Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

27 मई : अरवल की मुख्य खबरें

सफल उद्भेदन, गिरफ्तारी में शामिल पुलिस को एस पी ने किया पुरूस्कृत

अरवल – कुर्था थाना में तैनात दो पुलिस अधिकारियों को बेहतर कार्य करने को लेकर एसपी ने पुरुस्कृत किया है बतातें चलें कि कुर्था थाना अध्यक्ष उमाशंकर सिंह एवं पुलिस अवर निरीक्षक राहुल अभिषेक को एसपी मोहम्मद कासिम द्वारा कुर्था में हुए आलू व्यवसायी से लूटकांड के मामले में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार करते हुए सफल उदभेदन करने को लेकर पुरुस्कृत किया गया है।

वहीं, आईटी एक्ट 2000 एवं पॉक्सो एक्ट 2012 के अभ्युक्त बड़का गांव निवासी राहुल कुमार जो काफी लंबे समय से वांछित था। उसे बड़ी सूझ बूझ एवं चालाकी के साथ जिला आसूचना इकाई एवं क्यूआरटी टीम के साथ समन्वय स्थापित कर 20 मई को अरवल से गिरफ्तार कर संबंधित थाना को सुपुर्द करने पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने पुलिस अवर निरीक्षक राहुल अभिषेक, पुलिस अवर निरीक्षक प्रभारी जिला आसूचना इकाई अरवल सिंटू कुमार,जिला आसूचना इकाई में तैनात सिपाही मो कलीम अंसारी,कन्हैया कुमार को पुरुस्कृत किया है।

नाद रखने के विवाद में जमकर हुई मारपीट, एक महिला घायल

अरवल : स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में शनिवार की अहले सुबह गांव में मवेशी के लिए नाद रखने के विवाद में हुए जमकर मारपीट में एक महिला घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापपुर गांव निवासी बली यादव की पत्नी उर्मिला देवी शनिवार पहले सुबह अपने मवेशी को चारा देने के लिए नाद रख रही थी।

इतने में गांव के ही सुरेंद्र यादव उनके पुत्र रवि रंजन कुमार व उनकी पत्नी पिंकी देवी ने विरोध जताया इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगा। जिसमें उर्मिला देवी नामक महिला कि सिर में चोट लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले को लेकर उर्मिला देवी के पति बली यादव ने कुर्था थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

कुर्था थाने में दिए गए आवेदन में सूचक बली यादव ने उल्लेख किया है कि मेरी पत्नी उर्मिला देवी शनिवार को चारा के लिए नाद रख रही थी। इतने में गांव के ही सुरेंद्र यादव उनके पुत्र रवि रंजन कुमार व उनकी पत्नी पिंकी देवी समेत 5 लोगों ने मिलकर मेरी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की जिससे मेरी पत्नी सिर में गंभीर चोट आई है।

मौके पर ही बेहोश हो गई आनन-फानन में हमने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया इस बाबत थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि नाद रखने के विवाद को लेकर मारपीट के मामला सामने आया है मामले की जांच की जाएगी इसके बाद अग्रेतर पर कार्रवाई किया जाएगा।

पंचायत उपचुनाव : नदौरा पंचायत के सरपंच पद पर मनीष ने जमाया कब्जा

कुर्था/अरवल : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कुर्था प्रखंड के नदौरा पंचायत में हुए सरपंच पद के चुनाव को लेकर शनिवार को कुर्था प्रखंड मुख्यालय में हुए मतो की गिनती में सरपंच पद पर मनीष कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय कुमार को 274 मतो से पराजित किया।

मतगणना का कार्य शनिवार के सुबह 8 बजे से प्रारंभ किया गया जो 10 बजे तक पांचवे राउंड में समाप्त हो गया और इस प्रकार सरपंच पद पर मनीष निर्वाचित हुए वही प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी डॉ जियाउल हक ने निर्वाचित सरपंच को प्रमाण पत्र निर्गत किया इस मौके पर निर्वाचित सरपंच मनीष कुमार ने पत्रकारों को बताया की जनता ने जिस उम्मीद से हमे इस पद पर बैठाया है। हम आशा ही नही पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि उनके उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा मतगणना के दौरान प्रखंड मुख्यालय में समर्थको की भीड़ लगी रही और निर्वाचित प्रत्याशियों के समर्थन में गगन भेदी नारे लगा रहे थे।

मतगणना के दौरान कुर्था प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखा गया। जहां मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले सरपंच पद के उम्मीदवारों व समर्थकों को मेटल डिटेक्टर से जांच कर अंदर जाने की इजाजत दी जा रही थी। हालांकि, मतगणना के दौरान प्रखंड मुख्यालय में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।

नदौरा पंचायत के हो रहे सरपंच पद के मतगणना के बाद जैसे ही रुझान ने शुरू हो गए समर्थकों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में नारे लगाते दिखे लेकिन जो ही परिणाम आए कि नदौरा पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी मनीष कुमार को निर्वाचित घोषित किया जाता है इसके बाद उनके समर्थकों ने उनके समर्थन में खूब नारे लगाए।

नब्बे प्रकार की कृषि यंत्रों पर 40 से 80 प्रतिशत तक अनुदान

अरवल – कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा अरवल द्वारा खरीफ महाभियान 23 के तहत जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त कृषि भवन, अरवल के प्रांगण में किया गया। जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त रबिन्द्र कुमार, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण राजीव कुमार रजक एवं जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा विजय कुमार द्विवेदी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

मंच का संचालन शिव कुमार गोस्वामी, कृषि समन्वयक के द्वारा किया गया। उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में किसानों को जैविक खेती एवं खेती के नई तकनीकों को अपनाने की सलाह दी साथ ही उप विकास आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा खरीफ महाभियान प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी प्रसार कर्मियों को खरीफ मौसम में बीज के पंचायतवार लक्ष्य, उर्वरक का लक्ष्य एवं कृषि यांत्रिकरण योजना से अवगत कराया गया तथा शत् प्रतिशत बीज का उठाव ससमय कराने का निदेश दिया गया।

सहायक निदेशक पौध संरक्षण द्वारा बीजोपचार कराने की सलाह दी गई साथ हीं बताया गया कि प्रखण्ड स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन 29 मई से 02 जून, के बीच जिले के सभी पांच प्रखण्डों में किया जाना है। कृषक बंधु बीज प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन कर आवश्यकतानुसार बीज प्रतिष्ठान अथवा होम डिलेवरी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण अरवल के द्वारा बताया गया कि कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत किसानों को आधुनिक कृषि पद्धति से खेती करने हेतु ऑनलाईन आवेदन कर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जाएगा इसके तहत पैडी ट्रांसप्लान्टर, रोटावेटर, पावर टिलर, रीपर, रीपर कम्बाईन्डर थ्रेसर, पम्पसेट, राईस मील, दाल मील, ऑयल मील, पावर स्प्रेयर, सिंचाई पाईप, हैप्पी सीडर जीरोटीलेज मशीन सहीत 90 तरह के कृषि यंत्रों पर 40 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक अनुदान राशि देने का प्रावधान है। साथ ही यदि किसान राज्य में निर्मित कृषि यंत्र खरीदते हैं तो किसान को 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान राशि दी जाएगी।

कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले में कार्यरत सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकरी, प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सभी कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार एवं सभी अधिकृत बीज विक्रेता ने भाग लिया। कार्यक्रम में अमित कुमार, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, अरवल, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, उप निदेशक भूमि संरक्षण, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी एवं अन्य कृषि कर्मी तथा गणमान्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए।

शिक्षक नियमावली के विरुद्ध जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना

अरवल : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षक नियुक्ति नियमावली के विरुद्ध जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जिम्मेदार सिंह ने किया इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला प्रधान महासचिव गृजेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों को अपने हक और अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष करना पड़ रहा है।

जबकि, शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों का निर्वहन भली-भांति कर रहे हैं फिर भी सरकार द्वारा जारी फरमान जो शिक्षकों के हित में नहीं है। उसके लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को हर हाल में शिक्षकों की मांग को मानना पड़ेगा अन्यथा जोरदार धरना प्रदर्शन शिक्षक करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। धरना में प्राथमिक शिक्षक संघ उप प्रधान सचिव संजय कुमार कोषाध्यक्ष तपसी राम सचिव ब्रजेश कुमार के अलावे अन्य शिक्षक ने अपना विचार प्रकट किए जबकि धरना में काफी संख्या में शिक्षक सम्मिलित हुए।

समर कैंप के चौथे दिन छात्र छात्राओं को विभिन्न कलाओं का दिया गया प्रशिक्षण

अरवल -शनिवार को असेम्बली ऑफ गॉड स्कूल ऑफ एजुकेशन, सकरी, अरवल के परिसर में बच्चों के लिए प्रथम समर कैंप के चौथे दिवस अनेक कार्यशालाएँ आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ योग शिक्षक श्रीकांत मिश्र के द्वारा बच्चों को विभिन्न योग आसनों का ज्ञान तथा अभ्यास करा कर किया गया शरीर को सुडौल बनाने वाले योगासनों तथा मधुमेह जैसी असाध्य बिमारियों को नियंत्रित रखनेवाले योगसनों का अभ्यास कराया।

अजय कुमार के द्वारा कक्षा नौवीं एवं दशवी के छात्रों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन कराया जिसमें अंकित कुमार एवं सूर्यम समीर ने बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी में प्रभावी खेल दिखाया। मैच में कक्षा दसवीं के छात्र विजयी रहे। कुमार ने बच्चों को क्रिकेट में शॉट्स लगाने बॉलिंग करने एवं रक्षात्मक तरीके से खेलने के गुर बताएँ मार्शल आर्ट प्रशिक्षक आजाद खान ने बच्चों को आत्मरक्षार्थ प्रयोग में लाए जाने वाली प्रणालीयों के बारे में बताया एवं शारीरिक अंगों को मजबूत बनाने का अभ्यास कराया और विभिन्न परिस्थितियों में बचाव के गुर बताए।

विभिन्न प्रकार के किकों से परिचय एवं अभ्यास कराया। संतोष कुमार एवं कुणाल कुमार ने शतरंज एवं कैरम की आधारभूत जानकारी दी. कक्षा छः एवं सात के बच्चों के बीच मैच कराया जिसमें कक्षा छः की अक्षरा सिंह एवं साक्षी कुमारी विजयी रही। बॉलीबॉल के प्रशिक्षक कृष्ण कुमार ने कक्षा सातवीं एवं आठवीं के बच्चों के बीच मैच कराया। जिसमें कक्षा आठवीं के छात्र विजयी रहे।

लड़कियों के लिए विशेष रूप से खो-खो का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नौ एवं दस के बालिकाओं के मध्य अभ्यास मैच का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नौ की छात्राएँ विजयी रही। घुड़सवारी का बच्चों ने जमकर आनंद उठाया। जिसमें पायल कुमारी, विष्णु प्रिया, हिमांशु राज रानी कुमारी, मानवी गौरव आयुष राज, साक्षी कुमारी अराध्या सिंह आदि प्रमुख रहें। नर्सरी, एल.के.जी. यू.के.जी. पहली एवं दूसरी वर्ग के लिए आयोजित तैराकी में बच्चों ने अत्यधिक आनंद लिया जिसमें बच्चों को तैराकी की कला के बारे में बताया गया। इसके लिए ट्रेनर बबीता तथा कुमारी काजल थी।

विशेष रूप से आमंत्रित किए गए नृत्य कला प्रशिक्षक मोहन मिश्रा द्वारा सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को भारतीय एवं पश्चिमी नृत्यों से परिचय कराया एवं अभ्यास कराया समर कैंप में बच्चे बहुत उत्साहित दिखें। कार्यक्रम के अंत में संस्था के निदेशक अशोक कुमार ने विभिन्न प्रशिक्षकों का आभार प्रकट किया और विधार्थियों को बताया कि निकट भविष्य में इस प्रकार के आयोजन आयोजित किए जाते रहेंगे। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके तथा उनके बीच सामंजस्य की भावना का भी विकास हो।

विद्यालय की प्रबंधक रंजना कुमारी ने बतायी कि समर कैंप में अन्य विद्यालय के बच्चे भी बिना किसी शुल्क के भाग ले सकते हैं। परन्तु इसके लिए बच्चों का निबंधन आवश्यक है। प्रधानाचार्य ने बताया कि 29 मई सोमवार को फुटबॉल, वॉलीबॉल, कुकरी, मार्शल आर्ट, योगा, तैराकी, नृत्य एवं छोटे बच्चों के लिए विशेष रूप से मिट्टी से मॉडल बनाने की कला सिखाई जाएगी।

मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना में दी जाएगी सहायता

अरवल – बिहार सरकार द्वारा दुर्घटना एवं अपराधिक घटना में मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना द्वारा मृतक के निकटतम आश्रित को एकमुष्त बीस हजार रूपये का अनुदान देय है। मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना के लाभ हेतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफ आई आर कॉपी, मृत्यु प्रमाण पत्र, बैंक खाता, फोटो, वोटर कार्ड मृतक/आश्रित एवं शपथ पत्र आवश्यक दस्ताबेज है। इस योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक को प्रखण्ड के आर टी पी एस काउन्टर पर आवेदन दिया जाता है।

इस योजना के अंतर्गत किसी उम्र के व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु या उम्र अठारह से साठ वर्ष के व्यक्ति के अपराधिक घटना में मृत्यु कि स्थिति में मृतक के निकटतम आश्रित को एकमुष्त बीस हजार रूपये का अनुदान देय है। इस योजना का लाभ सड़क दुर्घटना भ्पज – त्नद केस में भी मिल सकता है।

नगर स्तरीय आम्बेडकर परिचर्चा पर बैठक

अरवल – शनिवार को अरवल जिला अंतर्गत आंबेडकर वाचनालय में नगर स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा पर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता शंभू शरण सिंह अरवल राजद नगर अध्यक्ष ने किया।

कार्यक्रम में अरवल जिला सहायक प्रभारी राजद के पूर्व प्रत्याशी महेश सिंह यादव, प्रदेश महासचिव सह अरवल जिला सहायक प्रभारी डा0 मुन्नी लाल गुप्ता, प्रदेश महासचिव सह अरवल जिला सहायक प्रभारी रामेश्वर चौधरी, नगर स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा के सहायक वक्ता सर्जुन यादव, अरवल जिला राजद के जिलाध्यक्ष जगजीवन राम, यूवा राजद के जिलाध्यक्ष इं प्रवीण कुमार, युवा राजद के जिला प्रधान महासचिव सबाकरीम, एससी के जिलाध्यक्ष उमेश पासवान, राजद अरवल प्रखंड अध्यक्ष अभय यादव, पूर्व मुखिया सह राजद बंसी प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार, राजद क्रियाशील सदस्य धनंजय सिंह, राजद नेता अरुण कुमार सिंह, रामनरेश यादव, समीम अहमद रामबाबू चौधरी, आफताब आलम के साथ-साथ भारी संख्या में राजद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा दलित एवं महादलित महिला एवं पुरुष साथी आम्बेडकर परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल होकर अपने अपने विचार व्यक्त किए।

डीसीएलआर को रैयती जमीन को सुलझाने के लिए है जिम्मेवारी

अरवल – बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम 2009 के द्वारा डीसीएलआर को छोटे-मोटे रैयती जमीन विवाद को सुलझाने के लिए सक्षम प्राधिकार बनाया गया है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति सीधे जमीन के स्वामित्व अभिलेख संबंधी मामले, जमाबंदी मामले, रैयतो की जबरन बेदखली, सीमा विवाद आदि से संबंधित आवेदन डीसीएलआर कोर्ट में दायर कर सकते हैं।

डीसीएलआर को किसी आवेदन या शिकायत पर किसी मुद्दे की सुनवाई तथा न्याय निर्णय करने का अधिकार होगा। यदि समक्ष प्राधिकार को ऐसा लगता है कि उसके सक्षम दायर वाद में टाइटल का पेचींदा प्रश्न लाया गया है तो वे कार्रवाई बंद कर देंगे। ऐसे में पक्षकार व्यवहार न्यायालय जाने के लिए स्वतंत्र होगा।

अरवल जिला में भूमि विवाद निराकरण के लिए राजस्व न्यायालय का गठन तीन स्थानों पर किया गया है।भूमि सुधार उप समाहर्ता-यह न्यायालय सप्ताह में तीन दिन कार्यरत रहती है। अनुमंडल पदाधिकारी-यह न्यायालय सप्ताह में दो दिन कार्यरत रहती है।अपर समाहर्ता इस न्यायालय में सुनवाई की प्रक्रिया साप्ताह में दो दिन की जाती है। ज्ञात हो कि विभिन्न अंचलों में अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों द्वारा जनता दरबार में भूमि विवाद की सुनवाई की जाती है।

इस क्रम में विभिन्न अंचलों में कई मामले आए यथा-कुर्था मे पांच मामले आए,चार का निष्पादन किया गया किया गया और एक मामला लंबित रहा। कलेर में दो मामले आए, जिसमें एक का निष्पादन किया गया एवं एक लंबित है। बंसी में छह मामले आए, तीन का निष्पादन किया गया और तीन लंबित है। करपी में कुल एक मामला दर्ज किया गया जो कि लंबित है और अरवल में चार मामला दर्ज किया गया निष्पादन और चारों अभी लंबित है।

नेहरु युवा केंद्र अरवल द्वारा पर्यावरण मिशन लाइफ का आयोजन

अरवल : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सहदेव प्रसाद गुप्ता उच्च विद्यालय तकेया कुर्था में नेहरु युवा केंद्र अरवल द्वारा पर्यावरण मिशन लाइफ का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कार्यक्रम प्रभारी राकेश कुमार द्वारा किया गया।

इस मौके पर स्कूल परिसर में साफ सफाई का कार्य किया गया वहीं उन्होंने स्कूली छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा मैं अभी वचन देता हूं कि अपने परिवार मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों एवं उनके महत्व के विषय में जागरूक करने का प्रयास करूंगा।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र प्रसाद,श्री राम शर्मा, राजेश कुमार, बाल्मिकी शर्मा, मारुति नंदन, कुमार रमन, मनीष कुमार रितेश कुमार असलम आजाद एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नितेश कुमार अनीशा कुमारी सुषमा कुमारी सजना कुमारी अंकिता कुमारी सलोनी कुमारी राधा कुमारी संगम कुमार विमलेश कुमार एवं स्कूल के सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।