जातीय जनगणना बेहद जरूरी, सभी को मिलेगा लाभ, लालू से नहीं पड़ता फर्क

0

पटना : बिहार के कई राजनीतिक मामलों को लेकर उठा पटक जारी है। इन्हीं में से एक मुद्दा जातीय जनगणना भी बना हुआ है।अब इसी बीच इस जातीय जनगणना को लेकर बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता श्रवण कुमार ने बड़ा बयान दिया है।

जदयू नेता और मंत्री ने कहा कि जातीय जनगणना की मांग लगातार की जा रही है। केंद्र सरकार ने सहमति नहीं दी है, इस लिहाज से राज्य सरकार अपने स्तर से इसे करा सकती है। इसी को लकेर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी दल मिलकर जातीय जनगणना करवाने को लेकर निर्णय लेंगे।

swatva

मंत्री ने कहा कि वर्तमान परिवेश में जातीय जनगणना बेहद जरूरी है। इससे सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। इधर, भाजपा द्वारा जनसंख्या नियंत्रण पहले कराए जानने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर शुरू से काम कर रहे हैं। जनसंख्या नियंत्रण को लकेर मुख्यमंत्री ने कई योजना बनाई है।

इसके साथ ही राजद सुप्रीमो लालू यादव के आज पटना आने पर उन्होंने कहा कि कौन आ रहे है कौन नहीं, इससे मुझे क्या लेना देना उनका घर है बिहार, जब इच्छा हो आए, उनसे मुझे कोई मतलब नही है। सब लोग आते जाते रहते है इससे सरकार पर कोई असर नहीं पड़ता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here