लिट्टी चोखा बेच परिवार का भरण पोषण करती है सोनी, इलाके में भाभी के लिट्टी दुकान के नाम से फेमस है यह दुकान
कुर्था/अरवल : कहते हैं आज महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है चाहे जो भी क्षेत्र हो महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति का एहसास कराती आई है ऐसा ही वाक्य कुर्था प्रखंड के बीच बाजार में स्थित लिट्टी चोखा दुकान में देखने को मिला जहां विगत 4 वर्षों से सोनी देवी लिट्टी के दुकान चलाकर अपने परिवारों का भरण पोषण कर रही है हालांकि उनके पति अन्य प्रदेशों में निजी कंपनी में मजदूरी करते हैं।
वहीं, दूसरी तरफ सोनी देवी लिट्टी दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करती है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई का भी जिम्मा सोनी देवी ही संभालती है। बच्चों के स्कूल का फीस हो या फिर बच्चों की कॉपी किताब खरीदना यह सारा कार्य सोनी देवी लिट्टी चोखा दुकान चलाकर मेंटेन करती है। सोनी देवी बताती है कि घर की माली हालात को देखते हुए।
इस महंगाई के दौर में बच्चों को परवरिश करने के लिए मेहनत करके पैसा कमाने में कोई बुराई नहीं है और इसी उद्देश्य के तहत हमने विगत 4 वर्षों से लिट्टी चोखा की दुकान कर पूरे परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। हालांकि उनके पति अन्य प्रदेशों में निजी कंपनी में कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चियों के हाथ पीले करने हैं ऐसे में इस महंगाई के दौर में मेहनत करना ही काफी बेहतर है इसी उद्देश्य के तहत हमने लिट्टी चोखा की दुकान खोली हालांकि भाभी के लिट्टी चोखा की दुकान प्रखंड क्षेत्रों में खूब फेमस है लोग इन्हें भाभी के लिट्टी चोखा दुकान के नाम से जानते हैं।
हालांकि, सोनी देवी बताती हैं कि प्रतिदिन हजार रुपए से पंद्रह सौ रुपये तक की कमाई करते हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर उनके परवरिश तक का जिम्मा हमें रहता है। ऐसे में मेहनत के बल पर हमने अपने परिवार की विगत 4 वर्षों से परवरिश करते चले आ रहे हैं भाभी के लिट्टी चोखा दुकान के नाम से फेमस यह दुकान खास करके महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है प्रखंड क्षेत्र के लोग भी इस महिला के मेहनत को देखकर प्रशंसा करते नहीं थकते।
कुर्था के युवक को कलेर में अपराधियों ने मारी गोली
कुर्था/अरवल : स्थानीय थाना क्षेत्र के मानिकपुर ओपी अंतर्गत निघवा गांव निवासी स्वर्गीय मोहित यादव के पुत्र मनीष कुमार को कलेर में अपराधियों ने गोली मारकर लहूलुहान कर दिया जानकारी के अनुसार मनीष कुमार कलेर बंधन बैंक में फील्ड कलेक्शन ऑफिसर के पद पर एक साल पहले कार्यरत हुआ था। वर्ष 2017 में पिता मोहित यादव के मौत के बाद घर की सारी जिम्मेवारी मनीष के कंधों पर थी मनीष के पांच बहने थी जिसमें तीन बहनों का शादी कर चुका था दो बहनों की शादी करने की दारोमदार इसी के कंधे पर था मनीष भाई मैं अकेला था पूरे परिवार का भरण पोषण इन्हीं के माध्यम से चलता था जानकारी के अनुसार गुरुवार के दोपहर कलेर के विभिन्न गांव में जीविका दीदी से राशि कलेक्ट कर 95 हजार कलेर बंधन बैंक में ला रहा था।
वही पहले से घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और मनीष से 95 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। हालाकी, जैसे ही मनीष की गोली मारने की घटना निघवा गांव में पहुंची तो मानो गांव के लोग सन्न रह गए आनन-फानन में उनके परिजन अरवल सदर अस्पताल पहुंचे जहां मनीष की हालत गंभीर को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया ग्रामीणों की माने तो मनीष बड़े ही नेक दिल इंसान था।
अक्सर कार्य के प्रति सजग रहने वाले मनीष काफी गरीबी से उभरा था और किसी तरह बंधन बैंक में फील्ड कलेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हुआ था। जिसके बाद उसके घर की माली हालत धीरे-धीरे सुधार हो रहा था ग्रामीण जैसे ही उसे गोली लगने की सूचना सुने सभी लोग अवाक रह गए सबों के मुख से सिर्फ एक ही आवाज निकल रही थी कि मनीष बड़े ही नेक दिल इंसान है।
ग्रामीणों ने ईश्वर से मनीष को स्वास्थ्य प्रदान करने की कामना की है घटना की सूचना मिलते ही मनीष के माता मालती देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है मालती देवी रोते हुए बताती हैं कि मेरे घर का एकलौता बारिश जो घर के परिवार का सारा भरण पोषण का जिम्मेवारी उसी के कंधे पर थी लेकिन किसकी नजर लगी कि मेरे पुत्र के साथ इस तरह की घटना घटित हुई।
रोजगार सेवक ने मुखिया पर लगाया मारपीट का आरोप, मुखिया ने कहा सारे आरोप है बेबुनियाद
कुर्था/अरवल : प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के रोजगार सेवक अनिल पासवान ने मानिकपुर पंचायत के मुखिया अशोक चौधरी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज कराई है दिए गए आवेदन में रोजगार सेवक अनिल पासवान ने उल्लेख किया है कि मैं अपने कार्यालय में कार्यों का निपटारा कर रहा था तभी मुखिया अशोक चौधरी व उनके पुत्र रंजन चौधरी मेरे ऑफिस में आए और कहे की पंचायत समिति का योजना कैसे खोल दिया गया तब हमने कहा कि मनरेगा पीओ के निर्देश पर खोली गई है।
इसके बाद मेरे साथ गाली गलौज करते हुए कार्यालय के संचिका फाड़ दिए। मेरे साथ मारपीट करने लगे वहीं मुखिया अशोक चौधरी ने बताया कि रोजगार सेवक द्वारा किसी पंचायत समिति से बार-बार बात करने का जिक्र कर रहा था जब मैं बात नहीं करना चाहा तो वह पंचायत समिति पर फोन लगाकर मेरे कान के पास मोबाइल रख दिया जिसके बाद हम हाथ से उसके मोबाइल को फेंक दिया।
इसके बाद मेरे साथ अब शब्द बोलते हुए हाथापाई पर उतारू हो गया बस इतना ही बात है मारपीट नहीं किया गया है मेरे ऊपर लगाये गए आरोप बेबुनियाद है इस संबंध में थाना अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि कुर्था थाना कांड संख्या 172/ 23 के तहत रोजगार सेवक अनिल पासवान के बयान पर मानिकपुर पंचायत के मुखिया व उनके पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज की गई है प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।
खरीफ महाअभियान का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन
कुर्था/अरवल : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था कृषि कार्यालय में खरीफ महा अभियान का कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन कुर्था वीडियो डॉ जियाउल हक, जीप सदस्य महेश यादव प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान ने संयुक्त रूप किया हालांकि उक्त कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र सभी पंचायतो के किसान पहुँचे इस अबसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ सीएन चौधरी ने किसानों को खरीफ फसलों उत्पादन के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी उन्होंने कहा कि कृषि के अत्याधुनिक वैज्ञानिक तरीक़े अपनाने होंगे।
लगातार कीटनाशकों के उपयोग से लाभ से ज्यादा हमे हानि होती है उर्वरकों का प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति समाप्त हो रही है । इन सबो से बचने के लिए प्राकृतिक और जैविक कृषि की ओर किसान अग्रसर हों। उर्वरक के जगह अपने फसल में सड़े हुए गोबर का प्रयोग करे खरीफ फसल लगाने के पूर्व ढैंचा मुंग उरद की बुवाई से खेत को प्रचुर मात्रा मेंनाइट्रोजन मिल जाता है। इसके द्वारा यूरिया की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। अधिक उपज देने वाले धान की कई किस्मे सरकार के द्वारा अब बाजार में उपलब्ध है।
जमीन और सिंचाई की उपलब्धता की दृष्टि से अलग अलग किस्म की बीजे उपलब्ध है। धान के बिचड़ा गिरने के बाद समय से धान की रोपाई से उपज बढ़ते है तथा अधिक दिनों के बिचड़ों के उपयोग से उपज कमता है। कार्यशाला में आये किसानों को संबोधित करते हुए बीएओ सुराज प्रसाद ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के विषय मे जानकारी दी उन्होंने अनुदानित दर पर मिलने वाले धान के विभिन्न प्रकार की भी जानकारी दी कार्यशाला में पंचायती राज पदाधिकारी चंदेश्वर प्रसाद उप परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी देव प्रकाश, किसान सलाहकार शिवदेश कुमार समेत कई किसानों ने भाग लिया।
कुर्था थाने व मानिकपुर ओपी को मिली नई पेट्रोलिंग वाहन
कुर्था/अरवल : अरवल पुलिस अधीक्षक मो0 कासिम के निर्देश पर जिले में अपराध पर अंकुश लगाने व पुलिसिंग व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से शुक्रवार को कुर्था थाने व मानिकपुर ओपी को नई पेट्रोलिंग वाहन मुहैया कराई गई हालांकि विगत कई दिनों से कुर्था थाना व मानिकपुर ओपी की पेट्रोलिंग वाहन पुरानी हो गई थी जिससे पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में सघन गश्ती करने में कई प्रकार के व्यवधान उत्पन्न हो रही थी।
हालांकि, इसी को नजर में रखते हुए अरवल पुलिस अधीक्षक मो0 कासिम ने शुक्रवार को कुर्था थाना व मानिकपुर ओपी को नई पेट्रोलिंग वाहन मुहैया कराई है ताकि इलाके में सघन गश्ती हो सके हालांकि इस संबंध में मानिकपुर ओपी अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पुरानी पेट्रोलिंग गाड़ी काफी जर्जर हो गई थी इसके बाद हर्बल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हम लोगों के नई पेट्रोलिंग वाहन मुहैया कराई गई है हालांकि नई पेट्रोलिंग वाहन से क्षेत्र में सघन गस्ती करने में पुलिस कर्मियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
कुर्था से संजय सोनार की रिपोर्ट