नीतीश को तेजस्वी की चुनौती, कहा- एक बार सड़क मार्ग से घूम लें कुशेश्वरस्थान

0

पटना : बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक नया चुनौती दिया है। ये चुनौती चुनाव प्रचार के लिए सफ़र सड़क मार्ग से तय करने का है।

दरअसल, वर्तमान में भी बिहार राज्य के कई इलाकों में सड़कों की हालत इतनी ख़राब है कि उसपर गाड़ियां तो दूर की बात है, पैदल चलना भी काफी मुश्किल है। अब इसी को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी ने आज सीएम नीतीश को खुली चुनौती दे डाली।

swatva

16 वर्षों के CM नीतीश कुमार को खुली चुनौती

तेजस्वी यादव ने कहा है कि “16 वर्षों के CM नीतीश कुमार को खुली चुनौती देता हूँ कि 16 वर्षों तक उन्हें लगातार विजयी बनाने वाले कुशेश्वर स्थान क्षेत्र में वो एक बार सड़क मार्ग से घुम कर देख लें । अगर उनका भ्रम और कमर की हड्डी ना टूट जाए तो जो कहे! वो जनता व सच्चाई से डरते है इसलिए हेलिकॉप्टर से उड़ते है।

30 अक्टूबर को बिहार में दो विधानसभा सभा सीट पर उपचुनाव

जानकारी हो कि आगामी 30 अक्टूबर को बिहार में दो विधानसभा सभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। यह सीट तारापुर और कुशेश्वरस्थान है। इसी सीट पर राजद प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने राजद नेता तेजस्वी यादव इन दिनों कुशेश्वर स्थान क्षेत्र में हैं।

राजद प्रत्याशी गणेश भारती के पक्ष में चुनाव प्रचार करने दरभंगा पहुंचे थे तेजस्वी

बता दें कि, तीन दिवसीय दौरे पर तेजस्वी यादव कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में राजद प्रत्याशी गणेश भारती के पक्ष में चुनाव प्रचार करने दरभंगा पहुंचे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि वे कुशेश्वरस्थान में राजद प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए आए हैं। उन्होंने दावा किया कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटों पर राजद प्रत्याशी की भारी मतों से जीत होगी।

कुशेश्वर और तारापुर सीट पर जेडीयू का है कब्जा

जानकारी हो कि, कुशेश्वर और तारापुर सीट पर जेडीयू का कब्जा रहा है। लिहाजा दोनों सीटों पर जेडीयू के ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई है। कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से विधायक रहे दिवंगत शशिभूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को जदयू उम्मीदवार बनाया गया है। तो वहीं तारापुर विधानसभा सीट मेवालाल चौधरी के निधन के बाद खाली हुई थी। अब इस सीट राजीव कुमार सिंह जेडीयू के उम्मीदवार बनाये गए हैं।

मतदान का परिणाम 2 नवंबर को

गौरतलब हो कि, कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर पर होने वाले मतदान का परिणाम 2 नवंबर को आएगा। 30 को वोटिंग के बाद 2 नवंबर को रिजल्ट आएगा और 5 नवंबर से पहले उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here