Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत दिखे लोग, सड़कों पर तिरंगा यात्रा और रैली का दिखा जोश

– भाजपा सहित कई संगठनों के द्वारा निकाला गया तिरंगा रैली

– अखंड भारत के संकल्प के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई

नवादा नगर : हर घर तिरंगा अभियान पूरी ओर जोर पकड़ता दिखा। आजादी के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे हैं अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में रविवार 14 अगस्त को लोगों ने अखंड भारत की स्मृति और संकल्प को साकार करने का मन में शपथ लेते हुए तिरंगा यात्रा निकाला। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निकाले गए तिरंगा यात्रा में बाईक तिरंगा रैली निकाला गया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि धार्मिक एकाधिपत्य वाली मानसिकता और उसके तुष्टिकरण को आतुर तात्कालिक नेतृत्व के निर्णय ने देश के दो टुकड़ों के साथ साथ करोड़ों को बेघर और लाखों कि जान ले ली। उन अपनों को याद करते हुए “अखंड भारत” के स्मृति और संकल्प से वर्तमान व आगामी पीढ़ी को अवगत कराया गया। देश विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के रूप में तिरंगा यात्रा निकालकर इसे मनाया गया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में भाजपा ने निकाला मौन जुलूस

भाजपा ज़िलाध्यक्ष संजय मुन्ना की अध्यक्षता में 4 बजे मौन जुलूस निकला गया। बाइक रैली और मौन जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग भाग लिए। जुलूस में भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष विजय पांडेय, प्रताप रंजन, रामदेव यादव, एबीवीपी के डॉ. सुजय कुमार, सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ. बिमल प्रसाद, डॉ. महेश कुमार, आईटी सेल ज़िला संयोजक अभिजीत कुमार, क्रीड़ा प्रकोष्ठ संयोजक गुलशन कुमार, ज़िला प्रवक्ता अवणिकांत भोला, मनीष कुमार, अजित शंकर, राहुल सिन्हा, राजीव रंजन, सूरजनारायण गुप्ता, राधे श्याम चौधरी, महेश कुमार फुहि, अजित कुमार मालवीय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने शहर में निकला तिरंगा यात्रा

राष्ट्र के 75वां स्वाधीनता दिवस के अमृत महोत्सव के सुअवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाल कर शहर में प्रभात फेरी किया. नटराज पैलेस परिसर से शुरू होकर न्यू एरिया, गढ़ पर, कलाली रोड, मेन रोड, प्रजातंत्र चौक, भगत सिंह चौक, गांधी स्कूल होते हुए नटराज पैलेस में समाप्त किया गया. हर घर मे तिरंगा फहरायेगे -हर घर मे सुदर्शन क्रिया पहुंचायेगे। जैसे नारों के साथ आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर तिरंगा झंडे के साथ यात्रा शुरू की।

आर्ट ऑफ लिविंग के जिला संयोजक सत्यनारायण प्रसाद, जिलाध्यक्ष निक्की कुमारी, कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद और सतीश केशरी के साथ सचिव एडवोकेट अमिताभ राजीव, जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट उपेंद्र कुमार, योग शिक्षक सतेन्द्र प्रसाद, कार्यकरणी सदस्य सुकृति बारहपुरिया, राज गुप्ता, ज्वाला प्रसाद, प्रदीप, कुंदन, आशीष, गुड्डू, गीता देवी, आरती देवी एवं सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया।

आर्य समाज के द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रा

देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस…आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा…घर घर तिरंगा.. के नारों के साथ लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाला तथा जरूरतमंद लोगों के घरों में तिरंगा झंडा वितरित किया. आर्य समाज परिवार के द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर गुजर बसर करने वाले भारतवंशियों के लिए आजादी के इस उत्सव में उनकी सहभागिता निश्चित की गई।

भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उल्लेखित समाजवाद की प्राप्ति अगले 25 वर्षों का लक्ष्य हो। इस संकल्प के साथ तिरंगा यात्रा में आर्य समाज के लोग उत्साह के साथ भाग लेते दिखे. संस्थान से जुड़े मनमोहन कृष्ण ने कहा कि जरूरतमंद 750 से अधिक लोगों के घरों में तिरंगा झंडा का वितरण किया गया है। असल मायने में होगी सम्पूर्ण आजादी और भगत, अशफाक और चंद्रशेखर जैसे स्वतंत्रता सेनानियों का स्थापना तभी पूरा होगा जब समाज का अंतिम व्यक्ति गर्व के साथ देश को अपना कह सके।

विशाल कुमार की रिपोर्ट