जिला पदाधिकारी ने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए किया प्रेरित
अरवल – जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत उप निर्वाचन हेतु जारी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तीन मतदान केन्द् नव सृजित प्राथमिक विद्यालय गोखुलपुर नव प्राथमिक विद्यालय वैद्य विगहा, एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बहवलपुर की जांच की गई। जाँच के दौरान पाया गया कि सभी
मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण रूप से मतदान किया जा रहा है। जांच के समय औसतन वी टी आर 33 प्रतिशत पाया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने निदेश दिया कि 5 बजे अपराहन तक जितने भी मतदाता केन्द्र पर उपस्थित है, सभी का मतदान समन्न कराया जाय।
मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का निर्देश सभी पीठासीन पदाधिकारियों को दिया गया निरीक्षण के क्रम में आम जनमानस से भी संपर्क की गयी एवं उन्हें अपने अधिकारों से भी अवगत कराया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से अपील किया गया कि वे मतदान केन्द्र पर जाकर निश्चित तौर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। महिलाओं से विशेषकर मतदान देने हेतु अनुरोध किया गया।
नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें – धर्मेंद्र तिवारी
अरवल : भाजपा कलेर मण्डल कार्यसमिति की बैठक मण्डल अध्यक्ष गौरव कुमार की अध्यक्षता में बेलसार में किया गया।जिसमे पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी शामिल हुए। वहीं कलेर मंडल के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष भाष्कर कुमार जिला मंत्री राहुल वत्स, शामिल हुए।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने मण्डल कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि 30 मई को देश के यशश्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा अपने 9 वर्ष पूर्ण कर रही है इस अवसर पर विशेष जनसंपर्क अभियान एवं विभिन्न कार्यक्रम 30 मई से 30 जून तक भाजपा संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम सभी जिला, मण्डल, शक्ति एवं बूथ पर आयोजित किए जायेंगे जिला उपाध्यक्ष सह मंडल प्रभारी भाष्कर कुमार ने कहा कि विशेष जनसमपर्क अभियान लोकसभा क्षेत्र में चलाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है। इस दौरान केंद्र सरकार की सबका साथ-सबका विकास की भावना से जो जनहित के काम किए हैं, वही जिला मंत्री राहुल वत्स ने कहा कि प्रदेश संगठन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम योगा दिवस घर-घर जनसंपर्क अभियान लाभार्थी जनसंपर्क अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जाएगा।
इसके अलावा बूथ सशक्तीकरण अभियान, आजीवन सहयोग निधि और बूथ विजय संकल्प अभियान को लेकर समीक्षा की जायेगी। वहीं भाजपा कलेर मण्डल अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि भाजपा कार्यकर्त्ता मजबूती के साथ एकजुट होकर पार्टी के हर एक कार्यक्रम को बूथ स्तर तक पहुंचा कर कार्यक्रम को धरातल पर उतारने के लिए मुस्तैदी से कार्य करे।
क्योंकि आगामी लोकसभा चुनावों में फिर से एक बार देश के प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है इसलिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा तय की गई कार्यक्रम को करना है । इस मौके पर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष बिकास कुमार,सहकारीता प्रकोष्ठ जिला संयोजक गिरेंन्द्र शर्मा,पुर्व जिला महामंत्री श्रीकांत शर्मा, पुर्व जिला उपाध्यक्ष प्रमिला सिंहा, जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक, वरिष्ठ नेता अभय गिरी सहित सभी मंडल कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित थे।
संसद भवन के उद्घाटन का विपक्षी दलों का विरोध लोकतंत्र का अपमान – दीपक शर्मा
अरवल : देश के लोकतंत्र का मंदिर संसद भवन के विस्तारित भवन का उदघाट्न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने पर विपक्षी दलों का विरोध लोकतंत्र का अपमान है उक्त बातें भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने प्रेस बयान जारी कर बतायी है। साथ ही दोहरी नीति भी है राज्य में स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा के विस्तारित भवन का उदघाट्न करते हैं तो ठीक प्रधानमंत्री करें तो गलत, यह कैसी नीति।
विपक्षी पार्टी पर ‘पाखंड’ का आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पार्लियामेंट हाऊस एनेक्सी की इमारत और राजीव गांधी ने 1987 में पार्लियामेंट लाइब्रेरी इमारत का उद्घाटन किया। लेकिन फिर भी सरकार पर राष्ट्रपति मुर्मू को पूरी तरह दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों ने अपने बयान में कहा था कि ‘इस इमारत में कोई मूल्य नहीं दिखता क्योंकि लोकतंत्र की आत्मा को निकाल दिया गया है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार विधानसभा में सेंट्रल हाल के उद्घाटन की भी याद दिलाते हुए कहा कि देश की जनता विपक्षी दलों के हर एक शब्द का आकलन कर रही है और इस तरह के तेवर से लोगों में आक्रोश भी व्याप्त हो रहा है आने वाले समय में लोग इसका करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक
अरवल : जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक उप विकाश आयुक्त रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पिया गया जिसमें अग्रणी जिला प्रबंधक जयनाथ कुमार, वरीय उप समाहर्ता प्रियंका कुमारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गण एवं सभी बैंको के समन्वयक की उपस्थिति में हुआ।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जनसुरक्षा योजनाओं जैसे पी एम जे जे बी वाई एवं पी एम एस बी बाई को जिले में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे संतृप्तता अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार आच्छादित करना है। यह अभियान एक अप्रैल से तीस जून तक आयोजित की जाएगी।
जिले के तीन केंद्रों पर स्नातक पार्ट वन की ली जाएगी परीक्षा
अरवल : 26 मई से 8 जून तक मगध विश्वविद्यालय बोध गया द्वारा स्नातक पार्ट-1 सत्र 20-23 की परीक्षा होनी है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होनी है। प्रथम पाली दस बजे पूर्वाह्न से एक बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली दो बजे अपराह्न से पांच बजे अपराह्न तक आयोजित है इसके लिए अरवल में तीन परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं. जो एस बी ए एन कॉलेज, दरहेटा लारी कुर्था, रामचरित्र सिंह कॉलेज कुर्था एवं एस डी कॉलेज कलेर है। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से कराने हेतु परीक्षा केन्द्र परिसर से दो सौ मीटर परिधि के अंतर्गत राजीव रौशन अनुमंडल दण्डाधिकारी द्वारा द०प्र०सं० की धारा 144 लगाई गई है, जो 26 मई से 08 जून तक प्रभावी रहेगा।
इस दौरान चार या चार से अधिक व्यक्तियों का एक साथ इकट्ठा होना प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी व्यक्ति द्वारा अस्त्र-शस्त्र लेकर चलना प्रतिबंधित रहेगा ( पुलिस प्रशासन को छोड़कर)। जुलूस सभा एवं धरना प्रदर्शन करना प्रतिबंधित रहेगा लाउडस्पीकर का प्रयोग करना प्रतिबंधित के साथ फोटो स्टेट मशीन का प्रयोग करना प्रतिबंधित रहेगा।
जिला पदाधिकारी ने 49 फरियादियों की सुनी फरियाद
अरवल : समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जिले क्षेत्र के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से लोग शामिल होकर अपनी गुहार लगाई जनता दरबार में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा 49 फरियादियों की फरियाद को सुना गया जिसमें भूमि विवाद, अतिक्रमण, आवास योजना, मनरेगा, मारपीट, स्वच्छता राशन कार्ड, विकलांगता पेंशन, शिक्षा विभाग, आई सी डी एस वृद्धा पेंशन, नल जल योजना, नाली निर्माण, बिजली बिल एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। परिवादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
करपी थाना स्थित ग्राम रामपुर चाय निवासी अनुज कुमार ने जनता दरबार में बताया कि नल जल योजना में सरकारी राशि फर्जी तरीके से डिलर एवं वार्ड सचिव द्वारा निकाल ली गई है। ऐजेन्सियों की जाँच कर उचित कार्रवाई की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम जय बिगहा निवासी गुड्डी देवी ने अपने फरियाद में बतायी कि मैं मिट्टी एवं करकट से बने मकान में रहती हूँ। मुझे दिव्यांग कोटे से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की कृपा की जाय।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कुर्था थाना स्थित ग्राम सबलक सराय निवासी रामरति देवी ने अपने फरियाद में बताया कि मैं अनुसूचित जाति का महादलित गरीब भूमिहीन व्यक्ति हूँ तथा मेरा मकान गिरा हुआ है। मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आवंटित की जाय। इसB संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
राजद सामाजिक विचारधारा की पार्टी है – करुणा सागर
अरवल : राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक विचारधारा की पार्टी है इसलिए मैंने राष्ट्रीय जनता दल मे रह कर सेवा करने का संकल्प लिया है उक्त बातें राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता करुणा सागर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताइए. परिसदन में आयोजित संवादाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 31 मार्च को वे डीजी तमिलनाडु से अवकाश ग्रहण किए. अवकाश ग्रहण के बाद विकल्प का तलाश किए. क्योंकि जब सेवा कार्य में थे तब समाजिक कार्य करते रहे थे समाजिक कार्य करने के लिए राजनीती में आना जरूरी था इसीलिए उन्होंने राजनीती में आना चाहा।
राजनीती में आने के लिए कई बिकल्प मेरे पास था देश में अभी दो विचारधारा चल रहा है एक विचाधारा धार्मिक उन्माद पैदा कर समाज में लोगो को बांटकर उन्माद फैलाना चाहता है। दूसरा विचारधारा समाजिक विचारधारा जो सबको साथ लेकर चलने कि बात करता है. यह सब सोचकर राजद ज्वाइन किया। बीजेपी के शीर्ष नेता धार्मिक धुर्वीकरण पैदा कर लोगो को बाँटना चाह रहा है। बीजेपी का समाज में विद्वेष फैलाने कि है। और राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन इसका पुरजोर विरोध करता है।
प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव रामाशीष रंजन, जिलाध्यक्ष जगजीवन राम, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किरण देवी, मुखिया संघ जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन राजद युवा जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव और मनोज पासवान, उमेश पासवान, रविरंजन, के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।
बाल विद्या मंदिर के सफल प्रतियोगी छात्रों को डाक विभाग ने किया सम्मानित
अरवल : शुक्रवार को ,जहानाबाद के बाल विद्या मंदिर में भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित दीनदयाल स्पर्श योजना के अंतर्गत चयनित छात्र छात्राओं को छह हजार की चेक राशि प्रदान की गईl विदित हो की विगत माह विद्यालय में भारतीय डाक विभाग द्वारा दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत परीक्षा आयोजित की गई थी l इस परीक्षा में पूरे बिहार परिमंडल से पंद्रह सौ बच्चों ने भाग लिया ,जिसमें दस बच्चे चयनित हुए l गर्व की बात यह है कि उस दस बच्चों में से सात बच्चे बाल विद्या मंदिर जहानाबाद से चयनित हुएl उन सभी बच्चों को वरीय डाक अधीक्षक गया प्रमंडल गया रासबिहारी राम द्वारा छह हजार रुपए की चेक राशि प्रदान की गई जो कि प्रत्येक वर्ष इंटर तक छात्रवृत्ति के रूप में चयनित बच्चों को मिलता रहेगाl
विद्यालय से चयनित होने वाले बच्चों में से छात्र आयुष राज , सूरज कुमार ,साधना कुमारी, शुभी कुमारी, नैनिका कुमारी, सुप्रिया कुमारी ,अनुष्का कुमारी आदि हैं इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अक्षय कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आगत अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने संबोधन में सभी सफल बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीl
उक्त मौके पर मुख्य अतिथि रासबिहारी राम वरीय डाक अधीक्षक गया प्रमंडल गया ने विद्यालय एवं विद्यालयी बच्चों की सराहना करते हुए यह कहा कि, बहुत ही गौरव की बात है कि पूरे गया प्रमंडल में होने वाली इस प्रतियोगिता में से चयनित दस बच्चों में से सात बच्चे आपके विद्यालय के हैं। आपका विद्यालय एवं आपके विद्यालय के बच्चें आगे चलकर अवश्य ही सर्वोच्च श्रेणी की सफलता प्राप्त करेंगे l
आगे भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रमंडल स्तर पर होना है और जो भी बच्चे इस प्रतियोगिता में चयनित हुए हैं, उन सभी बच्चों को इंटर तक डाक विभाग की तरफ से दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत प्रतिवर्ष छह हजार रुपया छात्रवृत्ति के तौर पर दिए जाएंगे। उक्त मौके पर सहायक डाक अधीक्षक कन्हैया प्रसाद सिंह, दिनेश्वर शाह, डाक निरीक्षक- रवि प्रकाश, केशव लाल, रंजीत कुमार, अभय कुमार जनसंपर्क पदाधिकारी डाक विभाग जहानाबाद एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट