Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव

अरवल : त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया था। गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली जिसमें मतदान का प्रतिशत 44. 71 रहा। मतदान के दौरान जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह डीएसपी राजीव रंजन जिला भू अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर जियाउल हक अंचल पदाधिकारी अलका कुमारी एवं थाना अध्यक्ष उमाशंकर सिंह के द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया।

मतदान प्रारंभ होते ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या नगण्य रहे। इक्का दुक्का मतदाता ही बारी बारी से मतदान करने के लिए पहुंच रहे थे। मालूम हो कि कुर्था प्रखंड क्षेत्र के नरौरा पंचायत में सरपंच की मौत के बाद रिक्त पद पर उपचुनाव में मतदाताओं में कोई उत्साह नहीं देखा गया दोपहर 1बजे तक 39 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उसके बाद मतदान का प्रतिशत में कोई ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखी गई शाम 5 बजे मतदान की अंतिम समय तक मात्र 4 घंटे में साढे पांच प्रतिशत मतदान हो पाया। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर पंचायत क्षेत्र में 13 मतदान केंद्र बनाए गए थे।जिस पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिला प्रशासन के पुख्ता इंतजाम का परिणाम है कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।