30 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

अंडर 16 क्रिकेट में मगध जोन का चैंपियन बनी नवादा की टीम, फाइनल में जहानाबाद को हराया

नवादा : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में शेखपुरा में आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर 16 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में नवादा टीम का मुकाबला जहानाबाद से हुआ। नवादा के कप्तान अतुल प्रकाश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 242 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें नवादा के ओपनर बल्लेबाज हर्ष ने शानदार 89 रन एवं कप्तान अतुल ने शानदार 60 रन तथा अमरीश ने 23 रनों की पारी खेली।गेंदबाजी करते हुए जहानाबाद के गेंदबाज सोनू ने 3 जबकि कुमार शान एवं अभिषेक ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जहानाबाद की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 72 रनों पर ढेर हो गई।

जहानाबाद के बल्लेबाज अभिनव एवं संजय को छोड़कर कोई भी दहाई अंक तक छूने में कामयाब नहीं हो सके। नवादा के स्पिन गेंदबाज एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरते हुए जहानाबाद की टीम को सस्ते में समेट दिया।नवादा के स्पिनर अमन ने 4, सौरभ मेहता ने 3 जबकि राज पांडे ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया। इस तरह से एक बेहद ही निर्णायक मुकाबले में नवादा ने जहानाबाद को 170 रनों के बड़े अंतर से हराकर मगध जोन का चैंपियन बने।

swatva

मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले हर्ष को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई. हर्ष का इस टूर्नामेंट में तीसरा अर्धशतक था। ज्ञत हो कि रणधीर वर्मा अंडर-19 टूर्नामेंट में भी नवादा की टीम जोनल चैंपियन हुई थी। इस टूर्नामेंट में नवादा की टीम ने एक भी मैच नहीं हारी है तथा उसने इस मैच से पहले शेखपुरा गया एवं नालंदा को पराजित कर चुकी है।

नवादा की इस बड़ी जीत पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, सचिव मनीष आनंद, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, अरुण यादव, मनीष गोविंद, आनंद मिश्रा, राकेश कुमार, सुभाष प्रसाद, श्यामदेव कुमार, दिनेश कुमार ने टीम को बधाई दी है।

महज 20 मिनट की बारिश में शहर की सड़कें हुईं तालाब, गलियों में जमा पानी

नवादा : सीजन की पहली बारिश ने नवादा शहर की व्यवस्था को पानी पानी कर दिया। 20 मिनट की बारिश से सड़कें तालाब हो गई और पूरा शहर कीचड़ पानी में सन गया। सोमवार को थोड़ी देर की बारिश में ही शहर की सड़कें गंदगी में सनकर चलने लायक नहीं बची। यह एक दिन की बात नहीं है। हर बार ऐसा ही होता है।

बमुश्किल तीन एमएम की बारिश के बाद ही सड़कों पर गंदा पानी जमा हो जाता है। इन दिनों गंगाजल पहुंचाने के लिए बिछाए जा रहे पाइपलाइन के चलते स्थिति एकदम नारकीय हो गई है और शहर की सबसे प्रमुख सड़क थाना रोड में जहां-तहां तालाब जैसा पानी जमा है और पूरी सड़क पर कीचड़ पसरा है। इसके अलावा शहर के हरिश्चंद्र स्टेडियम, इंदिरा चौक, सब्जी बाजार, पुरानी बाजार, विजय बाजार, पार नवादा में अंबेडकर नगर, सुदामा नगर सहित कई ऐसे इलाके है जहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

बारिश से पहले नहीं हुई नालियों की सफाई

बारिस की पानी से नालियों का कचरा सड़क पर आ गया और सड़क का कचरा नाली में भर गया । नालियों का मुंह कचरों से जाम हो जाने से पानी का निकास नहीं हो रहा था। वहीं गंदा पानी सड़क पर बहता रहा। शहर में खरीददारी के लिए निकले लोगों को बाजार में कीचड़ का सामना करना पड़ा। लोगों के कपड़े खराब हो गए। बारिश छूटने के बाद नालियों का गंदा व बदबूदार कचरा सड़कों पर जहां तहां जमा हो गया। लोग बताते हैं कि बारिश से पहले नालियों की सफाई नहीं हुई इसके चलते ज्यादा परेशानी हो रही है। कई हिस्से में आंधी पानी से नुकसान, शादियों के पंडाल उड़े

सोमवार को आई आंधी पानी से जिले के कई हिस्सों में नुकसान भी हुआ है। जहां आंधी तेज आई वहां इसका भारी प्रभाव दिखा। विवाह में लगाए गए टेंट पंडाल उखड़ गए। कई जगह पेड़ और टहनियों को नुकसान पहुंचा है। आम के फसल को भी नुकसान पहुंचा है और बड़ी मात्रा में मात्रा में कच्चे आम गिर कर बर्बाद हो गए।

हिसुआ के चिता बिगहा में शादी के लिए बनाया गया पंडाल को नुकसान हुआ। पर पेड़ के टहनी टूटे। जिले के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। नवादा हिसुआ के बीच 33000 तार टूट कर गिर जाने के कारण हिसुआ में कई घंटे तक बिजली बाधित रही। ज्यादा देर तक बिजली कटे रहने से भारी फजीहत झेलनी पड़ी।

जिले के कई जगह ग्रामीण हिस्से में आपूर्ति बाधित हुई। दरअसल तेज आंधी के कारण सैकड़ाें पेड़-पाैधे टूट गए। कहीं डाली टूट गई ताे कहीं पूरा पेड़ ही धाराशई हाे गया। कहीं पर पेड़ और कहानियां टूटकर तार पर गिर गई है तो कहीं तार ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल पेड़ पर लदे हैं। इससे बिजली आपूर्ति में देरी हो रही है। उमस भरी गर्मी से लोगों की हालत ऐसे ही खराब हो रही है। ऐसे में बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं होने से जीना दूभर हो गया है।

18 बोतल बियर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

नवादा : जिले के अकबरपुर व बुन्देलखण्ड पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर बियर, अंग्रेजी शराब व बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त कर धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. इस बावत दोनों थानों द्वारा अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है.

बताया जाता है कि अकबरपुर पुलिस को मदैनी गांव के पास धंधेबाज द्वारा शराब की खेप लेकर आने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में सअनि मो. अब्दुल्ला के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया गया

शराब की खेप लेकर धंधेबाज के पहुंचते ही पूर्व से तैयार बैठे छापामार दल के सदस्यों ने धर दबोचा। तलाशी में 375 एमएल के 17 बोतल बियर व 175 एमएल के 11 कुल 28 बोतल बरामद होते शराब समेत धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर बुन्देलखण्ड पुलिस ने तकिया पर मुहल्ले के टावर के पास छापामारी कर बालू लदा ट्रैक्टर जप्त कर लिया। चालक पुलिस को आता देख ट्रैक्टर छोड़ फरार होने में सफल रहा। इस बावत दोनों थानाध्यक्षों द्वारा अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है।

एक महीने में दोगुनी हो गई बिजली खपत, 80 की जगह 160 मेगावाट बिजली आपूर्ति

नवादा : जिले में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है बिजली की खपत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है और अब जिले में बिजली खपत का रिकॉर्ड टूट रहा है। एक महीना के भीतर नवादा में बिजली खपत दोगुनी हो गई है। ऐसे में बिजली पहुंचाने में बिजली विभाग का दम फूल रहा है। एक महीने के अंतराल में नवादा जिले में बिजली की खपत लगभग दोगुनी हो गई है।

मार्च में जहां 70 से 80 मेगावाट बिजली की खपत हो रही थी वहीं अब करीब 160 से 170 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। बिजली खपत के मामले में यह रिकॉर्ड है। नवादा बिजली प्रमंडल में जहां 80 मेगा वाट की खपत हो रही थी वहां अब 120 मेगावाट बिजली खपत हो रही है। रजौली बिजली प्रमंडल में करीब 70/80 मेगा वाट की खपत हो रही है। बिजली की खपत बढ़ने के कारण नवादा, वारिसलीगंज और खनवा ग्रिड में करीब 2 गुना लोड आ रहा है।

ग्रिड को सप्लाई देने वाले बिजली तार पर भी लोड का असर पड़ा है और टूटना शुरू हो गया है। पिछले सप्ताह नवादा ग्रिड के पीछे मेन लाइन का तार क्षतिग्रस्त हो गया और नवादा घंटों अंधेरा में डूबा रहा। अब भी यदा कदा परेशानी हो रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों में कई जगह बिजली संकट शुरू हो गया है। लोड बढ़ने के चलते लोड सीडिंग की जा रही है। जिस समय आपूर्ति ठीक रहती है उस समय तो फीडर चल जाता है लेकिन कम बिजली आपूर्ति होने पर रोटेशन से बिजली सप्लाई करनी पड़ती है। इससे घंटों अंधेरा छा जा रहा है।

नगर में चोरी की बड़ी घटना ने खोली पुलिस गश्त की पोल

नवादा : नगर के अति व्यस्त पुरानी कचहरी रोड में चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. पुलिस गश्त को धत्ता बताते हुए 12 लाख रुपये मूल्य के आभूषण, पांच लाख रुपये नकद समेत करीब ढाई लाख रुपये मूल्य की साड़ी की चोरी कर ली. सूचना नगर थाने को दी गई है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व कर्मचारी स्व. अनिल मिश्रा के घर उनके बड़े पुत्र ओंकार मिश्रा अपने कमरे में आराम कर रहे थे. इस बीच चोरों ने प्रवेश कर उनके छोटे भाई निरंकार मिश्रा के कमरे का दरवाजा तोड़ दिया तथा कमरे के अंदर रखे आलमारी को तोड़ सोने-चांदी के जेबरात समेत पांच लाख रुपये नकदी की चोरी कर ली।

जब कमरे में हो रही आबाज से उनकी निंद खुली और बाहर निकल कर देखा तो एक चोर भाग रहा था। तत्काल सूचना आसपास के लोगों के साथ नगर थाना को दी। दूसरी ओर चोरों ने बगल के शुभ लक्ष्मी साड़ी गोदाम का ताला तोड़ कर चोरों ने करीब ढाई लाख रुपये मूल्य के साड़ी की चोरी कर ली।

बता दें उक्त मकान में कोरोना काल के पूर्व तक दैनिक जागरण का कार्यालय चलता था। इस प्रकार चोरों ने नगर की ह्दयस्थली पुरानी कचहरी रोड में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व गश्त के दावे की पोल खोल दी है।

सड़क हादसे में दो की मौत, 5 की हालत नाजुक, बच्चे के मुंडन में जा रहे थे लोग

नवादा : नगर के रसूलनगर के पास भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना नवादा फोरलेन स्थित रसूलनगर के पास की है।

बताया जाउ है कि मंगलवार को 25 से 30 की संख्या में लोग राजगीर के कोनार नगर से ट्रैक्टर पर सवार होकर बच्चे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजौली जा रहे थे। इसी दौरान रसूलनगर के पास ट्रैक्टर की टैंकलोरी से भिडंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पांच की हालत नाजुक बनी हुई है।

ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन की बैठक

नवादा : दीपक कुमार मिश्रा, प्रभारी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में ठोस, तरल, अवषिष्ट प्रबंधन और आवास योजना की समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंड के सभी पंचायतों में ठोस एवं तरल अवषिष्ट प्रबंधन योजना के तहत् ससमय निर्धारित कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

उल्लेखनीय है कि प्रदूषण से मुक्ति प्रदान करने के लिए सभी पंचायतों में ठोस एवं तरल, अवषिष्ट प्रबंधन के निपटारे के लिए चिन्हित स्थलों पर संयंत्र स्थापित किये जा रहे हैं। आवास प्लस योजना के तहत् जिले में 80 हजार 867 निर्माण का लक्ष्य है। जिसके तहत् 80 हजार 222 का एकाउन्ट वेरीफिकेशन किया गया है। जिसमें से 780 लाभुकों का प्रथम इंस्टाॅलमेंट की राशि लंबित है।

उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि यथाशीघ्र लाभुकों का नाम, पता और बैंक खाता आदि सत्यापित कर प्रथम किस्त की राशि देना सुनिश्चित करें। अबतक 79,448 लाभुकों को प्रथम किस्त, 75003 लाभुकों को द्वितीय किस्त एवं 79299 लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि प्रदान कर दी गयी है।

अभी तक आवास योजना प्लस में 70 हजार 492 घरों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। बैठक में राजीव कुमार निदेशक, डीआरडीए, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला स्वच्छता अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

पेट्रोल पंप के मैनेजर से हथियार की नोंक पर 10 लाख की लूट

नवादा : जिले के कादिरगंज थाना इलाके में सड़क लूट की बड़ी घटना हुई है। पेट्रोल पंप मैनेजर से 10 लाख रुपए रिवाल्वर की नोंक पर लूट लिया गया। घटना कादिरगंज-कौआकोल पथ पर ओहारी मोड़ के समीप हुई। एक बाइक पर सवार दो की संख्या में रहे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।

बताया जाता है कि रोह में संचालित देवा फ्यूल स्टेशन के मैनेजर मनोज सिंह पंप पर सेल के 10 लाख रुपए लेकर नवादा आ रहे थे। रूपए एसबीआई की मुख्य शाखा में जमा करना था। रूपए बाइक की डिक्की में रखा था।  ओहारी मोड़ से 500 मीटर आगे कादिरगंज की ओर बढ़े थे, तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश ने उन्हें रोका और रिवाल्वर भिड़ा दिया। हालात को भांपकर वे बाइक छोड़ शोर मचाते हुए भागने लगे। बाइक सड़क पर ही गिर गई। इस दौरान बदमाश डिक्की से रुपए निकाल रोह की ओर भाग निकले।

मैनेजर मनोज सिंह भागते हुए कादिरगंज थाना पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस निकली लेकिन संवाद प्रेषण तक लुटेरों का अतापता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले में चोरी-लूट की बढ़ती घटना से पुलिसिंग सिस्टम पर सवाल खड़ा हो रहा है। वहीं, नई घटना ने पेट्रोल पंप संचालकों के परेशानी बढ़ा दी है। पंप संचालक आए दिन सुरक्षा की मांग करते रहे हैं।

बता दें कि पेट्रोल पंप जदयू नेता और पूर्व विधायक कौशल यादव के खास पूर्व जिला पार्षद महेंद्र सिंह का है। मैनेजर मनोज सिंह उनके रिश्तेदार हैं। वे ही पंप की देखरेख लंबे अर्से से करते रहे हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष कादिरगंज नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

67 वर्षीय वरीय नागरिक के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के मामले में एसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल, एसपी ने दिया जांच का आदेश

नवादा : 67 वर्षीय वरीय नागरिक के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के मामले में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल से मिला। मंगलवार को पुलिस कार्यालय में प्रतिनिधि मंडल ने एक स्मारपत्र दिया, जिसमें अकबपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार द्वारा 67 वर्षीय वरीय नागरिक और पत्रकार रविंद्रनाथ भइया के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार से अवगत कराया।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों राजकुमार, डाॅ. अशोक प्रियदर्शी, वरूणेंद्र वारसी, अरविंद कुमार रवि, मनोज कुमार और सुधीर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से एसपी को अवगत कराया कि रविंद्रनाथ भइया को गलत नियत और अपमानित करने की नियत से अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार द्वारा अमानवीय व्यवहार किया गया। रविंद्र नाथ भइया को थाने में बुलाया गया। फिर उनके साथ अपराधी जैसा व्यवहार किया गया। उन्हें थाने के हाजत में बंद किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here