मुखिया के मतगणना में आये युवक की मौत
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नवादा थानान्तर्गत पूर्वी गुमटी के समीप शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से एक मुर्गा फार्म संचालक की मौत हो गयी। मृतक भोजपुर जिले के उदवंतनगर थानान्तर्गत कसाप गांव निवासी श्याम सुंदर सिंह का 30 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार सिंह बताया जाता है। मृत्युंजय कुमार सिंह कसाप गांव में ही मुर्गा फार्म चलाते थे।
बताया जा रहा है कि करीब छह माह पहले उनके पिता श्याम सुंदर सिंह की कोरोना से मौत हो गयी थी। उनके परिजनों ने बताया कि वह शनिवार को गांव के ही एक मुखिया प्रत्याशी के मतगणना में आरा स्थित क्षत्रीय स्कूल आया था। पेशाब करने करने के लिए वह पूर्वी गुमटी समीप सड़क किनारे गया था तभी वहां बैक कर रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया।
ट्रक के अचानक बैक के कारण मृत्युंजय कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के दौरान मृत्युंजय कुमार सिंह की मौत हो गयी। उसके बाद शव आरा लाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
जब्त मकान और वाहनों की होगी नीलामी
आरा : भोजपुर में शराब की बरामदगी और धंधेबाजों की गिरफ्तारी के साथ जब्त वाहनों और मकानों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गयी है। जब्त शराब का विनिष्टिकरण किया जायेगा। इसे लेकर डीएम को प्रस्ताव भी भेजा गया है। उस पर डीएम का आदेश मिलते ही नीलामी की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी।
भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि नीलामी और विनिष्टिकरण के सभी लंबित प्रस्ताव डीएम को भेजे जा रहे हैं। 16 हजार लीटर शराब के विनिष्टिकरण का प्रस्ताव भेजा गया है। डीएम की ओर से प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद नीलामी और विनिष्टिकरण का काम शुरू कर दिया जायेगा। बता दें कि जिले में शराब के साथ काफी संख्या में वाहन जब्त किये गये हैं। इनमें लग्जरी चार पहिया वाहनों के साथ बाइक और ट्रक भी शामिल हैं। वहीं कुछ मकान भी जब्त किये गये हैं।
बिगत शुक्रवार को नवादा थानान्तर्गत एक मकान को सील किया गया है। इसके पूर्व भी चरपोखरी थानान्तर्गत शराब बरामदगी के बाद एक मकान को सील कर दिया गया है। आरा में करीब सात लाख में नीलाम हुये 17 पुलिस के पुराने वाहन|विदित हो कि कुछ माह पहले सरकार द्वारा शराब सहित किसी भी अवैध मामले में वाहन आदि की जब्ती के मामले में सख्त आदेश दिया गया था। तब कहा गया था कि प्राथमिकी के साथ ही वाहन आदि के अधिग्रहण का प्रस्ताव भी भेजना है।
गौरतलब हो कि गोपालगंज सहित कुछ जिलों में हाल में कुछ लोगों की मौत से हाय-तौबा मची है। उसके बाद से सभी जिलों में शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। धंधेबाजों की धरपकड़ के साथ अवैध भट्ठियों को भी ध्वस्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में 30 नवंबर को अधिकतर जिलों में जब्त वाहनों और मकानों की नीलामी भी की जा रही है।
रक्तदान शिविर का आयोजन
आरा : सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज विहंगम योग संस्थान के तत्वाधान में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्वव्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन पुनःभारतीय रेड क्रॉस सोसायटी रमना रोड आरा में संपन्न हुआ ।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के 42 में पावन जन्म उत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान अध्यात्म की मूल चेतना से जुड़ा हुआ है, साथ ही एक सामाजिक संगठन भी है, जो जन जन के कल्याण के लिए समर्पित है।
जिसके फलस्वरूप संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक समिति मे सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान को मानव कल्याण की दिशा में अनवरत कार्य को दृष्टिगत करते हुए विशेष परामर्श दात्री सदस्यता प्राप्त है। इसी क्रम में विहंगम योग भोजपुर संत समाज आरा बिहार के तत्वाधान में विहंगम योग संस्थान के युवाओं के द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्य में भोजपुर जिले के सभी प्रखंडों के गुरु भाई बहनों ने भारी उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आज के शिविर में कुल 11 यूनिट रक्तदान हुआ।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यकारिणी सदस्य श्री तारकेशवर ठाकुर एंव सचिव डा विभा कुमारी की देखरेख में शिविर का संचालन हुआ। आज के रक्त दाताओं के नाम इस प्रकार रहे- श्री जितेंद्र कुमार, मिथिलेश जी, सत्येंद्र कुमार, प्रदीप सिंह, सत्येंद्र ओझा ,रीना देवी ,चंपा देवी, अखिलेश जी ,आकाश जी, मीना देवी, एवं राम बाबू मिश्रा। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विहंगम योग के राजेश कुमार के नेतृत्व में हुआ।सहयोग देने वाले संत समाज के प्रमुख लोगों में चंदन कुमार सिंह, जितेंद्र जी , प्रदीप सिंह और मिथिलेश जी की भूमिका सराहनीय रही।
लिटिल फ्लावर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन
आरा : रुखसाना मेमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रहे लिटिल फ्लावर स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने राष्ट्रगान से की। तत्पश्चात बच्चों ने अपने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में बच्चों ने राष्ट्रगान एवं गाना के द्वारा अपने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये।स्कूल के पीजी प्ले क्लास से लेकर क्लास 5 तक के बच्चों ने अपने अपने कार्यक्रम से उपस्थित अभिभावकों और मौजूद तमाम अतिथियों का मनमोह लिया।
छोटे-छोटे बच्चों ने अपने मनमोहक एवं रंगारंग कार्यक्रम से लोगों का दिल जीत लिया।रुखसाना मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक स्व रुखसाना खातून ने कई वर्ष पूर्व इस ट्रस्ट की स्थापना की जिससे समाज के हर वर्ग के लोगों की एवं सभी गरीबों मजबूर दीन दुखियों की हर संभव मदद किया करती थी। उन्होंने कितने रोगियों से लेकर यतीम लड़कियों तक शादी कराई थी।उनका एक मात्र लक्ष्य समाज में शिक्षा अलख जालाना था। समाज के हर वर्ग के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रही है।
लिटिल फ्लावर स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने बताया ये ट्रस्ट उनकी सासू माँ के नाम पर चल रहा है। इसमें हर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के साथ साथ समाज में हर प्रकार की सहायता प्रदान करता है। ट्रस्ट की अध्यक्ष सह लिटिल फ्लावर स्कूल की प्रधानाध्यापिका निशात मेराज ने बताया कि ये स्कूल समाज के सभी वर्गो को बेहतर और मुफ्त शिक्षा के साथ साथ उनकी हर संभव मदद की का प्रयास करेगा। और उन्होंने बताया की मेरा एक मात्र यही लक्ष्य है कि मैं इस ट्रस्ट की संस्थापक द्वारा किये गए कामो को आगे बढ़ाऊँ।
स्कूल के निदेशक सह ट्रस्ट के सचिव सैयद मेराज ने बताया कि समाज में हो रहे बुराईयो को अगर समाप्त करना है तो हर वर्ग के बच्चो को शिक्षित होना होगा।और उन्हें इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए समाज में शिक्षा का जगाने के लिए लिटिल फ्लावर स्कूल आगे आया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के नियंत्रक साजिद परवेज,शिक्षिका,गुलफ्शा, दिलकश,नाज़िया,रौशानी समेत तमाम स्कूल के कर्मचारी ने भरपूर सहयोग दिया।
राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट