20 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

लूटी गयी मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज पुलिस ने लूटे गये मोबाइल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बताया जाता है कि नारदीगंज थाना कांड संख्या 139/23 धारा 392 आई0 पी0 सी0 में लूटा हुआ ब्लू रंग का रेड मी मोबाइल के आईएमइआई नंबर के आधार पर साकिन- अंबेडकर चौक,नगर थाना, जिला-जहानाबाद से अभियुक्त अजीत पासवान, उम्र 25 वर्ष, पिता-सूर्य देव पासवान, ग्राम-शेखा बिगहा, थाना -बेला, जिला-गया के पास से उक्त लूटा हुआ मोबाइल के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।

swatva

इनके द्वारा लुटे हुए मोबाइल में अपना सिम लगाकर उपयोग किया जा रहा था। बता दें उक्त कांड में दिनांक 11.05.2023 को दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

चोरी की बालू लदा तीन ट्रैक्टर जप्त, एक गिरफ्तार

नवादा : जिले में बालू माफियाओं के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी है, बावजूद धंधेबाज अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं।ताजा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने चोरी की बालू लदा तीन ट्रैक्टर जप्त कर एक को गिरफ्तार किया है।

मुफ्फस्सिल थाना के द्वारा अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 03 अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया गया। अवैध खनन में शामिल व्यक्ति- संतोष कुमार, पिता-दिनेश चौहान, ग्राम-लोहरा को गिरफ्तार किया गया है। इस बावत नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। बता दें पिछले करीब पांच दिनों से पुलिस अबैध बालू धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार छापामारी कर रही है. बावजूद धंधेबाज अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं.

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

नवादा : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 पर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के न्यू अंसार नगर बाइपास के पास अज्ञात वाहन से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार दो दोस्तों की मोत हो गयी. मृतक नगर थाना क्षेत्र के बुधौल गांव के बताये गये हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है।

बताया जाता है कि मृतक मनोज मिश्रा का पुत्र प्रताप मिश्रा उर्फ मंटू अपने दोस्त स्व.गिरधारी मिश्रा के पुत्र अजय मिश्रा उर्फ विरेन्द्र के साथ मोटरसाइकिल से नानी घर गया था। वहां से वापसी के क्रम में न्यू अंसार नगर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गयी। गांव में एक साथ दो युवकों की मौत से ग्रामीण काफी मर्माहत हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। करुण क्रंदन से पूरा गांव के किसी घर में चूल्हा तक नहीं जला।

50 लीटर देशी महुआ शराब के शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से क्षेत्र के कुशाहन चपरी मार्ग में पीपरा गांव के समीप से मोटरसाईकल पर लाद कर बाजार की ओर जा रहे दो शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।

बताया जाता है कि चपरी जंगल से शराब लोड कर कुशाहन चक होते हुए बड़गाँव लौंद बाजार की ओर जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली , जिसके बाद थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के सहयोग से मार्ग में वाहन जांच कराया। जांच के क्रम में ही शराब तस्कर बड़गाँव राजवारी टोला निवासी दोनों युवकों को दबोच लिया गया।

वही शराब परिवहन करने में प्रयुक्त मोटरसाईकल को भी जप्त किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत मोटरसाईकल स्वामी दिलीप राजबंशी,व दोनों शराब तस्कर के विरुद्ध कांड संख्या 208/ 023 दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया गया है। बता दें शराब कारोबारियों व शराब निर्माणकर्ता अवैध महुआ शराब भट्ठी संचालको के विरुद्ध सिरदला पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है।

चोरी की बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त

नवादा : जिले के नारदीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत परमा गांव के पास तीन ट्रैक्टर अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण में पकड़ा गया है।जप्त वाहन स्वामी एवं चालक के विरुद्ध नारदीगंज थाना कांड संख्या 172/23 धारा 379/411 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परमा गांव के पास चोरी की बालू लदा तीन ट्रैक्टर होने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस को आता देख तीनों ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। तीनों बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। बता दें पुलिस व खनन विभाग की चौकसी के बावजूद बालू माफिया और तेज गति से बालू चोरी की घटना को अंजाम देने में लगे हैं।

बैंककर्मी व बिचौलियों ने ऋण दिलाने के नामपर की 60 हजार रुपये की ठगी

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के धमौल पंजाब नैशनल बैंककर्मी ने बिचौलिए की सांठगांठ से ऋण दिलाने के नामपर 60 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने इस बावत थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।धमौल निवासी स्व. रवीन्द्र शर्मा के पुत्र विपीन ठाकुर का आरोप है कि बैंककर्मी आनन्द कुमार अपने साथ रहे बिचौलिए बब्लू साल के साथ घर पर आये तथा पीएम इ जी पी योजना से ऋण दिलाने के नामपर 60 हजार रुपये भुगतान करने को कहा।

दोनों की बातों पर विश्वास कर दो व्यक्तियों के सामने खाता संख्या 1543001700175932 के माध्यम से 41800 व शेष नकद भुगतान कर दिया। उक्त राशि से मेरी पत्नी सुशिला देवी के नाम 41800 रुपये का बीमा कर दिया गया। जब ऋण देने से दिलाने से दोनों ने इंकार कर दिया तब राशि की मांग करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है।पीड़ित ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।

दिव्यांग को पीट पीटकर किया अधमरा, पिटाई का वीडियो आया सामने

नवादा : जिले में बदमाशों का हौसला ऐसा बुलंद है कि दिव्यांग को भी अब नहीं बख्स रहे हैं। दबंगों ने अपनी दबंगई एक दिव्यांग व्यक्ति के ऊपर निकाली और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से बुरी तरह से जख्मी दिव्यांग ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के बुधुआ गांव का है। बिंदेश्वरी प्रसाद यादव का दिव्यांग पुत्र कौशल कुमार अपने ट्राई साइकिल से अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ता में रोककर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा दिव्यांग के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट के दौरान दिव्यांग ने जब अपनी मोबाइल रिकॉर्डिंग करने के लिए निकाला तो उसकी मोबाइल को भी तोड़ दिया गया।

बिंदेश्वरी प्रसाद यादव का दिव्यांग पुत्र कौशल कुमार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया ।इस बावत थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। अकबरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी जो वीडियो है वीडियो के आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी।

दो साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा : जिले के शाहपुर ओ0 पी0 पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस बावत थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 02 साईबर अपराधी 1. ललन मिस्त्री पिता- रामकृत मिस्त्री 2. शैलेश कुमार पिता- रामस्वरूप सिंह दोनो को गिरफ्तार कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।

बता दें जिले के वारिसलीगंज प्रखंड समेत आसपास के गांवों में साइबर अपराधियों का जाल बिछा हुआ है। आये दिन राज्य के बाहर के लोगों को अपने जाल में फंसाकर करोड़ों रुपये की ठगी की जा रही है। दूसरे राज्यों की पुलिस ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर ले भी जा रही है बावजूद धंधा है कि थमने का नहीं ले रहा है।

30 जून तक आधार से जोड़ें राशन कार्ड:- प्रभारी समाहर्ता

– हिसुआ व वारिसलीगंज एजीएम से स्पष्टीकरण

नवादा : दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने महादलित टोलों में कैम्प लगाकर नये राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी राशन कार्ड धारियों को आधार कार्ड से लिंक किया जाय। उन्होंने अपने-अपने नजदीकी डीलर से सम्पर्क करके आधार से लिंक 30 जून तक कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। वारिसलीगंज, काशीचक, अकबरपुर, रजौली एवं गोविन्दपुर में अनाज का उठाव सबसे कम किया गया। जिससे जिला पदाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त किया एवं 30 मई 2023 तक सभी संबंधित एमओ को शीघ्र अनाज उठाव करने के लिए सख्त निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी ने डीएम एसएफसी को कहा कि जिस प्रखंड में अनाज का उठाव कम हुआ है, वहां जल्द से जल्द अनाज का आपूर्ति करायें ताकि ससमय अनाज का वितरण किया जा सके। सभी एजीएम को सख्त निर्देश दिया गया कि खराब अनाज को अपने गोदाम में नहीं रखें एवं सरकार की मानक के अनुरूप अनाज का वितरण किया जाय। एजीएम हिसुआ और वारिसलीगंज के बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए जिनसे स्पष्टीकरण पूछने निर्देश दिया गया। सभी एमओ को अपने-अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ एक बैठक कर नये राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया।

बैठक में प्रियंका सिंहा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, राजेन्द्र कु उपस्थित एसएफसी, बालमुकुन्द कुमार के साथ-साथ प्रखंड के सभी एजीएम एवं एमओ आदि उपस्थिती थे। जिले में जन वितरण प्रणाली की कुल दुकानें 1156 कुल कार्ड 36 1112 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here