अरवल : नगर परिषद क्षेत्र का वार्ड नंबर 25 के लोग को नहीं मिल रहा है बुनियादी सुविधाओं का लाभ। वार्ड का गठन मुरादपुर हुजरा बेला विगहा भगवान विगहा और लेखा विगहा को मिलाकर किया गया है। जिसकी आबादी लगभग छह हजार है वार्ड क्षेत्र के अधिकांशतः गलियां कच्ची हैं। जिसके कारण हर हमेशा कीचड़ मय रास्ते से लोगों को आने जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
घरों के पानी के निकासी के लिए कई मोहल्ले में अभी तक नाली का निर्माण नहीं किया गया है। इसका मुख्य कारण है कि गांव के इर्द-गिर्द निजी जमीन है। हालांकि पानी के बहाव के कारण खेत मालिक और ग्रामीणों के बीच अनेकों बार तू तू मैं मैं की भी स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्वच्छता अभियान के तहत करीब 50 घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा सभी घरों के लोग बाहर में शौच करने को लेकर मजबूर हैं। इसका मुख्य कारण यह भी है कि अधिकांश गरीब परिवार के लोग रहते हैं और घर के जमीन का अभाव के कारण शौचालय का निर्माण नहीं करा पा रहे हैं।
इस वार्ड क्षेत्र में एक भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है। करीब 30 लाख रुपए खर्च कर पानी टंकी और पाइपलाइन बिछाया गया है। लेकिन आज तक इस योजना का लाभ है लोगों को नहीं मिल रहा है। इसका मुख्य कारण तेज हवा के झोंक में वर्षों पूर्व प्लास्टिक का पानी टंकी बगल के खेत में जा गिरा और टूट-फूट भी गया लेकिन पुण पानी टंकी की व्यवस्था नहीं की गई।
सरकारी स्तर पर वार्ड क्षेत्र के 4 सार्वजनिक स्थानों पर चापाकल लगाया गया है। लेकिन उसकी भी स्थिति ठीक नहीं है। छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ने के लिए वार्ड क्षेत्र में दो आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किया गया है। जिसका संचालन एक निजी मकान में और दूसरा प्राथमिक स्कूल में किया जा रहा है।
समुदायिक भवन नहीं रहने के कारण किसी भी प्रकार के आयोजन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व में किए गए पीसीसी भी ध्वस्त हो चुका है। इस दिशा में भी कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है। वार्ड क्षेत्र के गांव में बिजली की व्यवस्था उपलब्ध है लेकिन क्षेत्र के लोगों द्वारा बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है वार्ड क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई नहीं किए जाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है।
वार्ड क्षेत्र की कुल आबादी 6000
वार्ड क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1360
आंगनबाड़ी केंद्र की संख्या 02
प्राथमिक स्कूल एक
समुदायिक भवन नहीं
वार्ड की चौहद्दी
पूरब में सरवा पंचायत
पश्चिम में सोन नहर
उत्तर में वार्ड नंबर
दक्षिण में अबगिला पंचायत
1 वार्ड की समस्याओं को समाधान करने के लिए नगर परिषद की बैठक में आवाज उठाई गई है सभी समस्याओं का हल शीघ्र ही कर दिया जाएगा
वार्ड पार्षद इंद्रजीत साव
2 वार्ड क्षेत्र के सभी मोहल्ले और गांव में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर होनी चाहिए ताकि महिलाओं को शौच के लिए बाहर नहीं जाना पड़े
मनोरमा देवी
3 सरकार द्वारा नल जल योजना के तहत 30 लाख रुपया खर्च किया गया है लेकिन लोगों के घर में बरसों बीतने के बाद एक बूंद भी पानी अभी तक नहीं पहुंच पाया है
श्रीभगवान सिंह यादव
4 वार्ड क्षेत्र के घरों के पानी की निकासी के लिए शीघ्र ही नाली का निर्माण होना चाहिए नाली का निर्माण नहीं होने से निकासी के लिए हमेशा तनाव बना रहता है
कमलेश कुमार
5 नाली निर्माण के साथ-साथ गलियों को पीसीसी का कार्य भी होना चाहिए ताकि लोगों को स्वच्छ और सुंदर वातावरण मिल सके।
नीलम देवी।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट