Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

02 जून : अरवल की मुख्य खबरें

केंद्र सरकार बृजभूषण शरण को बचाने में लगी है -अनिता सिन्हा

अरवल – अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन जिला कमेटी की बैठक की गई।जिसमे ऐपवा राष्ट्रीय परिषद सदस्य अनीता सिन्हा ने भी भाग लिया।बैठक को संबोधित करते हुए कही कि आजादी के 75 साल अमृत महोत्सव केंद्र सरकार मना रही है लेकिन महिलाओं के ऊपर अत्याचार बढ़ता जा रहा है जिस तरह से अंग्रेजी शासन के समय महिलाओं के ऊपर अत्याचार किया जा रहा था

उसी तरह से आज महिलाओं के ऊपर हमला शुरू कर दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती खिलाड़ी एक महीने से ज्यादा समय से अपने मांग को लेकर के दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रही है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया। केन्द्र सरकार अपनी पार्टी के नेता को बचाने में लगी हुई है।

भारत की आधी आबादी महिलाएं हैं लेकिन केंद्र सरकार अभी तक महिलाओं को आरक्षण दे नहीं रही है। मोदी सरकार बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद कर रही है। लेकिन सरकार बेटियों को सुरक्षा देने में असफल साबित हो रही है। इन्होंने पटना के आईएमए हॉल ने 18 जून को आयोजित होने वाले

महिला अधिकार कन्वेंशन में भाग लेने के लिए आह्वान किया।ऐपवा जिला परिषद की मीटिंग में शामिल जिला संयोजक लीला वर्मा, नगर उपाध्यक्ष जमीला खातून,पूजा देवी किरण देवी,चंद्र प्रभा देवी के अलावे अन्य महिला नेत्री शामिल हुए। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की मीटिंग में दस हजार महिलाओं की सदस्यता बनाने का लक्ष्य लिया गया।

लुटेरों ने कर्मी को गोली मार 95 हजार रुपये लूट ली, घायल कर्मी पीएमसीएच रेफर

अरवल – मुख्यालय कलेर में लुटेरों ने दिनदहाड़े बंधन बैंक कलेर का एरिया कलेक्शन ऑफिसर मनीष कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया जबकि उनके पास से 95 हजार रुपया लेकर फरार हो गया मिली जानकारी के अनुसार बंधन बैंक कलेर का एरिया कलेक्शन ऑफिसर मनीष कुमार निघवा कुर्था का रहने वाले है जीविका दीदियों के समूह से पैसा लेकर हंसाडीह गांव से कलेर बंधन बैंक ब्रांच आ रहे थे इसी दौरान कलेर गांव के समीप लुटेरों ने पैसे छीनने की कोशिश किय। जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक कर्मी के मुंह में गोली मार दी।

घटना में घायल बैंक कर्मी दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचा जिसके बाद कलेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उसकी इलाज कराई गई प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया यहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया घायल कर्मी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है लूट की घटना सुनकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया पुलिस घटना के बाद भागते हुए अपराधियों की सीसीटीवी में कैद तस्वीर को खंगालने में लगी है उम्मीद है कि शीघ्र ही लुटेरे पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

दुर्घटना में घायलों का इलाज पीएमसीएच, एक की रास्ते में मौत

अरवल – जिले के सकरी पेट्रोल पंप के पास एन एच 139 पर बीती रात स्कॉर्पियो और कंटेनर के आमने सामने टक्कर में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं जबकि इलाज के लिए पटना जा रहे तौफीक आलम की रास्ते में ही मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार खेदुरु विगहा से मसौढ़ी बारात गई थी।

देर रात को एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर बरात से लोग अपने घर खेदरू विगहा वापस आ रहे थे इसी दौरान जिले के सकरी पेट्रोल पंप के पास कंटेनर और स्कॉर्पियो गाड़ी में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसके कारण स्कॉर्पियो पर सवार लोग जख्मी हो गए सभी जख्मी को इलाज के लिए पीएमसीएच के लिए सदर अस्पताल अरवल से रेफर किया गया।

इसी दौरान इलाज के लिए जा रहे तौफीक आलम की मृत्यु रास्ते में ही हो गए मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार 22 वर्ष देव कुमार 20 वर्ष फुनटूश कुमार 20 वर्ष रोहित कुमार 18 वर्ष अतुल सिंह 40 वर्ष गौतम सिंह 28 वर्ष हरिद्वार सिंह 50 वर्ष अंशु कुमार 18 वर्ष सूर्यकांत कुमार 40 वर्ष अनिल कुमार को उचित इलाज के लिए पीएमसीएच पटना के लिए रेफर किया गया है पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया है जबकि चालक फरार हो गया है

ब्रह्मेश्वर मुखिया की मनाई गई 11 वीं पुण्यतिथि में कई जिले के लोग शामिल

अरवल – किसान नेता शहीद स्व बरमेश्वर मुखिया की 11 वीं पुण्यतिथि पर सदर प्रखंड के रामपुर चौरम में मनाई गई इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिन्टू शर्मा ने की।

वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय रणवीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्दन कुमार ,राजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा, भाजपा स्वच्छता अभियान के प्रदेश संयोजक पीयूष शर्मा, पूर्व उप प्रमुख भास्कर कुमार ,सिवान के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मेनका रमण , गया जिले के भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। सभी गणमान्य लोगों व नेताओं ने शहीद बरमेश्वर मुखिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया और बरमेश्वर मुखिया अमर रहे के नारों से जयकारा लगाया । सभा को संबोधित करते हुए उनके पौत्र भारतीय रणवीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि आज समाज को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है।

हमारा समाज तभी आगे होगा जब हम एकजुट होंगें। स्वo बरमेश्वर मुखिया ने किसान मजदूर एकता की नींव डाली थी। क्योंकि किसान व मजदूर एक दूसरे के पूरक हैं। एक के बिना किसी एक का काम नहीं संभव है। और जब मुखिया जी ने किसान मजदूर एकता की बात कर जगह जगह सभा करने की शुरुआत की तो लोगों को अच्छा नहीं लगा और उनकी हत्या करवा दी । किन्तु हम आज भी अखिल भारतीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य करके किसान मजदूर एकता पर जोड़ देकर कार्य कर रहे हैं । वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते राजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि आज शेर का शहादत दिवस है। इस अरवल की धरती से इस शहादत दिवस पर आपसी वैर भाव मिटाकर समाज के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है।

समाज की रक्षा के लिए हम लड़ाई लड रहे हैं।‌ आज हम सबों को अपने जाति के स्वाभीमान की रक्षा करनी चाहिए। आपके स्वाभीमान की रक्षा के लिए हम सदैव तैयार रहेंगे। आशुतोष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बरमेश्वर मुखिया के हत्या काण्ड की जांच कई वर्षों से चल रही है किन्तु अभी तक असली हत्यारे का पता बिहार की सरकार व केन्द्र की सरकार नहीं कर पाई है। जो कि बिलकुल दुखद है।

आज हमारे समाज का उपयोग वोट के रूप में जिस पार्टियां कर रही है, वह भी न्याय दिलाने का काम नहीं कर रही है। उन्होंने पद पर बैठे समाज के नेताओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अन्य जयंतीयों में उस समाज के सभी नेता भाग लेते हैं, किन्तु किसानों के हितैषी स्व बरमेश्वर मुखिया की पुण्यतिथि पर समाज में पद पाये नेताओं की उपस्थिति न होना बहुत हीं चिंतनीय व दुखद है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने कहा कि आज हम सभी को समाज के विकास में भागीदारी की आवश्यकता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि बरमेश्वर मुखिया की शहादत दिवस पर हम सभी को एकजुट होकर समाज के कमजोर व्यक्तियों को मदद कर उन्हें सबल बनाने की आवश्यकता है। समाज के युवाओं को आज शिक्षित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। शिक्षा आज समाज को विकसित व शक्ति शाली बनाने का काम करेगी।

कार्यक्रम में बिजेंद्र कुमार , मन्टू शर्मा ,मिठू कुमार, धीरज कुमार, बद्री कुमार, रणविजय रणवीर, गया जिले के समाजसेवी संजय शर्मा, बक्सर जिले के ललन राय, रोहतास जिले के बरमेश्वर पाण्डेय, कैमूर के श्रीनिवासन राय ,सहजा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर कुणाल, स्वाभीमान पार्टी के कौशलेंद्र कुमार, शंकर वार मंच के अध्यक्ष मोहन सिंह, गया इच्छा पब्लिक स्कूल के निदेशक रंजीत कुमार, श्रीराम सेना के यशराज कुमार,विमल मौआर, लोजपा के प्रदेश सचिव विमला देवी, जिला परिषद विक्की पाण्डेय, लोजपा नेता नवनीत पाण्डे, धर्मदेव शर्मा, जयप्रकाश शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर स्व बरमेश्वर मुखिया को श्रद्धांजलि दी और नमन किया।

साहू समाज को राजनीतिक शैक्षणिक स्तर पर करना होगा मजबूत – रणविजय साहू

अरवल – जिला तैलिक साहू सभा के तत्वाधान में गुरुवार को बैदराबाद के एक निजी उत्सव हॉल में मोरवा के विधायक सह राजद के प्रधान महासचिव व तैलिक साहू महासभा के निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू का नागरिक अभिनंदन सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया वास्तविक साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामईश्वर साहू ने की इस अवसर पर अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया

नागरिक अभिनंदन सह जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव सह मोरवा विधायक ने कहा की अपने हक व अधिकार के लिये संगठित रहना होगा। सूबे में अच्छी खासी जनसंख्या के बावजूद भी समाज आज भी सामाजिक व राजनैतिक रूप से पिछड़ा है।

जनसंख्या के अनुपात में जितना सत्ता में हिस्सेदारी मिलनी चाहिये वह नही मिल पा रहा है। उन्होंने कहा की समाज ने हमे एक पहचान दी है। इसके लिये हम पहले समाज उसके बाद ही पार्टी को मानते है। क्योंकि हमारे समाज ने ही हमे पूरे बिहार में एक पहचान दी है। उसे हम नकार नही सकते है। आपके ही स्नेह व आशीर्वाद के बल पर ही हम विधायक व प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव है।

उन्होंने कहा कि तैलिक साहू महासभा गठन करने का उद्देश्य था कि समाज को शैक्षणिक , सामाजिक व राजनैतिक से सबल व मजबूत बनाना। इस दिशा में हाल के कुछ वर्षों में महासभा ने काफी प्रयास किया। इसी का प्रतिफल है कि शैक्षणिक सामाजिक व राजनैतिक विकास हुआ है। आज पटना के साहू समाज भवन के छात्रावास में रहकर अध्ययन करने वाले सैकड़ो छात्र प्रशासन में ऊंचे ओहदे पर विराजमान होकर देश व राज्य की सेवा कर रहे है। वही समाज मे राजनैतिक चेतना भी बढ़ी है। अब हमे किसी भी गठबन्ध या राजनैतिक पार्टी नजरअंदाज नही कर सकती है।

उन्होंने कहा कि समाज को एक नेता पैदा करने की जरूरत है। जो समाज के हितों के लिये बिना भेदभाव किये आवाज शोषण उत्पीड़न के खिलाफ बुलंद करते रहे। उन्होंने उपस्थित लोगों को खण्ड खण्ड में बटने के बजाय एक सूत्र में बंधकर हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने की बात कही।सभा को तैलिक साहू महासभा के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील साहू, मुखिया दीपक गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, राकेश रंजन, श्याम साव, रामप्रवेश साव, आकाश कुर्जी, सिद्धनाथ प्रसाद, आदि ने संबोधित किया।

पूर्ववर्ती सरकार में अटकाना लटकाना व भटकाना ही कार्यशैली थी – प्रेम कुमार

अरवल : नौ साल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण महा- जनसंपर्क अभियान के तहत जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में मिडिया संवाद का कार्यक्रम किया गया। जिसका संचालन जिला संयोजक अमृत राज उपाध्याय ने की। जिसमें मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मंत्री सह गया विधायक डॉ. प्रेम कुमार द्वारा मीडिया संवाद के माध्यम से पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में अटकाना, लटकाना व भटकाना ही कार्यशैली थी, वर्षों तक लम्बित परियोजनाओं को मोदी सरकार ने पूरा किया । किसानों को खेती के लिए कर्ज लेना पड़ता था । आज फसल चक्र के अनुसार किसानों को एक साल में छह हजार दिए जा रहे हैं । देश में 11.4 करोड़ किसान सम्मान राशि पा रहे हैं । अब देश में खाद की कालाबाजारी नहीं हो रहा है।

वह केन्द्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर अरवल के भाजपा जिला मुख्यालय पर सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे थे। आजाद भारत में इससे पहले गरीबों के आवास निर्माण में ऐसी क्रांति नहीं हुई। 1121 लाख मीट्रिक टन अनाज गरीबों को निःशुल्क मिला। वन नेशन वन कार्ड से हर महीने साढ़े तीन करोड़ परिवार अनाज उठा रहे हैं। जीवन रक्षक दवाएं सस्ती हुई। वर्ष 14 से पहले 74 एयरपोर्ट थे, नौ साल में 74 एयरपोर्ट और बने । नौ साल में दोगुनी नई ग्रामीण सड़के बनी, दुनियां में पांचवां सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत का हुआ।

शिक्षा बजट तीन गुणा बढ़ा । यह सरकार सेवा सुशासन और गरीबों के कल्याण के प्रति समर्पित रही है। मोदी सरकार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है, पहले शहरों में बम विस्फोट, नक्सली वारदातों की हेडलाइन्स होती थी, आज शांति और समृद्धि की खबरें ज्यादा आती है। मोदी सरकार ने ऐसी व्यवस्था बनाई है कि दिल्ली से सौ रुपए चलते हैं और गरीब के पास उसके बैंक खाते में पूरे सौ रुपए पहुंचते हैं।

इस अवसर पर में मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी सी डी शर्मा, स्वक्षता अभियान प्रदेश संयोजक सचिदानंद पियूष, पूर्व प्रत्याशी दीपक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, संजीव कुमार, , महामंत्री कुशवाहा चन्दन, जिला प्रवक्ता जितेश कुमार, आईटी संयोजक अमर ज्योति, आई टी सह संयोजक राहुल कुमार, अभिषेक सुमन, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

मोदी सरकार के 9 साल में देश की जनता बेहाल – महागठबंधन

अरवल : भाकपा माले कार्यालय में महागठबंधन के आह्वान पर 15 जुलाई को जिले के सभी प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन को लेकर बैठक किया गया।जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव ने की। बैठक में मोदी सरकार के 9 साल देश की जनता बेहाल देश बर्बाद, महंगाई -,बेरोजगारी – भ्रष्टाचार – महिला उत्पीड़न किसान परेशान इन सारे मुद्दों पर चर्चा किया गया।

महंगाई से देश की जनता परेशान है, गरीबों को उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा दिया गया उस समय चार सौ रुपया प्रति सिलेंडर किम्मत निर्धारित था लेकिन सरकार की सत्ता में बैठते गैस सिलेंडर का रेट तीन गुना बढ़ा दिया गया जिससे गरीब गुरबा परेशान एवं चूल्हे पर खाना बनाने पर मजबूर है। दो करोड़ बेरोजगार युवक को नौकरी देने का वादा किए थे लेकिन देश ने सबसे ज्यादा नौकरी देने वाली रेलवे को निजीकरण कर दिया गया और भारत के गृह मंत्री के द्वारा जुमला बता करके कन्नी काट ली गई।

8 नवंबर 16 को भारत में चलंत करेंसी को काला धन के नाम पर बंद कर दिया गया था जिससे देश की अर्थव्यवस्था एवं गरीब लोग बैंक के लाइनों में दम तोड़ दिए वही विदेश से काला धन मंगा कर सभी लोगों के खातों में 15 लाख रुपए भेजेंगे लेकिन भेजने की तो दूर देश की जमा पूंजी अपने प्रिय मित्रों के जरिए देश से बाहर भिजवा रहे है।

किसानों का आए दुगना करने की बात कही गयी थी लेकिन किसानों के ऊपर तीन कृषि काला कानून लाकर खेत से भी वंचित करने की प्रयास किए लेकिन देश के किसानों ने एक साल तक दिल्ली के बॉर्डर पर धरना दिया और अंततोगत्वा मोदी सरकार को तीनों कृषि काला कानून वापस लेना पड़ा है।

वैश्विक महामारी के समय गरीब एवं प्रवासी मजदूरों के लिए किसी तरह का सुविधा नहीं दिया गया और पूरे देश में तालाबंदी कर दी गई जिससे देश के गरीब गुरबा आर्थिक तंगी में आ गए वही प्रवासी मजदूर अपने घर लौटने के लिए एक से दो हजार किलोमीटर पैदल चलकर घर लौटे हैं।

पूरी दुनिया में भुखमरी की रिपोर्ट जारी हुई तो भारत 107 वां नंबर पर पहुंच गया। जब देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा था तभी देश के नए संसद भवन का शिलान्यास कर दो हजार करोड रुपए की लागत से बनाया गया अभी देश में आर्थिक विकास विकास की जरूरत थी तभी इस तरह के कार्य मोदी सरकार के द्वारा लिया गया जो कहीं से भी उचित नहीं था।

गरीबों की एजेंडा को नफरत की दुकान से खत्म कर दे रहे हैं । देश में पूंजीपतियों के लिए सरकारी कंपनियां पूंजी पतियों को सौंपने का खेल चल रहा है। बैठक में भाकपा माले रविंद्र यादव, राजद प्रधान महासचिव घनश्याम वर्मा, राजद रामेश्वर चौधरी, नेता उमेश यादव, अर्जुन यादव, के अलावे अन्य लोग शामिल थे।

मनरेगा योजनाओं पर लगातार निगरानी

अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड में इन दिनों बीडीओ के लगातार निरीक्षण से सरकारी बाबुओं में हड़कंप देखा जा रहा है।पिछले कुछ दिनों से बीडीओ सह कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता के द्वारा अहले सुबह मनरेगा जेई अभय कुमार सिंह के साथ प्रखंड क्षेत्र में संचालित मनरेगा योजनाओं की लगातार जांच की जा रही है।बीडीओ द्वारा लगातार निरीक्षण से रोजगार सचिव,पीटीए, मेट को ससमय अपने अपने क्षेत्र में देखा जा रहा है।

वहीं, लगातार हो रहे निरीक्षणों से कार्य की गुणवत्ता में भी काफी बदलाव देखा जा रहा है।बीडीओ और जेई कई किलोमीटर पैदल चलकर खेतो में चल रहे मेढ़बंदी, अमृत सरोवर,पइन उड़ाही कार्य का निरीक्षण करते देखे जा रहे हैं। संचालित योजनाओं के संबंध में बीडीओ ग्रामीणों से भी फीडबैक ले रहे है। शिकायत मिलने पर उस योजना पर कई दिन निरीक्षण देखा जा रहा है।शुक्रवार को बीडीओ शेरपुर पंचायत के करवा बलराम, सरवाली, माली पंचायत के कुर्मी बिगहा, सोनभद्र पंचायत के तिराह से अनुआ रोड मिट्टी भराई कार्य का निरीक्षण किया।

विद्युत की चपेट में आने से तीन भैंस की मौत

अरवल : विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण विद्युत प्रवाह के चपेट में आने के कारण तीन भैंस के मौत घटनास्थल पर ही हो गयी मामला शुक्रवार की सुबह प्रखंड स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिंह सम्राट लाइन होटल के पीछे की है। इस घटना को लेकर बताया जाता है कि बहुत दिनों से गिरे हुए पोल पर हाई वोल्टेज विद्युत प्रवाहित हो रहा था।इस तरह की स्थिति को देखकर ग्रामीणों ने कई बार विभाग को सूचना दिया था।

लेकिन, विभाग की लापरवाही के कारण कोई ध्यान नहीं दिया गया जिस कारण शुक्रवार को यह घटना घटी। बताया जाता है कि बुलाकी बिगहा गांव के रहनेवाले महाराणा प्रताप यादव अपने भैंस को चराने के लिए ले गए थे। इसी दौरान विद्युत के चपेट में आ गया जिसके कारण तीन भैंस झुलस कर मर गयी।

इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर बिजली विभाग की घोर लापरवाही तथा मुआवजे को लेकर अधिकारियों को बुलाने के लिए मांग करने लगे। घटना की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जायजा ले रहे थे की ग्रामीणों का कोप भाजन का सामना करना पड़ा और विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। तत्पश्चात थाना अध्यक्ष संजीत सिंह ने अपने सूझबूझ से लोगों को समझाते हुए आक्रोशित लोगों को शांत कराया

गौशाला में लगी आग

अरवल – करपी प्रखंड क्षेत्र के टिकारी गांव में स्थित राजद के पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार के गौशाला में अचानक आग लग गई ।देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। परिवार जनों के तत्परता के कारण गौशाला से जानवर को बाहर निकाला गया लेकिन इसमें रखे गए पशुओं का चारा एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया।

हालांकि ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाई वरना तेज हवा में आग अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले सकता था। नगवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजय नारायण शर्मा, राजद नेता बिंदा यादव राजद नेता डॉ कृष्ण कुमार ने जिला प्रशासन से सहायता राशि देने की मांग की है।

दरबार में जिला पदाधिकारी ने 46 फरियादियों की फरियाद सुनी

अरवल : जनता दरबार में जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा 26 फरियादियों की फरियाद को सुना गया। जिसमेभूमि विवाद, अतिक्रमण, भ्रष्टाचार, आवास योजना, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नल जल योजना, बिजली बील, गृह रक्षा वाहिनी, मद्य निषेध, मुआबजा राशि एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। परिवादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

अरवल थाना स्थित ग्राम कंसोपुर निवासी कामेश्वर सिंह ने जनता दरबार में बताया कि मेरा बिजली बील में सुधार नहीं हो रहा है तथा कार्यपालक अभियंता द्वारा आवेदन को स्वीकृत नहीं कर रहे है। कृपा कर बिजली सुधार किया जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग अरवल को मामले की जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।

कुर्था थाना स्थित ग्राम गंगेया निवासी शंकर कुमार ने अपने फरियाद में बताया कि कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम गंगेया में सरकारी योजनाओं का कार्य करने में भारी भ्रष्टाचार एवं धांधली में सरकारी राशि की लूट की गई है। इसे जाँच कर दोषी व्यक्ति को नियमानुसार कार्रवाई की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा एवं निदेशक डी आर डी ए को स्पष्ट जाँच कर तीन दिन के अन्दर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।

वंशी प्रखण्ड स्थित ग्राम खटांगी निवासी चन्देव मांझी वगैरह ने जनता दरबार में बताया कि हमलोग का रहने के लिए अपना जमीन नहीं है। पोखर के पास झोपड़ी देकर गुजर बसर कर रहे है। हमलोग के स्थिति समझते हुए आवास, बिजली एवं पेयजल की समस्या को निदान करने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वंशी को स्थल जाँच कर तीन दिन के अन्दर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।

मेहन्दिया थाना स्थित ग्राम वलिदाद निवासी मिथिलेश सिंह ने अपने फरियाद में बताया कि मैं पुराना मकान को तोड़कर नया मकान बनाने के क्रम में धनुषधर सिंह द्वारा रोक लगाई जा रही है। इस विवादित जमीन को पैमाईश करवाकर विवाद को समाप्त करने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी कलेर को जाँच कर नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया

जिला पदाधिकारी ने किया परवरिश योजना की समीक्षा

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा परवरिश योजना की समीक्षा की गई। उक्त समीक्षा में इस योजना से संबंधित लाभुकों की संख्या में बढ़ोतरी करना, आवेदनों का त्वरित निष्पादन करना एवं योजना के प्रचार-प्रसार करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

उक्त बैठक में सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण, इकाई अरवल ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, अरवल, असैनिक शल्य चिकित्सक अरवल, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अरवल, बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं सभी महिला पर्यवेक्षक द्वारा भाग लिया गया।

अरवल से देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट