Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

अग्निपथ आंदोलन को लेकर इस दिन ट्रेनें बंद, यह है पूरी जानकारी

पटना : सेना भर्ती के नए योजना अग्निपथ को लेकर बिहार में हिंसक प्रदर्शन जारी है। उपद्रवियों द्वारा जगह-जगह रेलवे स्टेशनों को और ट्रेनों को निशाना बनाया जा रहा है। शनिवार को भी बिहार के तारेगना रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों द्वारा आग लग आग लगा दी गई। वहीं, अब हिंसक प्रदर्शन के बीच पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार में रेल परिचालन में स्थाई बदलाव का ऐलान किया है।

परिचालन रात 8:00 बजे तक बंद

पूर्व मध्य रेलवे ने राज्य में चल रहे धरना प्रदर्शन के कारण अपने क्षेत्राधिकार में ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव करते हुए आगामी 18 जून से 20 जून तक रेल सेवा प्रभावित रहेगी। मध्य रेलवे ने यात्रियों और रेल संपत्तियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है कि दिनांक 18/06/ 2022 को 20:00 से 19/06/2022 को 04:00 बजे तक ट्रेन चलेगी। उसके बाद ट्रेन का परिचालन रात 8:00 बजे तक बंद रहेगा। हालांकि फिर इसी दिन यानी 19/06/2022 को 20:00 बजे से 20/06/2022 को 20:00 बजे तक ट्रेनें चलेंगी।

वहीं,शनिवार को रात 8:00 बजे से लेकर रविवार सुबह 4:00 बजे तक ट्रेन चलेगी इसके बाद रविवार के सुबह 4:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। वहीं, रविवार को रात रात 8:00 बजे से लेकर सोमवार रात 8:00 बजे तक ट्रेन चलेगी।

रेलवे ने रेल परिचालन में बड़े बदलाव की जानकारी देते हुए कहा कि बिहार राज्य में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहा धरना प्रदर्शन के कारण यात्री सुरक्षा के मद्देनजर दूसरे क्षेत्रीय रेल लोगों से खुलकर पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली या पहुंचने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव का निर्णय लिया गया।

बता दें कि, इससे पहले भारतीय रेलवे ने आज शनिवार को राज्य मंडल की 12 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है।वहीं, रेलवे द्वारा अबतक 315 दोनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तित किए गए हैं।