26 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

चुनाव खत्म होते ही प्रत्याशी पुत्र को मारी गोली, सदर अस्पताल में भर्ती, इलाके में दहशत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में वोटिंग समाप्त होने के बाद दो प्रत्याशियों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई। गोली लगने से एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया, जबकि मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि नवादा में चुनाव संपन्न होने के बाद दो पंचायत समिति प्रत्याशी के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी जिसमें एक युवक को गोली मारकर घायल कर देने का मामला सामने आया है, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

swatva

बताया जाता है कि किशोरी प्रसाद के पुत्र आलोक रंजन के हाथ में गोली लगी है। आलोक रंजन की मां पंचायत समिति की उम्मीदवार थीऔर वोटिंग समाप्त होने के बाद विरोधी दल के लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। गोलीबारी से गांव में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बज्रपात से दो की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज में तेज आंधी पानी व ओलावृष्टि के बीच हुए वज्रपात से प्रखंड क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो से अधिक लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार अपसढ पंचायत के जमुआवां ग्रामीण स्व जीतु मांझी का पुत्र 70 वर्षीय वृद्ध गोरेलाल मांझी की मौत हो गई, जबकि साथ रहे सहदेव चौधरी की पत्नी गौरी देवी व रमेश मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

जख्मी का इलाज काशीचक व वारिसलीगंज पीएचसी में कराया जा रहा है। दूसरी ओर प्रखंड के शाहपुर ग्रामीण स्व काशी मांझी का पुत्र 65 वर्षीय वृद्ध आशिक मांझी की मौत वज्रपात के दौरान झुलसने से हो गई। अपसढ पंचायत के मुखिया राजकुमार सिंह के द्वारा मृतक को व्यक्तिगत तौर पर आर्थिक मदद की गई है।

इस बाबत अंचल अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा के तहत मिलने वाली चार लाख की सहायता राशि मृत्यु प्रमाणपत्र सत्यापित होकर आने के बाद दी जाएगी।घटना में जख्मी युवक रमेश माझी को इलाज के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक चिकित्सा उपरांत बेहतर इलाज को ले पावापुरी बिम्स स्थानांतरित किया गया है।

मोटरसाइकिल दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर-बकसोती मुख्य मार्ग पर बिनोवा नगर के समीप गुरुवार की दोपहर को मोटरसाइकिल दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत हो गयी। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है।

बता दें मोटरसाइकिल सवार युवक अनियंत्रित हो जाने से सीधे पुल से जा टकराया था। मोटरसाइकिल का अगला भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया.दुर्घटना को देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और जानकारी पुलिस व 102 पर दी गई थी।

मौके पर थाना अध्यक्ष श्याम कुमार पांडे, एसआई संतोष कुमार पासवान एवं साथ में रहे पुलिस बल पहुंचकर तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से घायल युबक को इलाज के लिए सीएचसी लाया था जहां डॉक्टरो के द्वारा प्रथम उपचार करने के बाद स्थिति नाजुक रहने के कारण एंबुलेंस से बेहतर स्वास्थ्य के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया था।

घायल युवक की पहचान रटनी गांव निवासी सैयुफ खान के 45 वर्षीय पुत्र अयूब खान के रूप में की गई थी. इलाज के क्रम में सीएचसी में उपस्थित कई लोगों ने बताया कि इस व्यक्ति का किसी के साथ भी आमने-सामने की टक्कर नहीं हुई है बल्कि अधिक गर्मी रहने से संतुलन खो दिया था।

जिससे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।घटना की जानकारी घायल युवक के परिजनों को दी गई. सीएचसी के डॉक्टर कुमार गौरव और डॉक्टर शिशुपाल राय ने बताया कि घायल व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट है और कई दांत भी टूट चुका है।स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है।इन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती करना होगा। बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया था जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी।

खरीफ महाभियान रथ को डीएम ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

नवादा : खरीफ महाअभियान 2023 के अन्तर्गत दिनांक 24.05.2023 को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा कृषि एवं कृषि से संबद्ध विभागों की योजनाओं एवं खरीफ महोत्सव में उपादान वितरण इत्यादि हेतु एलईडी युक्त प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर पटना से रवाना किया गया जो आज नवादा जिला में पंचायत स्तर तक योजनाओं की जानकारी के लिए एलईडी युक्त प्रचार रथ को दीपक कुमार मिश्रा जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त, अभिषेक रंजन, उप परियोजना निदेशक, आत्मा द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन, जैविक खेती को प्रोत्साहित, सात निष्चय पार्ट-02 के तहत् हर खेत तक सिंचाई का पानी का लाभ सभी किसानों को मिले। उन्होंने कहा कि यह खरीफ महा-अभियान दिनांक 27.05.2023 को जिला स्तर पर संयुक्त कृषि भवन, शोभिया कृषि प्रक्षेत्र में होगा साथ ही दिनांक 29.05.2023 से 12.06.2023 तक प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम-सह-उपादान वितरण कार्यक्रम आयोजित की जायेगी।इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में जिला स्तरीय अधिकारी जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी ,उपनिदेशक आत्मा के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जनता दरबार का हुआ आयोजन, कई मामलों का हुआ आन स्पाॅट निष्पादन

नवादा : उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता सह अपर दंडाधिकारी ने समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरवार में कुल 51 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।

जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।जनता दरबार में मुफस्सिल थाना, राजा विगहा के धनंजय कुमार द्वारा अपनी माॅ स्व0 सहायिका देवी के मरनोपरान्त अनुग्रह राशि भुगतान में डीपीओ एवं सीडीपीओ की अनदेखी के संबंध में शिकायत किया।

पकरीबरावां प्रखंड, बुधौली ग्राम के ममता देवी ने इंदिरा आवास योजना के कार्यान्वयन में प्रखंड द्वारा अनियमितता बरतने के संबंध में शिकायत किया। ग्राम-आजमपुर, पंचायत-ठेरा, वार्ड नं0-08 के संजय कुमार द्वारा गलत तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना को प्राप्त कर घर नहीं बनाने के संबंध में आवेदन दिया गया। साकिन-सरतकिया, थाना-हिसुआ के कान्ती देवी ने दबंगों के द्वारा उनके रैयती भूमि पर जबरन नाली बनवाने के संबंध में आवेदन दिया गया।

ग्राम-फरहा, प्रखंड-अकबरपुर के रूबीया खातुन के पुत्र मो0 यासीन रजा का नामांकण उर्दू प्राथमिक विद्यालय फरहा में है। उन्होंने स्कूल स्थानान्तरण के लिए आवेदन दिया है।सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। जनता दरबार में राजीव रंजन वरीय उप समाहर्ता, राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर प्रेमी- प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. न्यायालय में उपस्थित कराने के बाद न्यायालय के आदेश पर प्रेमी को जेल भेज दिया। बता दें थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतिवेदित बलात्कार के कांड में अभियुक्त को गिरफ्तार किया

अकबरपुर थाना कांड सं0 259/23 धारा 365/240/376/34 भा0 द0 वि0 के आरोपी रौशन कुमार पिता रामचंद्र महतो ग्राम पूर्णाडीह थाना अकबरपुर जिला नवादा ने एक महिला को जबरदस्ती अपने घर ले जा कर एक महीने तक उसका शोषण किया तथा धोखे से शादी के नकली कागज़ात बनाए थे। इस संबंध में महिला को उसके परिजनों के साथ बुलाकर न्यायालय में 164 का बयान एवं चिकित्सीय जांच करवाया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापन करा जेल भेज दिया।

पंचायत उपचुनाव मतगणना को ले जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : पंचायत उप निर्वाचन 2023 के तहत जिले के ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, ग्राम कचहरी पंच एवं ग्राम कचहरी सरपंच के रिक्त पदों पर हुए मतदान का मतगणना दिनांक 27.05.2023 को निर्धारित है। मतगणना कार्य 08ः00 बजे पूर्वा से प्रारंभ होकर परिणाम घोषणा तक जारी रहेगा।

पंचायत उप निर्वाचन 2023 अन्तर्गत मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-प्रभारी जिला पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। मतगणना केन्द्र प्रखंडवार निम्नवत है

पकरीबरावां-मनरेगा भवन, पकरीबरावां, नारदीगंज-इंटर विद्यालय नारदीगंज, रजौली-प्रखंड सभागार रजौली, अकबरपुर-प्रखंड सभागार अकबरपुर, कौआकोल- प्रखंड कार्यालय का सभा भवन कौआकोल, मेसकौर-प्रखंड कार्यालय के निचले फ्लोर के दक्षिणी भाग में प्रखंड सभागार मेसकौर, सिरदला-सभाकक्ष किसान भवन सिरदला, वारिसलीगंज-प्राथमिक विद्यालय प्रखंड काॅलनी वारिसलीगंज में मतगणना का कार्य सम्पन्न किया जायेगा।

मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु संबंधित प्रखंडों के मतगणना केन्द्रों पर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल पुलिस केन्द्र के साथ लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। विधि-व्यवस्था संधारण करने हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी दिनांक 27.05.2023 को 06ः00 बजे प्रातः से अपना-अपना स्थान ग्रहण करने का आदेश दिया गया है। मतगणना केन्द्र पर बने ड्राॅप गेट पर अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़, अनाधिकृत रूप से वाहन का प्रवेश पर रोक रहेगी। मतगणना कार्य शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पादन हेतु सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

प्रथम स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के अन्तर्गत सभी मतगणना केन्द्र के 100 मीटर के दायरे को सुरक्षित जोन घोषित किया गया है। मतगणना केन्द्र के अनपूर्णतः ना बीड़ी, सिगरेट, दिया सलाई, लाईटर, मोबाईल, सेलफोन, गुटखा, चाकू, छुरी आदि ले जाना पूर्णतःना प्रतिबंधित किया गया है। इसके अतिरिक्त वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी एवं सीसीटीवी की भी व्यवस्था की गयी है, जिससे सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी जा सकेगी।

दिनांक 27.05.2023 मतगणना की तिथि को संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी मतगणना केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में प्रातः 06ः00 बजे से मतगणना की समाप्ति एवं अंतिम परिणाम की घोषणा के चार घंटे बाद तक धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगा।

सभी अंचलाधिकारी एवं सभी संबंधित थानाध्यक्ष मतगणना के तिथि को विधि-व्यवस्था संधारित रखेंगे एवं पेट्रोलिंग करेंगे। सिविल सर्जन द्वारा एम्बुलेंस, जीवन रक्षक दवाओं के साथ दो चिकित्सक एवं पर्याप्त संख्या में मेडिकल तकनीकी स्टाफ तथा नर्स की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। मतगणना स्थल पर अग्निशामक दस्ता, दंगारोधी वाहन की व्यवस्था रहेगी। अभ्यर्थी के समर्थकों द्वारा जुलूस, नारेवाजी आदि पर पूर्णतः रोक रहेगी। कोविड-19 से बचने हेतु मतगणना कार्य में संलग्न प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क तथा हैंड सेनेटाईजर का प्रयोग किया जायेगा।

पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नारदीगंज प्रखंड में मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सम्पूर्ण वरीय प्रभार में अनुपम सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रहेंगे। संबंधित प्रखंडों में पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

मतगणना के निर्धारित तिथि को संबंधित अनुमंडल दंडाधिकारी एवं संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा विधि-व्यवस्था पर कड़ी नजर रखेंगे। विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में उज्ज्वल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी एवं मदन कुमार पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस केन्द्र रहेंगे। मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मी ससमय उपस्थित होकर कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।

बालू लदा चार ट्रैक्टर जब्त

नवादा : जिले के कादिरगंज व शाहपुर ओपी पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर चोरी की बालू लदा चार ट्रैक्टर जप्त किया है। इस क्रम में तीन ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

बताया जाता है कि कादिरगंज पुलिस ने छापामारी कर तीन बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया जबकि पुलिस को आता देख चालक फरार होने में सफल रहा। दूसरी ओर शाहपुर ओपी पुलिस ने बाली गांव के पास छापामारी कर चोरी कर बालू ले जाये जा रहे ट्रैक्टर को जब्त किया है। इस क्रम में चालक सुमित कुमार पिता स्व. संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here