PM मोदी की रुलाई पर क्या बोले गुलाम नबी? कांग्रेस और जयराम रमेश को धो डाला

0

नयी दिल्ली: हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद ने आज पीएम मोदी के संसद में उनके लिए दिये गए भावुक वक्तव्य पर खुलकर अपनी बात कही। कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी और आजाद के कनेक्शन को लेकर गुलाम नबी पर हमला किया था। इसी का पलटवार करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जिन लोगों को राज्यसभा में पीएम मोदी की स्पीच में कुछ दिखता है वो सही नहीं हैं। अगर कोई इतना अनपढ़ और जाहिल है तो वो मोदी की स्पीच पढ़े।

कांग्रेस को लताड़, पीएम मोदी की फिर तारीफ

बातों.बातों में पीएम मोदी की फिर तारीफ करते हुए गुलाम नबी ने कहा कि-मेरे लिए पीएम मोदी नहीं रोए कि गुलाम नबी जाएगा। उन्‍होंने तब एक घटना के बारे में बात की। शुक्र करिए…. मैं मोदी जी को समझता था कि-बड़ा क्रूड, असभ्‍य आदमी है। शादी नहीं की है। बच्‍चे नहीं-बीवी नहीं। इसीलिए इसको कोई परवाह नहीं। लेकिन कम से कम इंसानियत तो उसने दिखाई।

swatva

पीएम मोदी की संसद में रुलाई का राज खोला

जब मैं चीफ मिनिस्‍टर था कांग्रेस का जम्मू-कश्मीर में। उस वक्त गुजरात की टूरिस्‍ट बस के अंदर ग्रेनेड ब्‍लास्‍ट हुआ। लोग ऑन स्‍पॉट मर गए। किसी का हाथ नहीं था। किसी का पैर नहीं। जब गुजरात सीएम नरेंद्र दामोदरदास मोदी का फोन आया, तो मैं जोर-जोर से रो रहा था। मेरे ऑफिस वालों ने फोन कान में दिया तो मैंने कहा कि मैं बात नहीं कर सकता हूं। तो उन्‍होंने मेरे रोने की आवाज सुनी।

कांग्रेस आलाकमान को जबर्दस्त आइना दिखाया

इसके बाद आजाद ने कांग्रेस के जयराम रमेश की धज्जी उड़ा दी। चापलूसी और ट्वीट कर जिन्हें पद मिले अगर वे आरोप लगाएं तो हमें दुख होता है। उन्होंने कहा कि मोदी तो बस बहाना है। कांग्रेस आलाकमान को मुझसे तब से ही परेशानी है जब से ग्रुप 23 ने चिट्ठी लिखी थी। वे कभी नहीं चाहते थे कि उन्‍हें कोई चैलेंज करे। उपनर सवाल उठाए। जयराम रमेश तो बस उनकी हां में हां मिलाते रहेंगे। मालूम हो कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि गुलाम नबी आजाद का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here