Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

30 मई : अरवल की मुख्य खबरें

विद्यालय कैंपस में कचरा डंपिंग जोन बनाए जाने के खिलाफ माले ने दी अनिश्चितकालीन धरना

कुर्था/अरवल : भाकपा-माले प्रखंड कमेटी ने कुर्था सह अंचल कार्यालय पर निघवां पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय निघवां में कचरा प्रबंधन बनाए जाने के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता आरवाईए के नेता लवकुश कुमार ने की जबकि मंच का संचालन भाकपा माले के प्रखंड सचिव अवधेश यादव ने की इस मौके पर उपस्थित भाकपा माले के नेताओं ने कहा कि सरकार के द्वारा सभी पंचायतो में स्वच्छता अभियान के तहत डब्ल्यूपीयू के द्वारा कचरा प्रबंधन बनाने का प्रावधान है।

और ऐसी जगह बनानी है जहां आस पास में स्कूल, कॉलेज या गांव नहीं हो, लेकिन ग्राम पंचायत निघवां में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में कचरा का डंपिंग बनाया जा रहा है, कुर्था सीओ अलका कुमारी के द्वारा बिना स्थल निरीक्षण किए हुए मोटी रकम लेकर स्कूल के जमीन पर कचरा डंपिंग बनाने का एनओसी दी है. स्कूल के बगल में विद्यालय प्रांगण के समीप बन रहा कचरा प्रबंधन यूनिट कचरा डंपिंग बनाना ठीक नहीं है, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ आसपास के लोगो के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा।

बताते चलें कि निघवां के सैकड़ों ग्रामीणों ने स्कूल में कचरा डंपिंग नहीं बनाने का आवेदन जिला पदाधिकारी को 26 मई को दिया है, फिर भी स्थानीय प्रशासन के सहयोग से स्कूल प्रांगण में ही कचरा डंपिंग बनाया जा रहा है। जिसके खिलाफ भाकपा माले के नेताओं ने कुर्था प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गया इस मौके पर भाकपा माले नेता दीपक कुमार सत्येंद्र दास नागेश्वर राम अंबिका पासवान कविंद्र पंडित वार्ड सदस्य अखिलेश कुमार सरपंच चितरंजन पासवान समेत कई लोग शामिल थे।

संजय सोनार की रिपोर्ट

जिला पदाधिकारी की कार्यशैली से चापाकल की तीव्र गति से हो रही मरम्मति

अरवल : जिले क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल की मरम्मत भिन्न-भिन्न प्रखंडों में की जा रही है जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के कार्यशैली का परिणाम है कि क्षेत्र में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की दैनिक प्रतिवेदन भेजना अनिवार्य किया गया है ताकि यह पता चल सके कि किन-किन स्थानों पर चापाकल की मरम्मति की गई है।

विभाग द्वारा जारी दैनिक प्रतिवेदन के आधार पर भिन्न-भिन्न माध्यमों से भौतिक सत्यापन भी कराई जा रही है। जिसके कारण लोक स्वास्थ्य प्रमंडल अरवल द्वारा चिन्हित चापाकल की मरम्मत की जा रही है 30 मई की दैनिक प्रतिवेदन में कलेर प्रखंड के उच्च विद्यालय सोहसा समुदायिक भवन सोहसा भरत साब के पास सोहसा मैनपुरा पंचायत के मूसेपुर बंसी प्रखंड के पंचायत खड़ासीन के जिंदा पुर गांव के गेनू चौधरी के पास एवं खदासीन गांव के मुनेश्वर राम के पास चापाकल की मरम्मत की गई है।

हालाकि, इसके पूर्व भी जिले क्षेत्र के कई प्रखंड के गांव में खराब पड़े। चापाकल को मरम्मत कर चालू किया गया है जिसका लाभ हाल फिलहाल में लोगों को मिल रहा है भीषण गर्मी में विभाग द्वारा तत्परता के साथ चापाकल की मरम्मत से आम स्थानीय लोगों को पीने के लिए सुलभ तरीके से पानी उपलब्ध हो रहा है

चार दिनों के अंदर सभी लंबित ईकेवाईसी को पूर्ण करने का निर्देश

अरवल : जिला क्षेत्र के 4775 किसानों को ईकेवाईसी आधार एवं एनपीसीआई से सीडिंग नहीं होने के कारण जून के प्रथम सप्ताह में मिलने वाली राशि नहीं मिल पाएगी इसके लिए 29 मई को राज्य स्तरीय वीसी में जानकारी दिया गया है कि 4 दिनों के अंदर में सभी लंबित ईकेवाईसी को पूर्ण कर लिया जाए ताकि कोई भी कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित नहीं रह सके।

इसके लिए सभी कृषि समन्वयक किसान सलाहकार एटीएम बीटीएम पंचायतों में डोर टू डोर भ्रमण करेंगे और लंबित ईकेवाईसी पीएम किसान सम्मान निधि ऐप के माध्यम से सत्यापन कराएंगे इसके साथ ही अरवल जिला में कुल 284 सीएससी सेंटर है सभी सीएस संचालक अपने स्तर से 31 मई से लेकर 3 जून तक पंचायतों में भ्रमण कर ईकेवाईसी और आधार सीडिंग का कार्य कराएंगे इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित दर से कृषक से राशि ली जा सकती है।

इसके लिए किसान सलाहकार को पंचायत के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर लंबित ईकेवाईसी वाले कृषकों को सीएससी तथा कृषि समन्वयक एटीएम बीटीएम के माध्यम से ईकेवाईसी करवाएंगे इस दौरान जो भी कृषक मृत हैं या जिला के बाहर रहते हैं तो उनका प्रमाण के साथ प्रतिवेदन में संधारित करने को भी कहा गया है कहा गया है। यदि आ पाया जाता है कि जानबूझकर आंकड़े को कम करने की नियत से लाभान्वित को बंद रखा गया है तो इसे अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ऐप के माध्यम से भी किसान स्वयं कर सकते हैं सत्यापन पीएम किसान ऐप के माध्यम से सत्यापन कोई भी व्यक्ति कृषक स्वयं कर सकते हैं प्रखंड स्तर पर इस कार्य का क्रियान्वयन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा इसका पर्यवेक्षण किया जाएगा।

जिला स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग जिला कृषि पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी करेंगे इस कार्यक्रम के पूर्ण वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता अरवल रहेंगे प्रबंधक आईपीपीबी आवश्यकतानुसार आईपीपीबी का खाता खोलना सुनिश्चित करेंगे

हत्या का आरोपी ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण

अरवल : ईट भट्ठा व्यवसाई श्याम किशोर शर्मा के हत्या के मुख्य आरोपी चंदन कुमार अरवल न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है आत्मसमर्पण की सूचना पाकर अरवल पुलिस ने न्यायालय से 48 घंटे की रिमांड पर पूछताछ के लिए ले गई है मालूम हो की 14 मई को श्याम किशोर शर्मा वासीलपुर अवस्थित अपनी ईट भट्ठा पर मौजूद थे इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी हत्या की खबर पूरे जिले में सनसनी के तौर पर फैल गई स्थानीय लोगों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया था जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।

इस संदर्भ में चंदन कुमार पिता स्वर्गीय श्याम किशोर शर्मा के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें उनकी हत्या का आरोप ग्रामीण चंदन कुमार पर लगाया गया था।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद चंदन कुमार फरार चल रहा था इधर पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान भी चलाए जा रहे थे पुलिस की दबिश को देखते हुए आरोपी ने अरवल न्यायालय में आत्मसमर्पण किया इसके बाद अरवल पुलिस ने पूछताछ के लिए न्यायालय से 48 घंटे के रिमांड पर लिया है।

निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति नहीं होने पर लोगों को हो रही परेशानी

अरवल- चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी में बिजली की आंख मिचौली जनमानस को रुला रही है। वहीं बिजली विभाग के आला अधिकारी कान में तेल डालकर सो रहे है। पहलेजा पावर ग्रीड से बीती रात 12 बजे से लाइन गुल हो गया। पूरे दो घंटे तक लोग घर से बाहर एवं बाहर से घर आते जाते रात गुजार दिया।

दिनभर जीतोड़ मेहनत करनेवाले लोग के रात की नींद हराम हो गयी।मंगलवार को भी दिन में जब गर्मी चरम पर थी तो लाइन का आना जाना जारी रहा। लाईन के खराब स्थिति से सबसे ज्यादा नुकसान छोटे-छोटे कारोबारियों का हो रहा है। आंटा एवं तेल मिल चलानेवाले कारोबारियों का रोजगार ठप होने की स्थिति में आ गया है।जल स्तर कम होने की स्थिति में अधिकांश लोग पानी के लिए समरसेबल का उपयोग कर रहे है।

बिजली के कटौती से लोग पानी के लिए तरस रहे है। रोहणी नक्षत्र आ गया है,नहर में पानी नही है,जो लोग मोटर चलाकर धान का बीज बोना चाह रहे हैं उन्हें भी बिजली कटौती से भारी नुकशान हो रहा है। इस संबंध में बिजली विभाग के कोई भी पदाधिकारी संज्ञान नही ले रहे है।इस विपरीत परिस्थिति में लोगों ने सरकार से बीजली विभाग में ब्यापक सुधार की मांग किया है।

योजनाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी शीघ्र योजनाओं को करे पूर्ण – बी डी ओ

अरवल – सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ सह कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता के अध्यक्षता में मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।बैठक में सभी पंचायत समिति सदस्य,मनरेगा जेई, लेखापाल, पीटीए, रोजगार सेवक उपस्थित हुए।

बैठक में मनरेगा कार्यों की गुणवता,समय से कार्यों को पूर्ण करना,अमृत सरोवर एवं अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई। बीडीओ ने सभी समिति सदस्यो से योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सुझाव मांगे वहीं सभी रोजगार सेवक को प्रत्येक दिन अपने आवंटित पंचायतों में कार्यों की संपूर्ण जवाबदेही के साथ कराने का निर्देश दिया।

बीडीओ ने कहा की मनरेगा योजनाओं में किसी भी तरह की कोताही एवं भ्रष्टाचार स्वीकार नही किए जायेंगे। 15 जून तक मनरेगा की योजनाएं संचालित की जाती है,इस दौरान सभी चालू योजनाओं को पूर्ण किया जाना है।बीडीओ ने कहा की इस दौरान प्रत्येक दिन दो तीन पंचायतों में योजनाओं का मेरे द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। कार्य के दौरान सभी रोजगार सेवक पंचायतों में ही रहेंगे।

आंतरिक शिकायत एवं स्थानीय शिकायत समिति का किया गया गठन

अरवल – कार्य स्थल पर महिलाओं के अनुकूल वातावरण निर्मित करने तथा उनके विरूद्ध होने वाले किसी भी प्रकार के यौन उत्पीडन की रोकथाम हेतु कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 बनाया गया है। इस कानून के अंतर्गत जिन कार्यालयों में दस से अधिक कर्मचारी कार्यरत हो। वहाँ आंतरिक समिति एवं जहाँ दस से कम कर्मचारी कार्यरत हो वहाँ पर स्थानीय शिकायत समिति का गठन किया जाना है।

विदित हो कि राज्य में अधिनियम के कार्यान्वयन हेतु सरकार द्वारा महिला विकास निगम, बिहार को नोडल ऐजेन्सी नामित किया गया है। साथ ही प्रासंगिक अधिसूचना द्वारा सभी जिला के जिलाधिकारी को अपने जिला क्षेत्र के लिए जिलाधिकारी भी सूचित किया गया है।

इस निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी की ओर से आंतरिक शिकायत समिति एवं स्थानीय शिकायत समिति का गठन अरवल जिला के लिए किया गया है,जिसकी सूचना अरवल जिला के वेबसाइट पर भी प्रकाशित कर दी गई है। इस संबंध में नियमावली का प्रकाशन भी उक्त वेबसाइट पर किया गया है। विभिन्न कार्यालयों में भी इसका गठन किया गया है।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट