28 मई : अरवल/कुर्था की रिपोर्ट

0

छापेमारी अभियान में कुर्था पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार।

अरवल/कुर्था : अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर चलाए जा रहे छापेमारी अभियान। इस अभियान के तहत कुर्था थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से कांडों के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।

इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के नयनसुख बीघा गांव से स्व0 अशोक कुमार मिश्रा के पुत्र पीयूष कुमार व नदौरा गांव निवासी स्वर्गीय तेतर सिंह के पुत्र सूर्यदेव सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर कुर्था थाने में प्राथमिकी दर्ज था छापेमारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक श्री राम राम के अलावे कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

swatva

पिकअप भान लगाने को लेकर हुए विवाद, चालक का सिर फोड़ा

अरवल/कुर्था : स्थानीय थाना क्षेत्र के सचई मठिया गांव के पास पिकअप वाहन लगाने को लेकर विवाद हुआ है। इस विवाद में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें चालक का सिर फट गया। मिली जानकारी के अनुसार सचई मठिया गांव निवासी दीपक कुमार उर्फ चिंटू जो अपना पिकअप वाहन गाड़ी सामान उतार कर गांव के ही कबि पंडित के दरवाजे पर खड़ा कर खाना खाने अपने घर चला गया था।

खाना खाने के बाद ज्योही अपने पिकअप वाहन गाड़ी के पास आया तो कबि पंडित ने चालक के साथ मारपीट करने लगा कि तुम मेरे दरवाजे के पास क्यों अपना पिकअप वाहन खड़ी कर दी। हालांकि, इस मामले को लेकर चालक दीपक कुमार उर्फ चिंटू ने कुर्था थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। कुर्था थाना में दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि मैं टेंट के सामान महबूब मियां के घर पर उतारकर उनके दरवाजे के समीप पिकअप खड़ा कर खाना खाने चला गया था।

जब खाना खाकर लौटा तो घर के पास खड़ा कबि पंडित अपने चार पाँच साथियो के साथ मुझ पर राड से हमला कर दिया जिससे मेरे सर फट गए हैं इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सचई मठिया गांव के पास से मारपीट के मामला सामने आई है आवेदन अभी नहीं मिला है आवेदन आते ही मामले का तहकीकात की जाएगी इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई किया जाएगा।

नेहरु युवा केंद्र ने की पर्यावरण और हम विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

अरवल/कुर्था : नेहरू युवा केंद्र अरवल द्वारा युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत पर्यावरण और हम विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया, 3 निर्णायक समिति द्वारा, 6 बच्चों को चयन कर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य नितेश कुमार एवं शिक्षक विमलेश कुमार लालबाबू सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी संगम कुमार द्वारा विजेताओं बच्चों को मेडल मोमेंटो एवं पुरस्कार सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया।

भारत सरकार द्वारा मिशन लाइव योजना के तहत पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियों का महत्व के बारे में विशेष रूप से बच्चों को बताया गया एवं इस अवसर पर दीवार लेखन वृक्षारोपण एवं स्वच्छता पर सभी विद्यालयों को सफाई भी किया गया एवं स्वच्छता एवं पर्यावरण पर सभी बच्चों को शपथ भी दिलवाया गया।

अरवल/कुर्था से संजय सोनार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here