शराबबंदी अभियान की पूर्ण सफलता को ले आयुक्त व आइजी ने की समीक्षात्मक बैठक
नवादा : समाहरणालय सभागार में मयंक वडवड़े आयुक्त मगध की अध्यक्षता में शराबबंदी अभियान को पूर्ण सफल बनाने के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि शराबबंदी अभियान को निचले स्तर तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी थाना प्रभारी को कहा कि शराब निर्माण ,भंडारण और सेवन करने वालों पर कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। सभी चौकीदारों से सूचना संग्रह करें और सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई भी करना सुनिश्चित करें। आम जनता से भी मधुर संबंध बनाए और उनसे भी लगातार फीडबैक प्राप्त करते रहें। शराब से संबंधित अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए। जो अपराधी जेल से छूट जाते हैं उनके कार्य कलाप और उनकी प्रकृति पर भी पैनी नजर बनाए रहे।
जिला प्रशासन नवादा के द्वारा अप्रैल माह से मद्य निषेध अभियान में बेहतर कार्य किया गया है, जिससे दशहरा, दीपावली, छठ आदि महान पर्व में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।शराबबंदी होने से लोगों का जीवन खुशहाल हुआ है, सड़क पर होने वाले गुंडागर्दी आदि में काफी कमी आई है।जिला में जिला अधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा भी प्रचार-प्रसार में बेहतर कार्य किया गया है।
सूचना जनसंपर्क कार्यालय नवादा ने आम लोगों को शराबबंदी कानून के संबंध में जागरूक करने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है। सुदूरवर्ती क्षेत्रों में प्रचार रथ एवं शहरों में माइकिंग के माध्यम से लोगों की प्रकृति में काफी बदलाव आया है।
उत्पाद कार्यालय के द्वारा शराब जप्ती एवं कार्रवाई में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। मगध आईजी अमित लोढ़ा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में शराब पाई जाएगी ,उन्हें सेवा से निलंबन के साथ-साथ सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा। शराबबंदी अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए सरकार की दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
बैठक में यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा, डी एस सावलाराम पुलिस अधीक्षक , अनिल कुमार अकेला उत्पाद अधीक्षक सभी एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।
सिरदला में 15 में 11 पंचायतों पर महिला मुखिया का कब्जा, मात्र दो पूर्व को मिली सफलता
नवादा : जिले के सिरदला व मेसकौर मुखिया चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गयी है । सिरदला के 15 पंचायतों में से 11 पंचायतों पर महिला मुखिया पर भरोसा जताया है । मात्र दो पंचायत में पूर्व मुखिया ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी है । शेष पर नये ने परचम लहराया है ।
कहां से कौन मुखिया:- खटांगी- रामबली सिंह, साढ़ मझगांवा- उषा कुमारी, अब्दुल- प्रतिमा देवी, बांधी- मोबीना खातुन, सिरदला-मुनमुन कुमारी, उपरडीह-मंजू देवी, घघट- सोना देवी, अकौना- विनय पासवान, चौकीया-रूबी कुमारी ,लौंद-धर्मेन्द्र कुमार, बङगांव- जयमंती देवी, धिरौंध- लखिनारायण गुप्ता, राजन-अंगद राम,खनपुरा-ज्योति सुमन देवी व चौबे- कमला देवी ने जीत का परचम लहराया है ।
कन्हैया पर जनता ने जताया अविश्वास:- मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के सभी दस पंचायतों में से छह पर महिला मुखिया पर मतदाताओं ने भरोसा जताया है। बारत पंचायत के कन्हैया कुमार बादल पूर्व मुखिया चुनाव हार गए हैं । वहां नागेश कुमार पर मतदाताओं ने भरोसा जताया है । मिर्ज़ापुर- बबिता देवी, सहबाजपुर- राकेश कुमार, बिसीआयत-रेखा देवी, बङोसर-बसंत फांसी, रसलपुरा-मधुमिता रानी,बिजुबिगहा-सपना देवी, अकरीपाङेबिगहा- गायत्री देवी, तेतरीया-उमा भारती व मेसकौर से रामनन्दन प्रसाद ने जीत का परचम लहराया है ।
दी बधाई:- इस बीच सिरदला व मेसकौर के सभी 17 नवनिर्वाचित महिला मुखिया को जद यू जिला अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद सलमान रागीब व जद यू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन ने बधाई दी है । दोनों ने कहा यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महिलाओं को दिया गया आरक्षण का परिणाम है।
पैक्स अध्यक्षों के साथ डीएम ने धान अधिप्राप्ति के संबंध में किया समीक्षात्मक बैठक
नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में स्थित डीआरडीए सभागार भवन में पैक्स अध्यक्षों के साथ धान अधिप्राप्ति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि जिला में धान अधिप्राप्ति का कार्य दिनांक 15 नवंबर 2021 से शुभारंभ होगा।
जिला के लिए धान अधिप्राप्ति के लिए कुल 16000 एम टी का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। वित्तीय वर्ष में धान और चावल के लिए प्राप्ति के लिए बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम को नोडल अभिकरण के रूप में नामित किया गया है। राज्य अभिकरण के रूप में सहकारिता विभाग के अंतर्गत कार्यरत पैक्स व्यापार मंडल को प्राधिकृत किया गया है।
धान का मूल्य :
साधारण धान 1940 रू प्रति क्विंटल और
ए ग्रेड धान ₹1960 प्रति क्विंटल
सरकार के द्वारा निर्धारित की गई है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसानों से धान अधिप्राप्ति के उपरांत 3 दिनों के अंदर राशि उनके बैंक खाते में डालना सुनिश्चित करें। किसानों को टहलाना या बरगलाने पर संबंधित पैक्स अध्यक्षों एवं संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिला टास्क फोर्स के माध्यम से कुल 169 समितियों का अधिप्राप्ति कार्य के लिए नामित किया गया है। समितियों को धान अधिप्राप्ति के लिए समितियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नगद साख का निर्धारण जिला केंद्रीय बैंक के द्वारा किया जाएगा। बैठक में स्पष्ट कहा गया कि धान अधिप्राप्ति के लिए जूट के बोरे का ही प्रयोग करेंगे।
169 पैक्स के माध्यम से धान अधिप्राप्ति की जाएगी। जिलाधिकारी ने उपस्थित पैक्स अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पारदर्शी ढंग से धान अधिप्राप्ति करना सुनिश्चित करें। धान अधिप्राप्ति का सभी आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा। किसानों के उनके बैंक खाता में धान अधिप्राप्ति की राशि 3 दिनों के अंदर भेजना सुनिश्चित करेंगे। किसी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता को गंभीरता से लिया जाएगा।
धान अधिप्राप्ति के लिए पैक्स/ व्यापार मंडल द्वारा निम्न कागजात आवश्यक है :
रैयत फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा आधार कार्ड मतदाता सूची एवं ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि या आवेतन मालगुजारी रसीद एवं बैंक पासबुक का फोटो कॉपी। गैर रैयत फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा आधार कार्ड मतदाता सूची एवं ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि बैंक पासबुक का फोटो कॉपी धान उत्पादन का रकबा संबंधित स्वयं स्वयं घोषणा पत्र जिस पर बोर्ड पार्षद या किसान सलाहकार का अनुशंसा अनिवार्य होनी चाहिए।
क्रय केंद्रों पर किसानों से धान के क्रय करने के क्रम में पंजीकृत किसानों या कृषि विभाग के पोर्टल पर भूमि संबंधी सूचनाओं को अपलोड किए जाने की सूची से मिलान सुनिश्चित किया जाएगा और सत्यापन उपरांत किसानों द्वारा समर्पित सहित प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र के आलोक में धान की अधिप्राप्ति होगी।
क्रय केंद्रों पर साफ-सुथरे एवं सूखे में धान जिसकी नमी की मात्रा भारत सरकार द्वारा निर्धारित 17% से अधिक ना हो ,को ध्यान में रखते हुए किसानों से धान की अधिप्राप्ति की जाएगी। साथ ही मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप गुणवत्ता की जांच की जाएगी। रैयत से अधिकतम 250 क्विंटल और गैर रैयत से 100 क्विंटल अधिकतम क्रय किया जाएगा। क्रय सह भुगतान पंजी स्टॉक पंजी एवं आश्रित पंजी का संधारण सभी पैक्स अध्यक्षों को करना अनिवार्य होगा।
उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, के द्वारा भी धान अधिप्राप्ति के संबंध में एक एक बिंदुओं पर विस्तार से पैक्स अध्यक्षों को अवगत कराया गया। उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर,सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, लक्ष्मण प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिलाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे।
पड़ोसी ने महिला व उसके पति पर डायन कह किया जानलेवा हमला
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के झीझो गांव में महिला को डायन कहकर पड़ोसी ने परिवार समेत पति-पत्नी पर हमला कर दिया। घटना रजौली थाना क्षेत्र के झिझो गांव की है। पीड़ित महिला और उसके पति ने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित महिला ने बताया कि दोपहर लगभग एक बजे वो अपने पति के साथ घर में खाना खा रही थी, इसी दौरान गांव के ही प्यारे यादव की पत्नी सीरिया देवी, बेटे सुरेंद्र यादव उर्फ मंगरु यादव और बेटी रिंकू कुमारी ने डायन कहकर उन पर हमला बोल दिया।
अचानक हुए हमले से दोनों पति और पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों के जुटने पर सभी आरोपी भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों की सहायता से पीड़िता और उसके पति को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अर्जुन चौधरी ने बताया कि दोनों पति और पत्नी के सिर और शरीर पर काफी चोटें आई है।
प्राथमिक इलाज के बाद घायल पीड़िता अपने पति के साथ थाने को लिखित आवेदन देने पहुंची। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि पीड़िता द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जांचोपरांत दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
सड़क हादसे में एक की मौत,एक घायल
नवादा : जिले के नरहट प्रखंड में शनिवार की देर रात कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। घटना जिले के नरहट थाना क्षेत्र के झीकरुआ गांव के पास की है। घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक की पहचान पुनौल गांव निवासी लालो चौहान के पुत्र प्रदीप चौहान (22) के रूप में हुई है। वह अपने गांव के ही दोस्त लालबाबू के साथ बाइक से कुछ खरीदने हिसुआ बाजार जा रहा था। इसी दौरान एक कार में इनकी बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई।दुर्घटना में प्रदीप कुमार की मौत हो गई। वहीं, लालबाबू गंभीर रूप से घायल हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक लालबाबू चला रहा था।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को नवादा के एक अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया जहां पर डॉक्टर ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया।नरहट थाना प्रभारी सरफराज इमाम ने बताया कि- “सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। देर रात दुर्घटना हुई थी। पुलिस ने युवक की पहचान की। परिवार वालों को सूचना दी गई।
प्रजातंत्र चौक से लेकर समाहरणालय गेट तक ई रिक्शा का कब्जा
नवादा : नगर की हृदयस्थली मानी जाने वाली प्रजातंत्र चौक पर ई रिक्शा का कब्जा हो गया है । ऐसे में वाहनों के साथ पैदल आने जाने वालों की परेशानी बढी हुई है । प्रजातंत्र चौक से समाहरणालय गेट तक की स्थिति यही है । बावजूद अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है ।
आये दिन प्रजातंत्र चौक से लेकर मेन रोड खुरी पुल तक जाम रहने से लोगों को न्यायालय जाने में परेशानी हो रही है तो रिक्शा या ई रिक्शा से स्टेशन जाने वाले की ट्रेन छूट रही है । और तो और गंभीर रूप से बीमार या फिर प्रसव पीड़ा से कराह रही महिलाओं को लेकर अस्पताल जाने वाले एम्बुलेंस चालक जाम से परेशान हैं । बावजूद अधिकारियों की तंद्रा भंग नहीं हो रही है ।
प्रजातंत्र चौक से लेकर समाहरणालय गेट तक तक आने जाने वालों को ई रिक्शा की आवश्यकता पङती है। पैसेंजर के लोभ में ई रिक्शा चालक बेतरतीब तरीके से वाहन लगा देते हैं जिससे हमेशा जाम की समस्या रहती है । अपनी कमाई के चक्कर में ये दूसरे की तकलीफ को नहीं देखते। ऐसी भी बात नहीं है कि प्रजातंत्र चौक पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं है । है लेकिन इनकी मनमानी को रोक पाने में ये विफल साबित हो रहे हैं ।
प्रजातंत्र चौक से लेकर समाहरणालय गेट तक ई रिक्शा का कब्जा
नवादा : नगर की हृदयस्थली मानी जाने वाली प्रजातंत्र चौक पर ई रिक्शा का कब्जा हो गया है । ऐसे में वाहनों के साथ पैदल आने जाने वालों की परेशानी बढी हुई है । प्रजातंत्र चौक से समाहरणालय गेट तक की स्थिति यही है । बावजूद अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है ।
आये दिन प्रजातंत्र चौक से लेकर मेन रोड खुरी पुल तक जाम रहने से लोगों को न्यायालय जाने में परेशानी हो रही है तो रिक्शा या ई रिक्शा से स्टेशन जाने वाले की ट्रेन छूट रही है । और तो और गंभीर रूप से बीमार या फिर प्रसव पीड़ा से कराह रही महिलाओं को लेकर अस्पताल जाने वाले एम्बुलेंस चालक जाम से परेशान हैं । बावजूद अधिकारियों की तंद्रा भंग नहीं हो रही है ।
प्रजातंत्र चौक से लेकर समाहरणालय गेट तक तक आने जाने वालों को ई रिक्शा की आवश्यकता पङती है। पैसेंजर के लोभ में ई रिक्शा चालक बेतरतीब तरीके से वाहन लगा देते हैं जिससे हमेशा जाम की समस्या रहती है । अपनी कमाई के चक्कर में ये दूसरे की तकलीफ को नहीं देखते। ऐसी भी बात नहीं है कि प्रजातंत्र चौक पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं है । है लेकिन इनकी मनमानी को रोक पाने में ये विफल साबित हो रहे हैं ।
दो बर्षों में भी नहीं बन सका रजहाट उपडाकघर
नवादा : जिले के अकबरपुर बाजार में विगत दो बर्षों से बनाये जा रहे राजहट उपडाकघर का भवन अबतक बनकर तैयार नहीं हो सका है। जिसके कारण डाकघर किराये के मकान में अभी भी संचालित हो रहा है। किराए के मकान में रहने के कारण ना तो वहां कंप्यूटर के लिए अलग से कमरे हैं और ना ही आम लोगों के लिए बैठने की अलग से कोई व्यवस्था। ठेकेदार की मनमानी रवैये के कारण भवन का कार्य अधर में लटका हुआ है।
राजहाट डाकघर के डाकपाल मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि भवन से संबंधित कई बार शिकायत विभाग को की गई लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने बताया किराये के मकान में रहने के कारण एक कमरा और एक वरामदा है। जिसमें वर्तमान समय में काम हो रहा है। जिसके कारण कार्य करने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार विभाग को इस बारे में अवगत कराया गया लेकिन ठेकेदार की मनमानी के कारण अब तक भवन का निर्माण पूर्ण नहीं किया जा सका है। भवन निर्माण पूर्ण नहीं होने से आम लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है।
15 को वारिसलीगंज व काशीचक प्रखंडों में लागू की निषेधाज्ञा
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के आदेश के आलोक में अनुमंडल दण्डाधिकारी, नवादा सदर उमेश कुमार भारती द्वारा पंचायत आम चुनाव 2021 सप्तम् चरण प्रखंड वारिसलीगंज एवं काशीचक का मतदान कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने तथा शांति/विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिनांक 15.11.2021 को प्रखंड वारिसलीगंज एवं काशीचक क्षेत्रान्तर्गत धारा 144 के तहत मतदान प्रक्रिया के दौरान निषेधाज्ञा लागू की गयी है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न निर्देश दिये गए हैं।
प्रखंड वारिसलीगंज एवं काशीचक क्षेत्रान्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों के आस-पास 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का सभा/जुलूस/नारेबाजी की अनुमति नहीं होगी तथा वाहन एवं घ्वनी विस्तारक यंत्र का उपयोग निषिद्ध होगा। साथ ही निर्धारित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, तीर धनुष, लाठी, भाला, गड़ासा, ईंट, पत्थर एवं मानव शरीर के लिए घातक हथियार लेकर जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगायी गयी है। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया के संचालन में किसी प्रकार का अवरोध एवं अशांति उत्पन्न करना वर्जित होगा।सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्धारित अवधि में सघन गश्ती कर यातायात एवं विधि व्यवस्था की समस्या को संभालेंगे।
कोविड-19 की समस्या को देखते हुए सभी मतदाता एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 के संबंध में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दिये गए दिशा-निर्देश का अनुपालन अनिवार्य होगा, जिसके महत्वपूर्ण बिन्दु क्रमशः सामाजिक दूरी, प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनने की अनिवार्यता, समय-समय पर हैंड सेनिटाइजर का प्रयोग आदि अनिवार्य होगा, अन्यथा दिशा-निर्देश के उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत कानूनी कार्रवाई की जायेगी। विधि-व्यवस्था संधारण में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को इस आदेश का अनुपालन करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल पर लागू नहीं होगी।
सातवें चरण पंचायत चुनाव को ले जारी हुआ संयुक्तादेश
नवादा : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर छः पदों यथा जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच एवं ग्राम कचहरी के पंच हेतु दस चरणों में मतदान की तिथि निर्धारित है। सप्तम् चरण अन्तर्गत प्रखंड वारिसलीगंज एवं काशीचक का मतदान कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डी.एस. सावलाराम द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
प्रखंड वारिसलीगंज एवं काशीचक का मतदान दिनांक 15.11.2021 को 07ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक सम्पन्न होगा। मतदान कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु प्रखंड वारिसलीगंज एवं काशीचक में संबंधित मतदान केन्द्रों पर जोनल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। थाना स्तर क्यूआरटी में पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। ई0वी0एम0 कलस्टर सेंटर पर वारिसलीगंज प्रखंड के 16 पंचायतों एवं काशीचक प्रखंड के 07 पंचायतों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
वाहन जॉच हेतु चेक पोस्ट पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। संबंधित पंचायत में आवंटित मतदान केन्द्रों पर सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इंधन की व्यवस्था, रिजर्व ई0वी0एम0 का रख-रखाव, बोर्डर सिलिंग, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, संयुक्त ब्रीफिंग एवं अन्य कार्यां के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्य हेतु निर्देशित किया गया है। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य है एवं इसके लिए अतिरिक्त व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया गया है।
सप्तम् चरण पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय के सभाकक्ष में है जिसका दूरभाष नं0-06324-212144, 06324-212145, 06324-212146, अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष अनुमंडल कार्यालय, नवादा सदर में है जिसका नम्बर-06324-212226, प्रखंड स्थित नियंत्रण कक्ष प्रखंड कार्यालय, वारिसलीगंज में है जिसका नम्बर- 7091130065 एवं प्रखंड स्थित नियंत्रण कक्ष प्रखंड कार्यालय काशीचक में है जिसका नम्बर-9431005217 है।
इस नियंत्रण कक्ष में दिनांक 13.11.2021 के पूर्वा0 से कार्य करना शुरू हो गया है एवं 06ः00 बजे से दिनांक 15.11.2021 को अंतिम प्रतिवेदन भेजे जाने तक के लिए जारी रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड नियंत्रण कक्ष में पालीवार पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के लिए कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्धारण किया गया है। जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु नियंत्रण कक्ष में अग्निषाम दस्ता, बज्र वाहन/अश्रु गैस दस्ता की व्यवस्था की गयी है। दिनांक 15.11.2021 को सप्तम् चरण के अन्तर्गत वारिसलीगंज एवं काशीचक प्रखंड में निर्धारित मतदान की तिथि को विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त नवादा एवं अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक (मु0) नवादा रहेंगे।
उक्त पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि वे विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों से निरंतर सम्पर्क बनाये रखेंगे। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिष्चित करेंगे।
ड्रग एसोसिएशन की बैठक में चुनाव पर चर्चा
नवादा : जिला दवा विक्रेता संघ की बैठक जिला संगठन के संघ भवन में आयोजित किया गया। बैठक में जिला के सभी स्टॉकिस्ट एवं सिम स्टॉकिस्ट तथा रिटेलर बंधु शामिल हुए। बैठक जिला संघ के अध्यक्ष बृजेश राय की अध्यक्षता में की गई। बैठक में बीसीडीए से आए हुए पत्र की मुद्दों पर चर्चा की गई।
उपस्थित सभी लोगों ने राज संगठन के निर्देश का पालन करने पर राजी हो गए और उनका पालन पहले से भी होते आ रहा है। अभी जो पत्र भेजे हैं उसके अनुसार 15 नवंबर से सभी थोक दवा विक्रेता के दुकान से उक्त कंपनी की दवा हटा दी जाएगी एवं बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी सभी लोगों ने अपने संगठन के प्रति एकजुटता एवं अखंडता पर कायम रहने की बात कही। संगठन के एकता पर किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ एवं संगठन के निर्देश का पालन हर हाल में करते रहेंगे ।
उपरोक्त पत्र के आलोक में उपस्थित सभी सदस्यों ने कहा जिला संगठन द्वारा सभी लोगों कहा गया कि अगर कंपनी में किसी तरह का कोई क्लेम है तो आप बताइए। पत्र के माध्यम से उस पत्र को राज्य संगठन को भेजेंगे।इस मीटिंग में संघ के होने वाले चुनाव पर चर्चा की गई ।
उपस्थित सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया कि संघ के चुनाव में लोग जो प्रत्याशी बने साफ-सुथरा बने और सदस्यों को हर सुख दुख में साथ देने वाले बने तथा केमिस्ट के कोई भी समस्या को अविलंब समाधान करने वाले तथा संघ की गरिमा को बनाए रखने वाले ही संघ के प्रत्याशी बने।
इस तरह के ही व्यक्तियों को भारी मतों से विजय बनावे ताकि आने वाले समय में संघ के सदस्यों पर किसी तरह का परेशानी ना हो और सही सलामत रहे।उपस्थित सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में जो संगठन है उनका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा बहुत ही उत्कृष्ट स्तर का रहा जिसमें किसी तरह का किसी भी केमिस्ट को कोई परेशानी नहीं हुआ और हम सभी वर्तमान संगठन के साथ हैं।
उपस्थित सचिव अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद, संगठन सचिव ज्योतिष कुमार उर्फ मंटू भैया, अशोक कुमार जी उर्फ जीतू , सेवा जी उर्फ बैजनाथ शर्मा अमित कुमार उर्फ स्वाति फरमा गिरधारी कुमार उर्फ सनेह फार्मा जवाहर जी पंकज कुमार सिन्हा मन्नू उर्फ प्रभात इंटरप्राइजेज मनोज कुमार सुरेंद्र कुमार एपी डिस्ट्रीब्यूटर मनोज कुमार प्रभु मेडिकल हॉल पुरुषोत्तम लाल उर्फ रोहित इंटरप्राइजेज आदि सदस्यों ने संगठन के प्रति एकजुटता कायम रखने की बात कही
संगठन के निर्देश का हर हाल में पालन करने की बात कही।जिला संगठन 15 नवंबर 2021 से एक टीम की घोषणा करेगी। वह टीम सभी दवा दुकानों में उक्त कंपनी की दवा की चेकिंग करेगी जिसको बिसिडिए द्वारा बाय कार्ट किया गया है।अंत में सभी लोगों ने संघ के निर्देशों का पालन करने एवं अपनी एकजुटता काम रखने पर जोर दिया।
पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच बांटा गया भोजन व पानी
नवादा : जिले के नरहट निवासी समाजसेवी स्वर्गीय राम अनुग्रह नारायण सिन्हा की पहली पुण्यतिथि पर रविवार को गरीबों के बीच भोजन व सीलबंद पानी का वितरण किया गया। रविवार को उनके हनुमाननगर स्थित आवास पर आयोजित श्रद्धांजली समारोह में लोगों ने चित्र पर पुष्पांजलि किया तथा आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
उनके चित्र पर श्रद्धासुमन और हवन करने के उपरांत उनके परिजनों के द्वारा नवादा रेलवे स्टेशन पर रह रहे असहाय, लाचार लोगों के बीच भोजन का पैकेट और सील बंद पानी का वितरण किया गया।
मौके पर उनके परिजनों ने बताया कि असहाय, लाचार लोगों को भोजन उपलब्ध कराना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। मृत आत्मा की शांति के लिए यह पुण्य का कार्य किया गया। लगभग 120 ऐसे लोगों के बीच भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया गया।
मौके पर उनके पुत्र डॉ राकेश कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ पंकज कुमार सिन्हा, दामाद वीरेंद्र प्रसाद अम्बष्ठ, प्रियांक, राजीव वर्मा के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। रेलवे स्टेशन परिसर में भोजन वितरण के दौरान छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान और बजरंग दल से जुड़े जितेंद्र प्रताप जित्तू , विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कैलाश विश्वकर्मा आदि लोगों ने इस मौके पर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया तथा गरीबों के बीच भोजन का वितरण किया।