लालू के जन्मदिन पर तेजप्रताप ने शुरू की पाठशाला,कहा- शिक्षा से ही बन सकता है भारत देश महान
पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शनिवार यानी 11 जून को केक काट कर अपना 75वां जन्मदिवस मना रहे हैं। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी,बेटी मीसा भारती और तेजप्रताप यादव नजर आए। हालांकि, लालू यादव के जन्मदिन पर उनके छोटे बेटे और बहू कहीं भी नजर नहीं आए।
वहीं, लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक नई पहल करने जा रहे हैं इसका नाम उन्होंने दिया है ‘लालू पाठशाला’ पढ़ते रहिए और आगे बढ़ते रहिए, एक पहल शिक्षा की ओर…
दरअसल, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ‘लालू की पाठशाला’ का आगाज करने वाले हैं पोस्टर पर साफ लिखा है कि अशिक्षित को शिक्षा दो अज्ञानी को ज्ञान शिक्षा से ही बन सकता है भारत देश महान। इसके अलावा आज राजद कार्यालय के द्वारा एक लाइब्रेरी के भी उद्घाटन राजद कार्यालय में की जा रही है।
तेजप्रताप ने गुरुवार को ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। राजद नेता ने बताया है कि लालू प्रसाद के जन्मदिन पर अपने जनशक्ति परिषद के पांच संकल्पों में से एक संकल्प को पूरा करेंगे। शिक्षा को बढ़ावा देना भी उनके संगठन का एक संकल्प है। इसी सिलसिले में ‘लालू पाठशाला’ का शुभारंभ करने जा रहे हैं जिससे सरकार शिक्षा में बाधा न बन पाए।
तेजप्रताप यादव ने लालू पाठशाला के बारे में बताया कि यह जनशक्ति के पांच संकल्पों में एक संकल्प को सशक्त करेगा। यह पाठशाला कहां खुलेगी इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है और न ही उन्होंने यह बताया कि इसमें किस तरह के छात्र की पढ़ाई करवाई जाएगी।
बता दें कि, तेजप्रताप यादव समस्तीपुर के हसनपुर से राजद के विधायक हैं और साथ ही वे अपना कारोबार भी करते हैं। तेज प्रताप यादव का एलआर ब्रांड अगरबत्ती देश-विदेश में सप्लाई की जाती है।