए, वहां अपने न्यायिक कार्य से लोगों को न्याय देने का कार्य करें तथा न्यायिक क्षेत्र में अपना एक अलग मुकाम कायम करें।

वही अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि सुशील भाई हमारे अनुज के समान थे तथा जहाॅ जाएं, वहां अपना नाम रोशन करें ।वही व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने भी भावभीनी विदाई दी तथा उनके कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। अधिवक्ताओं ने कहा कि सुशील दत्त साहेब का नाम सुशील, काम सुशील एवं व्यवहार भी सुशील रहा है।इनके साथ काम करने में किसी भी व्यक्ति को कोई कठिनाई नहीं हुई। इनका न्यायिक कार्य काफी सराहनीय रहा है।

अधिवक्ताओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पुनः अरवल में अधिकारी के रूप में पदोन्नति पश्चात योगदान देने की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने कहा कि खुशी की बात है कि एक तरफ हमारे सुशील साहब प्रभार दे रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके स्थान पर उर्मिला आर्य न्यायिक दंडाधिकारी के रूप में योगदान दे रही है जबकि मंगलवार को बिभुति भूषण, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के रूप में अपना योगदान दिया है जिससे न्यायालय के कार्य सुचारू रूप से चलने में सहयोग की अपील की।

इस अवसर पर मुख्य न्याय दंडाधिकारी रणधीर कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विभूति भूषण, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार ,मुंसिफ ईश्वर चंद्र अकेला, न्यायिक पदाधिकारी उर्मिला आर्या,अनुमण्डल पदाधिकारी, अधिवक्ता सियाराम शर्मा, वशिष्ठ नारायण , राधा कान्त शर्मा, अनिल कुमार शर्मा ,शैलेश कुमार, कुमार वैभव, न्यायालय कर्मी छोटे नारायण सिंह, अभिमन्यु कुमार, गणेश चौधरी ,अरविंद कुमार ,राजन कुमार, आशुतोष कुमार, ऋषि कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

तंबाकू सेवन नहीं करने का लिया गया संकल्प

अरवल : ब्यवहार न्यायालय परिसर मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के तत्वाधान में तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों एवं न्यायालय कर्मी तथा अधिवक्ताओं ने तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ ली ।इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रणधीर कुमार ने कहा कि तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए।

इससे तरह तरह के गंभीर बीमारी उत्पन्न होती है जिससे स्वास्थ्य की हानि होती है। इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय बिभुति भूषण, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार, मुंसाफ ईश्वर चंद्र अकेला,न्यायिक दण्डाधिकारी सुशील दत्त, अधिवक्ता राधा कांत शर्मा ,राम ऊदय उपाध्याय एवं न्यायालय कर्मी छोटे नारायण सिंह, अभिमन्यु शर्मा, गणेश चौधरी, ऋषि कुमार , पीएलबी राजू कुमार एवं पीएलबी विरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

पुलिस कर रही है तहकीकात

अरवल : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बधार में युवक का शव मिलने से आस-पास के गांव में कायम है दहशत का माहौल इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह में कोडरा बधार में एक युवक के म्रत्यु की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई।

युवक की पहचान प्रसादी इंग्लिश निवासी रवि रंजन कुमार के रूप में किया गया है घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस द्वारा लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है युवक की हत्या कैसे हुई इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा तहकीकात की जा रही है।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट