14 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

राष्ट्र गान के लिये प्रोजेक्ट इंटर की तीन छात्राओं की टीम चयनित

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्र गान गायन के लिए प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा के बालिकाओं के तैयारी को आज श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ एवं विजय शंकर पाठक, संगीत शिक्षक के द्वारा अंतिम रूप दिया गया। इसके लिए बालिकाओं के 03 टीम का चयन किया गया है, जो मुख्य समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम, समाहरणालय नवादा, विकास शाखा, अनुमंडल कार्यालय, नगर थाना, पुलिस केन्द्र आदि स्थलों पर राष्ट्रगान का गायन करेंगी। प्रत्येक टीम में 05, 05 बालिकाओं को सम्मिलित किया गया है।

प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में डीपीआरओ और संगीत शिक्षक के द्वारा सभी बालिकाओं की टीम को स्क्रीनिंग किया गया। जो अच्छे ढ़ंग से गायन की उसे टीम में सम्मिलित किया गया। राष्ट्र गान के महत्व और सम्मान के बारे में बालिकाओं को विस्तार से बताया गया। सभी बालिकाओं की टीम निर्धारित 52 सेकेंड में सही-सही राष्ट्रगान गायन की। सभी बालिकाओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन कपड़े, जूते आदि की पूर्ण साफ-सफाई और सुसज्जित ढ़ंग से निर्धारित स्थलों पर गायन करेगी।

swatva

कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य तरनी सेन महतो, सहायक शिक्षक डाॅ0 मदन कुमार, डाॅ0 चन्द्रमणी प्रसाद, ममता रानी, ममता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, निलम प्रभा के साथ-साथ गायन करने वाली बालिकाएं स्वाती कुमारी, भानु प्रिया, राधा कुमारी, श्वेता कुमारी, राखी कुमारी, सेजल कुमारी, राज नन्दनी, स्नेहा राज, सुमरेन गुप्ता, श्वेता कुमारी आदि उपस्थित थी।

बच्चों के टीकाकरण में जिले को राज्य में दूसरा स्थान

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में आज उप विकास आयुक्त मो0 नैय्यर एकबाल की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य, कालाजार, फाइलेरिया, परिवार नियोजन बन्ध्याकरण, कोविड टीकाकरण, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि के द्वारा चलाये जा रहे सभी कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गयी।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार के द्वारा सभी चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का वांछित व्यक्तियों को ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिले में जुलाई 2022 में सेक्स रेशियो 85.21 प्रतिशत है, जिसमें सबसे अधिक सेक्स रेशियो 102 पकरीबरावां एवं सबसे कम नरहट में 70 प्रतिशत है। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि प्रसव पूर्व जाॅच करने वाले अल्ट्रासाउन्ड के डाॅक्टर और कर्मियों के केन्द्रों पर औचक छापामारी करना सुनिश्चित करें। जून 2022 में जिले का सेक्स रेशियो 90% था जो जुलाई में घटकर 85 प्रतिशत हो गया है।

डीआईओ डाॅ0 अशोक कुमार ने बताया कि बच्चों का टीकाकरण में प्रदेश स्तर पर नवादा जिला का दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। यहां 92 प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण कर उत्कृष्ट कार्य किया गया है। बच्चों में पेंटावैलेंट 96 प्रतिशत, जापानी इंसेफलाइटिस 94 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया गया है। जिले के विभिन्न अस्पतालों में जून माह में 3173209 और जुलाई माह में 3406 लोगों को एक्सरे की सुविधा प्रदान की गयी है। महिलाओं का संस्थागत प्रसव करीब 50 प्रतिशत हो गया है जो एक माह पूर्व 46 प्रतिशत था।

कोविड टीकाकरण प्रथम डोज 83 प्रतिशत एवं सेकेन्ड डोज 88 प्रतिशत व्यक्तियों को दिया जा चुका है। 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 65 प्रतिशत, 15 से 17 वर्ष के 76 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है। बैठक में एसीएमओ डाॅ0 बीपी सिंहा, डीआईओ डाॅ0 अशोक कुमार, बीबी सिंह, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, डीपीएम अमित कुमार, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी, डाॅक्टर, प्रखंडों के स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ-साथ अन्य चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।

विधिक सेवा प्राधिकार का मुख्य कार्य सेवा देना-जिला जज

नवादा : व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्धाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडये ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में न्यायिक पदाधिकारीगण के अलावे अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा, उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, पुलिस कप्तान डा0 गौरव मंगला, जेल अधीक्षक अजीत कुमार, उप विकास आयुक्त मो0 नेयार इकवाल उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार कई प्रकार का सेवा देने का कार्य करता है। लोक अदालत प्राधिकार का एक अंग है जो लम्बित मामलों के पक्षकारों को आपस में सुलह कराते हुए मामलों का निपटारा किये जाने का पहल करता है। इस अदालत में भी न्यायिक पदाधिकारी होते हैं, लेकिन वे न्याय के अधीन नही बल्कि सेवा के भाव से काम करते हैं।

राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों को निपटारा किये जाने में नवादा जिला पूरे बिहार में अग्रणी है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में न्यायिक पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता पीएलभी की अहम भूमिका है।

उन्होंने कहा कि अदालत मुकदमों के बोझ से दबी हुई है। मामलों के बोझ के कारण जल्द सुनवाई किये जाने वाले मुकदमों की सुनवाई में विलम्ब हो जाता है। समझौता योग्य मामलों को आपसी समझौता के आधार पर समाप्त होने से पक्षकार के बीच अच्छे सम्बंध बन जाते हैं, वही अदालत में मुकदमों का बोझा घटता है।

आजादी के अमृत महोत्सव में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने अपने कर्तव्यों का सही निर्वाहण किया। प्राधिकार न्यायिक प्रक्रिया का एक वैकल्पिक प्लेटफार्म है जो समाज के सभी वर्गों को मुफ्त में विधिक सहायता प्रदान करता है। यह सेवा दाता संस्था है। कार्यक्रम का मंच संचालन पीएलभी चन्द्रमौलि शर्मा ने किया।

कितने मामलों का हुआ निपटारा

– आयोजित लोक अदालत से सम्बंधित जानकारी देते हुए जिला विधि सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला जज प्रवीण कुमार ने बताया कि आयोजित लोक अदालत में 1964 मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निपटाया गया। जिला अंतर्गत सभी बैंकों ने 1627 ऋणधारियों के साथ 2 करोड़ 49 लाख 21 हजार 85 रूपये का समझौता किया तथा एक करोड़ 10 लाख 30 हजार 912 रूपये वसूल किये।

पंजाब नेशनल बैंक ने 1292 ऋणधारी के साथ समझौता किया। व्यवहार न्यायालय के विभिन्न अदालतों में लम्बित 326 आपराधिक मामलों को, मोटर वाहन दुर्घटना दावा वाद के 17 मामलों को आपसी सुलह के आधार पर निपटारा किया गया। बीएसएनएल ने 03 उपभोक्ताओं का बकाया विपत्र राशि वसूले। विद्युत कम्पनी ने 8 उपभेक्ताओं के विद्युत विपत्र में सुधार किया। परिवार न्यायालय में लम्बित 4 पारिवारिक मामलों को सुलह के आधार पर निपटाया गया।

समझौता के बाद क्या बोले पक्षकार

– नगर के गोला रोड निवासी राम रतन सिहं ने बताया चेक बाउंस के मामले में कुछ वर्षों से अदालती कारवाई में लगा हुआ था। विपक्षी देवेन्द्र कुमार वर्मा के साथ समझौता कर मामला को निपटाने के बाद काफी शांति महसूस कर रहा हूॅ। वहीं गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के बकसौती निवासी मो0 रमजान अली ने मारपीट से सम्बंधित गोविन्दपुर थाना कांड संख्या-2/14 के आरोपित गुड्डु आलम से समझौता करने के बाद कहा कि अब दोनो के बीच अच्छे सम्बंध हो गये हैं।

राष्ट्रीय लोक अदालत के संचालन में इनकी रही भूमिका

-आयोजित लोक अदालत में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशुतोष कुमार झा, अशुतोष राय, देश मुख, प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार, विवेक विशाल, अनुमंडल न्यायिक पदाधिकार दीपक कुमार, न्यायिक पदाधिकारी दिवाकर कुमार, कति प्रसाद, अनुभव रंजन, हिमांशु भार्गव, रत्नेश कुमार द्विवेदी, अमृतंषा, निहारिका सिहं, रोहित अमृतांषु व खुशबु आनन्द उपस्थित थे। वहीं प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता निरंजन कुमार, चन्द्रशेखर सिहं, कृष्ण मुरारी शर्मा, अरविन्द कुमार सिहं, सुनीता कुमारी, मदन पांडेय, अखिलेश नारायण, मनोज कुमार, सोनु सिन्हा, सतीश कुमार, कौशलेन्द्र कुमार, गोरे लाल प्रसाद सिहं, मिलि माधुरी, उजमा नसीम, महेश्वर प्रसाद व निशा गुप्ता की अहम भूमिका रही।

किसने कितने मामलों का किया निपटारा

प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाष ने 93, अपर मुख न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार ने 25, विवेक कुमार 18, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार ने 07, न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर कुमार ने 16, कृति प्रसाद ने 19, अनुभव रंजन ने 32, हिमांषु भार्गव ने 15, रत्नेष कुमार द्विवेदी ने 19, अमृतंशा 08, निहारिका सिहं ने 15, राहित अमृतांशु 13 तथा खुश्बु आनाद ने 15 मामलों को निपटारा किया।

पुलिस छापेमारी में तीन लक्जरी वाहन, 01 करोड़ 22 लाख 77 हज़ार नकदी के साथ 04 गिरफ्तार

नवादा : तेलंगाना के हैदराबाद से कांड संख्या 488/22 मामले को लेकर नवादा आयी पुलिस ने वारिसलीगंज पुलिस के सहयोग से शुक्रवार की देर रात अपसढ़ पंचायत की भवानी बीघा गांव में साइबर ठगी के आरोपी मिथिलेश प्रसाद के घर छापेमारी किया। इस दौरान पुलिस की घेराबंदी देख शातिर मिथिलेश गोलीवारी करते भाग निकला। जबकि पुलिस छापेमारी के दौरान गिरफ्तार भुटाली राम के घर गोदरेज में रखा रुपयों से भरा तीन बड़े बड़े एयर बैग, पांच मोबाइल फोन तथा तीन लग्जरी वाहन जब्त कर थाना लाया गया। इस क्रम में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

शनिवार को वारिसलीगंज थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में मशीन से रुपये की गिनती की गई। सभी रुपये पांच सौ का नोट था। गिनती उपरांत बताया गया कि एक करोड़ 22 लाख 77 हज़ार रुपये तथा एपल कंपनी समेत कुल पांच मोबाइल फोन जब्त किया गया। जबकि जब्त वाहनों में नई फार्च्यूनर, टाटा कंपनी की हेरार तथा एक हुंडई आई 20  वाहन जब्त कर थाना लाया गया है।

10 राउंड हुई फायरिंग 

पुलिस ने बताया कि जब भवानी बीघा गांव स्थित सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र मिथिलेश प्रसाद के घर की घेराबंदी की जा रही थी। तब अपने को घिरते देख सायबर बदमाश गोलीबारी शुरू कर दिया। जबाबी कार्यवाई में पुलिस को भी आत्मरक्षार्थ 10 राउंड फायरिंग करना पड़ा। गोलीवारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बताया गया कि सायबर ठग सह भवानी बीघा ग्रामीण रामस्वरूप राम का पुत्र भूटाली राम के घर तलाशी के क्रम में पुलिस को गोदरेज में रखा रुपयों से भरा दो एयर बैग जिसमें एक करोड़ 22 लाख 77 हज़ार रुपये बरामद किया गया। जबकि मिथिलेश प्रसाद का पिता सुरेंद्र प्रसाद के घर से फार्च्यूनर तथा टाटा हेरार वाहन जिस पर पीने को ले रखा तीन बोतल शराब बरामद किया गया।

चार गिरफ्तार 

भवानी गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने सायबर सरगना मिथिलेश को तो नहीं पकड़ पाई परंतु उसका पिता सुरेंद्र प्रसाद, ग्रामीण भुटाली राम तथा शेखपुरा जिले के कसार ओपी के कसार ग्रामीण राजकुमार महतो का पुत्र महेश कुमार एवं शेखपुरा के ही पाची ग्रामीण जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में थाना लाया गया।

सायबर ठग के विरुद्ध अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाई 

भवानी बीघा गांव में छापेमारी में बरामद रुपये, वाहन तथा ठगों की एक साथ गिरफ्तारी जिले में बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। इससे पूर्व चार वर्ष पहले महाराष्ट्र की पुलिस ने वारिसलीगंज बायपास मुहल्ले से कल्लू नामक एक युवक को 56 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। जबकि तेलंगाना राज्य की ही पुलिस ने दो वर्ष पूर्व भवानी बीघा में देवर भाभी को 30 लाख नकदी के साथ गिरफ्तार किया था।

साइबर ठगी मामले में कुछ प्रमुख गिरफ्तारी इस प्रकार है

-इससे पूर्व चकवाय पंचायत की बाघी गांव से 05 जून 2020 को स्थानीय पुलिस ने ठगी मामले के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

-26 जुलाई 2020 को चकवाय गांव से स्थानीय पुलिस की मदद से बेगूसराय की पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

-31 अगस्त 2020 को चकवाय पंचायत की बलबापर गांव से छत्तीसगढ़ की पुलिस ने छह साइबर ठगों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी।

-27 दिसंबर 2020 को चकवाय पंचायत की मीरबीघा गांव से वारिसलीगंज पुलिस ने छह साइबर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजी।

-02 जून 21 को महाराष्ट्र पुलिस ने पकरीबरावां थाना के हथियारि गांव निवासी नीतीश कुमार को 56 लाख 61 हज़ार रुपये ठगने के मामले में वारिसलीगंज के पटेल नगर से गिरफ्तार किया था।

-11 जून को पैंगरी गांव से दो ठगों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया।

-25 जून 21 को महाराष्ट्रा की पुलिस ने चकवाय गांव से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार के अपने साथ ले गई।

-10 जुलाई 21 को अपसढ गांव से दो ठग हरियाणा पुलिस।

-27 अक्टूबर 21 को भवानी बीघा गांव से दो ठग महाराष्ट्र

-01 नवंबर 21 को झारखंड पुलिस द्वारा दो ठग  तथा

-01 दिसम्बर 21 को थाना क्षेत्र के गंभीर पुर गांव से वरुण कुमार नामक ठग पुलिस गिफ्त में आया।

-24 दिसम्बर 21 को चकवाय से एक साथ 17 सायबर ठगों की गिरफ्तारी हुई।

– 25 दिसंबर 21 को अरवल पुलिस ने फतहा गांव से तीन ठग को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

-31 दिसम्बर 21 को स्थानीय पुलिस गंभीरपुर ग्रामीण राहुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजी

-27 जनवरी 22 धनबीघा ग्रामीण राकेश कुमार को स्थानीय पुलिस।

-11 फरवरी 22 को धनबीघा से ही राजबल्लभ कुमार को स्थानीय पुलिस।

-17 फरवरी 22 को कोरमा ग्रामीण गौरव कुमार एवं शेखपुरा के पैन डिहरी निवासी सतेंद्र कुमार को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया।

-18 फरवरी 22 को कोचगांव निवासी राकेश कुमार को राजस्थान पुलिस ने 03 लाख 50 हज़ार नकदी सहित गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी।

नवादा-बिहारशरीफ के बीच 10 अरब 7 करोड़ से बनेगी लंबी रेल लाइन

नवादा : जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है. नवादा से सीधे बिहारशरीफ-पटना का रेल सफर का सपना हाेगा पूरा। नवादा से सीधे पटना तक ट्रेन की सवारी करने का सपना संजोए लाखों जिलेवासियों का सपना कब पूरा होगा यह कहना मुश्किल है लेकिन उम्मीदें जिंदा है। नवादा से बिहारशरीफ के बीच रेलखंड निर्माण के लिए महीनों पहले प्राथमिक सर्वेक्षण का काम पूरा हो जाने के बाद उम्मीदें बढ़ी है लेकिन अभी प्रक्रिया धीमी है।

बता दें कि दानापुर रेलमंडल द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार नवादा से बिहार शरीफ तक रेललाइन बिछाने के लिए करीब 10 अरब 7 करोड़ 58 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। रेलखंड निर्माण हो जाने के बाद नवादा सूबे की राजधानी पटना से सीधे ट्रेन लाइन से जुड़ जाएगा।

अभी नवादा से ट्रेन के माध्यम से पटना जाने के लिए किऊल होकर जाना पड़ता है और करीब 205 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। नवादा से बिहारशरीफ के बीच रेललाइन बन जाने के बाद यह दूरी आधी हो जाएगी और नवादा से पटना जाने के लिए महज 110 किलोमीटर का सफर रह जाएगा।

पिछले कई दशकों से नवादा बिहार शरीफ के बीच रेल लाइन बिछाने की मांग की जा रही है। अब यह मांग पूरी होती दिख रही है। पटना से नवादा तक डायरेक्ट रेल कनेक्टिविटी होने के बाद नवादा के आमजन पटना के और करीब हो जाएंगे। नवादा से बिहारशरीफ तक करीब 36 किलोमीटर और बिहारशरीफ से पटना तक 79 किलोमीटर यानी कुल 110 किलोमीटर की दूरी ट्रेन से दो से ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी।

नवादा और बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के बीच चार ठहराव स्थल को चिह्नित किया गया है। नवादा के बाद समाय और आदमपुर गांव में हॉल्ट या स्टेशन बनाया जाएगा। नालंदा जिले की सीमा में प्रभु बिगहा और पावापुरी में स्टेशन संभावित है। इस दौरान कई नदी नाले को पाटने के लिए 46 छोटे और 2 बड़े पुल बनाए जाएंगे। रास्ते में पडने वाली सड़कों को पार करने के लिए आरोबी क्रॉसिंग और कुछ अंडरपास बनाए जाएंगे।

पैक्स के वार्षिक आमसभा का आयोजन

नवादा : जिले के नारदीगंज प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रविवार को पैक्स गोदाम नारदीगंज में हुआ। अध्यक्षता नारदीगंज पंचायत पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार व मंच संचालन शंभु मालाकार ने की।

बैठक में सहकारिता विभाग द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा प्रबन्धकारिणी द्वारा प्रस्तुत पूरे वर्ष के कार्यकलापों के वार्षिक रिपोर्ट, अंकेक्षण प्रतिवेदन व सहायक निबंधक को दाखिल की जाने वाली अंकेक्षित लेखा विवरणी,अंकेक्षण प्रतिवेदन में प्रतिवेदित त्रुटियों, अंकेक्षण प्रतिवेदन के अनुसार शुद्ध लाभ के बंटवारे, सदस्यों के अधिकार व कर्तव्यों के अलावा वर्तमान में राज्य सरकार की संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं में यथा अधिप्राप्ति, बिहार राज्य फसल सहायता योजना तथा मुख्यमंत्री हरित संयत्र योजना अंर्तगत सदस्यों को लाभान्वित करने के दृष्टिगत प्रक्रियात्मक पक्ष,विगत वर्ष प्रबंधकारणी द्वारा लिए गये निर्णय पर चर्चा की गई।बैठक के उपरांत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उपस्थित लोगों के बीच घर घर तिरंगा फहराने के लिए तिरंगा झंडा का वितरण किया गया।

इस दौरान रामाशीष यादव,अजय कुमार उर्फ छोटे लाल यादव,आसिफ आलम, संजय कुमार निराला,गोपाल कुमार कार्यकारिणी सदस्य में राणा प्रताप सिंह,बांके सिंह,स्मृता कुमारी, अनिता देवी, मुन्ना यादव,अजय पासवान समेत काफी संख्या में किसान मौजूद थे।

समरसेबल में लगा मोटर व तार की चोरी

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के नारदीडीह टोला दरियापुर निवासी प्रवीण कुमार का समरसेबल में लगा मोटर व बिजली तार की चोरी हो गई। घटना 12 अगस्त की रात में नारदीगंज बाजार से नारदीडीह जाने वाली मार्ग पर हुई। इस संबंध में प्रवीण के पिता जितेन्द्र सिंह ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामला दर्ज करने की मांग की है। मकान के बाहर में पेयजल के लिए समरसेबल लगा हुआ है।उसी मकान में उपरी मंजिल में किराये पर जीविका कार्यालय है।

कहा गया कि 13 अगस्त को दोपहर में जीविका कर्मी को जब प्यास लगी तो समरसेबल चालू करने गये, लेकिन चालू नहीं हो पाया,तब इस बात की जानकारी मेरे पुत्र को दिया। सूचना मिलने पर वहां गया,और समरसेबल चालू करने का प्रयास किया,लेकिन चालू नहीं होने पर बोरिंग को देखा, तो क्षतिग्रस्त मिला,उसके बाद समरसेबल खोला गया,तो देखा कि मोटर व बिजली तार गायब है।

स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा

नवादा : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कैरियर मेकर इंस्टिट्यूट के छात्रों ने रविवार को नारदीगंज बाजार में तिरंगा यात्रा निकाली। निदेशक शैलेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया।इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र अपने अपने साइकिल पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर तिरंगा यात्रा निकालकर घर घर तिरंगा फहराने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम का शुरुआत इंस्टीट्यूट परिसर से हुई,जो नारदीगंज बाजार होते हुए शादीपुर( हनुमान मंदिर)पड़रिया व पंडपा मोड़ तक गई। सभी छात्र अनुशासित रहकर आहिस्ते आहिस्ते कतारबद्ध होकर भारत माता की जय,बंदे मातरम का उद्घोष करते हुए तिरंगा यात्रा की और शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संकल्प लिया।मौके पर निदेशक ने कहा आजादी का अमृत महोत्सव देशवासी मना रहे हैं।

आजादी का 75 वीं वर्षगांठ है। आप सभी बच्चे देश का भविष्य है,आने वाले समय में मेहनत व लग्न से शिक्षा अध्ययन कीजिए और बेहतर कर राष्ट को गौरान्वित करे। मौके पर मुखिया रणविजय पासवान, शिक्षक अरुण टाइगर, पंकज कुमार, गौतम कुमार, छात्र राजीव कुमार, रंजन कुमार, रितेश, मोहित, अमोल, गौरव, वरुण, अंकित, मंजीत समेत अन्य छात्र तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।

आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने शहर में निकाला तिरंगा यात्रा

नवादा : राष्ट्र के 75वां स्वाधीनता दिवस के अमृत महोत्सव के सुअवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाल कर शहर में प्रभात फेरी किया। नटराज पैलेस परिसर से शुरू होकर न्यू एरिया, गढ़ पर, कलाली रोड, मेन रोड, प्रजातंत्र चौक, भगत सिंह चौक, गांधी स्कूल होते हुए नटराज पैलेस में समाप्त किया गया। कार्यक्रम का मुख्य नारा हर घर मे तिरंगा फहरायेगे हर घर मे सुदर्शन क्रिया पहुंचायेगे।

आर्ट ऑफ लिविंग के बैनर तले रोज 5 सुबह नटराज पैलेस सिनेमा हॉल के परिसर में योगा एवम सुदर्शन क्रिया मुफ्त ने करवाया जाता है। सुदर्शन क्रिया करने से मन शांत और चेहरे पर प्रसन्नता बनी रहती है। देश हित के लिए देश का तिरंगा जरूरी है तो शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए सुदर्शन क्रिया जरूरी है ।

कार्यक्रम के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के जिला संयोजक सत्यनारायण प्रसाद, जिलाध्यक्ष निक्की कुमारी, कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद और सतीश केशरी , सचिव एडवोकेट अमिताभ राजीव एवम योग शिक्षक सतेन्द्र प्रसाद कार्यकरणी सदस्य सुकृति बारहपुरिया, राज गुप्ता, ज्वाला प्रसाद एवम प्रदीप, कुंदन, आशीष, गुड्डू, गीता देवी, आरती देवी एवम सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग के जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट उपेन्द्र कुमार ने दिया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला बाईक तिरंगा यात्रा व मौन जुलूस

नवादा : हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 2 बजे बाईक तिरंगा रैली निकाला गया तथा धार्मिक एकाधिपत्य वाली मानसिकता और उसके तुष्टिकरण को आतुर तात्कालिक नेतृत्व के निर्णय ने देश के दो टुकड़ों के साथ साथ करोड़ों को बेघर और लाखों कि जान ले ली, उन अपनों को याद करते हुए “अखंड भारत” के स्मृति और संकल्प से वर्तमान व आगामी पीढ़ी को अवगत कराया।

देश विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। इसी के तहत भाजपा ज़िलाध्यक्ष संजय मुन्ना के अध्यक्षता में 4 बजे मौन जुलूस निकाला गया। बाइक रैली और मौन जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग भाग लिया। जुलूस में भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष विजय पांडेय, प्रताप रंजन, रामदेव यादव, एबीवीपी के डॉक्टर सुजय कुमार, डॉक्टर बिमल प्रसाद, डॉक्टर महेश कुमार,आई॰टी॰ सेल ज़िला संयोजक अभिजीत कुमार, क्रीड़ा प्रकोष्ठ संयोजक गुलशन कुमार, ज़िला प्रवक्ता अवणिकांत भोला, मनीष कुमार, अजित शंकर, राहुल सिन्हा, राजीव रंजन, सूरजनारायण गुप्ता, राधे श्याम चौधरी, महेश कुमार फुहि, अजित कुमार मालवीय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here