15 लाख के ब्राउन शुगर की होने वाली थी तस्करी, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इसे और सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासन द्वारा जगह – जगह पर छापेमारी की जा रही है।लेकिन इसी बीच अब नशाखोरी गिरोह के लोगों द्वारा नशा का नया व्यापार शुरू कर दिया गया है।
बिहार की राजधानी पटना में नशा के कराबोर में लगे लोगों द्वारा अब ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है। इसको बंगाल से बिहार में लाकर राज्य के विभिन्न इलाकों में भेजा जा रहा है। इसी को लेकर पुलिस विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 15 लाख रुपए के ब्राउन शुगर के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसमें से एक तस्कर का संबंध भागलपुर विश्वविद्यालय से ही बताया जा रहा है। इस युवक को 750 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पुलिस द्वारा धड़ दबोचा गया है। इस बात की पुष्टि सिटी एएसपी शुभम आर्य ने की है।
इसके साथ ही इन गिरफ्तार पांच युवकों में से 12वीं का छात्र और मारवाड़ी कॉलेज का छात्र भी शामिल है। वहीं, हबीबपुर के दक्षिण टोला निवासी गुलाब आलम, अतहर और तनवीर को भी गिरफ्तार किया गया है। गुलाब आलम कुवैत में मजदूरी किया करता था। जानकारी के अनुसार ब्राउन शुगर पश्चिम बंगाल के डालखोला से लाया गया था। इसके साथ ही ब्राउन शुगर की तस्करी की सूचना मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया।
एसआईटी की टीम में तिलकामांझी थानाध्यक्ष राजरतन कुमार, सबौर थानाध्यक्ष सुनील झा, एएसआई मनीष सिंह और धर्मेंद्र कुमार के अलावा सबौर, तिलकामांझी और हबीबपुर थानों के जवान शामिल थे।
बता दें कि, इससे पहले सबौर के सुल्तानपुर भिटठी एवं चंदेरी से 5 युवकों को 10 पुरिया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था।