29 मई : अरवल की मुख्य खबरें

0

समर कैंप में बच्चों की उत्सुकता और सफलता की दिख रही है ललक

अरवल-असेंबली ऑफ गॉड स्कूल ऑफ एजुकेशन सकरी अरवल के परिसर मे आयोजित समर कैंप के पांचवें दिन भी विभिन्न प्रकार के कार्यशाला का आयोजन किया गया इस दौरान क्रिकेट वॉलीबॉल फुटबॉल कैरम बोर्ड चेस घुड़सवारी डांस कुकरी के लिए प्रशिक्षण दिया गया साथ ही फुटबॉल कैरम बोर्ड और चेस का फाइनल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कैरम बोर्ड में 10 वीं की छात्रा वर्ग ने अच्छा प्रदर्शन किया।

वही दसवीं की अन्य छात्रा वर्ग ने चेस में भी प्रदर्शन उत्कृष्ट कर अपने नाम किया गया। फायर लेस कुकरी का प्रशिक्षण भी दिया गया इस दौरान बच्चों के द्वारा अनेक प्रकार के व्यंजन तैयार कर प्रस्तुत किया गया बच्चों द्वारा तैयार व्यंजन को स्वाद भी चखा गया फुटबॉल के प्रशिक्षण के फाइनल दौर में अष्टम एवं सप्तम वर्ग के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

swatva

जिसमें दोनों वर्ग के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए काफी संघर्ष किया लेकिन अष्टम वर्ग के छात्रों ने सप्तम वर्ग के छात्र को तीन दो से पराजित कर दिया प्रथम वर्ग से अष्टम वर्ग के छात्र छात्राओं को पांचवें दिन घुड़सवारी डांस के अलावे अन्य प्रकार की आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया। समर कैंप के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम को लेकर विद्यालय परिसर में बच्चे काफी उत्साहित मुद्रा में प्रशिक्षण प्राप्त करने में मशगूल रहे बच्चों की उत्सुकता और सफलता की ललक उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी।

गर्मी की छुट्टियों में जीविका और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा कमाल का कैंप का आयोजन

अरवल – जीविका और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा वर्ग पंचम और षष्ठम के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के शिक्षा में बेहतरी के लिए गर्मियों की छुट्टियों में कमाल का कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कमाल का कैंप : “कैच- अप “अभियान के अंतर्गत जीविका अरवल और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा पाँचों प्रखंड -कुर्था , करपी, बंशी, अरवल सदर और कलेर में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इ कैंप का मुख्य उद्देश्य कोविद-19 महामारी से प्रभावित बच्चों की शिक्षा को मज़बूत करना है।

उपलब्ध आकड़ों के मुताबिक़ महामारी से पहले भी बच्चों में पढ़ने -लिखने और बुनियादी गणित करने की क्षमता को मज़बूत करने की जरुरत थी| वैसे तो सभी कक्षा के बच्चों की शिक्षा मज़बूत करने की जरुरत है लेकिन इस समर कैंप का मुख्य फोकस कक्षा-छह के बच्चों पर है। कक्षा पांच के जो बच्चे इस साल में अगले कक्षा में प्रवेश करेंगे, उन्हें भी पढ़ने-लिखने में मदद करना है।

इस उम्र के बच्चों को अगर उनके वर्तमान स्तर से पढ़ाना शुरू किया जाय तों वे तेज़ी से सीख सकते हैं | इस कैंप में सप्ताह में दिन सोमवार से शनिवार तक पढ़ने-लिखने की सारी गतिविधियाँ करना है, कैंप में बच्चों को रोले प्ले करने, बच्चों के द्वारा बनाई गई कला प्रदर्शनी को लटकाया चिपकाया जाएगा।प्रतिदिन 1-2 घंटे कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में बच्चों के साथ चित्र प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता, आज का सवाल , खेल प्रतियोगिता करना है।

इस कैंप में गाँव के अभिभावकों, स्कूल के शिक्षक, गाँव के प्रधान द्वारा स्वयंसेवी को उत्साहित और सम्मानित करना है। प्रखंडों के टोलों में कैंप का संचालन करने के लिए पांच सौ अड़सठ स्वयंसेवीयों का चयन किया जा चुका है और उनका प्रशिक्षण जारी है। ये सभी स्वयंसेवीयों प्रशिक्षण लेने के बाद टोलों में बच्चों को चिन्हित कर कैंप में बच्चों को शिक्षित करने का काम करेंगे। प्रभारी सामाजिक प्रबंधक गौरव कुमार के द्वारा बताया गया की कमाल का कैंप जीविका दीदीयों के बच्चों के साथ-साथ अन्य ग्रामीण बच्चों के शिक्षा के लिए लाभदायक रहेगा

भविष्य निधि योजनाओं की दी गई जानकारी

अरवल – कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा जिले के असेंबली ऑफ गॉड स्कूल ऑफ एजुकेशन सकरी अरवल के प्रांगण में निधि आपके निकट भाग दो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे नियोक्ता एवम विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारीगण सम्मिलित हुए और भविष्य निधि से संबंधित चलाए जा रहे कई लाभकारी योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की।

कई कर्मचारियो को भविष्य निधि से संबंधित ऑनलाइन समस्या का निराकरण कार्यक्रम में ही पटना से आए भविष्य निधि के कर्मियों ने किया।उसके बाद कई सदस्य पेंशन से संबंधित जानकारी प्राप्त किए। कार्यक्रम का संचालन भविष्य निधि संगठन के जिला नोडल अधिकारी अमित रंजन एवम रवि कांत राहुल, सामाजिक सुरक्षा सहायक के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में भाग लेकर नियोक्ता एवम कर्मचारी को भविष्य निधि के बारे में कई प्रकार की जानकारियां मिली और ऑनलाइन में होने वाली परेशानी इस समस्या का समाधान करवाया गया। असेंबली ऑफ गॉड स्कूल ऑफ एजुकेशन सकरी अरवल की तरफ से प्राचार्य रोहित दीक्षित, निदेशक अशोक कुमार प्रबंधक रंजना कुमारी उप प्राचार्य डॉ. कमलेश कुमार उपस्थिति रहे।

शिक्षिका रीतु रानी को मिला एम एच एम स्टार अवार्ड पुरस्कार

अरवल : सदर प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय बैदराबाद की शिक्षिका रीतु रानी को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया है। विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर पटना के चाणक्य होटल में महिला एवं बाल विकास निगम के कार्यक्रम में रीतु रानी को राज्यस्तरीय एमएचएम स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत ने एमएचएम स्टार अवार्ड प्रदान किया।

अवार्ड के रूप में उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं लैपटाप दिया गया है। उल्लेखनीय हो कि माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के तहत रीतु रानी ने अरवल क्षेत्र की छात्राओं को कपड़े की जगह नैपकिन का उपयोग करने के लिए जागरूक किया है। शिक्षिका रीतु रानी की सफलता पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरवल, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।

दिशा कमेटी की बैठक में योजनाओं को समय पर पूरा करने का दिया गया निर्देश

अरवल – सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी की अध्यक्षता में जिला में दिशा कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यक्रमों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और सभी प्रमुख योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा की गई। दिशा कमिटी की सचिव सह जिलाधिकारी वर्षा सिंह एवं जिला के लगभग सभी वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।बैठक में शामिल स्थानीय सांसद

बैठक मे मुख्य रूप से कुशल और समयबद्ध विकास के लिए एमपी, एमएलए और पंचायती राज संस्थानों नगर निकायों और सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए दिशा कमिटी का गठन किया गया है। यह एक सरकारी व्यापक पहल है जो सहभागी शासन और विचारशील लोकतंत्र को बढ़ावा देना चाहती है। पूर्व की बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की व्यापक समीक्षा की गई।

सांसद ने कहा कि दिशा की बैठक निश्चित तौर पर तीन महीने में एक बार हो जाए, यह व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारीगण अपने-अपने विभाग के बारे में चाहे शहर में जाम की समस्या, शहरी एवं नगर पंचायतों में साफ सफाई एवं लाइटिग की व्यवस्था, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहारों को मानने के लिए पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी, आइसीडीएस द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की वर्तमान स्थिति, जनवितरण प्रणाली, आधार कार्ड पंजीकरण, सात निश्चय, जीविका, नली-गली, जल-जीवन हरियाली, पंचायत सरकार भवन निर्माण, पौधारोपण, रेन-हार्वेस्टिंग, पदाखिल खारिज, सेवा का अधिकार जैसे बिंदुओं पर आपको विस्तार से सूचना देंगे। बैठक में मुख्य रूप से 43 एजेंडा पर क्रमबद्ध तरिके से समीक्षा की गई।

सदस्यों ने मांग की कि बिजली आपूर्त की सुनिश्चितता, पुल, शिक्षा, सड़क एवं स्वास्थ्य की समस्याओं को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देने की जरूरत है। कृषि आधारित उद्योग स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जाए। इस हेतु प्रत्येक विधानसभा में कृषि, पशुपालन इत्यादि क्षेत्र में इच्छुक किसानो को चिन्हित कर लघु एवं मध्यम उद्योंग स्थापित करने हेतु आधार उपलब्ध कराएं।

उद्योग नीति के तहत लगाए गए उद्योग को सरकार की योजना अथवा छूट का अगर लाभ नहीं मिल रहा है तो यह सुनिश्चित किया करने को कहा गया। सांसद ने कहा कि जिला में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर लिए संसद में आवाज उठाता रहा हूँ। राज्य शासन के मंत्रियों एवं केंद्र के मंत्रियों से मिल कर जनता को राहत देने के लिए आग्रह किया हूँ। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में जनता के लिए और बेहतर काम होगा।विकलांग जनों को उपकरण के लिए कैम्प लगाने का आग्रह मैंने केंद्रीय मंत्री से किया था जिसमें जिला प्रशासन को पहल और फॉलो अप करना था परंतु वह काम अब तक नही हो पाया है।

खेल सुविधा के लिए मैं केंद्र सरकार के मंत्री एवं सेक्रेटरी से मिल कर आग्रह कर चुका हूँ। खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और खेल समारोह आयोजन ले लिए भी जिला प्रशासन को पहल और फॉलो अप करना था परंतु वह काम अब तक नही हो पाया है। सांसद ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के लिए मैं केंद्रीय कृषि मंत्रालय के विशेष सचिव से मिलकर किसानों को प्रशिक्षित करने के लिए कैम्प लगवाने का आग्रह कर चुका हूँ।

जिले में अमृत सरोवर बनाने का अगर लक्ष्य तय किया गया था उसकी स्थिति पर भी चर्चा की गई। जिला चिकित्सालय एवं समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सुनिश्चित करने कि स्वास्थ्य संस्थाओ केन्द्रो में सभी उपचार उपकरण एवं सामग्री क्रियाशील रहे। स्वास्थ्य सेवाओ का बेहतर क्रियान्वयन हेतु रोगी कल्याण समिति की बैठक निर्धारित समय पर आयोजित करने को कहा गया

प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत स्वीकृत राशि अनुरूप ही आवास निर्माण कार्य शामिल कर निर्माण कार्य करने ,किसान भाईयो को समय पर बिजली की उपलब्धता मिले यह सुनिश्चित हो।प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्र को नहीं मिले। पारदर्शिता के बाद भी योजनाओं में अपात्र का चयन कैसे हो जाता है? कमेटी गठित कर चयन समिति की जांच किया जाए।

मनरेगा में अधिक से अधिक श्रमिकों को स्किल्ड बनाए जाने की जरूरत ताकि उनके द्वारा किए गए कार्य की अधिक मजदूरी उन्हें प्राप्त हो सके। मनरेगा अंतर्गत अब तक किए गए कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं ताकि किए गए कार्यों का सत्यापन किया जा सके।

जलशक्ति अभियान के तहत हो रहे कार्यों का विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया।सिटी गैस परियोजना, दीन दयाल अंत्रोदय, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल, एनएसएपी, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड मॉडर्ननाईजेशन प्रोग्राम, दीनदयाल, ग्राम ज्योति, श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय ग्रामीण व शहरी विकास, हृदय, अमृत, उदय, नेशनल हेल्थ मिशन, डिजिटल इंडिया, टेलकॉम, रेलवे, हाईवे के बारे में पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत होना चाहिए।

सरकार की योजनाएं गुणवत्ता सहित समय से पूरी हों जिससे जन जन को राहत और सुविधा प्राप्त हो सके। बैठक में स्थानीय विधायक महानंद सिंह एमएलसी रामबली सिंह और राजनीतिक पार्टी के कई प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here