नीतीश पर गिरिराज का हमला, कहा – अकेले CM बनने की औकात नहीं, चाहते हैं PM बनना
पटना : बिहार में महागठबंधन की नयी सरकार बनने के बाद अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए आगे करने की तैयारी शुरू हो गई है। पहले जदयू अब राजद के तरफ से भी नीतीश को पीएम पद का मजबूत दावेदार बताया जा रहा है। वहीं, अब नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बड़ा हमला बोला है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार आज तक सीएम मटेरियल तो बन ही नहीं पाए और सपना पीएम मटेरियल का देख रहे हैं तो उनका सपना कहां से पूरा होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार को पाल पोसकर मुख्यमंत्री बनाया, अब वो भाजपा के खिलाफ ही आकर प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, जो कभी पूरा नहीं होगा।
नीतीश कुमार को पलटी मारने में महारत हासिल
दरअसल, भाजपा नेता गिरिराज सिंह सोमवार को गोपालगंज पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर हमला बोला। गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को पलटी मारने में महारत हासिल है। जब नीतीश कुमार ने पिछली बार महागठबंधन का साथ छोड़ा था तो भाजपा के पास दो ही रास्ते थे। जदयू के साथ मिलकर सरकार बनाना या चुनाव में जाना, तो हमने उनके साथ मिलकर सरकार बनाया। लेकिन एक बार फिर 2010 की तरह उन्हें पीएम मटेरियल का कीड़ा काटने लगा। नीतीश कुमार देश के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो 8 बार मुख्यमंत्री बने लेकिन अपने दम पर एक बार भी सरकार नहीं बना पाए।
इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में जबसे चाचा-भतीजा की सरकार आई है, उसी दिन अपराधियों एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर नई सरकार का स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जंगलराज की दुहाई देते थे, अब बताएं कि बिहार में अपराध पर लगाम लगेगा या नहीं। वहीं 20 लाख रोजगार के मामले पर भी गिरिराज सिंह ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजा बिहार के लोगों को प्लान बनाकर दें कि कैसे वे 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे।