Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva बिहार अपडेट शिक्षा

ऑनलाइन जारी हुआ BSEB का डमी एडमिट कार्ड, देखें कहीं आपने भी तो नहीं की कोई गलती

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए डमी एडमिट कार्ड 2023 अब आधिकारिक वेबसाइट “http://biharboardonline.com” पर अपलोड कर दी गयी है।  जिसके बाद इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन छात्रों ने बीएसईबी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण किया है, वे बिहार अपने डमी एडमिट कार्ड की जांच कर सकते हैं।

विधार्थियों को अपना एडमिट कार्ड जांच करने के लिए परीक्षा समिति की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कूल कोड, नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि दर्ज करना होगा। इसके बाद वो अपना डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके उपरांत जिन परीक्षार्थियों के डमी प्रवेश पत्र में नाम, माता-पिता के नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, विषयों और अन्य विवरणों के संबंध में हुई गलतियों में सुधार करवानी है वो इसकी सुचना अनुरोध पत्र के माध्यम से अपने स्कूल प्रशासन को दें। इसके बाद स्कूल प्रशासन बिहार बोर्ड के डमी एडमिट कार्ड में 4 अगस्त 2022 तक जरूरी बदलाव कर सकता है।

बता दें कि, बिहार बोर्ड ने अभी तक बीएसईबी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 टाइम टेबल जारी नहीं किया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बीएसईबी 2023 बोर्ड परीक्षा तिथियों पर नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।

ईशान दत्त