25 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

किसान उत्पादक संगठन से जुड़कर किसान बनेंगे आत्मनिर्भर

नवादा : केंद्र सरकार ने एफपीओ स्कीम के तहत पूरे देश में दस हज़ार एफ़पीओ बनाने का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने को ले विभिन्न सरकारी एवं ग़ैरसरकारी संगठनों द्वारा किसान उत्पादक संगठन का समवर्धन किया जा रहा है। जिले में भी भारत सरकार के इस स्कीम के अंतर्गत सभी प्रखंड में एफ़पीओ बनाए गये हैं और जिसे राज्य एवं केंद्र के विभिन्न विभागों द्वारा सहयोग और मार्गदर्शन किया जा रहा है।

इस क्रम में नाबार्ड द्वारा कार्यान्वित एवं प्रोत्साहित एफ़पीओ के निरीक्षण करने पहुंचे नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबंधक सुशांत रौशन ने बताया कि एफ़पीओ खेत से बाज़ार तक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करती है, उत्पादक संगठन से जुड़कर किसान आत्मनिर्भर होंगे तथा उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में भी बदलाव आएगा।

swatva

ज़िला विकास प्रबंधक द्वारा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के बरनावां ग्राम पंचायत के कुम्भी गांव पहुंच एफ़पीओ का निरीक्षण करते हुए एफ़पीओ के निदेशक मंडल एवं कार्यकर्ताओं को एफ़पीओ के कुशल प्रबंधन के लिए सुझाव दिया।

मौके पर कौशल्या फ़ाउंडेशन के भास्कर झा, वारिसलीगंज प्रखंड के एफ़पीओ अध्यक्ष श्याम सुन्दर कुमार, सचिव राजेश शर्मा सम्मानित किसान भूषण सिंह, महेश सिंह, रामानुज प्रसाद, विपिन कुमार, चंदन कुमार, पंकज कुमार, गोपाल कुमार, प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी, प्रभात कुमार, रिंकू देवी तथा अनिल चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

अपह्रत युवती की नौ दिन बाद भी बरामदगी नहीं, बड़े आन्दोलन की तैयारी में जुटे बाजारवासी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज बाजार के एक मुहल्ले से गत 17 मई की अहले सुबह अपहृत युवती की बरामदगी अबतक नहीं होने से आक्रोशित बाजारवासी अब बड़े आन्दोलन की तैयारी में जुटे हैं. इसके पूर्व बुधवार की सुबह से स्वतः बाजार बंद कर आक्रोश जताया था। अपहृत किशोरी की मां ने घटना के दिन ही वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करा पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई थी, लेकिन घटना के नौ दिनों बाद भी जब पुलिस इस दिशा में कोई सुराग भी नहीं ढूंढ पायी तब आक्रोशित बाजारवासी बड़े आन्दोलन की रुपरेखा तय करने में लग गये हैं।

बता दें कि वारिसलीगंज जैसे छोटे जगह से एक माह के भीतर इस प्रकार की तीन-चार घटनाएं घट चुकी है। बाजारवासियों में घटना के प्रति काफी आक्रोश है, हालांकि इससे पूर्व भी 25 अप्रैल 2023 को वारिसलीगंज शहर से एक नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया था, जिसे काफी जद्दोजहद के दो सप्ताह बाद वारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा की सक्रियता से झारखंड के रांची शहर से युवक के साथ नावालिग की बरामदगी हुई थी।

बाजारवासियों का आरोप है की एक विशेष योजना के तहत बाजार की युवतियों का अपहरण किया जा रहा है। आक्रोशित बाजारवासियों ने जिला परिषद डाक बंगला में समाजसेवी श्रवण सिंह, श्यामसुंदर सिंह, संजय कुमार मंगल, अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा पवन बंका तथा अजय कुमार राणा आदि की अगुवाई में एक बैठक हुई, जिसमें लोगों ने आंदोलन की बाध्यता बताई।

यह कहते हुए कि इस घटना में पुलिस काफी सुस्ती बरत रही है। बाजारवासियों ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क कर त्वरित एक्शन की मांग करने की बात कही। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इससे पूर्व भी इसी तरह के मामलों में पुलिस को सफलता मिली है, इस मामले में भी पुलिस तत्परता के साथ कार्य कर रही है। शीघ्र ही इस घटना का उद्भेदन कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बावत एसडीपीओ पकरीबरावां महेश कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस अपना कार्य कर रही है, शीघ्र परिणाम आने की संभावना है।

पंचायत उप चुनाव में भी देखा जा रहा महिलाओं में जबरदस्त उत्साह

नवादा : पंचायत उप निर्वाचन के तहत आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के के 08 प्रखंडों के सभी 242 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवम उत्सव के वातावरण में मतदान आरंभ हुआ. 11 बजे पूर्वाहन तक कुल 32.19 प्रतिशत ,महिला 36.03 प्रतिशत पुरुष 29.25 प्रतिशत मतदान की सूचना प्राप्त हुई है।

डीएम दीपक कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंशु कुमारी डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन नियंत्रण कक्ष से एक-एक मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं। सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सघन वाहन जाँच चलाई जा रही है। असामजिक एवम उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। महिला मतदाताओ में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। वरीय अधिकारी सुबह से ही मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे है।

अपहृत प्रेमी- प्रेमिका बरामद

नवादा : जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र से अपहृत प्रेमी- प्रेमिका को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके पूर्व अपहृत के परिजनों ने कादिरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड सं0 781/23 धारा 366(A) भा0 द0 वि0 दर्ज कराया था।

अपहृत युवती आरती कुमारी ग्राम जमुआवा थाना कादिरगंज एवं अभियुक्त रौशन कुमार ग्राम थालपोश थाना पकरीबरावां को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। युवती की चिकित्सीय परीक्षण एवं न्यायालय में बयान कलम बंद कराने के लिए ले जाया गया है। न्यायालय के आदेश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जायेगी।

अधिवक्ता के निधन से शोक, दी श्रद्धांजलि, न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता

– पहली बार संघ ने शुरू की अनुग्रह राशि का प्रावधान

नवादा : जिला व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता नगर के गढ़ पर मुहल्ले के अनुज कुमार सिंहा का आकस्मिक निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर छा गयी। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंहा के नेतृत्व में न्यायालय परिसर में शोक सभा का आयोजन कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतात्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया।

संघ ने पहली बार मृतक के आश्रित को अनुग्रह राशि देने की परंपरा का शुभारंभ किया। इस क्रम में अधिवक्ता दल के शिष्टमंडल ने मृतक के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी तथा पुत्र को अनुग्रह राशि के तहत दस हजार रुपये का चेक उपलब्ध कराया।

अधिवक्ताओं के न्यायालय कार्य से अलग रहने की सूचना संघ ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को उपलब्ध करा दी गयी है। मौके पर महासचिव संत शरण शर्मा, पी पी मो. तारीक, रंजीत पटेल, कृष्ण पाण्डेय, अखिलेश नारायण, अरुण कुमार, उदय कुमार, रामाश्रय प्रसाद समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here