बेरोजगारी को लेकर राजभवन मार्च करेंगे चिराग, कहा – बल प्रयोग हुआ तो खाएंगे पहली लाठी

0

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान में अब देश में बढ़ती बेरोजगारी के मद्देनजर सड़क पर उतरने का फैसला किया है। चिराग ने बिहार के तमाम मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरने का फैसला किया है। इसको लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता को 15 फरवरी को पटना बुलाया गया है। इस दिन पार्टी राजभवन मार्च करेगी।

दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज पटना में पार्टी के तमाम प्रवक्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने यह फैसला लिया कि पार्टी आगामी 15 फरवरी को पटना में राजभवन मार्च करेगी।

swatva

चिराग की पार्टी बेरोजगारी समेत राज्य की तमाम समस्या को लेकर सड़क पर उतरने को तैयार हैं। चिराग पासवान ने कहा कि15 फरवरी के राजभवन मार्च का नेतृत्व वो खुद करेंगे। यह मार्च पटना के गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर से शुरू होगी। चिराग पासवान ने कहा है कि अगर सरकार इस मार्च के ऊपर शक्ति दिखाती है या पुलिस के जरिए कोई बल प्रयोग किया जाएगा तो पहली लाठी वह खाएंगे।

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा ना केवल बिहार के युवाओं को उठाना पड़ रहा है बल्कि राज्य की जनता भी त्रस्त हो चुकी है।

इसको लेकर चिराग ने अपनी पार्टी के नेताओं को महत्वपूर्ण टास्क भी दे दिया है। वही, सूत्रों की मानें तो चिराग प्रवक्ताओं की स्थिति को लेकर खासे नाराज हैं। इसलिए उन्होंने सभी को महत्वपूर्ण टास्क दिया है।

उन्होंने प्रवक्ताओं को टास्क दे दिया है कि नीतीश सरकार पर चुन चुन कर निशाना साधे। इसके लिए अपने डेटा को मजबूत करें और सरकार जिन मोर्चों पर विफल रही है उसे मीडिया के सामने जाकर मजबूती के साथ उठाएं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here