Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

चाचा-भतीजे ने बनाई नई योजना, बिहार में बैन होगी CBI की एंट्री!

पटना : बिहार में गठित हुई नीतीश-तेजस्वी की नई सरकार लगातार कई बड़े फैसले लेने से हिचक नहीं रही है। इसके साथ इस नई सरकार के गठन से विपक्षी दलों पर भी करारा हमला किया जा रहा है। इस बीच अब जो खबरें निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक इस चाचा-भतीजे की नई जोड़ी ने यह निर्णय लिया है कि बिहार में सीबीआई की एंट्री बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है।

सीबीआई द्वारा राजद के कई नेताओं के घर छापेमारी

दरअसल, बिहार में पिछले दिनों जबसे से यह नई सरकार गठित हुई है, तबसे यह सरकार हर रोज कोई न कोई विवाद में घिरती ही रही है, इसी कड़ी में कुछ दिन पहले सीबीआई द्वारा राजद के कई नेताओं के घर छापेमारी की गई थी, जिसको लेकर जदयू और राजद के शीर्ष नेताओं में काफी नाराजगी देखी जा रही है। अब इसी को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक बिहार में सीबीआई की एंट्री बंद करवाने की तैयारी चल रही है, इस बात का दावा बिहार के कई न्यूज चैनल द्वारा किया जा रहा है।

ऐसा कहा जा रहा है कि उसके मुताबिक कुछ दिनों में बिहार के अंदर सीबीआई की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच सहमति बन चुकी है। दोनों नेताओं के बीच 2 दिन पहले जब मुलाकात हुई थी तो इस बात को लेकर चर्चा हुई और फिर आला प्रशासनिक अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया गया।

जानकारी हो कि, सीबीआई की एंट्री पहले ही कई राज्यों में बंद हो चुकी है। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मेघालय, पंजाब, राजस्थान जैसे राज्य पहले ही सीबीआई की एंट्री पर रोक लग चुकी हैं। इसको लेकर दिल्ली स्पेशल पुलिस एक्ट 1946 गठन हुआ था।

इस एक्ट के मुताबिक सीबीआई को राज्य सरकारें अपने क्षेत्र में कार्यवाही के लिए अनुमति देती हैं। सभी राज्यों ने इसके लिए पहले सहमति दे रखी थी लेकिन धीरे धीरे जब सीबीआई पर आरोप लगने शुरू हुए तो कई राज्यों ने अपनी मंजूरी वापस ले ली। अब तक नौ राज्यों में सीबीआई की एंट्री पर रोक लग चुकी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीबीआई पर रोक लगाने के लिए बिहार सरकार ने पहल शुरू कर दी है।