02 जून : नवादा की मुख्य खबरें

0

विपक्षी दलों के 12 जून की बैठक पर चिराग पासवान ने कसा तंज, कहा बैठक में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री पद के 12 दावेदार

नवादा : लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और सांसद चिराग पासवान गुरुवार को नवादा पहुंचे। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए जिस तरह से सीएम कोशिश कर रहे हैं एक दिन पूरी तरह विपक्षी एकता धराशायी हो जाएगा।

चिराग ने कहा कि जिस तरह से विपक्षी एकता को सीएम एक करने की कोशिश कर रहे हैं अगर इतना बिहार के विकास पर ध्यान देते तो शायद बिहार का भविष्य बदल सकती थी। 12 जून को नीतीश कुमार विपक्षी एकता का बैठक पटना में बुलाए हैं, लेकिन यह बैठक पूरी तरह धराशायी होगा। 12 जून को विपक्षी एकता के बैठक में प्रधानमंत्री पद के 12 दावेदार शामिल होंगे।

swatva

चिराग पासवान ने कहा कि, 2024 और 2025 में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के साथ वह एक अलग भूमिका में नजर में आएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट से कई लोग जुड़ रहे हैं। महागठबंधन में शामिल होने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा संबंध तेजस्वी यादव से बेहतर है। नीतीश कुमार से भी हमारा संबंध हुआ। हमारे परिवार का संबंध कभी बेहतर नहीं रहा है।

चिराग पासवान ने बाबा बागेश्वर के आगमन पर लगातार हुए राजनीतिक प्रहार को लेकर कहा कि, महागठबंधन के द्वारा जिस तरह से बाबा बागेश्वर के आगमन पर लगातार प्रहार किया गया। उतना अगर बिहार के विकास पर प्रहार किया जाता तो आज बिहार में क्राइम, बेरोजगारी की स्थिति ना होती। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपक्षी एकता को सीएम नीतीश कुमार एक करने की कोशिश कर रहे हैं अगर इतना बिहार के विकास पर ध्यान देते तो शायद बिहार का भविष्य की बदल सकती थी।

राहुल गांधी के विदेश दौरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष की भूमिका में संभावित रूप से अपनी बातों को रखेंगे। सरकार की नीति का विरोध करना विपक्ष की जिम्मेदारी होती है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जरूर इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर राष्ट्रीय मुद्दा को नहीं रखना चाहिए। बता दें चिराग पासवान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय पासवान उर्फ डीसी पासवान के घर उनकी बेटी की शादी समारोह में शामिल होने आए थे।

तेज रफ्तार बस की चेपट में आने से बाइक सवार भाई की मौत, बहन गंभीर रुप से घायल

नवादा : जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिल जा रहा है। ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रूपौ का है जहां तेज रफ्तार बस की चपेट में बाइक सवार भाई-बहन आ गए। घटना में भाई की मौत हो गई जबकि बहन गंभीर रूप से घायल है।

घटना जिले के उग्रवाद प्रभावित रुपौ थाना क्षेत्र के रूपौ बाजार के समीप का है जहां तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार भाई की मौत हो गई जबकि वहन गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मृतक की पहचान कौवाकोल थाना क्षेत्र के गुआ घोघरा गांव के सुरेश यादव के पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में किया गयी है।

मिली जानकारी अनुसार मिथिलेश कुमार और बहन सुनिता कुमारी दोनों बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए रुस्तमपुर गांव जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें भाई की मौत हो गई जबकि बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया।

हर्ष फायरिंग में दो जख्मी, शस्त्र के साथ गिरफ्तार

नवादा : जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के छोटकी अमांवां गांव में हुई हर्ष फायरिंग में दो व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मी को इलाज के लिये पावापुरी बिम्स भेजा गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

बताया जाता है कि 02.06.23 मध्य रात्रि में करीब 01:00 बजे जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटकी अम्मा से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांव में हो रहे डांस प्रोग्राम में हर्ष फायरिंग में दो व्यक्तियों को गोली लगी है जिसमें दो व्यक्ति जख्मी हो गए हैं। घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों जख्मी व्यक्तियों को इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा जहां से बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक के द्वारा पावापुरी अस्पताल भेजा गया है। जहां दोनों व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों पूछताछ में पता चला कि हर्ष फायरिंग की घटना ग्राम छोटकी अम्मा के ही व्यक्ति जप्पन कुमार के द्वारा किया गया है। सूचना के बाद जप्पन कुमार की गिरफ्तारी हेतु तुरंत छापेमारी करते हुए घटना के 3 घंटे के अंदर जप्पन कुमार को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 03 नंबर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार लिया। इसके साथ ही हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी जप्त किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

शराब माफिया गिरफ्तार

नवादा : जिले के नेमदारगंज पुलिस ने छापामारी कर फरार चल रहे शराब माफिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद कोरोना जांच करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बताया जाता है कि 02.06.23 की मध्य रात्रि में जिले के नेमदारगंज थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शराब व्यवसायी अभियुक्त नवीन यादव पिता बाल्मीकि यादव ग्राम मस्तानगंज रजौली थाना क्षेत्र के रजौली-सिरदला रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके नेमदारगंज थाना में शराब से संबंधित कई कांड पूर्व से दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद कोरोना जांच करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

कई कांडों का फरार अपराधी गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के कुख्यात फरार अपराधी को वज्रा टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद रजौली के नागरिकों ने राहत की सांस ली है। गिरफ्तार अपराधी पप्पू यादव अपराधियों के टाप टेन में शामिल था।पप्पू रजौली थाना क्षेत्र के चौथा गांव निवासी बताया जाता है।

रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर टोल टैक्स के पास से गिरफ्तार किया है। टॉप 20 अपराधियों की लिस्ट में शामिल पप्पू पिता स्व. केदार यादव के विरुद्ध रजौली थाना में हत्या, रंगदारी, चोरी, दंगा, आर्म्स एक्ट, एस सी ऐक्ट उत्पीड़न से संबंधित कुल 09 कांड दर्ज है जिसमें वह फरार चल रहा था।

486 लीटर महुआ, 6.375 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार, चार बाइक जप्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर, हिसुआ व नरहट पुलिस ने अलग स्थानों पर छापामारी कर भारी मात्रा में महुआ व अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस क्रम में दो को गिरफ्तार कर शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे चार बाइक को जब्त किया है। परनाडाबर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर हीरोडीह के पास छापामारी कर चार बाइक से शराब लेकर आ रहे 486 लीटर महुआ शराब बरामद किया। पुलिस को देख धंधेबाज बाइक व शराब छोड़ फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है।

हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे गुमटी के पास छापामारी कर 06 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है। नरहट थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने छोटा शेखपुरा के पास छापामारी कर युवक को 375 एम एल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है।

ग्रिष्मावकाश बच्चों के लिए यादगार बनाने में जुटा सृष्टि संस्थान

नवादा : जिले में इस बार गर्मी की छुट्टी बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। सृष्टि संस्थान के सौजन्य से समर कैंप लगाने का निर्णय लिया है। इसमें बच्चे बुनियादी पढ़ाई खेल खेल में कई प्रकार के नवीन कौशल की दक्षता प्राप्त करेंगे। आयोजनकर्ता के आदेश पर इसके लिए निर्देश जारी कर दिया गया है। जो 2 जून से 4 जून तक कैंप नवादा शहर स्थित नगर भवन के परिसर में लगेगा। इसमें प्रशिक्षित वोलंटियर के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु स्पेशल प्रशिक्षण दी जाएगी।

इस अवसर पर संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष बीके रॉय महासचिव सह कोषाध्यक्ष पाण्डेय अभिमन्यु कुमार,साहित्य सचिव सुरेन्द्र कुमार,आयोजक चंदन कुमार सौजन्यकर्ता कासा इंश्योरेंस के संगीता कुमारी, मेडी केयर स्टोन हॉस्पिटल, सरस्वती मोटर के प्रॉपराइटर सहित पाण्डेय अमरेन्द्र कुमार, संगम कुमारी, शिवम कुमार, दिवाकर शिवदाशनी इत्यादि उपस्थित थे।

छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पैजुना गांव में एक जून की मध्य रात्रि गांव के ही बगल के घर में घुस उस समय छेड़छाड़ किया था जब युवती घर में अकेली थी। इस बावत परिजनों ने थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जनता दरवार में कम आ रहे फरियादी

नवादा : दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिला पदाधिकारी और उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी ने संयुक्त रुप से समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किआ।जनता दरवार में कुल 35 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।

जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए। जनता दरबार में अकबरपुर प्रखंड, पंचायत माखर ग्राम पिचैरी के चिंता देवी द्वारा जल की समस्या को लेकर आवेदन दिउ। ग्राम पचैरी के महादलित टोला में जल संकट से संबंधित निवारण के लिए आवेदन दी। रामचरित्र यादव ग्राम बेलदार पंचायत सोनसिहारी प्रखंड नवादा सदर ने बताया कि मेरे ही गांव के रामप्रीत यादव द्वारा रास्ते में दीवार खड़ा कर रास्ता को अवरुद्ध किया जा रहा है।

प्रखंड सिरदला ग्राम बरदाहा थाना सिरदला के बिगन चौधरी के द्वारा बताया गया कि मैं बहुत गरीब। उन्होंने चापाकल की मांग करते हुए अनुरोध किया। ग्राम महदेवा, पो0-मंझौर, प्रखंड -वारिसलीगंज के सुरेन्द्र चौहान के द्वारा पीएसीएल के आवेदन जमा लेने के संबंध में शिकायत किया गया। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। जनता दरबार में अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, अंशू कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी, राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

भाजपा नगर मंडल की बैठक में महा जनसंपर्क पर चर्चा

नवादा : भाजपा नवादा नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक साहू सदन में नगर अध्यक्ष रोशन कुमार आर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार का 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा महा जनसंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत पार्टी द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संजय मुन्ना ने कहा की इस अभियान में नगर मंडल के सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होने वाली है। उन्हें पूर्ण विश्वास है की नवादा मगर मण्डल में कार्यक्रम बूथ स्तर तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ग़रीब, शोषित एवं वंचितों के कल्याण हेतु समर्पित है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का गौरव विश्व पटल पर लगातार बढ़ रहा है।

बैठक को ज़िला उपाध्यक्ष सतीश सिन्हा, अरविंद कुमार गुप्ता, आई॰टी॰ सेल संयोजक अभिजीत कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष गौरी रानी, सोशल मीडिया संयोजक तेजस सिन्हा, राधेश्यम चौधरी ने संबोधित किया और महा जन संपर्क अभियान के तहत होने वाली आगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा किया। अभिजीत कुमार ने बताया कि पार्टी द्वारा घर घर जन संपर्क अभियान, प्रबुद्ध सम्मेलन ,व्यापारी सम्मेलन, विकास तीर्थ, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, योगा दिवस आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया की कल दिनांक 03-06-2023 को नवादा सर्किट हाउस में पार्टी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गाया है।

बैठक में महिला मोर्चा ज़िला महामंत्री रागनी देवी, युवा मोर्चा ज़िला महामंत्री शिव यादव, महावीर चन्द्रवंशी, प्रमोद चौधरी, महेश कुमार फूही, शंकर लोहार, मनोज कुमार, निर्मला झा, बिंदु शर्मा, अनिल गुप्ता, प्रभाकर शर्मा, गौतम कुमार पोलू, विवेक कुमार, दिलीप कुमार,मनोज गुप्ता, गौतम भारती, बंटी चौरसिया, अजय बरनवाल, हर्ष राज, मनीष कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराने वाला गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। बता दें दिनांक 01.06.23 को जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति के द्वारा हाथ में पिस्टल लहराते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल हो रहा था।

वीडियो वायरल होने की सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद बाद नारदीगंज थानाध्यक्ष के द्वारा तत्परता दिखाते हुए वीडियो में पिस्टल लहराते हुए व्यक्ति का नाम पता का सत्यापन करते हुए वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों के अंदर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की पहचान नन्दपुर गांव के संजय सिंह के रूप में की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here