Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

24 मई : नवादा की मुख्य खबरें

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध अल्ट्रासाउंड केन्द्र को किया सील

नवादा : राज्य स्वास्थ्य विभाग एवं जिलाधिकारी नवादा के निर्देशानुसार सिविल सर्जन डॉ राम कुमार प्रसाद के नेतृत्व में वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न अल्ट्रासाउंड केन्दों पर छापेमारी की गई, जिसमें अवैध रूप से संचालित शाहपुर चौक स्थित एक अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया।

पीएचसी प्रभारी डॉ आरती अर्चना ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ राम कुमार प्रसाद के नेतृत्व में प्रखंड के अधिकारियों की एक टीम गठित कर शहर में संचालित विभिन्न अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी की गई, जिसमें शहर में संचालित चार अल्ट्रासाउंड सही पाया गया। छापेमारी की भनक लगते ही प्रखंड के शाहपुर मोड़ स्थित गैर निबंधित अल्ट्रासाउंड के संचालक द्वारा बंद कर दिया गया।

छापेमारी को पहुंची अधिकारियों की टीम के द्वारा अल्ट्रासाउंड को खुलवाया गया तो देखा गया कि आज भी उक्त क्लिनिक में रोगियों का अल्ट्रासाउंड किया गया है, जिसका रसीद सहित कई साक्ष्य क्लिनिक में उपलब्ध था। निबंधन की प्रति नहीं दिखाने पर उक्त अल्ट्रासाउंड क्लिनिक को सील कर दिया गया।

बता दें कि शहर में अवैध अल्ट्रासाउंड के साथ-साथ अवैध पैथोलॉजी, एक्स-रे और दर्जनों अवैध प्रसव तथा ऑपरेशन क्लिनिक संचालित है। उक्त क्लीनिकों को झोला छाप चिकित्सक किसी एमबीबीएस चिकित्सक के नाम का बोर्ड लगाकर सभी रोगों के साथ-साथ असुरक्षित प्रसव एवं ऑपरेशन कराने का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है।

चोरी का बालू लदा ट्रैक्टर व शराब जब्त, चालक फरार

नवादा : जिले की नरहट पुलिस ने चोरी का बालू लदा ट्रैक्टर समेत शराब जब्त किया है। चालक समेत बिक्रेता फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि पतलबिगहा के पास नदी से बालू की चोरी किए जाने की गुप्त सूचना मिली

छापामारी के पूर्व पुलिस पर नजर पड़ते ही लदा ट्रैक्टर छोड़ चालक फरार होने में सफल रहा। तत्काल ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया.इस क्रम में रास्ते में शराब की बिक्री कर रहा बिक्रेता शराब छोड़ फरार हो गया। शराब को जब्त कर लिया गया।दोनों मामले में अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है।

कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, घर-परिवार में मातम

नवादा : पटना-रांची एनएच 20 पर जिले के रजौली थाना क्षेत्र के प्राणचक मोड़ के समीप मंगलवार की रात्रि करीब 9 बजे झारखंड की ओर से आ रही कंटेनर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने दोनों को अनुमंडल अस्पताल रजौली में भर्ती कराया था। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया था। लेकिन, रास्ते में ही अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिथौरी गांव निवासी सूरज पंडित के पुत्र मनीष कुमार की मृत्यु हो गई जबकि रजौली डाक बंगला निवासी नरेश लाल के पुत्र निशू कुमार की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई। दोनों की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दोनों युवक घर के कमाऊ पुत्र थे। दोनों की मृत्यु के बाद घरवाले पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

बताया जाता है कि मनीष वायरिंग मिस्त्री का काम करता था और निशू के साथ उसकी अच्छी दोस्ती थी। बगल के गांव प्राणचक में किन्ही के घर में वायरिंग का काम मंगलवार को करने गए थे। देर शाम होने की वजह से वह अपने अजीज मित्र निशू को फोन कर प्रांचक गांव बुलाया था। वहां से दोनों एक ही बाइक पर बैठकर रजौली जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही फोरलेन सड़क पर चढ़ा कि तेज रफ्तार टेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया और दूर तक घसीटते चला गया। जिससे दोनों की मौत हो गई।

पंचायत उप निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से होगा संपन्न : डीएम

नवादा : पंचायत उप निर्वाचन-2023 का मतदान कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने को लेकर दीपक कुमार मिश्रा जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, ग्राम कचहरी सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से कराया जायेगा।

दिनांक 25.05.2023 को 07ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक नारदीगंज, रजौली, कौआकोल, मेसकौर, पकरीबरावां, सिरदला, अकबरपुर एवं वारिसलीगंज में मतदान का कार्यक्रम निर्धारित है। स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु प्रशासनिक व्यवस्था एवं जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नं0-06324-212261 है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डाॅ0 कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता रहेंगे।

प्रभारी पदाधिकारी के रूप में राजीव कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में पालीवार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है एवं उनके कार्याें को सौंपा गया है। अनुमंडल एवंं प्रखंड स्तर पर भी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है एवं उनके कार्याें को सौंपा गया है। जिला नियंत्रण कक्ष में 03 सुरक्षित दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। आपात स्थिति से निपटने हेतु नियंत्रण कक्ष में अग्निशामक दस्ता, बज्र वाहन, अश्रु गैस दस्ता की व्यवस्था की गयी है।

पंचायत उप निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु संबंधित प्रखंडों में सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, थाना स्तर क्यूआरटी में पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। संबंधित प्रखंडों में पंचायतवार मतदान केन्द्रों में जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी संबंधित प्रखंड अन्तर्गत वाहन जाॅच एवं बोर्डर सीलिंग हेतु चेक पोस्ट स्थान पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। संबंधित प्रखंडों के पंचायतों में आवंटित मतदान केन्द्र पर सेक्टर-सह-कलस्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

मतदान के दिन आपातकालीन स्थिति में घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि जिला नियंत्रण कक्ष एवं सदर अस्पताल में एम्बुलेंस, चिकित्सक कम्पाउन्डर के साथ व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। पंचायत उप निर्वाचन 2023 के अवसर पर दिनांक 25.05.2023 को मतदान के लिए विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में उज्ज्वल कुमार अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी एवं मदन कुमार पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस केन्द्र, नवादा रहेंगे। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे नियमों का अक्षरशःअनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

मतदान केंद्रों के आसपास लागू की गयी निषेधाज्ञा

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में दिनांक 25.05.2023 को पंचायत उप निर्वाचन 2023 के अवसर पर मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 144 के तहत अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर द्वारा निषेधाज्ञा लागू की गयी है।

नवादा सदर अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 25.05.2023 को 07ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक मतदान निर्धारित है। मतदान प्रक्रिया के दौरान संबंधित सभी मतदान केन्द्रों के आस-पास 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के सभा/जुलूस/नारेबाजी की अनुमति नहीं होगी।

वाहन तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग निषिद्ध होगा। साथ ही निर्धारित क्षेत्र में कोई भीतर व्यक्ति आग्नेयास्त्र, तीर-धनुष, लाठी, भाला, गड़ासा, ईंट-पत्थर एवं मानव शरीर के लिए घातक हथियार लेकर जाने पर पूर्णतः रोक रहेगी। “स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में नाम निर्देशन के संचालन में किसी प्रकार का अवरोध एवं अशांति उत्पन्न करना वर्जित रहेगा। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित अवधि में सघन गश्ती कर सुनिश्चित करेंगे कि यातायात एवं विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।

कोविड-19 की समस्या को देखते हुए सभी उम्मीदवारों एवं निर्वाचन कार्य में लगे सभी सदस्य द्वारा कोविड-19 के संबंध में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा समय≤ पर दिये गए दिशा निर्देश का अनुपालन करना अनिवार्य होगा जैसे- सामाजिक दूरी, प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना जरूरी, समय≤ पर हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग आदि अनिवार्य होगा अन्यथा दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

उक्त आदेश के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सभी विधि-व्यवस्था संधारण में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को इस आदेश का अनुपालन करगें। यह आदेश प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल पर लागू नहीं होगी।

जिले के कई फरार अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

नवादा : अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 23 मई 2023 को जिला में पुलिस द्वारा शराब के कांड में गिरफ्तारी 03, बलात्कार में 01, हत्या के प्रयास में 03 एवं अन्य गिरफ्तारी 11 कुल 18 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 36.05 लीटर किया गया है। वारंट का निष्पादन 18, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 726 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 19 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी ट्रैक्टर 04, मोटरसाईकिल 05, मोबाईल 02 एवं अपहृता 01 किया गया है।

बड़ी उपलब्धिः-

01. वारिसलीगंज थाना द्वारा मोटरसाईकिल चोर गिरोह 01. बादल कुमार, पिता-छोटे सा0, सा$थाना$जिला- लखीसराय, 02. सचिन कुमार, पिता-स्व0 संजय साव, सा0$थाना-पकरीबराबाॅ, जिला-नवादा 03. हरिओम कुमार, पिता-रामनन्द सिंह,, सा0-पनहेसा, थाना-शेखोपुर सराय, जिला-शेखपुरा 05. अनिल कुमार, पिता-रूपचन्द्र चौधरी, सा0$थाना-सरमेरा, जिला-नालंदा को चोरी के चार मोटरसाईकिल एवं दो मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

02. बरामदगी

01. नरहट थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-तारोपुर के बधार से 4.5 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया । इस संबंध में नरहट थाना कांड संख्या-231/23, दिनंक-23.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

02. सिरदला थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-कुसाहन पिपड़ा जाने वाली संड़क के पास से सोनु कुमार, पिता-उमेश राजवंशी, सा0-बड़गाॅव, थाना-सिरदला, जिला-नवादा को 32 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिरदला थाना कांड संख्या-212/23, दिनंाक-24.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

03. नरहट थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो टैक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में नरहट थाना कांड संख्या-230/23, दिनांक-23.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

04. काषीचक थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में काषीचक थाना कांड संख्या-129/23, दिनांक-23.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

05. नगर थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-769/23, दिनांक-23.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

06. अकबरपुर थाना कांड संख्या-222/23, दिनांक- 25.04.23, दिनांक-363 भा0द0वि0 के अपहृता निलम कुमारी, पिता-प्रकाश पंडित, सा0-धोबडिहा, थाना-सुदागंज, जिला-नालंदा को बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है।