Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

27 मई : नवादा की मुख्य खबरें

बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, 29 मई को बहन की होनी थी शादी

नवादा : जिले के नारदीगंज- इचुआ पथ पर दलेलपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत हो गई। घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव की है। नंदपुर निवासी रामलगन सिंह के 16 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की मौत हो गई। मृतक नारदीगंज कॉलेज में 12 वीं कक्षा का छात्र था।

बताया जाता है कि सुबह साइकिल से कोचिंग जाने के लिए घर से निकाला था। इसी बीच रास्ते में नारदीगंज से इचुआ सड़क मार्ग में दलेलपुर गांव के पास पहुंचा था कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की खबर मिलते ही आस पास के लोगों ने उसे सीएचसी नारदीगंज में इलाज के लिए दाखिल कराया ,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे विम्स पावापुरी रेफर कर दिया। पावापुरी में उपचार के दौरान नीतीश ने दम तोड दिया।

घटना की खबर मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। लोगों को रो- रोकर बुरा हाल हो रहा था, लोग सांत्वना देने में लगे रहे। मृतक तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। उसके पिता खेती कर परिवार का भरण पोषण व शिक्षा देने में लगे हुए थे। परिवार में घटना सबसे हृदय विदारक रही। घर परिवार व गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। खुशी का मौहाल गम में बदल गया। बहन की डोली उठने के पहले भाई की अर्थी उठ गई। घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं।

मृतक की बहन मौसम की शादी की तैयारी चल रही थी, हर परिवार खुशी व उत्साह के साथ शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। 22 मई को तिलक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था। 29 मई को नालन्दा जिले के बेगमपुर गांव से बारात आने वाली थी । इसी बीच नीतीश का सड़क हादसे में मौत की खबर ने सारे परिवार की खुशियां पलभर में मातम में बदल दी।

कुदरत के इस खेल से सभी स्वजन व गांव वाले के साथ शुभचिंतक अवाक रह गए।घटना की खबर सुनकर पचेया निवासी सेवानिवृत शिक्षक रामनंदन सिंह, पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र नारायण सिंह, कृष्ण कुमार तथा महेंद्र पंडित समेत काफी संख्या में लोग उसके घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया।

वाहन जांच में 03 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, दो बाइक जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस द्वारा गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिसुनपुर स्थित मुरली पहाड़ी के पास वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस को देख मोटरसाइकिल सवार 02 मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गया. मोटरसाइकिल जांच की गई तो डिक्की में से मैकडॉनल्ड्स 750 ml के तीन बोतल शराब बरामद किया गया।

थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुरली पहाड़ी के पास शराब आने की संभावना को देखते हुए नियमित वाहन जांच की जाती रही है। इस क्रम में सफलता भी प्राप्त होती रही है. इस क्रम में दो मोटरसाइकिल सवार बाइक छोड़ फरार हो गया। ईस बावत परिवहन विभाग से बाइक स्वामी का सत्यापन करने का अनुरोध किया गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

नारदीगंज जिला परिषद सीट पर देवा चौहान आगे, सिरदला में दिलीप बने सरपंच, मेस्कौर में प्रभावती बनी पंचायत समिति

नवादा : पंचायत उप चुनाव 2023 के वोटों की गिनती जारी है। वार्ड, पंच, सरपंच और पंचायत समिति के अधिकांश पदों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण चुनाव नारदीगंज भाग-01 जिला परिषद सीट के रुझान सामने आए हैं। जिसमें देवानंद कुमार उर्फ देवा चौहान आगे चल रहे हैं। अबतक जितने वोटों की गणना हुई है उसकी स्थिति को देखते हुए देवा चौहान के समर्थक जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं।

8 राउंड के बाद की स्थिति

देवनंदन चौहान :—;4192 मत

बालमिकी यादव:—-2940

कृष्णदेव उर्फ सुकन सिंह :—-1675

रिंकू देवी :—-896

नोट:-नारदीगंज जिला परिषद की इस सीट पर कुल 9 प्रत्याशी हैं।

दिलीप बने सरपंच

सिरदला प्रखंड के उपरडीह ग्राम कचहरी सरपंच पद पर दिलीप दास निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम लक्ष्मी कांत राजवंशी को 65 मतों से हराया। दिलीप को 705 और लक्ष्मीकांत को 640 वोट मिले। कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे।

प्रभावती को पंचायत समिति में मिली जीत

मेस्कौर प्रखंड के रसलपुरा पश्चिमी सीट पर हुए उप चुनाव में प्रभावती देवी जीती हैं। उन्होंने प्रियमा देवी को 392 वोटों के बड़े अंतर से हराया। प्रभावती को 1185 और प्रियमा को 793 वोट मिले। कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे।

न्यायिक दंडाधिकारियों को जिला अधिवक्ता संघ ने दी विदाई

नवादा : जिला व्यवहार न्यायालय से स्थानांतरित आठ न्यायिक दंडाधिकारियों के सम्मान में जिला अधिवक्ता संघ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिला जज के कक्ष में अधिवक्ताओं ने स्थानांतरित दंडाधिकारियों को शाल व बुके दे तथा माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।

मौके पर विदाई समारोह में शामिल एडीजे प्रवीण सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी संगीता कुमारी, खुश्बू आनंद, दिवाकर कुमार, रत्नेश कुमार द्विवेदी, हिमांशु भार्गव, निहारिका सिंह व सुश्री अमृतांश ने विदाई समारोह आयोजित करने के लिए जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। दंडाधिकारियों ने कहा कि नवादा के अधिवक्ताओं का कार्यकाल के दौरान मिला सहयोग व प्रेम को भूल पाना असंभव है।

मौके पर अध्यक्ष अरुण कुमार सिंहा, महासचिव संत शरण शर्मा, पीपी मो तारिक, गौरी शंकर सिंह, निरंजन प्रसाद सिंहा, रंजीत पटेल, मनोज सिंह, नवीन कुमार, कुमार चन्दन, अखिलेश नारायण, संजय प्रियदर्शी, रवि सिंहा, सुनीता कुमारी, तव्वस्सुम मेहर, सलोनी कुमारी, रुपम कुमारी, आशा कुमारी, रीना कुमारी, उदय सिंह आदि उपस्थित थे।

दूल्हा – दुल्हन की कार ने दो लोगों को रौंदा, मौत, ग्रामिणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

नवादा : जिले में सड़क हादसा में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। जिले में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों में लोगों की जान न जाती हो.इसी कड़ी में ताजा मामला जिले से निकल कर सामने आ रहा है। नई नेवली दुल्हन और दूल्हे को लेकर वापस लौट रही कार ने दो लोगों को रौंद डाला, जिसमें दोनों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, नवादा-जमुई स्टेट हाईवे पर पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को कुचल दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह साढ़े पांच बजे दूल्हा-दुल्हन को लेकर वापस लौट रही कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया। इसके बाद गाड़ी सड़क किनारे खड़े कोल्ड ड्रिंक्स से भरे ट्रक से टकरा गई। यह कार दूल्हा- दुल्हन को लेकर नवादा की ओर से आ रहा था। कार की रफ्तार काफी तेज थी। जिससे चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार ने दो लोगों को कुचल दिया।

मृतक की पहचान भगवानपुर गांव के विमल मिस्त्री के 40 वर्षीय पुत्र शंकर मिस्त्री और भजन डोम के 45 वर्षीय पुत्र मूडल डोम के रूप में हुई है। हादसे में दूल्हा मो गौहर शेख (25 साल) और दुल्हन अख्तरी खातून (18 साल) के साथ कौमू नीशा (65 साल), मो अफसर (31 साल) भी जख्मी हो गया और इन लोगों को सीएचसी पकरीबरावां में प्राथमिकी इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। वहीं इस दुर्घटना के बाद ड्राइवर वाहन छोड़ भाग निकला। घटना के बाद बाद आक्रोशित ग्रामिणों ने नवादा-जमुई स्टेट हाईवे को जाम कर दिया।

घटना और जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार, पकरीबरावां थानाध्यक्ष रवि भूषण घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत मृतक के आश्रित को 20 हजार दिया साथ ही हर संभव सरकारी सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू की मनी पुण्यतिथि

नवादा : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष सतीश कुमार ‘मनटन’ की अध्यक्षता में देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व० पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि मनायी गयी। मौके पर पण्डित नेहरू के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर देश के लिए उनके त्याग, संघर्ष, राजनीतिक मूल्यों व योगदानों की चर्चा की गयी। पंडित नेहरू की वैश्विक दृष्टि को लेकर भी वृहद् चर्चा हुई।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सतीश कुमार ‘मनटन’ के साथ नवादा विधानसभा प्रभारी शुभंकर शर्मा,सेवादल के प्रदेश सचिव विनोद कुमार पप्पू, एजाज़ अली मुन्ना, समनव्यक, मनीष कुमार, इंटक जिलाध्यक्ष, विजय कुमार, बदामी देवी, जागेश्वर पासवान,नवादा प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार, मो0 रुकनुद्दीन नवादा नगर कांग्रेस अध्यक्ष, रविंद्र सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष, नारदीगंज, वरिष्ठ नेता अरुण कुमार, रजनीकांत दीक्षित, विजय उर्फ़ छोटे सिंह, संजय सिंह, रामाशीष सिंह, गणेश सिंह,शौकत मालिक, वारसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष ओंकार कुमार, वारसलीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष द्रोण कुमार, शैलेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, व्यापारिक प्रकोष्ठ, नीरज कुमार पासवान, प्रखंड अध्यक्ष, रोह, अजीत कुमार, जमाल हैदर, व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसीजन उपस्थित रहेl इसी प्रकार रजौली में रामरतन गिरी व अकबरपुर में जयराम सिंह की अध्यक्षता में पुण्यतिथि म़नायी गयी।

पंचायत उपचुनाव के परिणामों की हुई घोषणा

नवादा : 27 मई 2023 को पंचायत उपचुनाव के मतगणना के उपरांत परिणाम घोषित किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं:- नारदीगंज जिला परिषद सदस्य के विजेता देवानंद कुमार (विजेता)- 8180, 2.बाल्मिकी प्रसाद – 4119 ,

3. रिंकू देवी – 2457

मेस्कॉर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य का परिणाम- प्रभावती देवी (विजेता) 1185

2. प्रियमा देवी -793

3.सीमा कुमारी-397

पकरीबरावां प्रखंड में वार्ड सदस्य के विजेता का परिणाम

1. सोनी प्रवीण (विजेता) 244

2. संजीदा खातून – 74

रजौली प्रखंड के वार्ड सदस्य के विजेता का परिणाम

अमावा पूर्वी पंचायत वार्ड नंबर 5

1. प्रतिमा देवी (विजेता) 232

2. नीतू देवी …………….155

लेंगुरा पंचायत वार्ड नंबर 10

1. रंजीत कुमार(विजेता) 98

2. अमिरक राजवंशी ……24

रजौली प्रखंड के पंच का परिणाम घोषित

हरदिया पंचायत वार्ड नंबर 10

1. सबिता देवी (विजेता) 196

2. गुड़िया देवी ………….153

सिरोडावर पंचायत वार्ड नंबर 10

1. सुनीता देवी (विजेता) 121

2. कांति देवी …………….08

सिरोडाबर पंचायत वार्ड नंबर 8

1. रिंकू देवी (विजेता) 187

2. ललन कुमार………49

चोरी का बालू लदा ट्रैक्टर जप्त

नवादा : जिले के नेमदारगंज पुलिस ने सकरपुरा गांव में छापामारी कर चोरी का बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया है. इस बावत थानाध्यक्ष द्वारा अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है।बताया जाता है कि थानाध्यक्ष को सकरपुरा गांव के पास बालू लदा ट्रैक्टर होने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में की गयी छापामारी में बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया गया चालक फरार होने में सफल रहा. इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। बता दें जिले में बालू चोरी व शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस भी एकाध ट्रैक्टर जप्त कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर अपनी पीठ खुद थपथपाने में लगी है।

राज्य कर्मी का दर्जा देने सहित आठ सूत्री मांगों को ले प्राथमिक शिक्षक संघ ने समाहरणालय पर दिया धरना, समाहर्ता को सौंपा ज्ञापन

नवादा : बिहार सरकार की नई अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 समेत आठ सूत्री मांगो को लेकर शनिवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के तत्वाधान में समहरणालय के समीप एक दिवसीय धरना दिया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह तथा संचालन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने किया।

मौके पर जिलाध्यक्ष सिंह ने धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की दोहरी नीति के लिए प्रदेश के शिक्षक उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ के सभी संगठनों को एक मंच पर आकर शिक्षकों से जुड़े सरकार की नीतियों का विरोध करना चाहिए। जब तक हमलोग संगठित नहीं होगें तब तक अधिकार की बात करना बेमानी है। जिलाध्यक्ष ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए आने वाली चुनाव में सबक सिखाने की बात कही।

मौके पर उपस्थित पूर्व प्रधान सचिव उर्फ शिक्षक संघ के भीष्म पितामह बीके सिंह ने शिक्षकों को नसीहत देते हुए कहा कि जब-जब हमलोग एकजुट हुए हैं तभी अधिकार मिला है, इसलिए एकजुटता का परिचय देते हुए अपने अधिकारों की लड़ाई लड़े। सरकार को झुकना भी पड़ेगा और सफलता भी मिलेगी।

संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अयोध्या पासवान ने संघ के उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के संघर्ष का परिणाम है कि हम शिक्षकों के संघर्ष के आगे सरकार झुकती रही है और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हम शिक्षकों के द्वारा आज जो मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है, इसमें सफलता जरूर मिलेगी।

धरना समाप्ति के बाद बिहार सरकार की नई अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023, शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन लागू करने, शहरी क्षेत्र में कार्यरत स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षकों को शहरी परिवहन भत्ता का लाभ देने, वर्ष 1995 के बाद नियुक्त सहायक शिक्षकों को सेवा की गणना करते हुए वित्तीय उन्नयन का लाभ देने, छठे वेतन आयोग के अनुशंसा के आलोक में एक जनवरी 2006 से सभी सहायक शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों को शिड्यूल-टू के अनुरूप ग्रेड पे के हिसाब से प्रवेश वेतन देने, वर्षवार वरीयता सूची बनाकर स्नातक व प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

मौके पर संघ के उपाध्यक्ष संजय पासवान, छोटेनारायण सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अविनाश कुमार निराला, वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार सिंह, महेंद्र प्रसाद शर्मा, नरेंद्र कुमार, प्रवीन कुमार, प्रदुमन कुमार, मो मोतिउर्ररहमान, रामरतन प्रसाद, रंजू कुमारी, रीना देवी, कोमल कुमारी, सुरेंद्र राउत, शंभू प्रसाद सिंह, राजेश कु