Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

नीतीश की टिप्पणी से आहत हुई BJP की महिला विधायक, बोली- सम्मान को ठेस पहुंचा

पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में एक ऐसा वाक्या हुआ जो अबतक नहीं हुआ था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिगड़े बोल से एक बार फिर से नई समस्या उत्पन हो गई है।

दरअसल, सोमवार को हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में भाजपा की महिला विधायक निक्की हेमब्रम के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। एनडीए विधायक दल की बैठक में भाजपा विधायक निक्की हेमब्रम ने महुआ की खेती में लगे लोगों के लिए वैकल्पिक रोजगार का मुद्दा उठाया। जिसके बाद नीतीश कुमार ने उन्हें बीच में टोकते हुए बोलना शुरू किया कि आप इतनी सुंदर हैं, लेकिन आपको मालूम है कि आदिवासियों के लिए हमने क्या-क्या किया है और आपका विचार बिल्कुल उल्टा है।

वहीं, इसके बाद अब इस मामले को लेकर भाजपा की महिला विधायक निक्की हेमब्रम ने मीडिया में आकर अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर पार्टी फोरम में अपना पक्ष रख दिया है अब शीर्ष नेतृत्व को फैसला लेना है। उन्होने आगे कहा कि मुख्यमंत्री इस पूरे मामले में क्या सोचते है क्या समझते है उन्हें अपना पक्ष रखना चाहिए। निक्की हेम्ब्रम ने कहा कि वो महिला आयोग की सदस्य रही है इस पूरे मामले को वो महिला के सम्मान से जुड़ा हुआ पाते है, सीएम के इस बात से महिला के सम्मान को ठेस पहुंचा है।

गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री द्वारा आप इतनी सुंदर है शब्द का इस्तेमाल किये जाने से बीजेपी विधायक आहत हो गई। अगले दिन भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में पार्टी के सामने भाजपा विधायक ने अपना दर्द साझा किया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह के शब्द का इस्तेमाल किया वो उनकी कल्पणा से परे है। पार्टी फोरम में उन्होने अपने दर्द को बयां किया।