Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

02 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

गम मिटाने के लिए शराब की खरीदारी करना पड़ा महंगा, पहुंचा हवालात

नवादा : नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। गम मिटाने के लिए एक बोतल शराब के चक्कर में युवक को जेल की हवा खानी पड़ी. युवक के जेल जाने से परिवार में खलबली मच गई। घर से निकले थे रिश्ता तय करने, लेकिन खुद चला गया जेल।

बताया जाता है कि रिश्ता तय करने के लिए नरहट गांव गए थे, रिश्ता तय नहीं होने के बाद नवादा में आकर शराब की खरीदारी कर पांच दोस्त पार्टी मनाने जा रहे थे उसी दौरान पुलिस ने रंगे हाथ शराब के साथ युवक गिरफ्तार कर लिया। मामला नगर के बुंदेलखंड ओपी थाना क्षेत्र का है जहां शराब के साथ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार युवक की पहचान कादिरगंज थाना क्षेत्र के पटवासराय गांव के विक्की कुमार के रूप में की गयी है. विक्की ने बताया कि लड़की के रिश्ता देखने के लिए नरहट गांव गए थे, लेकिन वहां रिश्ता तय नहीं हुआ और पसंद नहीं हुआ. फिर वहां से दोस्तों के साथ चले आए. नवादा पहुंचते ही शराब की बोतल खरीदारी करने के लिए सद्भावना चौक के पास पहुंचे। 730ml एक बोतल शराब 11 सौ रुपया में खरीदारी किये। जैसे ही शराब को कमर में रखे उसी दौरान पुलिस की नजर पड़ गई।

कुछ समझ में नहीं आया और चुपचाप खड़ा रह गए. उसी दौरान पुलिस आकर पकड़ लिया और कमर से शराब बरामद कर ली. गिरफ्तार युवक ने बताया कि चारों दोस्त दूसरा जगह खड़ा था और खुद अकेला शराब लेने के लिए आए थे. लेकिन हमें यह नहीं पता था कि 1 बोतल शराब में हमें जेल जाना पड़ेगा।

बहू ने सल्फास की गोली खा दे दी जान

नवादा : जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. सास- बहू में झगड़े के बाद बहू ने गुस्से में आकर सल्फास की गोली खा ली जिससे उसकी मौत हो गई। मामला जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के उसरी गांव का है।

मृतका काजल कुमारी के पिता कृष्ण कन्हैया कांत ने बताया कि बच्ची की शादी 11 दिसंबर 2021 को उसरी गांव में चंदन कुमार से हुआ था. शादी के एक 2 महीने के बाद सास अमेरिकी देवी हमेशा उसे प्रताड़ित और मारपीट करती थी, जिसकी शिकायत कई बार हम लोग से किया करती थी लेकिन हम लोग समझा-बुझाकर मामला को शांत करवा देते थे। आज फिर से सास के द्वारा प्रताड़ित किया गया और उसके साथ मारपीट किया गया जिससे गुस्से में आकर उसने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली।

मृतका के पिता ने बताया कि सास के द्वारा पहले से ही सल्फास की गोली खरीद कर बहू के कमरे में रखी थी. मृतका काजल कुमारी के पति चंदन कुमार ने बताया कि मौसी की शादी में जाना था और उसे तैयार होने को कहा था. इस बीच मेरी मां और पत्नी में झगड़ा हो गया और गुस्से में आकर पत्नी कमरे में बंद होकर सल्फास की गोली खा ली. इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए पावापुरी रेफर कर दिया. ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई।

घर और दुकान में लूटपाट करने वाले अंतर जिला अपराधी गिरोह के 6 बदमाश गिरफ्तार, नकदी, वाहन समेत लूट की सामग्री बरामद

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक घर और दुकान में हुई लूटपाट के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने 0 6 बदमाशों को पटना से गिरफ्तार की है. गिरफ्तारी पटना जीरो माइल के पास स्थित एनआरएल पेट्रोल पंप के पास से हुई। पुलिस ने इस मामले का पूर्ण उद्भेदन कर लिया है.बदमाशों के पास से रूपये, गलाया हुआ सोना का बुरादा, बाइक, कार, मोबाइल आदि की बरामदगी हुई है।

एसपी डॉ गौरव मंगला ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि धर्मेंद्र कुमार पिता स्वर्गीय नंदू साव, पोस्ट- सीतारामपुर, स्ट्रीट टेबल के पास के दुकान एवं घर से पिस्टल की नोक पर नकद राशि और जेवर लूटने की घटना 16 नवंबर 2022 को हुई थी। घटना की प्राथमिकी 17 नवंबर 2022 को मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 326/ 2022 धारा 395 भादवि दर्ज किया गया था।

धर्मेंद्र कुमार की शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के बाद मामले की जांच शुरू की गई थी। जिला सूचना इकाई (डीआइयू) और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस कांड का सफलता पूर्वक उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार की है। ईन लोगों के पास लूटी गई सामग्री सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी:-

मुकेश कुमार उर्फ मुकेश डॉन पिता अमिरक प्रसाद महतो, घर-लोहरपुरा, थाना_ कादिरगंज, जिला-नवादा.

दिवाकर कुमार पिता भूषण प्रसाद, ग्राम लोहरपुरा, थाना कादिरगंज, जिला नवादा.

अरमान उर्फ मोहम्मद नसीर उद्दीन, ग्राम मियां बीघा, थाना छबीलापुर, जिला नालंदा.

दीपक कुमार पिता अजय वर्मा निवासी छबीलापुर, जिला नालंदा.

मोहम्मद हसन, पिता माजो मियां, ग्राम कोना सराय, थाना लहेरी, जिला नालंदा.

नीरज कुमार पिता इमृति सिंह, ग्राम रामकृष्ण नगर, थाना रामकृष्ण नगर जिला पटना.

इन सामानों की हुई बरामदगी:-

गलाया हुआ आभूषण का बुरादा जैसा 18 ग्राम।

जिंदा कारतूस 01

मोबाइल 06

मोटरसाइकिल 01

चार चक्का वाहन 01

दो हजार का नोट 22

पांच सौ का नोट 7

सौ का नोट 2

50 का नोट 4

कुल 47900 रूपये।

बहरहाल, अपराधियों की गिरफ्तारी और मामले का राजफाश पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

रेलवे लाइन पर ईयर फोन लगाकर सुन रहा था गाना, ट्रेन की चपेट में आकर पहुंच गया हॉस्पिटल, हालत चिंताजनक

नवादा : कान में ईयरफोन लगाकर रेल ट्रैक पर घुमाना युवक को भारी नुकसान पहुंचा गया. ट्रेन की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घर जाने के बजाय युवक अस्पताल पहुंच गया। घटना शुक्रवार की सुबह किऊल-गया रेलखंड के तिलैया जंक्शन पर हुआ।

रेल पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया।

युवक अकबरपुर थाना क्षेत्र के तेलबदरो गांव निवासी कपिल देव शर्मा का पुत्र अखिलेश कुमार बताया गया है जो पटना से अपने घर जाने के लिए तिलैया स्टेशन पर उतरा था। कान में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर घूम रहा था। कुछ लोगों के द्वारा उसे रेल ट्रैक से हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.सूचना परिवारवालों को दी गई है।

रोह के पीडीएस बिक्रेता से परेशान पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड मुख्यालय बाजार के पीडीएस बिक्रेता की दबंगई से एक परिवार का जीवन नारकीय हो गया ह। पीड़ित ने इस बावत डीएम समेत तमाम अधिकारियों द्वारा को आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रजौली एसडीएम को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया है।

रोह बाजार के मो. जैनुल हक पिता स्व. सेराजउद्दीन का आरोप है कि तीन भाईयों मो. शहाबुद्दीन व ऐनुल हक के बीच पुश्तैनी जमीन खाता नम्बर 1194 प्लौट नम्बर 6258 रकबा 18 डि. का बंटवारा 23-9-95 को आपसी सहमति से हुआ था। दोनों भाईयों शहाबुद्दीन व ऐनुल हक ने अपने-अपने हिस्से की जमीन 28-9-2004 व 27-2-2004 को बेच दी। बेचे गये वसीका की चौहद्दी में मेरे हिस्से की जमीन का उल्लेख है। इस बीच मो. शहाबुद्दीन के दोनों पुत्र परवेज अख्तर व सरफुद्दीन ने मेरे हिस्से की जमीन को पीडीएस बिक्रेता शाहनवाज अख्तर पिता स्व. मोरनुद्दीन के हाथों 22-10-2022 को वसिका नम्बर 8454 के द्वारा बेच दी।

पीडीएस बिक्रेता द्वारा जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। हर किसी को पता है कि यह जमीन मेरे हिस्से की है बावजूद अपनी दबंगता का परिचय देते हुए जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने डीएम समेत तमाम अधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। इस बीच जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव अफरोजा खातुन ने डीएम से मिलकर पीड़ित को न्याय दिलाने का अनुरोध किया है।

विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी का लोकार्पण जल्द

नवादा : शिक्षा-जगत में जिले की पहचान बना मॉडर्न शैक्षणिक समूह खेल-जगत में भी नया आगाज करने जा रहा है. मॉडर्न की अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना- “मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी” जल्द ही खिलाड़ियों के लिए सुलभ होगा। विश्वस्तरीय सुविधाओं एवं सेवाओं से सुसज्जित क्रिकेट कोचिंग संस्थान का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसमें बिहार की क्रिकेट प्रतिभाओं को विश्वस्तरीय कोचिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाकर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों के अनुकूल तैयार किया जाएगा।

अपनी सुविधाओं एवं व्यवस्था स्तर के अनुसार यह बिहार की सर्वश्रेष्ठ निजी क्रिकेट कोचिंग संस्थान होगा, जिसके पास अन्तर्राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने वाला विस्तृत खेल-मैदान के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच, सपोर्ट स्टाफ एवं कोचिंग इक्विपमेंट आदि उपलब्ध होंगे। एकेडमी से संबंधित जानकारी देते हुए मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि नवादा प्रारंभ से ही राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल-प्रतिभाओं की खान रहा है. उदाहरणस्वरूप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मेवालाल हों या वर्तमान में क्रिकेट का चमकता सितारा ईशान किशन हो, अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी आरती कुमारी, हैंडबॉल की खुशबू कुमारी आदि इसके जीते-जागते सबूत हैं। हमारा सपना है कि नवादा की धरती पर खेल कर ही नवादा से दूसरा इशान किशन निकले।

नवादा एवं आसपास के जिलों की प्रतिभाओं को सुविधाओं के अभाव में अन्यत्र पलायन न करना पड़े. हमारे किसी खिलाड़ी का सपना सुविधा एवं मौके के अभाव में दम न तोड़ दे. इसी पुनीत विचार को आधार बनाकर नवादा जैसे सुविधाओं के मामले में हासिये पर खड़े शहर में विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त क्रिकेट एकेडमी खोलने का निर्णय लिया है। एकेडमी का कार्य पूर्व राज्य स्तरीय खिलाड़ी एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान अंपायर राकेश रंजन के दिशा निर्देशन में युद्ध स्तर पर जारी है।

दिसंबर के अंत तक सभी कार्यों को पूरा कर यथाशीघ्र एकेडमी क्रिकेट प्रेमियों एवं खिलाड़ियों के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। क्रिकेट एकेडमी के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए एकेडमी के निर्माण कार्य का देख-रेख कर रहे राकेश रंजन जी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि हमारे एकडमी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यवस्था की जा रही है। इसमें प्रशिक्षण एवं अभ्यास के लिए 5 केज नेट, पाँच सेंटर टर्फ पिच, एस्ट्रो टर्फ, बॉलिंग मशीन, ट्रेनिंग जिम जैसी विश्वस्तरीय सुवधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों को ध्यान में रखकर ताइवान से एस्ट्रो टर्फ इंपोर्ट कर मंगवाया जा रहा है। केज नेट का काम मेरठ से आए कारीगरों ने पूरा कर लिया है। तेलंगाना, हैदराबाद से बॉलिंग मशीन मंगवा कर उसके इंस्टॉलेशन का काम शुरू कर दिया गया है। रात्रि कालीन प्रशिक्षण हेतु उच्च गुणवत्ता युक्त हाई मास्ट ग्राउंड लाइट की व्यवस्था की जा रही है. सारी सुविधाएं दिसंबर अंत तक प्रशिक्षण हेतु पूरी तरह तैयार हो जाएगी।

विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिलाने हेतु क्रिकेट एकेडमी में महेंद्र सिंह धोनी के गुरु सत्यप्रकाश कृष्णा को एकेडमी का मेंटर नियुक्त किया गया है। अतिथि कोच की भूमिका को निभाने के लिए आईपीएल टीम आरसीबी के हेड कोच संजय बांगर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा एवं लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम ने अपनी सहमति प्रदान की है।

लंका शायर इंग्लिश काउंटी क्लब के सहायक कोच श्रेय दत्त ने भी भारत में उपलब्ध होने पर एकेडमी को अपनी सेवाएं देने की बात स्वीकारी है. एकेडमी के फिजियो के रूप में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान फिजियो रवि गोस्वामी को नियुक्त किया गया है, जबकि ट्रेनर की भूमिका में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान ट्रेनर एवं महेंद्र सिंह धोनी के पर्सनल ट्रेनर महादेव सिंह की नियुक्ति की गई है।

हमारा हार्दिक प्रयास है कि हम नवादा में ही वे सारी सुविधाएं उपलब्ध करवा दें जिसे प्राप्त करने के लिए बिहार के होनहार खिलाड़ी रांची, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली आदि जगहों पर भटकते रहते हैं। प्रतिभाओं का पलायन रोककर उन्हें अपने नवादा में ही तनाव मुक्त एवं उच्च कोटि का प्रशिक्षण प्रदान करने का सपना रखते हैं. आने वाले भविष्य में मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी से निकलने वाले खिलाड़ी देश एवं दुनिया भर में नवादा का नाम रोशन करेंगे।

मुखिया ने कन्या मध्य विद्यालय कहुआरा के शिक्षिका मंजू कुमारी पर मिड डे मील, पठन-पाठन की कार्यशैली पर लगाया प्रश्न चिन्ह

नवादा : शिक्षा के नाम पर बिहार सरकार लाखों-करोड़ों रुपए महीने शिक्षकों को वेतन दे रही है लेकिन शिक्षक हम नहीं सुधरेंगे का बोर्ड लगा कर बैठे हुए है। नारदीगंज प्रखंड के कहुहारा पंचायत मुखिया दिनेश कुमार ने जनता की शिकायत के आलोक में कन्या मध्य विद्यालय कुहुआरा का विधालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुखिया ने काफी असंतोष जनक स्थिति को मीडिया के सामने रखते हुए बताया कि कन्या मध्य विद्यालय कुहुआरा में 5 शिक्षक हैं लेकिन तीन आती है और दो एक दिन छोड़कर एक शिफ्ट में आती है. वह भी 11:00 बजे लेट नहीं 2:00 बजे भेंट नहीं की नीति है. मिड डे मील में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।मुखिया डीएम उदिता सिंह व जिला शिक्षा पदाधिकारी से 10 वर्षों से तैनात शिक्षिका मंजू कुमारी प्रधानाध्यापक के प्रभार में है अपनी मनमर्जी करते दिखती हैं। मुखिया ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीएम से मंजू कुमारी का अभिलंब तबादला करने की मांग की है।

डीएम व एसपी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

नवादा : शुक्रवार को डीएम उदिता सिंह व एसपी डॉ गौरव मंगला ने संयुक्त रूप से ईवीएम वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वेयर हाउस की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने का निर्देश दिया।

वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे कर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से नियंत्रण रखना है। वेयर हाउस भवन पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के रख-रखाव, सीसीटीव कैमरे, अग्नि से सुरक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।