Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कोरोना के कारण प्रभातफेरी पर लगा ब्रेक, अब होगा सिर्फ सांकेतिक रूप से कुछ लोगों की मौजूदगी

पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बढ़ते कोरोना मामले को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक के उपरांत राज्य में नाइट कर्फ्यू का एलान भी कर दिया है। इसके साथ ही राज्य में तमाम तरह की पाबंदियों को भी कल से लागू कर दिया जाएगा। इसी बीच अब करुणा के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पटना साहिब में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व पर निकलने वाला बड़ी प्रभातफेरी, नगर कीर्तन और अन्य आयोजन को रद्द कर दिया गया है।

तख्तश्री कमेटी के पदधारियों, संगतों, जत्थेदार आदि की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया कि इस बार पटना साहिब में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व पर निकलने वाला बड़ी प्रभातफेरी, नगर कीर्तन और अन्य आयोजन को रद्द कर दिया जाए। अब सांकेतिक रूप से कुछ लोगों की मौजूदगी में धार्मिक रस्म किया जाएगा।

बता दें कि, बीते रात आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य में आगामी 6 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके साथ ही राज्य में कुछ आलम दिया भी लगाई गई है, इसमें स्कूलों, पूजा स्थल, सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, क्लब, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके साथ ही सभी राजनीतिक, सामुदायिक, सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी लेकिन इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।