जिला पदाधिकारी ने दलित बच्चियों और महिलाओं के बीच किया सेनेटरी पैड का वितरण
अरवल : महिला एवं बाल विकास निगम बिहार पटना के निर्देशानुसार महावारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम के तहत महावारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली बालिका उच्च विद्यालय से इनडोर स्टेडियम समाहरणालय परिसर तक आयोजित की गई।
इस मौके पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जन जागरूकता फैलाने हेतु बच्चियों को संबोधित किया गया। उन्होंने बताया की महावारी कोई शाप नहीं है बल्कि यह महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण चीज है। उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं को माहवारी नहीं होती है वह कई तरह के रोग से ग्रसित हो सकते हैं। साथ ही साथ उन्होंने बच्चियों को माहवारी के दौरान स्वच्छता बरतने पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
उनके द्वारा बताया गया कि पुराने एवं गंदे कपड़ों का प्रयोग ना किया जाए एवं जहां तक हो सके सेनेटरी पैड का प्रयोग किया जाए। उनके द्वारा समाज में फैले भ्रामक कुरीतियों को भी दूर करने की अपील बच्चियों से की गई। इसी क्रम में महावारी के दौरान स्वच्छता बरतने के लिए दलित बच्चियों एवं महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया।
अतिथि शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में जारी रखेंगे संघर्ष – पंकज कुमार सुमन
अरवल – उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ का बैठक रविवार को महा संघ भवन गोप गुट कार्यालय में हुआ। जिसकी अध्यक्षता पंकज कुमार सुमन ने की। बैठक में सभी शिक्षकों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा की हम पांच साल से सेवा देते आ रहे हैं हमारी वेतन में वृद्धि हो और सेवा हमारी स्थाई किया जाए ईश्वर दयाल ने अपने वक्तव्य में कहा अरवल जिला में शिक्षक को समय से वेतन नहीं मिलता है।
जनवरी 23 से वेतन के लिए हम शिक्षक लालायित हैं। महिला शिक्षिका ने जिला अध्यक्ष के समक्ष अपनी समस्या रखा कि एक ही विद्यालय में एक महिला शिक्षिका को विशेषा अवकाश का प्रावधान है और हमें नहीं मिलता है। यह सरकार की दुरंगी नीति हम शिक्षक के लिए अच्छा नहीं है। जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन ने अपने संबोधन में कहा की वेतन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से वार्ता होगी और वेतन वृद्धि एवं सेवा स्थाई करने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा हम सभी शिक्षक चट्टानी एकता का परिचय देते हुए लड़ाई लड़ेंगे और सफलता निश्चित रूप से कदम चूमेगी मुझे विश्वास है।
जिस सरकार ने हमें नौकरी देने का काम किया है वहीं सरकार हमारी सेवा को भी स्थाई करेगी इस मौके पर जिला सचिव मृत्युंजय कुमार, उपसचिव पंकज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष बसंत कुमार, संयुक्त सचिव आसिफ नीलम, प्रीति कुमारी, उर्वशी कुमारी, प्रियंका कुमारी, चंदा गुप्ता, धनंजय मिश्र, चितरंजन, राहुल कुमार, सोनू कुमार इत्यादि ने भाग लिया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार चलाई जाएगी छापेमारी अभियान- एसपी
अरवल : पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार बी सी एन बी के चयनित गांव में विशेष छापामारी अभियान चलाकर तेईस अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में पर हर टाइम टेबल एवं सभी थाना ओपी अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाई गई।
इस दौरान बारह वारंटी एक हत्या कांड का अभियुक्त पांच हत्या का प्रयास का अभियुक्त तीन शराब पीने एवं एक शराब बेचने बनाने के आरोप में तथा चोरी के कानों में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताई गई है।
विशेष समकालीन अभियान के तहत अरवल थाना क्षेत्र से चार किंजर थाना क्षेत्र से तीन करपी थाना क्षेत्र से चार शहर तेलपा थाना क्षेत्र से चार अन्य थाना क्षेत्र से आठ अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि इस तरह की छापेमारी अभियान लगातार चलाई जाएगी और हर हाल में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी।
प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन का लोकार्पण कर की है नयी उर्जा प्रदान – पीयूष शर्मा
अरवल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकतंत्र के पवित्र मंदिर संसद भवन का उद्घाटन सभी भारतीय के लिए गर्व और ऐतिहासिक पल है। इस अविस्मरणीय पल पर खुशी जाहिर करते भाजपा स्वच्छता अभियान के प्रदेश संयोजक सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष शर्मा ने कहा है कि आज नये संसद भवन का लोकार्पण कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को एक नई ऊर्जा प्रदान की है।
यह एक नये भारत की पहचान है। यह एक सौ चालीस करोड़ देश वासियों के लिए एक प्रतीक है। यह दुनियां के सबसे बड़े मंदिर का जयघोष है। फिर भी देश के लिए ऐसे ऐतिहासिक पल पर राजद जदयू और अन्य विपक्षी दलों की जो प्रतिक्रिया आई है ,वह बिल्कुल निंदनीय व उनके घटिया पन को प्रतीत करता है।राजद द्वारा इस लोकतंत्र के मंदिर को ताबूत से तुलना कर व जदयू द्वारा इस लोकार्पण को कलंक जैसे शब्द कहकर एक सौ चालीस करोड़ देशवासियों की आस्था के साथ मजाक करने का काम किया है।
देश की जनता आगामी चुनाव में राजद व जदयू को उसी ताबूत में गाड़ने का काम करेगी । क्योकि राजद जदयू द्वारा संसद की गरिमा पर चोट पहुंचाने का काम किया गया है। संसद की गरिमा को विपक्षी दलों ने अपमानित करने का काम किया है। पूरा देश अपने इस संसद के उद्घाटन पर गर्व कर रहा है। जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना से इस मंदिर का जयघोष हुआ वह राष्ट्रवाद की पहचान को दर्शाती है। इससे हमारे सामर्थ्य को गति मिलेगी।
आज हिन्दुस्तान की शान का लोकार्पण हुआ है और पूरा देश इस कार्यक्रम से ज़श्न मना रहा है। इसकी दीवारें हमारी आस्था को बल प्रदान करेगी । यह ऐतिहासिक पल देश की जनता के लिए अविस्मरणीय है। यह बुलंद भारत की तस्वीर है । यह एक नये भारत की शुरुआत है । आज पूरा देश इस ऐतिहासिक पल से गौरवान्वित महसूस कर रहा है। हर भारतीय आज नये संसद भवन को देखकर गुलामी के चिन्हों को छोड़कर आगे बढ़ रहे हैं। आज एक भारत श्रेष्ठ भारत का दर्शन सभी भारतीय को देखने को मिल रहा है।
अरवल कचहरी परिसर में पीने के लिए पानी की हो व्यवस्था – निसार
अरवल – कचहरी परिसर में पीने के लिए पानी की व्यवस्था के तहत ना तो चापाकल है और न मुख्यमंत्री का बहुचर्चित नल जल योजना का ही लाभ मिल पा रहा है। भीषण गर्मी में कचहरी परिसर में रहनेवाले अधिवक्तागण, बिधि लिपिकगण के साथ ही कचहरी परिसर में रोज हजारों मोवक्किलों का आना जाना लगा रहता है, इन लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
पीने का पानी। एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने प्रेस बयान जारी कर जिला प्रशासन और नगर परिषद से यह मांग किया है कि अरवल कचहरी परिसर में एक भी चापाकल नहीं होने और न ही नल जल का कोई नल होने और ना ही कोई प्याऊ की व्यवस्था होने से इस भीषण गर्मी में कचहरी परिसर में रहने वाले अधिवक्ताओं अधिवक्ता लिपिकों के साथ साथ आने वाले मोवक्किलों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अधिवक्ता तो आस पास के होटल से पानी लेने को बिवश हैं, मोवक्किलगण को पानी के लिए ईधर उधर दौड़ लगाना पडता है. या फिर मंहगी बोतल का पानी खरीदना पड़ता है। अधिवक्ता निसार अख्तर अंसारी ने बताया कि इस परिसर में एक भी पेशाबखाना और न ही कोई शौचालय ही है, एकमात्र शौचालय है तो रेलवे काउंटर वाले उस पर अपना अधिकार जमा कर अपना ताला बंद कर रखते हैं। नगर परिषद के द्वारा निर्माणाधीन शौचालय भी वर्षों से अर्धनिर्मित अवस्था में है। इन समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य पार्षद और नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से भी मांग की गई है।
कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात
अरवल – नगर मंडल अंतर्गत बुथ संख्या- 68 पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम भाजपा नगर अध्यक्ष चंदन खत्री के नेतृत्व में सुना गया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी जिला मंत्री राहुल वत्स के अलावे अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने मन की बात कार्यक्रम के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम ऐतिहासिक कार्यक्रम है।
भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के एकमात्र नेता है जो अपने देशवासियों से डिजिटल माध्यम से लगातार एक सौ एक बार जुड़ पाए हैं और आम जनमानस की उपलब्धियों को अपने देशवासियों को बताने का कार्य कर रहे हैं साथ ही दुनिया को यह संदेश देने का कार्य करते हैं की भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, उमाकांत सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, नगर मंत्री प्रविण कुमार,नगर युवा अध्यक्ष मुकेश कुमार छोटु, के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विश्व कप में सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ियों को गृह जिला सीमा पर किया गया स्वागत
अरवल : विश्व कप में जिले के सेस्टोबॉल बॉल में सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी को जिला सीमा पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वागत किया गया मालूम हो कि दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा लक्ष्मी प्रिया शारीरिक शिक्षक अविनाश कुमार रोशन कुमार सेस्टोबॉल विश्व कप में अरवल जिले से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे पुरुष और महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना के साथ हुआ। जिसमें पुरुष और महिला वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया है। जिसको लेकर जिले क्षेत्र में काफी हर्ष का माहौल कायम है।
अपने गृह जिला वापसी पर अरवल जिला सीमा पर विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। प्रधानाचार्य ने बताया कि अरवल के लिए और बिहार के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि छोटे जिले से निकलकर विश्वकप में सिल्वर मेडल लेकर स्थान बनाना काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए मैं जितना तारीफ करूं उतना ही मेरे लिए कम होगा।
इस अवसर पर अरवल जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष समाजसेवी शुभम शर्मा ने दूरभाष के माध्यम से खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आप लोगों के मेहनत के बदौलत जिले राज्य और देश का नाम रोशन हुआ है देश का नाम विश्व लेवल पर आप लोगों की मेहनत के बदौलत स्थापित होगा इसके लिए पूरी उम्मीद करता हूं।
भदासी में माले जहानाबाद संसदीय कमिटी की बैठक
अरवल : जिले के भदासी गांव में भाकपा माले के जहानाबाद संसदीय कमेटी की बैठक की गई जिसमें अरवल जहानाबाद जिला तथा अतरी विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड सचिव राज्य कमेटी सदस्य भाग लिए बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के मगध क्षेत्र के प्रभारी अमर ने कहा कि संसद भवन के उद्घाटन के दौरान पहलवानों की गिरफ्तारी एवं जगह-जगह पर छात्र नौजवान किसान महिलाओं को भारी पैमाने पर नजरबंद करना तानाशाही व राजशाही का स्पष्ट प्रतीक है।
न्याय के लिए महीनों से धरना पर बैठे महिला पहलवानों के साथ सरकार की रवैया तानाशाही जैसा है लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर के उद्घाटन के दौरान लोकतंत्र के प्रतीकों को हटाकर चोल साम्राज्य के राजशाही प्रतीक सिमरोल को स्थापित करना बाबा साहेब का संविधान और लोकतंत्र पर करारी हमला है। भाजपा के तानाशाही रवैया के खिलाफ गांव गांव में भाजपा भगाओ देश बचाओ नारे के साथ अभियान चलाने के लिए आह्वान किया गया।
रोल विधायक महानंद सिंह ने कहा कि भाजपा को शिकस्त देने के लिए व्यापक सामाजिक रूप से निचले पायदान पर रहने वाले सभी कमजोर लोगों को एकजुट करने की जरूरत है। बरसात में राज कमेटी सदस्य श्रीनिवास शर्मा रविंद्र यादव अरुण बिन वसी अहमद विनोद भारती शाह शाद अवधेश यादव के अलावे क्षेत्र के कई नेता शामिल थे।
जिला पदाधिकारी ने बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर की अभियान की शुरुआत
अरवल : जिला में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत भूपत विगहा महादलित टोला में बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने की। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने लोगों से पोलियो अभियान की सफलता के लिए सहयोग करने की अपील की है। इन्होंने अभिभावकों को हर हाल में अपने बच्चों को पोलियो की दवा खिलाने की अपील की। इस मिशन को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए कर्मियों को घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाने के लिए कहीं गई ताकि पोलियो की दो बूंद दवा से एक भी बच्चे वंचित नहीं रह पाए।
जिले में पोलियो अभियान 28 मई से 1 जून तक चलाई जाएगी। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के द्वारा महादलित टोले में ओआरएस घोल का वितरण किया गया। साथ ही बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा यह संदेश दिया गया कि लोग धूप में बाहर ना निकले और लू से अपना बचाव हर हाल में करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन सिविल सर्जन डॉक्टर कमलेश्वर नाथ सहाय सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार के अलावे अन्य कर्मी और लोग मौजूद थे।
जनसंवाद के दौरान महा धरना को सफल बनाने के लिए किया जा रहा आह्वान
अरवल : युवा राजद अरवल के द्वारा बंशी प्रखंड के खटागी, गोविंदपुर, चमंडी, किसुनपुर, मुन्नागंज ग्रामीण इलाकों में जन जागरण अभियान चलाया गया जिस में नई शिक्षा नीति से होने वाले दुष्प्रभाव और जातीय जनगणना अविलम्ब कराने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं राजद के युवा संगठन इन मांगों को लेकर 5 जून को अरवल जिला मुख्यालय पर विशाल एक दिवसीय महा धरना का आयोजन की है जिसको लेकर युवा राजद के नेताओं के द्वारा गांव-गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत भारी संख्या में भाग लेने के लिए आह्वान किया जा रहा है।
राष्ट्रीय जनता दल के युवा जिला अध्यक्ष प्रवीण यादव ने कहा है कि दो तिहाई आबादी के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं। पिछड़ों को राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से दरकिनार करने का षडयंत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा बिना जातिगत जनगणना की जनगणना पिछड़ों के साथ क्रूर मजाक है। युवा राजद नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार चुनाव पूर्व किए तमाम वादों को भूल गई है। जातिगत जनगणना रिपोर्ट प्रकाशित हो जाने से दबे-कुचले और वंचित समाज को लाभ मिलेगा।
भाजपा यह जानती है कि रिपोर्ट प्रकाशित हो जाने से भाजपा की जमीन खिसक जाएगी। उसे बजट में वंचित वर्ग की आबादी के अनुरूप प्रावधान करना होगा। भाजपा घबराहट और बौखलाहट में है। कार्यक्रम में युवा राजद, प्रधान महासचिव मो सबा करीम, सुनील यादव प्रदेश महा सचिव दयानंद प्रखंड अध्यक्ष,बंशी नीरज कुमार जिला सचिव राकेश मुस्कान जिला महासचिव,उमेश पासवान जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाती,राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।
अरवल से देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट