Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

आतंकियों के निशाने पर BJP के फायर ब्रांड नेता, सुरक्षा एजेंसी अलर्ट

पटना : बिहार में लगातार आतंकी गतिविधियां बढ़ रही हैं, जो की राज्य के लिए चिंताजनक है। इसी बीच, अब आइबी की जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके मुताबिक़ बिहार के कई भाजपा नेता आतंकियों के निशाने पर हैं। इसकी सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भी दी गई है, जिसके बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने जिलों को भी चेतावनी दे दी है। इस रिपोर्ट की मानें तो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत ने अपनी पत्रिका के नये एडिशन में भाजपा नेतायों के खिलाफ हमले की बात लिखी है। संगठन ने इसे अपने ट्विटर हैंडिल पर शेयर भी किया है। इसके बाद अब पुलिस मुख्यालय ने राज्य में सभी जिलों के एसएसपी और एसपी के साथ ही रेल पुलिस को अलर्ट किया है।

बता दें,बिहार में भाजपा के नेतायों की बात करें जो हमेशा चर्चा में बने रहते हैं, उसके अनुसार गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, डॉ संजय जायसवाल, हरिभूषण ठाकुर बचौल का नाम सबसे आगे है। ये सभी नेता अब आतंकियों के निशाने पर हैं और इन्हें लगातार उनसे खतरा बताया जा रहा है। हालांकि केंद्र ने पहले ही लगभग 12 बीजेपी नेताओं को वाइ और कई नेताओं को जेड श्रेणी की सुरक्षा भी दे रखी है। लेकिन, इसके बाबजूद फिलहाल इन नेताओं को ज्यादा अहतियात बरतने की जरुरत है।

इसको लेकर आइबी ने रिपोर्ट पेश की है, जिसमें बिहार के कई भाजपा नेता आतंकियों के निशाने पर बताये जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय से सूचना मिलने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने जिलों को अलर्ट कर दिया है। अब इन नेताओं की सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ाई जा सकती है।