डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, सिद्धार्थनाथ और श्रीकांत शर्मा समेत ये बड़े नाम योगी कैबिनेट से गायब

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। मंत्रिमंडल में कौन होगा? कैसा होगा? इस बार के मंत्रिमंडल इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे। अंत में शपथ ग्रहण समारोह से कुछ देर पहले मंत्रियों की सूची जारी हुई है, जिसमें कई चौंकाने वाले नाम गायब हैं।

इस बार उनके मंत्रिमंडल में कई बड़े चेहरे शामिल नहीं किए गए हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम डिप्टी सीएम रहे दिनेश शर्मा, मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, नीलकंठ तिवारी, मोहसिन रजा, जय प्रताप सिंह, जय प्रकाश निषाद लिस्ट से गायब हैं। इसके अलावा यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह, राजेश्वर सिंह, अदिति सिंह और अपर्णा यादव को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल इन सभी को योगी कैबिनेट से दूर रखा गया है।

swatva

इस बार केशव प्रसाद मौर्य के साथ बृजेश पाठक डिप्टी सीएम होंगे। वहीं, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, सूबे के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, संजय निषाद, अरविंद कुमार शर्मा तथा स्वतंत्र प्रभार के तौर पर दयाशंकर सिंह नरेंद्र कश्यप दिनेश प्रताप सिंह अरुण कुमार सक्सेना को कैबिनेट में शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here