कुर्था बाजार में आलू व्यवसायी लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन
अरवल – पिछले महीनों कुर्था बाजार में आलू व्यवसायी से लूट में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया की लूट कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक अरवल के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम में पुलिस अवर निरीक्षक उमाशंकर सिंह थाना अध्यक्ष कुर्था पुलिस अवर निरीक्षक राहुल अभिषेक पुलिस अवर निरीक्षक चिंटू कुमार प्रभारी डी आई यू शाखा एवं अन्य को शामिल किया गया।
टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज तकनीकी विश्लेषण आसूचना संकलन एवं गुप्तचर के सहयोग से अभियुक्त के रूप में खुशवंत सिंह उर्फ मराठा ऊंटा जहानाबाद भावना यादव उर्फ बिंदु यादव मुकेश कुमार उर्फ मुकेश यादव संगत पर बभना जहानाबाद के रूप में पहचान की गई है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जहानाबाद पुलिस के सहयोग से कई स्थानों पर छापेमारी की गई पुलिस के भय से खुशवंत सिंह उर्फ मराठा ऊंटा मदारपुर जहानाबाद थाना कांड संख्या 100/04 के आरोपी 13 मार्च को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस के सहयोग से कई स्थानों पर छापेमारी की गई। छापामारी के क्रम में 23 मई को प्राथमिकी अभियुक्त मुकेश कुमार को जहानाबाद के उठा मोर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आप्राथमिकी अभियुक्त मुकेश कुमार ने सीसीटीवी फुटेज एवं पूछताछ के क्रम में खुशवंत सिंह उर्फ मराठा ऊंटा जहानाबाद बृजेश कुमार विमल यादव भावना यादव उर्फ बिंदु यादव चारों संगतपुर भावना जहानाबाद के निवासी के अलावे एक अन्य अभियुक्त के साथ मिलकर घटना पारित करने की बात स्वीकार की है।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना के दिन व समय पहना हुआ वस्त्र जींस जैकेट गमछा एवं अन्य सामान की पहचान की गई है लूट कांड में शामिल अपराधी जहानाबाद दुल्हन बाजार के अलावे अन्य थानों के अभियुक्त बताए गए हैं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।
मालूम हो कि कुर्था बाजार स्थित मेसर्स माया आलू फ्रूट बीज भंडार के मालिक रामप्रवेश साह के दुकान से पिस्तौल का भय दिखाकर छह अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा पांच लाख पचास हजार लूट लिया गया था।
सीडिंग को लेकर शिविर का आयोजन
अरवल – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक जिनका ई-के वाई सी भूमि सीडिंग तथा आधार बैंक खाता से लिंक नहीं हुआ है उनको पी एम किसान कि अगली किस्त जून के प्रथम सप्ताह में मिलने वाली है वो नहीं मिल पायेगी। इन लाभुकों को सहयोग करने हेतु सभी पंचायतों में दिनांक 24 मई से 26 मई तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे ई के वाई सी भूमि सीडिंग तथा बैंक खाता को आधार एन पी सी आई से लिंक करवाने हेतु सक्षम पदाधिकारी, कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे सभी कृषक बंधुओं से अनुरोध है कि कार्यक्रम में भाग लेकर लाभ उठाये। उक्त बातों की जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा प्रेस बयान जारी कर दी गई है
नगर परिषद की समीक्षा बैठक में नल जल नाली गलियों को सुचारू करने का निर्णय
अरवल : नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी की अध्यक्षता में विभिन्न समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक किया गया इस दौरान नल जल योजना में विभिन्न प्रकार की समस्या पर चर्चा के साथ गर्मी के मौसम को देखते हुए वाटर ओवरहेड निर्माण एवं मरम्मत, खराब पड़े चापाकल को जल्द से जल्द मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया। ताकि, लोगों को पीने के लिए पानी सुलभ तरीके से उपलब्ध हो सके। नगर परिषद क्षेत्र में निर्मित सामूहिक शौचालय को जल्द से जल्द साफ सफाई कर चालू करने को कहा गया आवास योजना में लाभुकों को राशि की भुगतान नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष ने कहीं की पीएमएफएस तैयार कर पीपीए जरनेट करते हुए।
जियो टैगिंग जितने लड़कों का पूर्ण हो चुका है उन्हें जल्द से जल्द राशि का भुगतान किया जाए ताकि जो लाभुक अपने मकान को तोड़कर करकट या पॉलिथीन के सहारे रह रहे हैं। वे लोग बरसात आने के पूर्व अपना मकान का निर्माण कर सकें बगैर नक्शा पास कराए बनाए जा रहे हैं। मकान के मालिक के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो लोग अभी तक होल्डिंग टैक्स नहीं जमा कर पाए हैं।
उन्हें प्रेरित कर होल्डिंग टैक्स जमा करवाने के लिए कहा गया बरसात के मौसम के पूर्व नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों की नालियों की एवं बड़े नालों की उड़ाई जेसीबी मशीन के द्वारा कराने के लिए निर्णय लिया गया। जिस स्थान पर मानव बल की आवश्यकता पड़े। वहां पर मानव बल लगाकर उड़ाही करवाने को कहा गया पूर्व की बैठक में लिए गए प्रस्ताव के अनुकूल चिन्हित जगह पर प्याऊ और फ्रीजर जल्द से जल्द लगाने के लिए कहा गया इसके साथ ही अध्यक्ष ने नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को बिंदुवार चर्चा के साथ समीक्षा की गई।
संबंधित कर्मियों को सुगमता एवं तीव्रता के साथ कार्य कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी वार्ड पार्षद नूरन जोहर रवि रंजन कुमार कौशल कुमार दीपू रंजन मनीष कुमार आशिक तनवीर के अलावे कार्यालय कर्मी मौजूद थे।
पांच जून को आयोजित महा धरना की सफलता को लेकर जनसंवाद
अरवल : युवा राजद के द्वारा जिले के कुर्था प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में नई शिक्षा नीति से होने वाले दुष्प्रभाव और जातीय गणना अभिलंब कराने को लेकर जनसंवाद किया गया। जिसका नेतृत्व युवा राजद जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने किया। इस दौरान 5 जून को जिला मुख्यालय में आयोजित विशाल एक दिवसीय धरना में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए आह्वान किया गया।
इस दौरान कुर्था प्रखंड के राजेपुर पंतित निघवा कृपा विगहा लोदीपुर चिरारी विगहा के अलावे अन्य गांव में जनसंवाद के माध्यम से लोगों को बताया गया कि जातिगत जनगणना रिपोर्ट प्रकाशित हो जाने से दबे कुचले और वंचित समाज को लाभ मिलेगा लेकिन सत्ता में बैठे केंद्र की सरकार जातिगत गणना को नहीं करना चाहती है। इसका मुख्य कारण है कि जाति गणना की रिपोर्ट लोगों के बीच में आ जाएगी तो भाजपा की राजनीति खतरे में पड़ जाएगी देश में पेश किए जाने वाले बजट में वंचित वर्ग के अनुकूल प्रावधान करना होगा।
केंद्र की भाजपा सरकार अपने किए गए वादों को भूल गई है और देश में नफरत और घृणा का माहौल पैदा कर रही है जिसे आम नागरिक किसी भी कीमत पर कबूल नहीं करेंगे आने वाले समय में जनता जवाब देने के लिए कमर कस के तैयार है इस अवसर पर युवा राजद प्रधान महासचिव सबा करीम प्रदेश महासचिव सुनील यादव सुनील सक्सैना शंभू यादव उमेश पासवान के अलावे दर्जनों लोग शामिल थे।
प्रशिक्षण शिविर में घुड़सवारी और कराटे सीख रहे हैं छात्र-छात्रा
अरवल : असेंबली ऑफ गॉड स्कूल ऑफ एजुकेशन सकरी अरवल में ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार ने किया। 24 मई से 30 मई तक आयोजित शिविर में बाहर से आए। प्रशिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं को भिन्न-भिन्न कला का गुर सिखाया जाएगा।
प्रशिक्षण शिविर को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया छात्र-छात्रा काफी उत्सुक होकर प्रशिक्षण शिविर में शरीक हुए। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य कलाओ से लैस होना समय की मांग है कला के माध्यम से युवा और युवती विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहराने का कार्य कर रहे हैं।
वर्तमान समय में कला के क्षेत्र में कैरियर की अपार संभावनाएं है इसलिए वर्ग शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण लेकर छात्र छात्रा आने वाले समय में लाभ उठा सकते हैं। शिविर के प्रथम दिन घुड़सवारी का प्रशिक्षण अशोक शर्मा कराटे का प्रशिक्षण आजाद आलम डांस प्रशिक्षण मोहन मिश्रा और जोगा का प्रशिक्षण राधे कांत मिश्रा के द्वारा कराया गया। जिसमें विद्यालय के साथ-साथ अन्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी शिविर में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
सौम्या कुमारी की सफलता पर जिले के लोग गौरवान्वित
अरवल – जिले क्षेत्र के बेलांव निवासी सौम्या कुमारी ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र के साथ-साथ पूरे जिला को गौरवान्वित किया है। 502 वी रैंक लाकर अपने नाम के साथ जिले का नाम रोशन किया है इनके सफलता पर पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। लोग उनके घर पर जाकर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
सौम्या के पिता एक रिटायर आर्मी ऑफिसर हैं वर्तमान में सपरिवार गोवा में रह रहे हैं। बातचीत में उन्होंने बताया कि सौम्या बचपन से ही पढ़ने में मेधावी थी उसके पढ़ाई में किसी तरह का व्यवधान ना हो इसलिए उसे समय-समय पर हर तरह की सुविधा प्रदान की गई है। आज उसके सफलता पर हम सभी को गर्व है।वही सौम्या कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावे शिक्षकों को दी है। फिलहाल गांव में उसके चाचा धर्मेंद्र सिंह के पास बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जिले के लोग भिन्न-भिन्न माध्यमों से उनके परिजन को बधाई संदेश दे रहे हैं।
पत्नी के विरोध पर शराबी पति गिरफ्तार
अरवल : करपी थाना क्षेत्र के हंसराज बाग गांव निवासी पत्नी ने अपने शराबी पति को हवालाक्षत की हवा खिला दी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पति कंचन कुमार के द्वारा अक्सर शराब का सेवन किया जा रहा था ।पत्नी के द्वारा मना करने के बावजूद शराब पीना बंद नहीं करने पर अंततः पत्नी ने पुलिस बुलाकर हवालात की हवा खिला दी।
कलश यात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ शुभारंभ
अरवल : जिले के वंसी प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर गांव मे मां काली प्राण प्रतिष्ठा सह सतचंडी महायज्ञ को ले भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में क्षेत्र के करीब 551 श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर दुर्गा स्थान देवी स्थान होते हुए शेरपुर सूर्य मंदिर स्थित पुनपुन नदी तट से जल भर कर 3 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर पुनः कलश यज्ञ स्थल पहुंची जहां चित्रकूट धाम के कृपानिधि दास एवं फलाहारी बाबा ने कहा कि गांव में सुख समृद्धि धन्य धान्य की वृद्धि को लेकर कलश यात्रा नगर भ्रमण कराई जाती है।
वही, सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघन पंडित के नेतृत्व में मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई भगवान शिव, राम लक्ष्मण व बजरंग बली की झांकी श्रद्धालुओं सहित हाथी घोड़े लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था इस मौके पर समाजसेवी डॉ ज्योति ने कहा कि यज्ञ के माध्यम से आपस में संगठित होकर एक दूसरे को मदद करने की सीख मिलती।
हमारे आहार से विचार बदलता है जब हम शराब का सेवन करते हैं तो 10 मिनट के बाद हमारा विचार बदल जाता है मनुष्य गलत कार्य करने लगता है यज्ञ के पुनीत कार्य में प्रत्येक लोगों को यथासंभव सहयोग करने की अपील की। इस दौरान भक्तिमय माहौल में जय माता दी जय श्रीराम, हर हर महादेव आदि के नारे से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा।
वही चित्रकूट धाम से आए कृपानिधि दास के सानिध्य में फलाहारी बाबा प्रवचन कर्ता स्वाति किशोरी मिश्रा आचार्य माधवाचार्य सहित अन्य सहयोगी आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ।जहां शेरपुर गांव स्थित नवनिर्मित मन्दिर के प्रांगण में 24 मई से 30 मई तक मां काली प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जहां प्रतिदिन प्रवचन हवन प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। वहीं अंतिम दिन 30 मई को प्राणप्रतिष्ठा पूर्णाहुति पर भंडरा का आयोजन किया जाएगा। मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष
अमोद कुमार तिवारी सचिव संतोष मिश्रा महंत कौशल कुमार मिश्रा उपेंद्र श्रीवास्तव पूजा समिति के अध्यक्ष देवदत्त दुबे नरेंद्र मिश्रा राजीव तिवारी अनिल मिश्रा बलवंत मिश्रा मुकेश मिश्रा बृज भूषण पांडे युगल किशोर मिश्रा ओम प्रकाश मिश्रा मुकुल मिश्रा मुख्य जजमान प्रमोद तिवारी रोहित मिश्रा रविशंकर मिश्रा महावीर चौधरी विनय चौधरी विजय पंडित उर्फ बाबा अरविंद पंडित युगल किशोर मिश्रा आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी पंचायत उप चुनाव
अरवल -पंचायत उप निर्वाचन, 2023 के अंतर्गत जिले में केवल एक पद पर पंचायत उप चुनाव हो रहा है। प्रखंड कुर्धा के नदौरा ग्राम पंचायत के सरपंच पद हेतु मतदान 25 मईको निर्धारित है। मतदान अवधि प्रातः 7 बजे से 5 बजे अपराह्न तक निर्धारित है।मतदान के लिए कुल 13 मतदान केन्द्र बनाये गये है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान हेतु निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 16 दस्तावेजों को मान्य किया गया है।आधार कार्ड,फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक / पेंशन आदेश / भूतपूर्ण सैनिक की विधवा / आश्रित प्रमाण-पत्र / वृद्वावस्था पेंशन / विधवा पेंशन आदेश,श्रम मंत्रालय योजना अंतर्गत जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, एम. एन.आर.ई.जी.एस. (मनरेगा) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के अधीन जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड ,राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एन.पी.आर.) के अंतर्गत भारत के महापंजीयक (आर. जी आई.) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, बैंकों/ डाकघरों द्वारा जारी की गयी फोटोयुक्त पासबुक, आयकर पहचान पत्र, राज्य / केन्द्र सरकार के कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकाय पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वा फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र ,ड्राईविंग लाईसेंस,सांसदों विधायकों पार्षदों को जारी किये गये।
आधिकारिक पहचान पत्र ,स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त शरीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र ,फोटोयुक्त शस्त्र लाईसेंस,पासपोर्ट ,फोटोयुक्त सम्पति दस्तावेज यथा पट्ठा, रजिस्ट्रीकृत केवाला इत्यादि, मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मी / विद्यार्थी फोटोयु पहचान पत्र मान्य दस्तावेज है।निर्वाचन की प्रक्रिया पर सूक्ष्म निगरानी रखने एवं विधि व्यवस्था संधारण जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06337- 228984, 229494 228008, 228191 है तथा अनुमंडल दण्डाधिकारी, अरवल द्वारा मतदान दिवस को संबंधित क्षेत्र में धारा 144 लाग कर दिया गया है।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट