Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva पटना शिक्षा

पीयू स्नातक की पहली मेरिट लिस्ट के तहत हुए 50 % नामांकन, जल्द ही जारी होगी दूसरी सूची

पटना यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में पहली मेरिट लिस्ट के तहत स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन की आखिरी तिथि रविवार को थी। प्रथम मेधा सूची के अंतर्गत विश्वविद्यालय की कुल सीट का 50 % नामांकन हो चुका है। वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार विभिन्न कॉलेजों में कुल मिलाकर 4300 सीटें हैं जिनमें से 2633 सीटों पर रविवार तक नामांकन दाखिल किया जा चुका है। इनमें सामान्य कोर्सेज के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स का नामांकन भी शामिल है।

इस साल पटना विश्विद्यालय के अनुसार सबसे ज्यादा एनरोलमेंट बीएन कालेज में देखने को मिला हैं , वहाँ 675 सीटों पर नामांकन जारी हुआ हैं। इनमें सामान्य कोर्स के लिए 580 और वोकेशनल कोर्स के लिए 95 नामांकन दाखिल किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ वोकेशनल कोर्स के नामांकन सबसे ज्यादा मगध महिला कॉलेज में देखने को मिला हैं जो की 120 सीटों हैं।

प्रथम मेधा सूची के बाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बची हुई सीटों के लिए दूसरी मेधा सूची सोमवार या मंगलवार को जारी की जा सकती है। अगर दूसरी मेधा सूची के नामांकन होने के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो हो सकता हैं तीसरी मेधा सूची भी जारी की जाए।

ईशान दत्त