29 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

कौआकोल के कई गांवों में पेयजल संकट गहराया

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के कई गांवों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत वार्डों में लगाए गए नल जल की योजना से जलापूर्ति टंकी भी कारगर साबित नहीं हो रही है जिसके कारण लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।

प्रखंड के मंझिला पंचायत अंतर्गत बिन्दीचक, लोहसिंहानी, भलुआही, मंझला, अमरपुर, सहित महुलियाटांड़, महुडर, नेढ़ला, बरौन, वाजितपुर, डोमनबाग, खड़सारी, कदहर, विशनपुर फरहेदा, चहल, नावाडीह, गोला बड़राजी, केवाली, महापुर, छबैल, पाली, दनियां, गायघाट, झिलार समेत कई गांवों में पीने की पानी की भयावह समस्या उत्पन्न होकर हो गयी है जिससे ग्रामीण परेशान हैं।

swatva

उक्त दोनों पंचायतों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से लगाए गए नल जल योजना पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। इन वार्डों के ग्रामीणों ने बताया कि तेज पछुआ हवा के चलने के कारण चरम पर पड़ रहे गर्मी एवं सुबह होते ही सूर्य के उगलते आग के गोले के कारण भू-जल स्तर काफी नीचे चला गया है। जिसके कारण लगभग सभी चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है।

ग्रामीणों को इन दिनों खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है। इस बिकराल समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से लेकर बीडीओ, बीपीआरओ, सीओ, एमपी, एमएलए, जिला परिषद सदस्य तथा संबंधित पंचायत के मुखिया को अवगत करा समस्या का समाधान को लेकर आग्रह भी किया।

बावजूद किसी भी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जिससे समस्या लगातार बिकराल बनती चली जा रही है। और लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरह रहे हैं। ग्रामीणों ने डीएम का ध्यान इस समस्या के प्रति अवगत कराते हुए समाधान करने की मांग की है।

पासी समाज ने निकाला आक्रोश मार्च

नवादा : ताड़ी बिक्रेताओं की पुलिस द्वारा की जा रही गिरफ्तारी के विरोध में जिला मुख्यालय में समाज से जुड़े लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला। नगर भ्रमण के पश्चात मार्च समाहरणालय गेट पर पहुंच मुख्यमंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन समाहर्ता को सौंपा।वक्ताओं ने कहा कि नितीश सरकार समाज के साथ सौतेला ब्यवहार कर रही है।

शराब बंदी की आड़ में प्राकृतिक जूस ताड़ी के नाम पर निर्दोष पासी समुदाय के लोगों को जेल भेजने का काम कर रही है। हिसुआ नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रत्याशी सह पत्रकार सुनील कुमार ने कहा कि हमारे समाज का मुख्य जीविकोपार्जन का साधन ताड़ी है। उत्पाद विभाग व पुलिस कर्मी ताड़ी बेचने पर निर्दोष लोगों को जेल में डाल रही है। पासी समाज इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने कर ली आत्म हत्या, कार्रवाई में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के अपनी मायके पुनौल में पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने आत्म हत्या कर ली। विवाहिता ने गले में फासी का फंदा लगाकर अपनीं ईहलीला समाप्त कर ली।

बताया जाता है कि नरहट थाना क्षेत्र के पुनौल गांव निवासी रामपति चौहान ने अपनी बेटी बड़कनी की शादी दो साल पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमीपुर ग्रामीण संजय चौहान के साथ उचित दान दहेज देकर किया था। शादी के बाद छह महिना तक ससुराल में दामपत्य जीवन सही रुप से गुजारी, उसके बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरु हो गया, तब पति बात-बात में पत्नी की पीटाई करने लगे।

पति की करतूत से तंग आकर वह मायके चली गई और अपने पिता के घर में रहने लगी, बावजूद मोबाइल पर अपनी पत्नी को आत्म हत्या करने के लिए तरह-तरह की प्रताड़ना देता रहा और अंततः उसने रविवार की रात्रि आत्म हत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

भांजी की डोली सजने के पहले मामा की उठ गयी अर्थी, तिलकोत्सव में भाग लेने जा रहा था मृतक

नवादा : भांजी की डोली सजने के पहले ही मामा की उठ गयी अर्थी। भांजी के तिलकोत्सव में भाग लेने जा रहे मामा की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव निवासी रामखेलावन सिंह के 37 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों के साथ गांव के सभी बड़े बुजूर्ग शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगे। माहौल इतना गमगीन हो गया कि मृतक के घर पर पहुंचे सभी लोगों के आखों से आसू रूकने का नाम नहीं ले रहा था। ग्रामीण एक ही बात बोल रहे थे कि अब गांव का सामाजिक काम कौन करेगा।

मृतक एक ऐसा लड़का था जो सामाजिक कामों में बढ़ चढ़कर भाग लिया करता था। राजीव की मौत शनिवार की रात्रि हिसुआ थाना क्षेत्र के तिलैया नदी पुल के पास सड़क हादसे में हो गयी। मृतक अपनी भांजी के तिलकोत्सव में गया जिले के मालती गांव से नवादा पुलिस लाइन जा रहा था, तभी रास्ते में तिलैया नदी पुल के पास अज्ञात वाहन ने मृतक के बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही हिसुआ थाना की पुलिस ने जख्मी राजीव को सीएचसी हिसुआ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही मृतक ने दम तोड़ दिया। मृतक अपने पीछे एक लड़का, दो लड़की और पत्नी को छोड़ गया है।

25 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, बाइक जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर पुलिस ने छापामारी कर 25 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे मोटरसाइकिल को जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

बताया जाता है कि पुलिस को शराब से लदे मोटरसाइकिल सवार के सफीगंज की ओर जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में मोटरसाइकिल सवार को रोक तलाशी ली जिसमें 25 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही मोटरसाइकिल व शराब को जप्त कर सवार को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

निरीक्षण में कोताही नहीं की जायेगी बर्दाश्त : प्रभारी डीएम के

नवादा : दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में बाल विकास परियोजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। पकरीबरावां प्रखंड के सीडीपीओ द्वारा मात्र 11 सेंटरों का निरीक्षण किया गया, जबकि कम से कम 50 सेंटर का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया था। जिसपर जिला पदाधिकारी ने पकरीबरावां सीडीपीओ को अधिक से अधिक सेंटरों का निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिया।

कौआकोल में कुल 324 अति कुपोषित बच्चे हैं, जिसमें से मात्र 164 कुपोषित बच्चों को ही आहार दिया गया, जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि शेष बचें कुपोषित बच्चों को जल्द से जल्द आहार देना सुनिश्चित करें। हिसुआ में कुल 136 कुपोषित बच्चे हैं, जिसमें मात्र 06 कुपोषित बच्चे को ही आहार मिल पाया। जिसपर जिला पदाधिकारी ने नाराज होकर सीडीपीओ हिसुआ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने सभी सीडीपीओ को सख्त निर्देश दिया कि एलएस को मोटीवेट करें। उन्होंने मासिक प्रगति प्रविवेदन शत्-प्रतिशत अपलोड करने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अन्तर्गत सभी प्रखंडों का स्थिति सबसे खराब होने के कारण उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अगले सप्ताह भी बैठक करने का निर्देश दिया। बैठक में राजीव रंजन वरीय उप समाहर्ता, सीडीपीओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here