Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

आकर्षक दामों में मिलेगा लाइट व कैमरों का खजाना, अलग अंदाज में सेल्फी भी लें

पटना : कैमरा ही कैमरा, तस्वीरों का मन भावन संसार, कहीं मॉडल का जलवा कहीं कैमरों की खासियत। राजधानी पटना का ज्ञान भवन इन दिनों फोटो वीडियो प्रदर्शनी से गुलजार है।

दरअसल, बिहार की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो प्रदर्शनी लगाई गई है। आधुनिक तकनीक के कैमरों की चाह रखने वाले युवा प्रदर्शनी में पहुंचकर खासियत जान रहे हैं। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में मॉडल्स के कैट वॉक में फोटोग्राफी के कई आयामों को दिखाया गया। इसके साथ ही सोनी, कैनन, निकॉन और पैनासोनिक के साथ कई मेक इन इंडिया के नारे को बुलंद करने वाले नए ब्रांडों के कैमरे लाये गये हैं। इन कैमरों की कीमत 18 हजार से एक लाख 20 हजार तक है। इसके साथ ही कैमरों पर वारंटी और गारंटी भी दी जा रही है। इसके साथ ही इस फोटो वीडियो प्रदर्शनी में सबसे बड़ी बात यह थी की यहां 360 डिग्री सेल्फी कैमरा प्वाइंट भी बनाया गया है, जहां आप खड़े होकर अनोखे अंदाज में अपनी सेल्फी ले सकते हैं।

इस फोटो वीडियो प्रदर्शनी में दिल्ली, गाजियाबाद, कोलकाता, महाराष्ट्र और गुजरात से कैमरा विक्रेता पहुंचे हैं। इस दौरान राजधानी के मशहूर फोटोग्राफर सौरभ अनुराज उपस्थित रहे। साथ ही मॉडल्स के कैट वॉक में फोटोग्राफी के कई आयामों को दिखाया गया। इस एक्सपो में 50 स्टॉल लगाये गये हैं। इसमें शादी, प्री वेडिंग, पोस्ट वेडिंग, सगाई, बेबी शावर के एलबम बनाये जा रहे हैं। कैमरे के साथ रिंग लाइट, सेल्फी स्टिक, कैमरा लेंस, गिम्बल, स्लाइडर , ट्राइपॉड क्रेन, बैग, के अलावा दर्जनों प्रकार के कैमरा और लाइट एक्सेसरीज भी उपलब्ध हैं।